गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

नहीं हुई पुरखों की कब्रों की जि़यारत

सब्र के साथ घर पर ही  मनाया गया शबे बारात इस बार नहीं हुई पुरखो के कब्रों की ज़ियारत


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज । शबे बारात के मौके पर हजारों साल पुरानी परंपरा एवं प्रथा को मुस्लिम समाज तोड़ते हुए इस बार घर पर  ही शबे ए बारात  मनाई गई और कोरोना से खुद को  एवं देश और दुनिया को कोरोना से बचाने के लिए दुआ के लिए हाथ उठा कर दुआएं की गई रात 10:00 बजे अजान का भी सभी घरों से एहतमाम किया गया शहर काजी की अपील को सर आंखों पर रखते हुए कब्रिस्तान की तरफ ना जाने का फैसला लिया गया इस बार कोरोना को देखते हुए ना ही मस्जिदों में कुमकुम ए लगाए गए ना ही वहां पर किसी प्रकार की इबादत का इंतजाम किया गया और ना ही कब्रिस्तान मे किसी प्रकार लाइटिंग तैयारी  की व्यवस्था की गई बल्कि परिवार संग घर में ही तमाम प्रकार की इबादत करने का अहद लिया गया और लोगों का कहना है कि इस बार सबसे ज्यादा लोगों के हाथ दुआ के लिए कोरोना से देश और दुनिया को बचाने के लिए उठाए गए बहुत से मेरे देशवासी एवं दुनिया के हजारों की संख्या मे लोगों की जिंदगी को कोरोनावायरस ने लील लिया उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने काऔर जो जिंदगी और मौत से अस्पतालों में इस कुदरती आपदा कोरोना से लड़ रहे हैं उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से मनोकामना  की प्रार्थना की गई का  देश बचेगा देशवासी बचेंगे तो फिर से पहले की तरह पूरे रीति रिवाज के साथ त्यौहार मनाए जाएंगे यह दुख की घड़ी है नाजुक पल है ईश्वर के शरण में रहने का उससे क्षमा मांगने का रोने गिड़गिड़ाने का वक्त है । ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता अफसर महमूद  व इफ्तेखार अहमद मंदर ने तमाम मुसलमानों से अपने घर में इबादत करने की अपील  की थी ।


किसान सहायता को मंत्रालय के निर्देश

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार शाम नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के साथ बैठक की। वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई इस बैठक में कृषि राज्य मंत्री पुरषोत्तम रुपाला और कैलाश चौधरी,  सचिव (एसी एंड एफडब्ल्यू) संजय अग्रवाल, विशेष सचिवों,  अपर सचिव (कृषि) और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान, राज्यों  कृषि मंत्रियों, अपर प्रधान सचिवों, राज्यों के सचिवों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खेती के संचालन और कटाई, कृषि विपणन और मंडी संचालन, एमएसपी में खरीद, आगत (बीजों और उर्वरकों) के प्रावधान और रसद एवं कृषि/बागवानी उत्पादों की आवाजाही से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। 


उन्होंने कोविड-19 महामारी जैसे चुनौतीपूर्ण समय में भी कृषि गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए राज्यों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने लॉकडाउन अवधि के दौरान कृषि और संबद्ध क्षेत्र से संबंधित गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए मंत्रालय द्वारा किए गए उपायों के बारे में विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही, कटाई और बुवाई मौसम के मद्देनजर कृषि कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा अधिसूचित छूटों पर भी चर्चा की गई। 


केंद्रीय मंत्री ने राज्यों को आश्वासन दिया कि इस अवधि के दौरान राज्यों को सभी आवश्यक सहायता और सहयोग प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें उभरती हुई चुनौतियों का सामना करने में सुविधा प्राप्त होगी। राज्य के कृषि मंत्रियों ने केंद्रीय कृषि मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की और कहा कि कृषि कार्यों और गतिविधियों के लिए प्रदान की गई छूट से राज्यों में किसानों और कृषि गतिविधियों को काफी लाभ मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्यों में विभिन्न कृषि गतिविधियों में स्वच्छता और सामाजिक दूरियों के मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। यह भी जानकारी दी गयी कि मंत्रालय ने किसानों, एफपीओ और सहकारी समितियों द्वारा ई-ट्रेडिंग और बोली लगाने के लिए ई-एनएएम मॉड्यूल जारी कर दिया है। राज्यों भी इसी आशय से जड़े आवश्यक निर्देश जारी कर सकते हैं जिससे किसानों को न सिर्फ अपने घर से ही अपनी उपज के विक्रय में सुविधा प्रदान होगी, बल्कि यह उपभोग केंद्रों पर उपज की उपलब्धता को सुनिश्चित करते हुए मंडियों में भीड़-भाड़ को कम करेगा। इसी अलावा, संयुक्त हार्वेस्टर और अन्य कृषि/बागवानी उपकरणों की कटाई और बुवाई से संबंधित मशीनों की अंतर-राज्यीय आवाजाही को सुविधाजनक बनाया जाना चाहिए ताकि सभी राज्य इससे लाभान्वित हो सकें।


