बुधवार, 8 अप्रैल 2020

लॉक डाउन में बाप-बेटे की हत्या

नीरज कुमार


पटना। जिले के दुल्हिन बाजार थाना इलाके की है जहां सोनियावा गांव में एक बाप ने अपने ही बेटे को गोली मार दी। मिली जानकारी के मुताबिक ईंट बंटवारे को लेकर हुई इस मामूली सी विवाद में बाप ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है गोली लगने के कारण बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया है।


बताया जा रहा है कि सोनियावा गांव के रहने वाले अजय यादव पहली पत्नी के मौत हो गई थी। 8 वर्ष पहले उसने दूसरी शादी कर ली।पहली पत्नी से सुधीर कुमार(19) और रंधीर कुमार(17) दो पुत्र हैं।ईंट बंटवारा को लेकर पिता अजय यादव और पुत्र सुधीर कुमार आपस गाली गलौज करते हुए भिड़ गए।इस दौरान छोटा पुत्र रंधीर कुमार(17) को अकेले देख पिता ने पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।जख्मी देख बड़ा पुत्र सुधीर कुमार(19) पहुंचा ही था कि आक्रोशित पिता अजय यादव ने गोली चला दी।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां दोनों भाइयों की इलाज हुई।जिसके बाद गोली लगे बड़े भाई को पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया।दुल्हिन बाजार थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पिता ने बेटे को गोली मारी है।आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


गाजियाबाद प्रशासन लॉक डाउन के प्रति सख्त

गाजियाबाद प्रशासन लोक डाउन के प्रति सख्त


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाजियाबाद में लॉक डाउन को देखते हुए जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा संपूर्ण जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है। धारा 144 लागू करने के पीछे जनता के द्वारा लॉक डाउन का स्पष्ट उल्लंघन था। छोटे दुकानदार सर्वाधिक लोक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे। जिसको देखकर चौराहे और गलियों में मुख्य स्थानों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। सभी पुलिस निरीक्षकों को आदेश दिया गया है कि वह लॉक डाउन का निष्ठा पूर्वक पालन करें, पालन कराएं और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नोटिस चस्पा किए गए हैं। यदि इसके बाद भी सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है या कोई उल्लंघन करता पाया जाता है तो धारा 144 का उल्लंघन एवं 188 के अंतर्गत  कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं। जनता को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की आवश्यकता है। महामारी की रोकथाम के लिए लोक डाउन का सतत पालन करना अति आवश्यक है। इसे अन्यथा ना लें और जनता पुलिस को सहयोग करें।


लॉक डाउन पर केंद्र का 'मास्टर प्लान'

नई दिल्ली। देश में इस समय कोरोना के कारण 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को खत्म होने वाली है। लेकिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। वही अब हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है कि क्या लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो जाएगा? या आगे तक जारी रहेगा। इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात-चीत की और मुख्यमंत्रियों ने भी जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर एक प्लान की मांग की हैं।


14 अप्रैल को हट जाएगा लॉकडाउन !
सरकार की योजना ये है जहाँ पर कोरोना संक्रमित मरीज ज्यादा है वहां से लॉकडाउन नहीं हटेगा, लेकिन जिन राज्यों या शहरों में कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है वहां से लॉकडाउन हटाया जाएगा। 14 अप्रैल के बाद कुछ इलाकों से लॉकडाउन हटाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए भी सरकार ने कोई नीति बना रखी होगी। सरकार लॉकडाउन हटाए जाने की स्थिति में भी धारा 144 को लागू करेगी जिस से कहीं भीड़ जमा ना हो। हालांकि,14 अप्रैल को लॉकडाउन की अवधि पूरी हो रही है लेकिन इस बात की संभावना कम ही है कि इस दौरान देश में से लॉकडाउन हट जाएगा। कुछ इलाकों में धारा 144 लागू रखी जा सकती है।


अमेरिकी सिंगर जॉन प्राइन की मौत

वाशिंगटन। कोरोना वायरस लगातार दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। दुनियाभर में 14 लाख से ज्यादा मरीज इसकी चपेट में हैं। जबकि 82,020 लोगों की मौत हो चुकी है। सुपर पावर अमेरिका में तो मंजर भयानक बना हुआ है। अमेरिका में इस संक्रमण के कारण 12,722 लोगों की मौत हो चुकी है। इस देश में अब भी 4 लाख लोग इस वायरस की चपेट में हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 1939 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच खबर आई है कि 73 साल के मशहूर अमेरिकन जॉन प्राइन (John Prine) की कोरोना से मौत हो गई है। यह वायरस फिल्म जगत पर लगातार प्रहार करती नजर आ रही है। जॉन प्राइन से पहले भी कई सिंगर्स और एक्टर्स की कोरोना वायरस के कारण जानें जा चुकी हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार जॉन को लोक गीत लेखक के रूप में भी ख्याति प्राप्त थी। वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से ग्रसित थे।
बता दें, भारत में लॉकडाउन के बावजूद लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5290 हो गई है, जबकि 166 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार के बेगुसराय में कोरोना वायरस के 4 नए मरीज मिले। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हुई।


