न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस के कहर से परेशान अमेरिका के न्यूयार्क शहर में डरावने हालात बनते नजर आ रहे हैं। लगातार सामने आ रहे कोरोना के पॉजीटिव मामलों के बाद हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। न्यूयॉर्क में तो स्थिति यह हो गई है कि दो मरीजों को एक ही वेंटिलेटर उपयोग करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार न्यूयॉर्क इस समय वेंटिलेटर की भारी कमी से जूझ रहा है, यहां पर वेंटिलेटर को दो मरीजों को शेयर करने को कहा गया है। अमेरिका में इस समय आधे से ज्यादा करीब 37000 से ज्यादा कोरोना के मरीज न्यूयॉर्क में ही हैं और वहां मेडिकल साजो-सामान की भारी दिक्कतें महसूस की जा रही है। पीपीएफ का स्टॉक भी सिर्फ अगले 2 सप्ताह का है। मेडिकल सामान की इसी भारी कमी को देखते हुए न्यूयॉर्क में एक वेंटिलेटर को दो मरीजों को शेयर करने को कहा गया है। न्यूयॉर्क राज्य के अस्पतालों में इस वक्त करीब 30,000 वेंटिलेटर की जरूरत है। ट्रंप सरकार सिर्फ 4000 वेंटीलेटर भेज रही है, जिससे नाराज होकर न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा है कि भेजने वाले तय करें कि किस 26000 को वेंटीलेटर के अभाव में मरना हैं। 30000 वेंटीलेटर की जरूरत तब है, जब सामान्य स्थिति में भी न्यूयॉर्क के पास 4000 वेंटीलेटर की सुविधा है और कोरोना वायरस के बाद उसने 7000 नए वेंटीलेटर खरीदे हैं।