नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बुधवार को बढ़कर 5194 हो गये जबकि इससे हुयी मौत का आंकड़ा 149 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मंगलवार से कोरोना संक्रमण के 773 मामले सामने आये और इस दौरान 32 लोगों की मौत हुई है। अग्रवाल ने संक्रमण की गति को रोकने के लिये लागू लॉकडाउन को प्रभावी बताते हुये कहा कि संक्रमण को रोकने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सहयोग से स्थानीय लोगों को इस संक्रामक बीमारी के बारे में जागरुक करने तथा चिकित्सा उपायों को प्रभावी बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
बुधवार, 8 अप्रैल 2020
पाकः15 अप्रैल के बाद खुलेगी दुकाने
पाकिस्तान में देश की वाणिज्यिक राजधानी कहे जाने वाले शहर कराची के दुकानदारों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे 15 अप्रैल के बाद अपनी दुकानों को खोलकर रहेंगे।
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने निजी अस्पतालों के मालिकों व वरिष्ठ चिकित्सकों से बात की जिसमें उन्हें कोरोना महामारी के और गंभीर होते जाने का हवाला देते हुए लॉकडाउन को बढ़ाने की सलाह दी गई. चिकित्सकों ने कहा कि लॉकडाउन नहीं बढ़ाने की स्थिति में प्रांत और देश को गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस सुझाव पर विचार करेंगे. चिकित्सा विशेषज्ञों द्वार पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के आग्रह के बीच, सिंध की राजधानी और पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची के दुकानदारों ने सरकार से दो टूक शब्दों में कह दिया कि वे हर हाल में 15 अप्रैल से अपनी दुकानें खोलने जा रहे हैं।
बैटरी चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार
खड़े ट्रकों से बैटरी चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अतुल त्यागी जिला प्रभारी, मुकेश सैनी देहात रिपोर्टर, रिँकू सैनी हापुड़ रिपोर्टर, प्रवीण कुमार पिलखुआ
हापुड़। थाना कोतवाली पिलखुआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से 10 बैटरी व एक मोटरसाइकिल एफ जैड बरामद साथ ही 500 ग्राम चरस भी बरामद। थाना पिलखुवा क्षेत्र के छिजारसी पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह को सूचना मिली कि कुछ बदमाश एनसीआर पेट्रोल पंप के पास चोरी की बैटरी ले जा रहे हैं तत्काल उप निरीक्षक द्वारा अपने साथियों के साथ घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 10 बैटरी व एक चोरी की मोटरसाइकिल एफ जैड बिना नंबर बरामद की गई बदमाशों से 500 ग्राम चरस भी बरामद की गई। गहनता से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे लोग लॉक डाउन के चलते सड़कों पर खड़े ट्रकों की बैटरी चोरी करते हैं तथा रात्रि में वह लोग मोटरसाइकिल आदि भी चोरी कर लेते हैं साथ ही साथ वे चरस की सप्लाई भी करते हैं। उनके द्वारा पहले भी एटीएम से चोरी करने की घटनाएं को अंजाम दिया गया हैं वह हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। गिरफ्तार अभियुक्त प्रिंस पुत्र सुरेश निवासी लाखन थाना पिलखुवा, विकास उर्फ विक्की पुत्र बृजेश ग्राम गालन्द, शिवम पुत्र प्रेमपाल निवासी गालन्द थाना पिलखुआ के निवासी हैं इन लोगों पर पूर्व में भी अनेकों मुकदमे दर्ज हैं पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई कर तीनों को जेल भेज दिया गया।
वायरस प्रकोप बढ़ा सकता है 'लॉकडाउन'
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, जिसकी तारीख 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। वहीं देश में बढ़ते जा रहे कोरोना प्रकोप के कारण राज्य सरकारों की लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की राय पर गंभीरता से विचार कर रही है, जिसमें लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है।
