बुधवार, 8 अप्रैल 2020

उद्धव की कुर्सी पर कोरोना का ग्रहण

मुंबई। कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और भारत में महाराष्ट्र इस संक्रमण की सबसे ज्यादा चपेट में है। ऐसे में महाराष्ट्र में एक तरफ लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के संकेत मिल रहे हैं, तो दूसरी ओर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर संकट के बादल गहरा गए हैं। उद्धव महाराष्ट्र के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं यानी न तो विधानसभा (एमएलए) और न ही विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य हैं। अब कोरोना के खतरों की वजह से महाराष्ट्र में एमलसी का होना वाला चुनाव टाल दिया गया है, जिसके चलते उद्धव के सामने सीएम पद को बचाए रखने की मुश्किल खड़ी हो गई है। दरअसल उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर, 2019 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। संविधान की धारा 164 (4) के अनुसार उद्धव ठाकरे को 6 माह में राज्य के किसी सदन का सदस्य होना अनिवार्य है। ऐसे में उद्धव ठाकरे को अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी को बचाए रखने के लिए 28 मई से पहले विधानमंडल का सदस्य बनना जरूरी है।


उद्धव ठाकरे विधानसभा का सदस्य बनने के लिए उनकी पार्टी के किसी विधायक को अपने पद से त्यागपत्र देना होगा। इसके बाद फिर चुनाव आयोग को 29 मई से 45 दिन पहले उपचुनाव की घोषणा करनी होगी। महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायकों की संख्या का जो आंकड़ा है, ऐसे में वो अपने किसी विधायक का इस्तीफा नहीं दिलाना चाहेंगे। दूसरा जरिया विधान परिषद की सदस्यता प्राप्त करने का है। इसके लिए चुनाव आयोग को सिर्फ 15 दिन पहले अधिसूचना जारी करनी होगी।


उत्तराखंड में लॉक डाउन बढ़ाने पर मुहर

देहरादून। जहाँ अभी कोरोना सक्रमण लगातार उत्तराखंड में बढ़ता ही जा रहा हैं ,वही कोरोना संकट के बीच आज उत्तराखंड कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में 6 बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश में कोरोना की ताजा स्थितियों पर चर्चा की गई। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।


राज्य सरकार केंद्र सरकार से लॉकडाउन को लेकर करेगी वार्ता। राज्य सरकार ने सारे निर्णय के सरकार पर छोड़ा। जमातियों के चलते राज्य में बढ़ने वाले मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि वह भारत सरकार से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर वार्ता करेंगे।चर्चा के बाद यह तय किया गया है कि केंद्र सरकार को लाॅकडाउन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।


सबसे कम उम्र के संक्रमित की मौत

जामनगर। जहां एक तरफ पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना संक्रमण को  झेल रही है। वही  इस महामारी से भारत भी इस संक्रमण बीमारी से दूर नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन, डॉक्टर और विशेषज्ञ इस वायरस से बचने के लिए कई अलग-अलग सलाह दे रहे हैं और लोग उनका पालन भी कर रहे हैं।


इसी बीच एक खबर आई कि मंगलवार को गुजरात के जामनगर जिले में एक 14 महीने के नवजात की कोरोना सक्रमण से मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को बेहद गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद बच्चे के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। हालांकि बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन डॉक्टर उसे बचाने में असफल रहें। गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित यह शिशु सबसे कम उम्र का मरीज था।


सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्त डीएम शामली

साजिद खान / फरमान अली 


शामली। जिलाधिकारी शामली जसजीत ने बैंकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग वह अन्य प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के दृष्टिगत सरकार द्वारा लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि अन्तरित किए जाने के उपरांत खाताधारकों द्वारा अपने खाते से धनराशि आहरित किए जाने हेतु बैंकों से संपर्क किया जा रहा है।


जिसके चलते बैंक शाखाओं के सामने ग्राहकों की लंबी कतारें लग जाती है, जिस कारण बैंकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जबकि वर्तमान परिदृश्य में यह अनिवार्य है।जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक बैंक शाखा के बहार दो ग्राहकों के मध्य समुचित दूरी रखते हुए पेंट के माध्यम से गोल निशान(सर्किल) प्रदर्शित किया जाये।तथा बैंक के सुरक्षा गार्ड द्वारा ग्राहकों की लाइन सुव्यवस्थित रखा जाये।साथ ही बैंक कर्मचारियों को मास्क भी उपलब्ध कराये जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बैंक ग्राहकों के लिए हाथ धोने के साबुन व सैनिटाइजर की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। इसके अलावा बैंक शाखाओं की मांग/ आवश्यकतानुसार श्री शैलेन व्यास उपायुक्त स्वत:रोजगार शामली से संपर्क करके एन0जी0ओ0 समूहों द्वारा बनाए जा रहे हैं मास्क बैंकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


