शनिवार, 4 अप्रैल 2020

सेक्स वर्करों के सामने रोटी की समस्या

महाराष्ट्र। कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है, लेकिन अचाकन लॉक डाउन किए जाने से कई लोगों के सामने जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है। ऐसा ही मामला नागपूर से सामने आया है, जहां सेक्स वर्कर्स के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है। हलांकि केंद्र और राज्य की सरकार ने राहत के तौर पर गरीबों और राशनकार्ड धारियों को मुफ्त में राशन और अन्य सामाग्री देने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन किए जाने के बाद से नागपुर में सेक्स वर्कर्स के बीच अपनी और अपने परिवार की दिन-प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वे अब दाने-दाने को मेहताज हैं। मामले को लेकर एक सेक्स व​र्कर ने कहा है कि हमारे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है। हम उन लोगों पर निर्भर हैं जो हमारे जैसे जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन प्रदान कर रहे हैं। लेकिन वे भी कभी आते हैं कभी नहीं आते। ऐसे हालात में हमारे सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।


ठंडे पड़े चूल्हो में उड़ेल दिया पानी

 उन्नाव। लॉक डाउन के चलते किसानों के घरों में ठंढे पड़े चूल्हों में कोटेदार ने उड़ेला पानी जनपद उन्नाव के विकास खण्ड हिलौली के ग्राम पंचायत संदाना के ग्राम बैसन खेड़ा में कोटेदार रणधीर सिंह ने राशन वितरण को लेकर किया भ्रष्टता की हद पार। छह यूनिट पर सिर्फ दस किलो चावल  ही दिया वही ग्रामीडो से बात करने पर आंसू निकल पड़े बताया कि यहां तो अंगूठा लगवाने के बाद पूरे महीने का राशन जप्त कर जाते हैं प्रधानमंत्री के आदेशों को भी किया दर किनार वही सूचना पाने पर उपजिलाधिकारी पुरवा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और हल्का इंचार्ज दरोगा, सीताराराम मिश्र को मौके पर भेजा जहा मौके पर पहुचते ही कोटेदार ने कोटा बंद कर हुआ। फरार वही सेक्टर मजिस्ट्रेट से बात करने पर उन्होंने बताया कि अगर धृष्टता पाई जाती है तो इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ग्रामीणों के द्वारा दर्द बताने पर भ्रष्टाचार पाने की तो कोई बात ही नहीं बनती है जबकि कल पुरवा उप जिलाधिकारी ने दो कोटेदारों के ऊपर मुकदमा भी पंजीकृत कराया वही पत्रकारों द्वारा सूचना देने पर यहां की शुद्ध क्यों नहीं ले रहा प्रशासन। विस्तृत खबर जल्द पेश की जाएगी।


संवाददाता-राजेश यादव


भूखे पेट को चाहिए बस 'निवाला'

मदद के लिए उठे हजारों हाथ
रजनीकान्त अवस्थी
रायबरेली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तमाम स्वयंसेवी संस्थाएं गरीबों, असहायों बेघरों की मदद के लिए आगे बढ़ चढ़कर आ रही हैं।  उसी सिलसिले में स्थानीय निवासी रितेश मिश्रा उर्फ सोनू और उनके साथी जर्रार हुसैन प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश और उनके  मित्र गण गरीबों और बेघरों को भोजन और पानी की व्यवस्था में 27 मार्च से लगातार अनवरत सच्ची सेवा भाव से मदद कर रहे हैं।
     आपको बता दें कि, गांव-गांव और पूरे जनपद में जा जाकर जरूरतमंदों को खाने का पैकेट पानी और अन्न की व्यवस्था हृदय से कर रहे हैं। रितेश मिश्रा के अनुसार वे और उनकी टीम तब तक यह कार्य करती रहेगी, जब तक लॉक डाउन रहेगा। रितेश मिश्रा का एक ही उद्देश्य है। गरीबों और जरूरतमंदों को रोटी पहुंचाई जाए। इस कार्य को करने में उनका लगभग 30,000 रुपये प्रतिदिन लगता है। जब संवाददाता ने उनसे पूछा कि, इसकी प्रेरणा आपको कहां से मिलती है, तो उन्होंने बताया कि, वह ना मस्जिद जानता है न शिवाला जानता है ,भूखा पेट केवल निवाला जानता है।