सरकारी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कई राज्यों के अनुरोध के बाद केंद्र सरकार इसकी समय अप्रैल अंत तक के लिए बढ़ा सकती है। इसको लेकर प्रधानमंत्री जल्द घोषणा कर सकते हैं। केंद्र सरकार के सूत्रों की माने तो कई राज्यों के अनुरोध के बाद केंद्र सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है। इससे पहले कोरोना महामारी और लॉकडाउन के ताजा हालात पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर मंत्री समूह की बैठक हुई। इस बैठक में भी लॉकडाउन की समय सीमा को लेकर चर्चा हुई। मंत्रियों का मानना था कि अगर हम लॉकडाउन हटाते भी हैं तो लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाए रखना होगा। जबकि ट्रेन और बस सेवा को सामान्य नहीं किया जाएगा और हवाई सेवाओं को भी फिलहाल बंद ही रखा जा सकता है। इस बैठक में जो निष्कर्ष सामने आया है उसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दी गई है ,जो विशेषज्ञों से भी इस बाबत चर्चा कर रहे हैं, लेकिन ऐसी संभावनाएं बढ़ गई हैं कि पीएम मोदी जल्द ही लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लेकर ऐलान कर सकते हैं। वहीं एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यस से कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक के बाद जब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से पूछा गया कि क्या 15 अप्रैल से देश में लॉकडाउन हट जाएगा, तो उन्होंने कहा कि देशहित में जो भी फैसला होगा, वह सही समय पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम वैश्विक स्थित पर भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहीं, देश के कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना व महाराष्ट्र सरकार ने भी केंद्र सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार करने को कहा है।
सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिए पांच सुझाव
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो पेज का एक पत्र लिखकर कोरोना से लड़ाई में आगे सरकार को क्या करना चाहिए, इस पर पांच सुझाव दिए हैं। प्रधानमंत्री ने सोमवार को विपक्षी नेताओं से फोन पर बात करके उनसे सुझाव मांगे थे। सोनिया गांधी ने सांसदों का वेतन कम करने के फैसले का समर्थन करते हुए सरकार से विज्ञापन पर खर्च सीमित करने, सेंट्रल दिल्ली में नई संसद और दूसरे भवनों के निर्माण की योजना को टालने, सरकार के खर्चे में 30 परसेंट कटौती करके वो पैसे मजदूरों, किसानों को आर्थिक सुरक्षा देने, मंत्रियों और अधिकारियों की फिजूल विदेश यात्रा पर पीएम द्वारा रोक लगाने और पीएम केयर्स फंड में मिले पैसों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में ट्रांसफर करने का सुझाव दिया है।
संपूर्ण लॉक डाउन, सभी गतिविधी अवरुद्ध
राणा ओबराय
मंत्रिमंडल की बैठक में लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म करने के संकेत! स्कूल-कॉलेज, धार्मिक गतिविधियों पर 4 हफ्तों की रोक की सिफारिश!
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते लागू लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर हो रही चर्चा के बीच मंत्रियों के एक समूह ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 4 हफ्ते तक और बंद रखने का प्रस्ताव दिया है। साथ ही, इस दौरान, धार्मिक आयोजनों या धार्मिक गतिविधियों पर लगी रोक को भी जारी रखने की सिफारिश की हैं। सूत्रों ने कहा कि ये इस बात का संकेत हो सकता है कि सरकार लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करेगी। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 24 मार्च मध्यरात्रि से देश में लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की थी। तीन हफ्ते के लिए मौजूदा लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही है।हालांकि, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए कुछ राज्यों की ओर से लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाने की मांग की गई है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार राज्यों के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा था कि “देशहित” में सही समय पर फैसला लिया जाएगा। सूत्रों ने कहा, “कोरोनावायरस मुद्दे पर मंगलवार को हुई अपनी चौथी बैठक में मंत्रियों ने सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू बंदी को बढ़ाने की सिफारिश की है। गर्मियों की छुट्टी आमतौर पर मई के मध्य से शुरू हो जाती है।” इसके साथ ही उन्होंने धार्मिक केंद्र जैसी उन जगहों पर कड़ी निगरानी रखने की वकालत की है, जहां ज्यादा संख्या में लोग एकत्र होते हैं। ड्रोन के जरिए निगरानी बढ़ाने की भी सिफारिश की गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया है कि धार्मिक केंद्र और शैक्षणिक संस्थानों के साथ शॉपिंग मॉल्स को भी कम से कम 4 हफ्तों के लिए सामान्य रूप से काम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं।