पुलिसकर्मियों का 50 लाख का बीमा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर राज्य में पुलिस कर्मियों के लिए 50 लाख रुपए के बीमा कवर का एलान किया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह और सूचना) अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों को 50 लाख का इंश्योरेंस दिए जाने के आदेश दिए हैं। कोरोना से जंग लड़ रहे उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों के लिए योगी सरकार ने 50 लाख का इंश्योरेंस करने का फैसला लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पुलिसकर्मियों का 50 लाख रुपए का बीमा कराया जाए। जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे। इससे पहले, पंजाब सरकार ने पुलिसकर्मियों और स्वच्छता कर्मचारियों को 50 लाख का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की थी।


लॉक डाउन पर विपक्ष से बातचीत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये देश के विपक्षी नेताओं के साथ मीटिंग की। इसमें देश में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के मद्देनजर इस महामारी से बचाव के उपायों और लॉकडाउन (Lockdown)के मुद्दे पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्‍या बढ़कर पांच हजार के पार पहुंच गई है। वीडियो लिंक के जरिये पिछले कुछ दिनों की गई मीटिंग के सिलसिले को बढ़ाते हुए पीएम ने बुधवार को विपक्षी नेताओं से बातचीत की।


वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में जो नेता शामिल हुए, उसमें कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंधोपाध्‍याय, शिवसेना के संजय राउल, समाजवादी पार्टी के राममोपाल यादव, बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा, लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान, एनसीपी नेता शरद पवार और डीएमके नेता टीआर बालू शामिल थे, इसमें लोक जनशक्ति पार्टी  एनडीए का हिस्‍सा है।  


गौरतलब है कि देश में कोरोना से बचाव के लिए इस समय 14 अप्रैल तक का लॉकडाउन जारी है। ऐसे समय जब देश में कोरोना के केसों की संख्‍या में इजाफा हुआ है, लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर विचार हो रहा है। यूपी, तेलंगाना जैसे कुछ राज्‍यों में भी लॉकडाउन को बढ़ाने का अनुरोध किया है। पिछले सप्‍ताह पीएम ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनजी सहित कुछ अन्‍य नेताओं से चर्चा की थी और देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को करने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में सुझाव मांगे थे। उन्‍होंने पूर्व राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटील, प्रणब मुखर्ज और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और एचडी देवेगोड़ा के साथ भी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की थी। कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश में अब तक 149 लोगों की मौत हुई है, इसमें से 35 मौतें पिछले 24 घंटों में हुई हैं। एक दिन में कोरोना वायरस के चलते देश में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्‍म होगा। पीएम की शनिवार को राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ होने वाली दूसरी बैठक में लॉकडाउन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।


सरकारी विज्ञापनों पर रोक का आग्रह

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग लड़ने के लिए देश भर में कई कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने कई फैसले लिए हैं, और अब सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को सलाह दी है। इस पर फराह खान का रिएक्शन आया है |



कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए देश भर में कई कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने कई फैसले लिए हैं, और अब सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को सलाह दी है। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि वह सरकार और पीएसयू द्वारा मीडिया कंपनियों (टीवी, प्रिंट और ऑनलाइन) को विज्ञापन दिए जाने पर दो साल तक के लिए रोक लगा दें। सोनिया गांधी का यह सुझाव सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है, और इस पर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय खान की बेटी और जूलरी डिजाइनर फराह खान अली का भी ट्वीट आया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।



कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी को दिए गए इस सुझाव पर फराह खान अली ने ट्वीट किया है और लिखा है, ‘बहुत ही सही आइडिया। फराह खान अकसर सोशल मीडिया पर बहुत ही बेबाकी के साथ अपनी राय रखती हैं, और इस वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन वह अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती हैं। इस तरह इस बार भी उन्होंने सोनिया गांधी के इस विचार को एकदम सही ठहराया है। 


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  सरकारी विज्ञापन बंद करने, दिल्ली में 20,000 करोड़ रुपये के “सौंदर्यीकरण अभियान” को टालने तथा अधिकारियो-मंत्रियों का विदेश दौरा रद्द करने और पीएम केयर्स फंड की राशि को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत फंड में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया है। यह चिट्ठी ऐसे समय लिखी गई जब हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों के नेताओं से फोन पर बात करके कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के संबंध में सुझाव मांगे थे।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...