मदद नहीं कर सकते,मजाक मत करो

नोमान का आरोप : गरीब लोग राशन लेकर दुकानों पर बेच रहे है ,नाहिद हसन का हमला मदद नही कर सकते तो ग़रीबों का मज़ाक़ मत उड़ाओ         
सहारनपुर। गंगोह विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नोमान मसूद ने गंगोह कोतवाली में आयोजित एक मीटिंग में सार्वजनिक रूप से यह आरोप गरीब लोगों पर लगाया है कि वह मुफ्त समाजसेवियों से राशन लेकर दुकानों पर बेच रहे हैं । पूर्व चेयरमैन द्वारा दिया गया यह बेतुका बयान देकर गरीब लोगों का मजाक बनाने का काम किया है क्योंकि सहारनपुर आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो रोजाना की मजदूरी का अपने परिवार का पालन पोषण करते थे लेकिन अब लाकडाउन होने के बाद वह अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं जिसकी वजह से उन लोगों को अपने परिवार को जरूरी सामान उपलब्ध कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद के बयान से लोगों में गुस्सा है वही इस पर समाजवादी पार्टी की कैराना विधायक नाहिद हसन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग गरीबों पर यह तोहमत लगा रहे हैं ।कि वह मुफ्त में राशन लेकर बेच रहे हैं ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए उन्होंने कहा कि अगर आप किसी की मदद नहीं कर सकते तो कम से कम उन लोगों का मजाक भी ना बनाएं वहीं सपा विधायक नाहिद हसन ने कहा कि काजी परिवार ने हमेशा से ही गरीब मजदूर लोगों का अपमान करने का काम किया है हमेशा से ही वह लोगों के हकों पर डाका डालते रहे हैं चाहे वह स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए फर्जी तरीके से अपने परिवार के सदस्य का एमबीबीएस में दाखिला कराना हो या ईदगाह पर कब्जा करना हो उन्होंने कहा कि 13 बिघा जमीन से 13000 बिघा जमीन बनाने वालों को शर्म आनी चाहिए कि वह गरीबों की मदद करने के बजाय उनका मजाक बना रहे हैं।आपको बता दें कि गंगोह कोतवाली में एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें कस्बे के सभी जिम्मेदार लोगों ने हिस्सा लिया था बैठक में मुख्य रूप से एस डी एम पुरण सिंह राणा ,गंगोह कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह, सीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार, हाजी सलीम कुरैशी ,गँगोह सेवा समिति के सभी सदस्य समेत कस्बे के सभी धार्मिक स्थलों के जिम्मेदार लोग शामिल हुए।


संक्रमित मिलने पर डीएम ने किया दौरा

सहारनपुर/चिलकाना। चिलकाना के दुमझेड़ा में कोरोना का मरीज पोसिटिव पाए जाने पर सहारनपुर प्रसाशन पूरी तरह अलर्ट पर है इसी के मध्यनजर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने दुमझेड़ा गांव का दौरा किया और पूरे गांव  को सख्त चेतावनी दी कि कोई भी व्यक्ति गांव से बाहर न जाये वरना कानूनी कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि हमने जिले के सभी लोगो से पहले ही अपील की थी कि जो भी दिल्ली के निजामुद्दीन मरगज में गये थे वह खुद इसकी सूचना पुलिस को  दे दे लेकिन कुछ लोगो ने इसमें लापरवाही बरती हैं।दुमझेड़ा गांव में जो आसाम का व्यक्ति पोसिटिव मिला है वह जहाँ ठहरा जिसके संपर्क में रहा उन पर कानूनी कार्यवाही की जा रही हैं पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा हैं इसी के साथ एक गांव ननहेड़ा पड़ता हैं वहां भी यह लोग गए थे उस गांव को भी सैनिटाइज कराया गया और दोनों गांव में पूरी तरह से लोक डाउन रहेगा कोई भी व्यक्ति बाहर नही जा पायेगा।जिलाधिकारी जी के साथ सी एम ओ ,एस डी एम सदर,सी ओ सदर ,पूरी स्वास्थ्य टीम,थाना चिलकाना प्रभारी अमित शर्मा भी मौजूद रहे।


पुलिस की दहशत से एक व्यक्ति का हार्ट फेल, मौत


गंगोह। मोहल्ला सराय निवासी एक व्यक्ति की हार्ट फेल होने के चलते हुई मौत, प्रत्यदर्शियों का कहना है पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज़ सुन डर के मारे घर की और भागा था उक्त व्यक्ति, हांफते हुए घर के दरवाजे तक पहुंचा, गंभीर अवस्था मे परिजन उसे स्थानीय चिकित्सक लेकर गए, चिकित्सक ने जांच के बाद किया मृत घोषित, अपने घर से कुछ दूर ही रह रही बेटी के यहां से लौट रहा था मृतक, परिजनों में मचा कोहराम।


