शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

यूपी में 'हॉटस्पॉट' के लिए नए नियम

लखनऊ। चीन से निकलकर दुनियाभर में तबाही मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस ने अब भारत में भी अपने पैर पसार लिए हैं। इसके संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन पहले से ही लागू है। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश की सरकार ने अपने जिलों को चिन्हित इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया है, यानी यहां अब सब कुछ पूरी तरह से बंद होगा।


उत्तर प्रदेश में सीलिंग के क्या नियम होंगे ?
15 जिलों में चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट में आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगेगी, यानी अबतक लॉकडाउन के दौरान जो कुछ छूट मिलती थीं, वो भी नहीं मिलेगी।
इन हॉटस्पॉट में लगातार पुलिस गश्त करती रहेगी और अगर कोई भी व्यक्ति घर से बाहर आता है तो उसपर कार्यवाही की जाएगी।
सील किए गए इलाकों को लगातार सैनिटाइज़ किया जाएगा, इसके लिए फायर सर्विस की मदद ली जाएगी।
चिन्हित स्थानों पर सिर्फ पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी ही आ-जा सकेंगे, बाकि किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी।
बैंक-राशन की दुकानें बंद रहेंगी, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान कुछ पास दिए गए थे वो पास भी निरस्त कर दिए जाएंगे। सील इलाकों में सिर्फ जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस को एंट्री मिल सकती है।


मौलाना को थाने से ही जमानत मिलेगी

नई दिल्ली। पुलिस को पता लगा है कि मौलाना साद जाकिर नगर में अपनी बहन कर घर पर है। पुलिस इस बारे में और भी पुख्‍ता जानकारी जुटाने में लगी हुई है। राजधानी दिल्‍ली के निजामुद्दीन मरकज से तबलीगी जमात ने जिस तरह से पूरे देश में कोरोना फैलाया, उसके बाद मौलाना साद की पुलिस को सरगर्मी से तलाश हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिलली पुलिस को पता लगा है कि मौलाना साद जाकिर नगर में अपनी बहन कर घर पर है। पुलिस इस बारे में और भी पुख्‍ता जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली के बड़े मौलवी को मध्यस्थता के लिए भेजा गया है ताकि औऱ ज्यादा इनपुट निकल सके, उसके बाद ही दिल्‍ली पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई होगी। तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के प्रसार में मुख्य भूमिका सामने आई है। इस बीच संगठन का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील ने कहा है कि तबलीगी जमात मरकज के प्रमुख मुहम्मद साद कांधालवी एकांतवास में हैं और वह आठ से नौ दिनों के अंदर सभी का सामने आ जाएंगे। मुहम्मद साद पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने और दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में एक धार्मिक सभा का आयोजन करने का आरोप लगाया गया है, जो 1,000 से अधिक कोरोनावायरस मामलों से जुड़ा हुआ है। मुहम्मद साद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद वह कथित रूप से छिपा हुआ है। साद के अधिवक्ता तौसीफ खान ने बताया, वह क्वारंटीन में हैं। उन्हें इससे बाहर आने में आठ से नौ दिन लगेंगे। अगर जांच अधिकारी हमें जांच में शामिल करना चाहते हैं, तो हम तैयार हैं। हम डरपोक की तरह भागेंगे नहीं। खान ने कहा कि महामारी रोग अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराएं, जिनके तहत मुहम्मद साद पर आरोप लगाए गए हैं, जमानती आरोप हैं। उन्होंने कहा, ‘प्राथमिकी में सभी धाराएं जमानती हैं, इसलिए अदालत से अग्रिम जमानत लेने की जरूरत नहीं है। अपराध के लिए अधिकतम सजा दो साल की है, इसलिए उन्हें थाने से जमानत मिल जाएगी।


दोस्त की पत्नी पर आया दिल, की हत्या

अजयदीप चौहान


नालंदा। एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल सीआईएसएफ जवान ने अपने दोस्त की पत्नी को पाने के लिए उसकी हत्या कर दी। मामला बिहार के नालंदा जिले की है। जहां इस घटना ने सबको असमंजस में डाल दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सीआईएसएफ जवान को अर्रेट कर लिया है। उसे जेल भेजने की कार्रवाई में नालंदा पुलिस जुटी हुई है।


मामला नालंदा जिले के कल्याण बिगहा ओपी इलाके की है. जहां पुलिस ने विनय हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाते हुए, एक  खुलासा किया है। दरअसल लव अफेयर में विनय की हत्या की गई है। इस बात का खुलासा करते हुए डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। दरअसल सीआईएसएफ जवान को अपनी दोस्त की पत्नी से प्यार हो गया था। वह दोस्त की पत्नी के साथ बातचीत करता था। इसके बारे में उसके पति को पता चल गया। हालांकि बताया जा रहा है कि यह एकतरफा प्यार था. जिसके बाद पति को उसने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक  विनय कुमार नवादा जिला के वारसलीगंज थाना इलाके के सिलोखर गांव का रहने वाला था।


डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सीआईएसएफ को गिरफ्तार कर लिया है। कल्याण बिगहा ओपी इलाके के सागरपर-वरुणतल गांव के समीप बदमाशों ने 19 मार्च को विनय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक और अजीत के बीच बचपन से ही गहरी दोस्ती थी। विनय इंजीनियरिंग में नौकरी करता था जबकि अजीत को सीआईएसएफ में नौकरी लगा था। पहले से दोस्ती के कारण अजीत अक्सर विनय के घर आया जाया करता था। आरोपी सीआईएसएफ जवान अजीत उर्फ विपिन पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मिसी-सिरसी गांव का रहने वाला है। जब इस बात का पता विनय को लगा तो उसे रास्ते से हटाने के लिए के लिए उसे यहां लाकर गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी से बातचीत होने के विवाद में सीआईएसएफ जवान अजीत ने उसकी हत्या कर दी थी।


लॉक डाउनः नीतीश-मोदी करेंगे वार्ता

आशीष साहू


पटना। कोरोना वायरस का संकट देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश भर में यह आंकड़ा लगभग 6500 पहुंच गया है। इसके साथ ही इंडिया में 200 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अब लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की जा रही है। कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के सवाल पर चर्चा करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने की अपील पर चर्चा करेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली चर्चा में इस बात पर कोई फैसला लिया जा सकता है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिनों के लॉक डाउन की अवधि 14 अप्रैल को पूरी हो रही है। बिहार में भी पिछले कुछ दिनों में लगातार मामले बढ़े हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश भी इस अपील का समर्थन कर सकते हैं।


इंडिया में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लागू लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाया जाए। बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा था कि कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन एक बार में नहीं हटाया जायेगा।


पंजाबः एक ने किया 22 को संक्रमित

पंजाब में कोरोना का धमाका, 1 पाजिटिव मरीज ने किया 22 लोगों को संक्रमित


नीरज जिंदल
 
चंडीगढ़। मोहाली के गांव डेरा बस्सी के जवाहरपुर में गांव में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 मामले सामने आने के बाद ये गांव कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। आशंका जताई गई है कि यहां एक संक्रमित व्यक्ति के जरिए 20 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है। इन 20 लोगों में व्यक्ति के परिवार के भी 14 लोग शामिल हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या के लिहाज से मोहाली जिला पंजाब में सबूसे ऊपर है और यहां अब तक 37 मामले सामने आ चुके हैं।
लगातार सरकार के प्रयासों के बावजूद भी पंजाब में कोरोना संक्रमण के केसों में हो रही बढ़ौतरी चिंता का विषय है। सरकार द्वारा लोगों को बार-बार घरों में रहने के आदेश के बावजूद लोग घरों से निकल रहे हैं। जिस कारण आने वाले दिनों में केसों में ओर भी बढ़ौतरी हो चुकी है।


नेपाली मस्जिद-मदरसों में भी छापेमारी

बिहार। नेपाल में  बैठ कर भारत में कोरोना संक्रमण को तेजी फैलान की साजिश का पर्दाफाश हो गया है। एसएसबी के लेटर से यह खुलासा हुआ है कि  नेपाल में बैठा दहशतगर्द बिहार में कोरोना संक्रमण को फैलाने की घिनौनी साजिश रच रहा है। एसएसबी ने बेतिया के डीएम और एसपी को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी है। एसएसबी के पत्र के बाद बिहार सरकार ने भी अपने स्तर से गृह मंत्रालय को इसकी जानकारी दी है। बिहार सरकार ने गृह मंत्रालय को जानकारी दी है कि नेपाल के रास्ते से कोरोना संक्रमित जमात वालों को भारत में भेजने की साजिश चल रही है। एसएसबी के पत्र के बाद बिहार सरकार ने सीमा पर अलर्ट जारी किया है।इसके बाद नेपाल में भी हरकत शुरू हो गई है और वहां की पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।


नेपाल पुलिस ने शुरू की छापेमारीः जानकारी के अनुसार नेपाल पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।नेपाल पुलिस ने कई संदिग्ध मस्जिद और मदरसों में छापेमारी की है।जानकारी के अनुसार नेपाल पुलिस ने रोहतक के एक मस्जिद में ठिकाना लिए 8 पाकिस्तानियों को डिटेन किया है।वहीं विराटनगर में भी कई पाकिस्तानी संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में रखा है।इसके अलावे नेपाल की पुलिस कई अन्य मस्जिदों और मदरसों की तलाशी में जुटी है।बताया जाता है कि  कई पाकिस्तानी नेपाल में शरण लिए हैं।