बैठक के दौरान, फसल की खरीद, आगत, ऋण, बीमा और कृषि उपज के अंतर-राज्यीय आवागमन की उपलब्धता के बारे में विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई,  इनमें से कुछ का समाधान करते हुए राज्यों को इनके संदर्भ में तत्काल निर्देश दिए गए। अन्य विचार-विमर्श की आवश्यकता वाले मुद्दों पर राज्यों को आश्वासन दिया गया कि इस पर ध्यान दिया जाएगा और आवश्यक निर्देशों का उचित समय पर पालन किया जाएगा।


राहतः आंध्र प्रदेश में नहीं नया मामला

अमरावती। आंध्र प्रदेश में बीती रात के दौरान कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, जो कि बड़ी राहत की बात है। राज्य नोडल अधिकारी द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बुधवार की शाम छह बजे से लेकर गुरुवार की सुबह तक 12 घंटों के दौरान 217 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।


इस तरह से राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या बुधवार शाम के आंकड़े 348 पर ही बनी हुई है। यह राज्य के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है, क्योंकि आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। अब तक नौ मरीजों ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि चार व्यक्तियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। इस बीच राज्य में कोरोना के रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करने के प्रयास में प्रदेश सरकार ने 10 डिप्टी कलेक्टरों के राज्य नियंत्रण कक्ष में अस्थायी स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं।


राजस्थान में 23 नए मामले, 400 पार

जयपुर। राजस्थान में आज कोरोना पॉजिटिव के 23 नए मामले आने के साथ ही पॉजिटिव का आंकड़ा 400 को पार करते हुआ 413 पर पहुंच गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल शाम तक राज्य में कुल 383 पॉजिटिव थे, लेकिन शाम को जारी रिपोर्ट में झुंझुनु में सात और पॉजिटिव पाये जाने से संख्या बढ़कर 390 हो गई। सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार झालावाड़ में सात और पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। ये सातों इंदौर से आए थे। टोंक में भी सुबह सात लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आयी है। ये सातों दिल्ली से आये लोगों के सम्पर्क में आये थे। सूत्रों ने बताया कि बांसवाड़ा में एक 30 वर्षीय पुरुष और एक 58 वर्षीय महिला पॉजिटिव पायी गयी है। दोनों पहले एक पॉजिटिव के सम्पर्क में आये थे।


जैसलमेर के पोकरण में भी सुबह पांच और पॉजिटिव पाये गए हैं, ये भी एक पॉजिटिव के सम्पर्क में थे। उधर जोधपुर में पॉजिटिव का मामला सामने आया है जबकि बाड़मेर में एक प्रधानाध्यापक पॉजिटिव पाया गया है। एक गांव के सरकारी विद्यालय में उक्त प्रधानाध्यापक अपने दो साथियों के साथ जयपुर से लौटकर बाड़मेर पहुंचा था। चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में 12, भरतपुर में आठ, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 20, चुरु में 11, दौसा में छह, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 129, जैसलमेर के पोकरण में 19, झुंझुनू में 31, जोधपुर में 32, करौली में दो, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 27, उदयर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक और कोटा में 15, झालावाड़ में नौ और बाड़मेर में एक पॉजिटिव पाये गए हैं।


सूत्रों ने बताया कि अब तक 17 हजार 811 सैम्पल की जांच की गयी जिनमें 413 पॉजिटिव, 16 हजार 549 निगेटिव पाये गये हैं जबकि 849 की रिपोर्ट आनी हैं। उधर भीलवाड़ा में आज चिकित्सा विभाग, पुलिस और प्रशासन ने मिलकर विजयी जुलूस निकाला। यहां कोरोना वायरस को पराजित करके भीलवाड़ा को कोरोना मुक्त करा लिया गया है। जुलूस पर सड़क और गलियों के दोनों ओर खड़े लोगों ने फूल बरसाये। हालांकि यहां अभी सावधानी बरतते हुए कर्फ्यू नहीं हटाया गया है।


