रविवार, 5 अप्रैल 2020

लॉक डाउन की दिवाली से भागेगा कोरोना

लॉक डाउन की दिवाली से हारेगा कोरोना वायरस


कौशाम्बी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से लड़ने में वह देश की अखंडता और एकता के प्रतीक स्वरूप आज दिनांक 5 अप्रैल 2020 को हम सभी 130 करोड़ भारतवासी आज रात 9:00 बजे से 9 मिनट तक अपने घर की सभी लाइट बंद कर दरवाजे या बालकनी या छत पर मोमबत्तियां टच या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का आवाहन किया है। जिसके तहत मैं कहूंगा कि इस संकट की घड़ी में ये दीप हमें नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा यदि हमें इस कोरोना की लड़ाई में ऊर्जा देगा ये दीप हमारी एकता का प्रतीक है जो हमें एकता का एहसास कराता है कि इस लड़ाई में कोई भी व्यक्ति अकेला नहीं है। ये दीप हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है।


गणेश साहू पत्रकार 


महिला सहित मासूमों की बचाई जान

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


हापुड़। एसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में पुलिस लोगों की मदद के साथ बचा रही मासूमों की जान। बीमारी के कारण गंगा जी में कूदकर आत्महत्या करने आई महिला को गढ़ ब्रजघाट पुलिस ने बचाया। बुलंदशहर की रहने वाली है महिला। ब्रजघाट चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह महिला सहित कई मासूमों की बचा चुके हैं जान। महिला के परिजनों ने एसपी सहित गढ़ ब्रजघाट पुलिस को कहा धन्यवाद।


हापुड़ः चलाया विशेष सफाई अभियान

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़


हापुड के मौहल्ला शिवचरनपुरा निबासियों ने चलाया बिशेष सफाई अभियान


हापुड। पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी से त्राहि त्राहि मची हुई है इस महामारी से हमारा भारत देश भी अछूता नही है कोरोना वायरस से बचाव के लिए  प्रत्येक व्यक्ति अपने -अपने स्तर पर कुछ ना कुछ करने के लिए तत्पर है। हापुड नगर पालिका क्षेत्र के मौहल्ला शिवचरनपुरा के निवासियों ने लॉक डाउन का पालन करते हुए दिनेश सैनी एडबोकेट व भीम प्रधान के नेतृत्व में बिशेष सफाई अभियान चलाया गया। एडबोकेट दिनेश सैनी का कहना है की आज देश का हर नागरिक कहीं ना कहीं कोरोना वायरस से भयभीत है ऐसे में यदि हमको कोरोना वायरस को हराना है तो अपने घर के साथ-साथ अपने आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा इसी के तहत आज  शिव चरन पुरा के निवासियों ने अपने आसपास सफाई करने का कार्य किया आज पूरा देश लॉक डाउन है ऐसे में यदि हम सब मिलकर अपने आसपास को भी साफ स्वच्छ कर ले तो कहीं ना कहीं वातावरण भी अत्यधिक स्वच्छ हो जाएगा साथ ही हमारे आसपास का क्षेत्र भी स्वच्छ और सुंदर दिखने लगेगा  जिससे  यह ज्ञात होगा कि किस एरिया के लोग कितने स्वच्छता के प्रति सजग हैं । इसी के तहत लोगों ने आपसी सामंजस बनाते हुए तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर भीम प्रधान  मदन सैनी,राकेश सैनी, रिँकू सैनी सुनील सैनी प्रदीप सैनी रतन सैनी तिरलोकी सैनी प्रेमचंद सैनी लिखीराम सैनी राजेंद्र सैनी अनिल सैनी सोनू ठेकेदार व रतन सैनी का विशेष  विशेष सहयोग रहा।


नोएडा में 30 तक बढ़ी धारा 144

गौतम बुद्ध नगर। भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3577 पहुंच गई है। वहीं, कोरोना कोविड- 19 की चपेट में आकर अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है। इस संकट के बीच पीएम मोदी की अपील पर संक्रमण से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाने की मुहिम के तहत दीप और मोमबत्तियां जलाए जाएंगे।


