गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

सार्वजनिक आवश्यकता के प्रति हेल्पलाइन

गौतम बुद्ध नगर। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नोएडा जिले में 22 हॉटस्पॉट की पहचान करके उन्हें सील किया गया है। इन प्रतिबंधों के दौरान जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशासन ने एक एकीकृत नियंत्रण कक्ष शुरू किया है। गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट सुहास लालिनकेरे ने एक ट्वीट करके घोषणा की, “एकीकृत नियंत्रण कक्ष 18004192211, हम आपकी सेवा में हैं”। प्रशासन पूर्व में की गई यात्राओं के ब्यौरे खोजने के साथ-साथ घरों की मेपिंग भी कर रही है। “टीम 300 (रोकथाम करने के लिए बनी टीम) ने अब तक 52,130 परिवारों का दौरा किया है। उन्हें 338 व्यक्तियों की पूर्व में यात्रा करने की जानकारी मिली है। उनकी निगरानी की जा रही है।”


बता दें कि जिला मजिस्ट्रेट ने बुधवार शाम को इन हॉटस्पॉटों की घोषणा की, जिनमें 12 क्लस्टर, 10 एपिकसेंटर और कुल 34 इलाके शामिल हैं। नोएडा में, पूरे सेक्टर 41, 27, 28, 44, 5, 8 और जे.जे. कॉलोनी को सील कर दिया जाएगा क्योंकि उन्हें हॉटस्पॉट के रूप में पहचाना गया है। यहां मामलों की संख्यान ज्या,दा है और वायरस के आगे प्रसार का खतरा पैदा करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों में हॉटस्पॉट की घोषणा की, जिन्हें लॉकडाउन के अधिक कठोर पालन के लिए सील कर दिया जाएगा। हॉटस्पॉट्स में हाइड पार्क, सेक्टर 78, सुपरटेक केप टाउन, सेक्टर 74, लोटस बुलेवार्ड, सेक्टर 100, ग्रेटर नोएडा में अल्फा 1, ग्रेटर नोएडा में निराला ग्रीन शायर, सेक्टर 2, पटवारी गांव, लोगिक्स ब्लॉसम काउंटी, सेक्टर 137 नोएडा, पारस तियरा और वाजिदपुर गांव शामिल हैं। ,


वहीं अन्य हॉटस्पॉट एटीएस डोल्से, जेटा 1, ग्रेटर नोएडा, ऐस गोल्फशायर सोसायटी, सेक्टर 150, ओमिक्रॉन 3, ग्रेटर नोएडा में सेक्टर 3, ग्रेटर नोएडा में महक रेजीडेंसी, अचीगा, जेपी विश टाउन, सेक्टर 128, घोड़ी बछेडा गांव, स्टेलर एमआई ग्रेटर नोएडा में ओमिक्रॉन 3, पाम ओलंपिया, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी -2, सेक्टर 22, चौधा गांव, ग्रैंड ओमेक्स, सेक्टर 93-बी, और डिजाइनर पार्क, सेक्टर 62 हैं।


इन क्षेत्रों को कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सील किया जाएगा क्योंगकि उत्तलर प्रदेश में इन जगहों से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 343 मामले सामने आ चुके हैं। इन क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसे उपायों को लागू किया जाएगा, जबकि अन्य क्षेत्रों में सामान्य लॉकडाउन के उपाय किए जाएंगे।


मिस्ड कॉल देकर रिचार्ज करें फोन

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) ने लॉकडाउन को ध्यान में रखकर खास सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत 2जी नेटवर्क के यूजर्स एसएमएस भेजकर और मिस्ड कॉल देकर मोबाइल नंबर रिचार्ज करा सकेंगे। फिलहाल, यह सर्विस हरियाणा के सर्किल में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द इस सेवा को देश के अन्य सर्किल में पेश करेगी। आपको बता दें कि इससे पहले रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए SMS से रिचार्ज कराने की सुविधा को बाजार में पेश किया था। 
एसएमएस के जरिए ऐसे करें मोबाइल रिचार्ज 
अगर आप SBI के ग्राहक है, तो आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में Stopup लिखना होगा। इसके बाद स्पेस देकर MPIN और फिर स्पेस देकर मोबाइल नंबर लिखें। अब रिचार्ज की कीमत लिखकर इस 9223440000 नंबर पर मैसेज भेज दें। अब आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा। 


अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक है, तो आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में MTOPUP लिखना होगा। इसके बाद स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर के साथ रिचार्ज की राशि एंटर करें और फिर से स्पेस देकर अपने बैंक खाते के अंतिम छह अंक लिखकर इस 9222208888 नंबर पर मैसेज भेज दें। अब आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।Axis बैंक के ग्राहक एक एसएमएस के जरिए मोबाइल नंबर रिचार्ज करा सकते है। इसके लिए ग्राहकों को मैसेज बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा। इसके बाद स्पेस देकर रिचार्ज की राशि एंटर करें और बैंक अकाउंट की आखिरी 6 अंक लिखकर इस दोनों नंबर में से 9717000002 / 5676782 किसी एक नंबर पर भेज दें। इतना करने के बाद मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।Kotak बैंक के ग्राहक REC लिखकर स्पेस दे, फिर मोबाइल नंबर एंटर करें और इसके बाद स्पेस देकर रिचार्ज की राशि लिखें। अब अपने बैंक अकाउंट के अंतिम 4 अंक लिखकर इन दोनों में से 9971056767 / 5676788 किसी भी एक नंबर भेज दें। इतना करने के बाद मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।IndusInd बैंक के ग्राहक फोन के मैसेज बॉक्स में मोबाइल नंबर लिखें, इसके बाद वोडाफोन या आइडिया लिखें और स्पेस देकर रिचार्ज की राशि लिखें। अब डेबिट कार्ड की आखिरी 4 डिजिट लिखकर इस 9212299955 नंबर पर मैसेज भेज दें। इसके बाद मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।HDFC बैंक के ग्राहक ऐसे करें मोबाइल रिचार्ज 
एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को ACT< स्पेस VODAFONE/IDEA स्पेस देकर बैंक अकाउंट की आखिरी 5 डिजिट लिखें। इसके बाद FAV< लिखकर मोबाइल एंटर करें और रिचार्ज की राशि लिखकर 7308080808 पर भेज दें। अब ग्राहकों को इस नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी, जिसके बाद मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।


