शनिवार, 4 अप्रैल 2020

'सोशल मीडिया' की अफवाहो पर कार्रवाई

राणा ओबराय


हरियाणा सरकार ने टीमो का किया है गठन,सोशल मीडिया पर अफ़वाह फैलाई तो होगी सख्त क़ानूनी कार्यवाहीः पीसी मीना

चंडीगढ़। कोविड- 19 के संक्रमण संकट के समय किसी तरह की भ्रामक सूचना से विकट स्थिति पैदा हो सकती है, अपुष्ट सूचनाओं से आम जनता में भ्रम की स्थिति पेदा ना हो, इस लिहाज से सरकारी एजेंसियां भी इस बात पर कड़ी निगरानी रख रही हैं कि गलत अथवा आधारहीन सूचनाओं का प्रेषण न हो। कड़ी निगरानी रखने के लिए हरियाणा के सूचना व जनसम्पर्क निदेशक पी सी मीणा ने राज्यस्तरिय व ज़िला स्तरीय टीमों का व्यापक गठन किया है जो फ़ेस्बुक, ट्विटर, यूटूब, वेब पॉर्टल्ज़, न्यूज़ चैनल्ज़, अन्य सोशल मीडिया पलटेफ़ोरम पर नज़र रखेंगे । इस संदर्भ में राज्य में हरियाणा पुलिस की साइबर सेल इस इस बात पर पहले से नजर रख रही है कि किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाओं का प्रेषण न हो।


सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि आम जन को भी सोशल मीडिया अथवा अन्य कहीं से मिली कोई सूचना भ्रामक अथवा तथ्यों से परे लगती है तो वह इसकी सूचना पुलिस व स्थानीय प्रशासन को दे तथा diprfactcheck@gmail.com पर भी भेज सकता है।सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सोशल मीडिया पर अफवाह या बिना पुष्टि किये गलत पोस्ट करने या फारवर्ड करने वालो खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ साथ IT ऐक्ट व एपिडेमिक ऐक्ट में मामला दर्ज हो सकता है ,कानून में इसके लिये सजा का प्रावधान भी है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और सभी से अपील भी है कि वे सहयोग करे और सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट या फ़ॉर्वर्ड जिम्मेदारी के साथ ही करे ताकि इस वैश्विक संकट में भ्रम की स्थिति पेदा ना हो।


6 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

रामायण यादव


कुशीनगर/महाराजगंज। जिले महराजगंज में 6 लोगों में कोरोना पॉजिटिव ही हुई पुष्टि। सभी लोग हजरत निजामुद्दीन के तब्लीगी मरकज में हुए थे शामिल। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया शिफ्ट। लॉक डाउन का करें पालन। प्रशासन आप तक हर जरूरी समान उपलब्ध करा रहा है।घर में रहिए सुरक्षित रहिए। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करके अपना और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।


प्रधान ने वितरण किया मास्क व साबुन

ग्राम प्रधान द्वारा किया गया सराहनीय कार्य जरूरतमन्द लोगों को वितरण किया मास्क और साबुन


कोशाम्बी/करारी। मोअज्जमपुर गाँव में ग्राम प्रधान के द्वारा लोगों को मास्क तथा साबुन देकर सभी लोगों को साफ सफाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 1मीटर की दूरी बनाये रखें ।और बताया कि इस समय विश्व के सभी देश कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहेहैं इस भयंकर महामारी से बचने के लिए हम सब की यह जिम्मेदारी है कि सभी लोग मिलकर लॉक डाऊन का पालन करें ।माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की इस संकल्प तथा हम सब का संकल्प है कि कोरोना जैसे महामारी से निपटना है । कोरोना वायरस से फैली महामारी  में भी अपने परिवार और अपनी जान कि परवाह किये बगैर अपने देश के सभी कर्मचरियों को देखिये आप लोगों की जान की सुरक्षा के लिए रात दिन तात्पर्य रहते हैं ।चाहे छोटा कर्मचारि हो चाहे अधिकारी हो सभी के सभी अपनी जान की परवाह न करते हुए जनता की सुरक्षा में डटे हुये हैं ।


लवलेश कुमार


यूपी परिवहन निगम का बड़ा निर्णय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तरप्रदेश परिवहन निगम का बड़ा निर्णय


लखनऊ। उत्तर-प्रदेश परिवहन निगम के 38000 संविदा कर्मियों को मिलेगा पूर्ण भुगतान। यूपी परिवहन निगम अपने आंतरिक संसाधनों से करेगा संविदा कर्मियों का भुगतान। मार्च महीने का कर्मियों का कुल भुगतान 52 करोड़ कर रहा यूपी परिवहन। लॉक डाउन की अवधि का 17 करोड़ का भुगतान भी किया जा रहा। लॉक डाउन के दौरान वाहन बंद होने के चलते परिवहन निगम की आय भी बंद है।


होमगार्ड के दो कक्षो में चले लाठी-डंडे

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


फसल में पानी लगाने को लेकर होमगार्ड के दो कक्षो में खुलकर चले लाठी-डंडे दोनों पक्षों के 8 लोग गंभीर रूप से घायल


हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव माधापुर में फसल में पानी लगाने को लेकर यूपी पुलिस के 2 होमगार्डों के परिवार में खुलकर चले लाठी-डंडे दोनों होमगार्ड कक्ष के होमगार्ड मुकेश दीपांशु, हिमांशु नितिन एवं होमगार्ड सोमदत्त महेश, सुनील बबलू सहित दोनों पक्ष के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों पक्षों के द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों को डॉक्टरी मुआयना कराते हुए पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


छत्तीसगढ़ में 2 माह का राशन निशुल्क

सक्ती। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये जारी लॉकडाउन के बीच गरीब परिवारों को छत्तीसगढ़ शासन की दो माह का मुफ्त राशन प्रदान करने की योजना ने लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है। उचित मूल्य दुकानों में राशन प्राप्त करने के लिए पहुंचे हितग्राहियों का कहना है कि उनकी रोजी-मजदूरी और व्यवसाय इस समय बंद है पर उनको भोजन की कोई समस्या आने वाले दो माह तक नहीं होने वाली है। नगर के समस्त उचित मूल्य दुकान में दो माह का चावल निःशुल्क लेने के बाद लोगों के चेहरे में संतोष का भाव दिखाई दे रहा है। आबिदा ने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए वह काम पर नहीं जा रही है व घर पर ही रहती है। इस समय उसे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा  था लेकिन सरकार द्वारा  उन्हें निःशुल्क चावल मिल रहा है, जिससे उसके दो वक्त के भोजन की समस्या दूर हो गई है। नाई का काम करने वाले बाहर से आए हुए कई लोगों के द्वारा राशन दुकान से मुफ्त राशन प्राप्त किया। लॉक डाउन के कारण  उनका व्यवसाय  नहीं चल रहा है। लॉकडाउन में  उनकी मूलभूत आवश्यकता परिवार के चार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करनी है। शासन द्वारा निःशुल्क चावल वितरण से गरीब परिवारों को  इससे काफी मदद मिली है। इसी तरह उचित मूल्य दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है क्योंकि हर व्यक्ति चाह रहे हैं मुझे पहले मिले इसी में सब एक साथ भीड़ लगाकर झुंड में खड़े हो रहे हैं जिससे शासन प्रशासन के द्वारा दूरी बनाने की बात कही जा रही है वह पूरी नहीं हो पा रही है राशन पाने वाले हितग्राहियों को अनेकों बार दुकानदार द्वारा समझाया जाता है कि आप लोग दूरी बनाकर रखें परंतु भीड़ मानने को तैयार नहीं है और एक साथ झुंड में दुकान के सामने दुकानदार के सामने खड़े हो जाते हैं जिससे वितरण करने वाले को परेशानी हो रही है साथ ही बीमारी बढ़ने का भी डर बना हुआ है  शासकीय उचित मूल्य दुकान से निशुल्क चावल मिलने पर हितग्राहियों ने  कहा कि सरकार के  निर्णय से उन्हें इस विषम परिस्थिति में काफी मदद मिला है और उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को साधुवाद धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी हम गरीबों का ध्यान रखते हुए हमें निशुल्क चावल दे रहे हैं इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।


डीएम-एसएसपी की संभ्रांत लोगों से बैठक

डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया धर्मगुरुओं तथा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एक बैठक का आयोजन


अकाशुं उपाध्याय


गाजियाबाद। कोविड-19 (कोरोना वायरस) लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन व कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने , जनपद में सौहार्द व सामन्जस्य/समन्वय  बनाए रखने हेतु आज कलैक्ट्रेट सभागार में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा धर्मगुरुओं तथा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान एडीएम सिटी व एसपी सिटी भी मौजूद रहे।           इस दौरान आवश्यक सतर्कता व सजगता बरतने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, किसी देश/राज्य या अन्य बाहरी आयोजन से क्षेत्र में आए हुए व्यक्तियों की पहचान व निगरानी कर तुरन्त पुलिस प्रशासन को सूचित करने के संबंध में अपील की गई तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही कहा कि यदि पुलिस / प्रशासन / CMO/ साफ सफाई की टीम किसी को आइसोलेशन/क्वारंटाइन करने के लिए किसी भी प्रकार की सहायता माँगती है तो प्रत्येक दशा में मदद करना सुनिश्चित करें / टीम को Cooperate करें। क्वॉरेंटाइन या आइसोलेट किए गए व्यक्तियों के परिजनों को द्वारा दूरभाष या अन्य किसी तरीके से प्रशासन/ पुलिस/चिकित्सकों को सहयोग करने हेतु  ब्रीफ कर दें।


        इस दौरान संक्रमण से खुद के बचाव हेतु सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स आदि का उपयोग करते हुए लगातार साबुन से हाथ धोयें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अपने आसपास अन्य लोगों को भी उक्त के बारे में जागरूक करें। यह भी बताया गया कि आपसी सौहार्द/समन्वय बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं तथा अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित कर कोरोना को समाप्त करने में सहयोगी बनें।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...