तनख्वाह-पेंशन को जमा कराना चाहिए
राणा ओबरा
हरियाणा के वर्तमान एवं भूतपूर्व सभी विधायकों को सीएम फण्ड में अपनी तनख्वाह व पेंशन का जमा कराना चाहिए तीसरा हिस्सा
चण्डीगढ़। देश में जिस कदर महामारी बढ़ती जा रही है उसको देखते हुए प्रदेश के सभी वर्तमान एवं पूर्व भूतपूर्व विधायकों को अपनी तनख्वाह व पेंशन की राशि में से तीसरा हिस्सा सीएम रिलीफ फंड में जमा कराना चाहिए। ऐसा पुण्य कार्य करने से मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों,
नए विधायकों और भूतपूर्व विधायकों की कीर्ति व यश बढ़ेगा। बल्कि हरियाणा सरकार में फंड की कमी भी दूर होगी। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री के निर्देश पर देश के सभी संसद सदस्यों ने कर दी है। परंतु अभी तक हरियाणा के 1- 2 विधायकों ने ही सीएम रिलीफ फंड में अपनी तनख्वाह का 30% राशि देने की घोषणा करी है। बाकी के सभी विधायक एवं भूतपूर्व विधायक इतनी कंजूसी क्यों कर रहे है! ऐसा सुना जाता है। यदि कोई व्यक्ति एक बार विधायक बन जाता है तो उसके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति आ जाती है! किस तरह से आती है कहां से आती है यह आज तक भी कोई नहीं जान पाया है। यदि एक विधायक 5 वर्ष के कार्यकाल में बिना किसी उद्योग, बिना किसी व्यापार, खेती-बाड़ी के करोड़ों रुपए का स्वामी बन जाता है! तो ऐसी वैश्विक महामारी के चलते उसको अपना दायित्व निभाते हुए एक बड़े हिस्से की राशि का कुछ भाग सरकार के सीएम रिलीफ फंड में जमा कराना चाहिए। ऐसे धनाढ्य व्यक्ति भी जो नेता बनने के लिए राजनीति में आकर सिर्फ टिकट पाने के लिए लाखों करोड़ों रुपए का दान राजनीतिक पार्टी फंड में देते हैं। ऐसे नेता यदि वास्तविक जनता के नेता बनना चाहते हैं तो उनको इस भयंकर महामारी के चलते प्रदेश सरकार की सहायता करनी चाहिए। जिससे वे जनता की नजरों में हीरो बन सके। जनता प्रभावित होकर खुद ब खुद उनको विधायक या सांसद बना देगी। इसलिए देरी न करते हुए प्रदेश के सभी मंत्रियों,पूर्व मंत्रियों, विधायकों एवं पूर्व विधायकों को शीघ्र रूप से पुण्य कार्य की शुरुआत करते हुए अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सरकार की सहायता के रूप में तुरंत देना चाहिए। ताकि हरियाणा सरकार प्रदेश में फैली इस महामारी का युद्ध स्तर से मुकाबला कर सकें।
कार के टायर पर किया हाथ साफ
अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ
लॉक डाउन में भी चोरों के हौसले बुलंद चोरों को नहीं है साशन व प्रसाशन का कोई डर नही, शिवपुरी में घर के बाहर खड़ी कार से टायरों पर किया हाथ साफ
हापुड़। सिटी कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला,हापुड़ शहर शिवपुरी में चोर ने घर के बाहर खड़ी सेंट्रो कार में किया हाथ साफ,गाड़ी के टायरों पर किया हाथ साफ,शिवपुरी क्षेत्र में पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा जी, की खड़ी संट्रो कार मंगलवार की रात को चोरों ने किया हाथ साफ,सेंट्रो गाड़ी के पिछले के दो टायरों को खोलर हुए चोर फरार ,सुबह देख दी पुलिस को सूचना,सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधर पर की जा रही है। जाँच पड़ताल,देर रात दो बजे के लगभग दिया घटना को अंजाम,हैरत की बात ये है कि इस वक़्त लॉकडॉउन है। घरों से निकलने पर सख्ती है। गली गली पुलिस का कड़ा पहरा है। लेकिन फिर भी एक कार में बैठ कुछ लोग रात में सड़क पर निकलते हैं और चोरी कि वारदात को अंजाम देते हैं। ये पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। ये वारदात शिवपुरी की मेन रोड पर होती है,आधे घंटे तक चोर वहां रहते हैं और टायर निकाल कर फरार हो जाते है जबकि रात में भी पुलिस यहां पेट्रोलिंग करती है उसके बावजूद अगर चोर इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...