387 संक्रमित,100 से अधिक हॉटस्पॉट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 26 नए मामले मिलने से राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 387 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 26 नये मामले मिले है। राज्य में इस वायरस से पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 387 हो गई है।


उन्होंने बताया कि आगरा में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई, जहां कुल संख्या 84 हो गई। नए मामलों में, 19 आगरा से, चार लखनऊ से, दो सीतापुर में और एक हरदोई में मिले है। राज्य सरकार ने आधी रात के बाद से 15 जिलों में 100 से अधिक हॉटस्पॉटों को सील कर दिया है। यह 15 अप्रैल की सुबह तक लागू रहेगा। आगरा और गौतम बुद्ध नगर जिले में सबसे अधिक 22 हॉटस्पॉट हैं, इसके बाद गाजियाबाद में 13, लखनऊ में 12 और कानपुर में 10 हैं। कोविड-19 वायरस के कारण बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा से एक-एक मरीजों की मृत्यु हो जाने के बाद राज्य में अब चार मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, इस दौरान 27 मरीज ठीक हुए हैं। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के अनुसार जिले में बुधवार की रात 19 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई जिससे जिले में कुल मरजों की संख्या 84 हो गई है।


गौरतलब है कि लॉकडाउन के बावजूद कई इलाको में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ी सख्या को देखते हुये उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों के 100 से अधिक हॉट स्पॉटों को बुधवार आधीरात के बाद सील कर दिया। इस क्षेत्रों में घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगी हुई है। आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी घर पर ही की जा रही है।


छत्तीसगढ़ में 12 को तय होगा लॉक डाउन

रायपुर। 12 अप्रैल  को भूपेश तय करेंगे छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन के भविष्य के बारे में विडियो कान्फरेंसिंग के माध्यम से मीडिया से बात करते सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 11 अप्रैल  को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। उसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे लेकर कैबिनेट सदस्यों और अफसरों से चर्चा करने के बाद ही निर्णय लेंगे। एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 3 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि समय रहते अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को पहले रोक दिया जाता तो यह समस्या कम हो सकती थी। सीमाओं को लॉक करने के मसले पर कहा कि कोशिश होगी राज्य में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर चावल, दाल, तेल व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके।


झारखंड में वायरस से पहली मौत

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है। संपूर्ण लॉकडाउन होने के बाद भी देश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। झारखंड में भी इस महामारी के कारण हाहाकार मच गया है। कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में पहली मौत का मामला सामने आया है। झारखंड के बोकारो में कोरोना संक्रमित 75 साल के एक बुजुर्ग का गुरुवार सुबह निधन हो गया।


बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। झारखंड में कोरोना से यह पहली मौत है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। राज्य में बुधवार देर रात कोरोना वायरस के नौ पॉजिटिव मामले सामने आए। इसमें से बोकारो के एक संक्रमित मरीज की बुधवार देर रात को मौत हो गई। इस तरह झारखंड में कोरोना से पहली मौत की खबर बोकारो से आई है। 


कोविड-19ः भारत मानवता के साथ

नई दिल्ली। दुनिया भर में लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे है। कोरोना संकट की इस लड़ाई में पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत मानवता की सहायता के लिए हर संभव सहयोग करेगा। दरअसल भारत सरकार की ओर से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई निर्यात को मंजूरी देने पर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए भारत का धन्यवाद किया है। इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत कोविड-19 के खिलाफ मानवता की लड़ाई में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपसे पूरी तरह सहमत हूं। ऐसा समय दोस्तों को और नजदीक लाता है।


भारत-अमेरिका की दोस्ती पहले के मुकाबले अधिक मजबूत है। कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत मानवता की हर संभव सहायता करेगा। हम साथ मिलकर जीतेंगे। गौरतलब है कि कोरोना के मरीजों में प्रभावी असर दिखाने वाली मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को भारत ने मंजूरी दे दी है। भारत सरकार की इस मंजूरी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। भारत सरकार के फैसले से खुश ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका इस मदद को कभी नहीं भुला पाएगा। उन्होंने भारत, भारत के लोगों और पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमारे अनुरोध को मंजूरी दी। वह बड़े दिल वाले हैं। हम इस मदद को हमेशा याद रखेंगे।


अमेरिका में 11 भारतीय पुरुषों की मौत

नई दिल्ली। दुनिया भर में जानलेवा कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। नोवेल कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है। अमेरिका जैसे महाशक्तिशाली देश भी इस महामारी के आगे बेबस दिखाई दे रहा है। अमेरिका में कोविड-19 से हाहाकार मच गया है। अमेरिका में कोविड-19 से कम से कम 11 भारतीयों की मौत हो गई है, जबकि 16 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण अमेरिका में अब तक 14,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में घातक संक्रमण से जिन भारतीय नागरिकों की मौत हुई है, वे सभी पुरुष हैं, जिनमें से दस न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी क्षेत्र से हैं। मृतकों में से चार न्यूयॉर्क शहर में टैक्सी चालक बताए जा रहे हैं।


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...