रिपोर्ट-आलोक तनेजा


पसीने की दुर्गंध पर करें नियंत्रण

पसीने की दुर्गंध खुद को ही नहीं बल्कि दूसरों को भी परेशान करती है। ऑफिस, पार्टी या बाहर खुली हवा में भी शरीर की गंध कहीं न कहीं हमारे व्यक्तित्व की पहचान बन जाती है। कई लोग पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए परफ्यूम और डिओड्रेंट पर हजारों रुपए खर्च करते हैं लेकिन आपको बता दें कि पसीने को रोकने का ये गलत तरीका है। 
अगर आप महंगे परफ्यूम लगाते हैं लेकिन अपनी डायट में कुछ खास चीजों को ले रहे हैं तो महंगे से महंगा परफ्यूम भी कुछ नहीं कर सकता है। जी हां, कुछ ऐसे फूड्स हैं जो पसीने की बदबू को बढ़ाते हैं। 
रेड मीट
रेड मीट में अधिक मात्रा में कैलोरी होती है और लाल मांस को पचाना काफी मुश्किल होता है। ये अक्सर हमारे पाचन तंत्र में जाकर ठहर जाता है और जब यह शरीर में सडऩे लगता है तो इससे विषाक्त पदार्थ और बदबूदार गैस रिलीज होती है। इसकी वजह से पेट फूलने लगता है और पसीने से बदबू आने लगती है।
मसालेदार खाना
जी हां, ये बात सच है कि मसालेदार या मिर्च वाली चीजें खाने से शरीर से बदबू आने लगती है। वैसे तो लाल मिर्च मेटाबोलिज्म को तेज करती है लेकिन इससे त्वचा के रोमछिद्रों पर जो गैस रिलीज होती है उससे पसीने से बदबू की समस्या पैदा होगी। ये बदबू शरीर पर कई घंटों तक रहती है। 
लहसुन
लहसुन में कई औषधीय गुण होते हैं लेकिन ये आपके शरीर से दुर्गंध आने का कारण भी हो सकता है। जब लहसुन में मौजूद सल्फर यौगिक एलिसिन एलिन में टूटकर त्वचा के रोमछिद्रों से बाहर आता है तो इससे शरीर से दुर्गंध आने लगती है।
प्याज
प्याज से भी शरीर से दुर्गंध आने लगती है। प्याज में कैसेले तेल होते हैं और प्याज का सेवन करने पर ये तेल रक्त वाहिकाओं में जाकर फेफड़ों में पहुंच जाते हैं। इसके कारण पसीने की दुर्गंध बढ़ सकती है। इसलिए कच्ची प्याज खाने से बचना चाहिए।
कॉफी
कॉफी में एसिड की मात्रा बहुत ज्यादा होती है इसलिए कॉफी पीने से भी आपके शरीर से बदबू आ सकती है। एक कप गर्म कॉफी पीने के बाद लौंग या पुदीना खा लें। इससे कॉफी का नकारात्मक असर कम हो जाता है।
शराब
इस बात के कई प्रमाण मिले हैं कि ज्यादा शराब पीने से मुंह में गुड बैक्टीरिया कम बनता है। इसकी वजह से मुंह से बदबू आने लगती है और दांतों से जुड़ी कई बीमारियां पनपने लगती हैं। हमारा शरीर एल्कोहल को एसिटेट के रूप में पचाता है। आप जितनी ज्यादा शराब पीएंगे, शरीर में उतना ही एसिटेट बनेगा।। एसिटेट की वजह से पसीने से बदबू आने लगती है।
अब अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो पसीने से बदबू आने की समस्या से परेशान हैं तो सबसे पहले तो ऊपर बताई गई चीजों को अपने आहार से निकाल दें। इन खाद्य पदार्थों में मौजूद तत्व आपके लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। हालांकि, कम मात्रा में इनका सेवन किया जा सकता है। लहसुन और प्याज को कच्चा खाने की बजाय खाने में पकाकर ले सकते हैं।


केवल 'बल्ब-लाइट' ही बंद करेंः विभाग

नई दिल्ली। देश में छाए कोरोना संक्रमण के मध्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर कल पांच अपै्रल को लोगों द्वारा 9 मिनट के लिए विद्युत सेवा न लेते हुए दीपक जलाकर रौशनी की जाएगी। इसी क्रम में सीएसपीडीसीएल ने भी प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों की लाईटें बंद कर इस मुहिम में शामिल हों। 


हालांकि विद्युत विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि इस दौरान लोगों को केवल लाईटें बंद करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। विद्युत से चलने वाले अन्य उपकरणों के प्रयोग पर कोई आपत्ति नहीं है, केवल घरों की लाईटें बंद करना ही पर्याप्त है। ज्ञात हो कि पीएम श्री मोदी ने कल 5 अपै्रल को रात 9 बजे देशवासियों से अपने-अपने घरों की लाईटें 9 मिनट के लिए बंद करने और नौ दीपक जलाने का आव्हान किया है। इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि इससे लोगों को इस मुसीबत से निपटने के लिए हौसला मिलेगा, प्रत्येक व्यक्ति के अंदर यह भावना जागृत होगी कि संकट की इस घड़ी में वह अकेला नहीं बल्कि पूरा देश उसके साथ है। विद्युत विभाग ने भी इस पहल पर लोगों से अपील की है कि वे कल रात 9 बजे केवल अपने-अपने घरों की लाईटें, बल्ब आदि ही बंद करें, अन्य विद्युतचलित उपकरणों के प्रयोग पर कोई पाबंदी नहीं है।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...