शनिवार, 4 अप्रैल 2020

नोएडा में बना अत्याधुनिक कंट्रोल रूम

कोरोना की दहशत के बीच नोएडा में बना 'कंट्रोल प्लान', इस नंबर पर दें जानकारी 


गौतम बुध नगर। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में इसके ढेरों मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए नोएडा में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।


स्थापित किया गया कंट्रोल रूमः नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 50 पहुंच चुकी है। यहां पर वायरस से बढ़ते संक्रमण के मामलों पर लगाम लगाने के लिए अहम निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले लोगों के लिए अत्याधुनिक एकीकृत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यही नहीं, कंट्रोल रूम में अहम यह भी है कि यहां कई कॉल एकसाथ की जा सकती हैं। इस कंट्रोल रूम को कॉल सेंटर के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों के जरिए संचालित किया जा रहा है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर: 1800 419 2211 है। डीएम सुहास कहते हैं कि यह कंट्रोल रूम 'ऑल इन वन' मॉडल पर आधारित है, जिसके माध्यम से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की कोरोना वायरस और अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। 


नियुक्त किए गए हैं डॉक्टर्सः इस कंट्रोल रूम में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ कुछ डॉक्टर्स भी नियुक्त किए जाएंगे, जिन्हें कोरोना से संबंधित अहम जानकारियां हों। इस कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी बलराम सिंह को बनाया गया है।


जिला मथुरा में नहीं होगी कालाबाजारी

मथुरा। मथुरा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष  विनोद दीक्षित के द्वारा मथुरा के जिलाधिकारी से कालाबाजारी को लेकर शिकायत किए जाने के बाद जिला प्रशासन आया हरकत में बुलाई गई आपातकालीन बैठक मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि जिन 06 टीमों को काला बाजारी रोकने के लिए लगाया गया है वह मुस्तैदी से अपने कार्यों को पूरा करते हुए कृत कार्यवाही से उन्हें अवगत करायेें। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार काला बाजारी में लिप्त पाये जायें उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी जाये। जिलाधिकारी  सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि जनपद लागू धारा 144 में आंशिक संशोधन किया गया है, अब 05 व्यक्तियों के स्थान पर केवल 02 ही व्यक्ति एक स्थान पर रूक सकते हैं। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि आवश्यक वस्तुओं को वितरित करते समय सोशल डिस्टेंश का विशेष ध्यान रखा जाये।जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि होम डिलीवरी पर केन्द्रित होकर लोगों में आवश्यक वस्तुओं का वितरण करवायें, इसके लिए क्षेत्रबार टीमें बना ली जायें, व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार सामान उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी का पूरी प्लान तैयार किया जा चुका है, यथाशीघ्र उसे क्रियान्वित कर दिया जायेगा।


डीएम ने निर्देश दिये हैं कि एक ही स्थान पर सब्जी मण्डी लगने के कारण लोग अधिक संख्या में एक स्थान पर एकत्रित हो जाते हैं। सोशल डिस्टेंश को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रबार ढकेलों द्वारा सब्जियों की आपूर्ति की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि आवश्यक वस्तुओं से संबंधित सामान एवं खाद्यान्नों से लदी हुई गाड़ियों को किसी भी दशा में नहीं रोकी जायेंगी। उन्होंने जनपद स्तरीय एवं अन्य जनपद व अन्य राज्यों में जाने वाली गाड़ियों के पास नगर मजिस्ट्रेट द्वारा पास जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं के लिए पास जारी करने के लिए उप जिलाधिकारी को अधिकृत किया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बन्दर एवं अन्य जानवरों को भोजन देने वाले वाहनों एवं चारा ले जाने वाली गाड़ियों को नहीं रोका जायेगा। उन्होंने कहा कि भिखारियों को रैन बसेरों में रखा जायेगा तथा उनको उसी में भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराये जायेंगे।


उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बीमारों के तमीरदारों को भी भोजन उपलब्ध कराने हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा व्यवस्था की जा रही है,जिसको प्रशासन द्वारा वितरित कराया जायेगा। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर ने बताया कि खाद्यान्न सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं के लाने एवं लेजाने तथा काला बाजारी की शिकायत पुलिस कन्ट्रोल रूम 7839003402 पर सूचना दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि एक स्थान पर अधिक लोग एकत्रित न हों और बिना किसी कारण बाहर न निकलें। वेबजह बाहर घूमने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार मांदड ने होम डिलीवरी सप्लाई की पूरी योजना को बताया। उन्होंने बताया कि क्षेत्रबार दुकानें चिन्हित की जा रही हैं, जो व्यक्तियों को फोन पर बतायी गई आवश्यक सामग्रियों को उनके घर तक पहुॅचायेंगे। उन्होंने बताया कि ईजीडे, वीमार्ट, बिग बाजार के कर्मचारियों द्वारा उनकी मांग पर तथा स्थानीय दुकानदारों से मांग पर सामान उपलब्ध कराने के लिए पार्षद के क्षेत्रबार 20-20 टीमें गठित कर ली गई हैं, जो डोर टू डोर सामान पहुॅचायेंगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 07 से 11 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी तथा थोक मण्डी का समय प्रातः 04 से 07 बजे तक रहेगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से संबंधित कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर-0565 -2471914, 2970373 एवं 2970374 के नम्बरों पर केवल कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की सूचना दे सकते हैं तथा काला बाजारी से संबंधित सूचनायें जिला प्रशासन नागरिक सुरक्षा कलेक्टेªट में बनाये गये कन्ट्रोल रूम नम्बर-0565-2470218 पर दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार मीणा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