अजय ने पुलिस के काम की तारीफ की

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ने मुंबई पुलिस की तारीफ की है। कोरोना वायरस कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। संकट की इस घड़ी में डॉक्टर और पुलिसकर्मी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहें हैं। पुलिसकर्मी व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए रात-दिन लगे हुए हैं। लॉकडाउन के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को बाखूबी निभाने के लिए अजय देवगन ने मुंबई पुलिस की सराहना की है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। अजय ने इस वीडियो में दिखाया है कि किस तरह इस महामारी के वक्त में पुलिस अपनी जिम्मेदारियां निभा रही है। वह अपने परिवार को भूलकर इस वक्त अपनी पूरी सेवाएं देश और देशवासियों के लिए दे रहे हैं। अजय के इस पोस्ट पर मुंबई पुलिस ने भी रिप्लाई किया है। मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, डियर ‘सिंघम’ हम वही कर रहे हैं जो ‘खाकी’ को करना चाहिए ताकि स्थितियां सामान्य हो जाएं- ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई।


धर्म-जाति की राजनीति से परहेज करें

कोलकाता। दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर सांप्रदायिक राजनीति करने वालों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आडे हाथों लिया और राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में इससे परहेज करने का आग्रह किया।


दिल्ली सरकार द्वारा 200 से अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक लगाने के आदेश के बाद 13 से 15 मार्च के बीच देश-विदेश के हजारों लोगों ने इस धार्मिक जलसे में हिस्सा लिया था। इसमें शामिल होने वाले विभिन्न लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे और उनमें से कई अन्य की मौत हो गयी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले महीने आयोजित इस जलसे को नहीं रोके जाने पर सवाल उठाते हुए ममता ने कहा कि इसे उस वक्त रोका क्यों नहीं गया। अब कई बातें कही जा रही है। यह ठीक नहीं है। हमें यह भूलना नहीं चाहिए कि लाकडाउन की घोषणा से कुछ ही दिन पहले दिल्ली में दंगे हुए थे। यह सांप्रदायिक राजनीति का समय नहीं है।


लॉक डाउनः शराब पीते पकड़े पुलिसकर्मी

छपरा। बिहार में पूर्ण रुप से शराब बंद है ऐसे में बिहार में कुछ शऱाब माफियाओं का कहर अभी भी जारी है लेकिन लुका-छुपी कर शराब का तस्करी कर रहे है, वही हम आपको बता दे कि बिहार शराब बंद होने के बाद लॉकडाउन में तैनात दो पुलिस कर्मी शराब पिते पकड़े गए, जिसके बाद एसपी साहब ने उन्हें तुरंत निलंबित कर जेल भेज दिया, हम आपको बता दे कि इस समय सभी पुलिस कर्मियों की डीयूटी लॉकडाउन में लोगों की सुरक्ष  के लिए लगाया गया है।


जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि  बिहार के छपरा जिले में शराब पीते पकड़े गए 2 पुलिसकर्मियों को SP ने निलंबित कर दिया है। SP हरकिशोर राय ने बताया कि दोनों को निलंबित करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। यह काफी गंभीर मामला है जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिहार में शराबबंदी है और दूसरी तरफ दोनों पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन का भी उल्लंघन किया है। जिसे देखते हुए दोनों को जेल भेजा जाएगा, हम आपको बता दे कि नगरा ओपी में तैनात सब इस्पेक्टर जलेश्वर सिंह और चौकीदार संतोष मांझी गौरा ओपी के मझौलिया स्थित पवन टेंट हाउस में बैठकर शराब पी रहे थे। जिसकी जानकारी किसी ने एसपी को दे दी फिर एसपी साहब ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ कर कार्रवाई शुर कर दी ।


सबसे चकित करने वाली बात यह है कि जब बिहार में पूर्णरुप से शऱाबबंदी है तो फिर पुलिस वाले शराब कहां से पी रहे है, क्या उन लोगों के लिए शराब अगल से मिल रहा है या फिर यहा के शराबमाफियाओं से मिलीभगत है, यह सवाल लोगों के जहन में जरुर चल रहा होगा, लेकिन हम आपको बता दू की अभी भी शराब माफिया महुआ और मिठा से शराब बना रहे है, अभी हालही में पुलिस ने काफी मात्रा में शराब के साथ भढ़्ढियों को नष्ट कर दिया साथ ही 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकी 3 लोग भागने में कामयाब रहे ।



सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...