 15 अप्रैल तक ही लागू रहेगी धारा 144ः देश भर में 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन के बीच नोएडा के लिए आज सुबह नया आदेश लागू किया गया है। नोएडा में धारा 144 की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी। लेकिन शाम के जारी प्रेस रिलीज के बाद बढ़ी तारीख को घटाकर 15 अप्रैल तक ही रखने की बात कही गई। वाराणसी में कोरोना वायरस से पहली मौतः बनारस में कोरोना के चलते पहली मौत की खबर है। यह मरीज गंगापुर का है जो टेस्ट में पॉजिटव पाया गया था. इसी के साथ एक महिला पॉजिटिव पाई गई है जिसे देखते हुए 4 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। डीएम ने बताया कि शहर के चार इलाकों मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।उन्होंने बताया कि रविवार को दो नए पॉजिटिव केस सामने आए। लखनऊ: कसाईबाड़ा इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकीः लखनऊ के कसाईबाड़ा इलाके में रविवार सुबह स्वास्थ्यकर्मी मस्जिदों के आस-पास रहने वालों का सर्वे करने गए तो लोगों ने हंगामा किया। भीड़ ने स्वास्थ्यकर्मियों को इलाके में घुसने नहीं दिया। बता दें कि 2 दिन ही कसाईबाड़ा की मस्जिद में तबलीगी जमात के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है। ऐसे में सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के लोग इलाके के लोगों का सर्वे करने गए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी की। गाजियाबाद में 10 मलेशियाई गिरफ्तार: देश में एक मदरसे से 10 मलेशियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया  हैं। ये सभी लोग मदरसे में छिपे थे. सभी को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 26 नए केसः महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 26 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 661 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के 26 नए मामलों में 17 पुणे,  4 केस पिंपरी छिंदवाड़, 3 अहमदनगर और 2 मामले औरंगाबाद से सामने आए हैं।


उत्तराखंड में संक्रमितो की संख्या बढ़ी

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी। 26 पर पहुंचे आंकड़े


देहरादून से संक्रमित पाए गए अब तक कुल 14 मरीज


देहरादून। बीते शनिवार को आई रिपोर्ट में उत्तराखंड के 4 नए मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से देहरादून के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, तथा एक मरीज नैनीताल जिले के हल्द्वानी कालाढूंगी से है। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। केवल देहरादून के अब तक कुल 14 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। तो वहीं नैनीताल में कोरोना संक्रमित की संख्या 6 हो चुकी है। यह सभी लोग जमात से लौटे हुए बताए जा रहे हैं।


5 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद

सेना ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 5 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया जबकि तीन जवान शहीद हो गए। सेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। कर्नल राजेश कालिया ने कहा, 'उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में जारी घुसपैठ-रोधी अभियान के दौरान सतर्क जवान खराब मौसम के बावजूद पांच आतंकियों का अब तक सफाया कर चुके हैं, जो नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।'
उन्होंने बताया कि इस अभियान में एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। खराब मौसम के बावजूद दोनों घायलों को निकाला गया लेकिन गंभीर चोट के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।


ऑस्ट्रेलियन भेड़ों की नस्ल का पालन

देहरादून। उत्तराखंड एक ऐसा शहर हैं जहां भेड़ पालन का एक ऐसा व्यवसाय है जिसके द्वारा वहां बड़े स्तर पर उन का कारोबार किया जाता है। पहले उत्तराखंड में सिर्फ भारतीय नस्ल की भेड़ों का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब ऑस्ट्रेलियन भेड़ों की नस्ल का भी पालन किया जा रहा है।


पालन के लिए ऑस्ट्रेलिया से कुछ खास नस्ल की भेड़ों को टिहरी गढ़वाल लाया गया है। एस मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऑस्ट्रेलियाई समुह से इन भेड़ों की जानकारी ली। सीएम रावत ने इस कदम को उठाकर ऑस्ट्रेलिया से भेड़ आयात के रास्ते को सुगम किया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से 240 भेड़ों को मंगाने में उत्तराखंड सरकार का कुल खर्चा  8.5 करोड़ का खर्च आया है। इन भेड़ों को किसानों की आय में वृद्धि और उत्तराखंड में ऊन के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है। सीएम रावत का कहना है कि इनकी संख्या को बढ़ाया भी जाएगा। इन 240 भेड़ो में 200 फीमेल और 40 मेल भेड़ों को टिहरी गढ़वाल के कोपरधार में चल रहे राजकीय भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र में लाया गया है। इन सभी भेड़ों को 3 साल तक प्रजनन के लिए रखा जाएगा, जिन्हें चौथे साल तक किसानों को सौंप दिया जाएगा।


वहीं भारत सरकार ने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए हिमाचल, कश्मीर, और उत्तराखंड में ऑस्ट्रेलिया से मेरिनों भेड़ों का आयात किया है। इन भेड़ों की खास बात ये है कि एक बार में इन भेड़ों से 6 से 7 किलो ऊन उतारी जा सकती है। जो भारतीय नस्ल की भेड़ों से ज्यादा है। इन भेडों से 8 साल तक ऊन उत्पादन किया जा सकता है। भेड़ों के रख-रखाव के लिए ऑस्ट्रेलिया से आए किसानों का राज्य के मुख्यमंत्री ने स्वागत करते हुए कहा कि इन भेड़ों से राज्य के किसानों की आय दोगनी तिगुनी हो जाएगी, जो राज्य में भेड़ के व्यवसाय के लिए वरदान साबित होगी। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि देश मे ऑस्ट्रेलिया से ऊन को मंगवाया जाता है, जो काफी महंगी होती है। भारत में इन भेड़ों का पालन होने से ऊन के लिए विदेशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...