एसएसबी के पत्र से हुआ है खुलासाः एसएसबी की चिट्ठी में जालिम मुखिया के नाम का उल्लेख किया गया है। जिस शख्स के नाम का उल्लेख किया गया है उस पर भारत विरोधी काम करने का आरोप है। सीमा सुरक्षा बल ने 3 अप्रैल 2020 को पत्र लिखकर बेतिया डीएम को पूरी साजिश की जानकारी दी थी। एसएसबी के पत्र के बाद 7 अप्रैल को बेतिया डीएम ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों को कोरोना संदिग्ध के नेपाल से भारत आने की गतिविधि के बारे में जानकारी दी थी।


नेपाल में बैठा है जालिम मुखियाः उस पत्र में जालिम मुखिया के नाम का उल्लेख किया गया है। बताया जाता है कि वह नेपाल के परसा जिला के सेरवा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव का रहने वाला है। वह भारत में कोरोणा महामारी फैलाने की योजना बना रहा है। जालिम मुखिया नेपाल-भारत से हथियार के अवैध सप्लाई और FICN तस्करी में भी शामिल है।


नेपाल कंम्यूनिस्ट पार्टी से जुड़ा है जालिम मुखियाः नेपाल का जालिम मुखिया के नाम का उल्लेख एसएसबी ने अपने पत्र में किया है।यही जालिम मुखिया भारत विरोधी गतिविधि में शामिल रहा है।भारत में हथियार सप्लाई से लेकर जाली नोट के कारोबार में इसकी भूमिका बताई जाती है।जानकारी के अनुसार जालिम मुखिया नेपाल कंम्यूनिस्ट पार्टी का सक्रिय सदस्य बताया जाता है।यह पहले माओवादी का भी मेंबर था।नेुपाल में पिछली बार हुए चुनाव में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। जालिम मुखिया का घर परसा जिले के जगन्नाथपुर है जो कि बेतिया के सिकटा सीमा से लगी हुई है।


यूपीः 14 के बाद भी रहेगा लॉक डाउन

14 अप्रैल के बाद भी रहेगा लॉकडाउन? राज्यों की ये है तैयारी…??


राजेश कुमार यादव


लखनऊ। कोविड19 महामारी का खतरा भारत के सिर पर मंडरा रहा है। सोमवार तक देश में इसके 4,200 से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं। 100 से ज्‍यादा लोगों की जान ये घातक वायरस ले चुका है। इसका संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया। करीब दो सप्‍ताह होने को हैं और देश में मामलों की संख्‍या रोज बढ़ रही है। इस बीच, कुछ संकेत मिले हैं कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्‍म हो सकता है। हालांकि कुछ राज्‍य लॉकडाउन को जारी रखने का इशारा भी कर रहे हैं। तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन को दो सप्‍ताह के लिए बढ़ाने का सुझाव दिया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ देश का एकमात्र हथियार लॉकडाउन है और वह प्रधानमंत्री से इसकी अवधि को बढ़ाने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी है। सीएम ने कहा, ‘मैं देश में लॉकडाउन को 15 अप्रैल के बाद भी बढ़ाने के पक्ष में हूं क्योंकि हम आर्थिक समस्या से उबर सकते हैं लेकिन हम जानें फिर से रिकवर नहीं कर पाएंगे।’ सीएम ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि बिना किसी झिझक के वह लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लें।
कौन बढ़ाएगा, कौन हटाएगा?
तेलंगाना सीएम ने सुझाव दिया कि 14 अप्रैल के बाद, दो सप्‍ताह के लिए लॉकडाउन एक्‍सटेंड किया जाए। उन्‍होंने एक BCG रिपोर्ट का संदर्भ दिया जिसमें 3 जून तक लॉकडाउन का सुझाव दिया गया था। राज्‍य ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऐसी अटकलें हैं कि पंजाब भी लॉकडाउन बढ़ाने के विषय में फैसला ले सकता है। तमिलनाडु सीएम ई पलनीस्‍वामी ने लॉकडाउन खत्‍म करने को लेकर साफ जवाब नहीं दिया। असम और महाराष्‍ट्र ने इसपर कुछ दिन में फैसला लेने की बात कही है।
यूपी में रहेगा लॉकडाउन’
देश के सबसे बड़े सूबे उत्‍तर प्रदेश में भी लॉकडाउन जारी रह सकता है। प्रदेश सरकार के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस का एक भी मामला प्रदेश में रहेगा तो लॉकडाउन नहीं खोला जाएगा। इससे पहले, सीएम योगी का एक बयान आया था जिसमें उन्‍होंने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खत्‍म करने के सुझाव मांगे थे।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...