सिचुएशन पर डिपेंड रहेगा 'लॉक डाउन'

मनोज सिंह ठाकुर


रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया की उपस्थिथिति में प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को वीडियो कांफ्रेन्सिंग से हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस से बचाव के संदर्भ में राज्य सरकार की ओर से उठए गए कदमों, निर्णयों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी से बचाव में छत्तीसगढ़ की बेहतर स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से आज इस महामारी से निपटने में कामयाब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है, सतर्कता और सोशल डिस्टेंसिग बरकरार रखना है। गांव में भी यही संदेश देना है। खेतों में काम जरुरी है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिग के साथ। उन्होंने कहा कि आगे लॉक डाउन के संबंध में निर्णय सभी से विचार विमर्श कर परिस्थितयों के आधार पर होगा।उन्होंने विधायकों और जिलाध्यक्षों से उनके क्षेत्रों में आ रही परेशानियों की जानकारी ली और उसके निराकरण के आदेश भी दिए। 
बैठक में प्रभारी पीएल पुनिया ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की ओर से लिए निर्णयों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की तारीफ पूरे देश में हो रही है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की भी तारीफ की कि उन्होंने बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए अच्छे इंतजाम किए। उन्होंने एआईसीसी के निर्देश पर गठित व्हाट्सएप ग्रुप का जिक्र किया। मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, राजेश तिवारी की भी प्रशंसा की। उन्होंने सीजी फाइट अगेन कोरोना ग्रुप के गठन के लिए शैलेश नितिन त्रिवेदी ,जयवर्धन बिस्सा,बेहतर समन्यवय के लिए गिरीश देवांगन, चंद्रशेखर शुक्ला की भी तारीफ की पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सरकार और मुख्यमंत्री की ओर से उठाए गए कदमों की तारीफ की। उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों से राहत और बचाव कार्य में प्रशासन का पूरा सहयोग देने के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी जरुरतमंद के लिए 24 घंटे खड़े रहने का निर्देश दिया।


स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस बात पर जोर दिया कि खतरा अभी टला नहीं है। इलाज के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। लॉक डाउन को और बढ़ाना चाहिए, दूरस्थ क्षेत्रों या जहां संक्रमण फैलने की संभावना कम हो, वहां पर इसमे छूट दी जा सकती है। बैठकमें सभी मंत्रियों ने अपने विभाग से संबंधित कोरोना बचाव के कार्यों की जानकारी दी। नगरी निकाय मंत्री शिव डहरिया ने बताया कि हर निगम क्षेत्रों में महापौरों और पार्षदों के निधि का ट्रांसफर किया जा चुका है। पार्षद चाहे तो इस निधि का उपयोग लोगों को राशन सामग्री, चावल के अतिरिक्त, तेल मसाला, आटा आदि दिलाने में भी उपयोग कर सकते हैं। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राशन दुकानों और पंचायतों में खाद की उपलब्धता की जानकारी दी। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 1957 राहत कैम्प चलाये जा रहे हंै। प्रदेश की सभी सीमाओं पर कैम्प चल रहे हैं, जिसमें 12000 से अधिक लोग भोजन कर रहे हंै। मंत्री अनिला भेडिय़ा ने बताया कि 11 लाख हितग्राहियों को 3 माह का पेंशन एकमुश्त देने की व्यवस्था की जा रही है। 
मीटिंग में विभिन्न विधायकों-जिलाध्यक्षों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में जानकारी और सुझाव दिया। राजनांदगांव शहर अध्यक्ष ने राशन के साथ गैस के इंतजाम की बात कही। बिलासपुर जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने दूध स्टाल बढ़ाने की मांग रखी, जिसका कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने तत्काल आदेश दिया। जांजगीर अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने राज्य के बाहर गए मजदूरों कि समस्या उठाई। कवर्धा अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने किसान क्रेडिट कार्ड का मुद्दा उठाया विधायको ने अपने अपने क्षेत्र की बातें रखी।


बैठक में एआईसीसी के महामंत्री केसी वेणुगोपाल , प्रभारी सचिव चंदन यादव,प्रदेश सरकार के मंत्री ताम्रध्वज साहू रविन्द्र चौबे, ,मो.अकबर,शिव डहरिया कवासी लखमा,अमरजीत भगत, डॉ. प्रेम साय सिंह ,रुद्र गुरु,उमेश पटेल,अनिलाभेडिय़ा कांग्रेस के सांसद ज्योत्सना महंत, दीपक बैज,छाया वर्मा सहित सभी विधायक ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष ,महापौर और पीसीसी पदाधिकारी मीटिंग में शामिल हुए।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सावधानी बरतें, सतर्क रहें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


अप्रैल 09, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-241 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, अप्रैल 09, 2020
3. शक-1942, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:10,सूर्यास्त 06:45।


5. न्‍यूनतम तापमान 18+ डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...