66 करोड की खादी के मास्क बनेंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मास्क की कमी को पूरा करने के लिए योगी सरकार 23 करोड़ जनता के लिए 66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क बनाने की योजना पर विचार कर रही है। जानकारी के अनुसार यूपी सरकार ये स्पे़शल मास्क ग़रीबों को फ्री देगी। बाक़ी लोगों को बेहद सस्ते दामों पर मिलेगा।


माना जा रहा है कि ये कपड़े का रीयूज वाला वाशेबल मास्क होगा। इसके तहत हर नागरिक को दो-दो मास्क दिए जाएंगे। तैयारी है कि अगर लाक डाउन समाप्त होता है तो एपेडमिक एक्ट के तहत सबको ये मास्क पहनना होगा। बिना मास्क के घर के बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी।


जमात में गए हरियाणा के 13 संक्रमित

राणा ओबराय


चंडीगढ़। हरियाणा में कम से कम 13 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह सभी लोग मार्च महीने में दिल्ली के निजामुद्दीन के पास स्थित मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। सभी मामले पलवल जिले के है, जिसमें से अधिकांश बांग्लादेशी नागरिक हैं।


जिले में अभी तक सामने आए 17 मामलों में से 16 में मरीजों ने निजामुद्दीन मरकज में शिरकत की थी। पलवल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रह्मदीप सिंह ने मीडिया से कहा, “जमात से आए कुल 88 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 13 के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।”


एक दिन पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) विजई वर्धन ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले 107 विदेशियों को राज्य में लौटने के बाद से क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सभी पर्यटक वीजा पर भारत आए और उनके खिलाफ पलवल, फरीदाबाद, पानीपत, अंबाला और नूंह में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है।


योगी ने मायावती को धन्यवाद कहा

लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनि‍वार को लखनऊ में आला अफसरों के साथ समीझा बैठक की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती को कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी विधायकों से जरूरतमंदों की मदद के लिए अपनें अपनें विधायक निधि से 1-1 करोड़ रुपये देने को कहा है। इसके साथ ही अपने जरूरतमंद पड़ोसियों की भी हर संभव मदद करने को भी कहा है।


बसपा सुप्रीमो ने शुक्रवार को ट्वीट कर देशभर में कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर खासकर यूपी के बसपा विधायकों से भी खास अपील की कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें व सरकारी निर्देशों का अनुपालन करें। मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'केन्द्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डालर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करे ताकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके। जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का हर संभव सहयोग करें।'


जरूरतमंदों को किया राशन वितरण

कुसमुंडा। लॉक डाउन के दौरान कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने लोगो को घर से निकलने में मनाही है। वही इस वजह से रोजी मजदूरी कर प्रतिदिन अपना पेट भरने वालो के सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न होने लगी है, हालांकि सरकार, जनप्रतिनिधि व कई सामाजिक संग़ठन ऐसे अनेको परिवारों की मदद कर रहे हैं, बावजूद इसके अधिकांश परिवार इस मदद से छूट जा रहे है। ऐसे में क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान कई गरीब परिवार की जानकारी कुसमुण्डा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को मिली, उन्होंने ततकाल ऐसे परिवारों की सूची बनवाई और उनको राशन पैकेट मुहैया कराया, इस राशन के पैकेट में 5 किलो साफ चांवल, आधा किलो दाल, आधा किलो रिफाइन तेल, डेढ़ किलो आलू, आधा किलो प्याज,1 पाव सोयाबीन बड़ी,100-100 ग्राम मिर्ची, मसाला, हल्दी शामिल है।
हमने ऐसे ही बिरदा निवासी एक मजदूर रामनारायन रात्रे से बात की उन्होंने बताया कि वे 3 से 4 दिन में थाना प्रभारी से सम्पर्क करते है और इस राशन के पैकेट को ले जाते है, उनका कहना था कि इस बन्द में भीख मांगने की नोबत आ गयी थी, ऐसे में थाना प्रभारी द्वारा राशन बांटने से उनके परिवार का दो वक्त के भोजन का इंतजाम हो गया है।
थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि वे प्रतिवर्ष नवरात्रि पर्व पर थाना परिसर में ही स्थित मन्दिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा मुमकिन नही हो सका, ऐसे में इन मजदूरों की जानकारी हुई इसलिए भंडारे में लगने वाली राशि का उपयोग अब गरीब मजदूर परिवारो जरूरी राशन मुहैया कराने में लगाया जा रहा है, अभी तक करीब 700 पैकेट का वितरण किया जा चुका है,जिसका वितरण आगे भी चालू रहेगा।
आपको बता दें जिलेभर में अनेको लोग अपने अपने तरीको से जरूरतमंदों की मदद कर रहे है, ऐसे में थाना प्रभारी द्वारा समाज के इस मेहनती वर्ग का मदद करना अत्यंत ही सराहनीय कार्य है।


भूपेश टांडिया


सत्संग के नाम पर अस्मत से खिलवाड़

शाहजहांपुर। हमारे भारत देश में पाखंडी बाबाओं की भरपूर बहार है। हर एक महिने कोई ना कोई नया बाबा अपनी करतूतों के चलते मीडिया की ख़बरों में छा जाता है। कोई प्रवचन देकर लोगों से ठगी करता है, तो कोई मोक्ष दिलाने के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाता है। ऐसे बाबाओं की भी कमी नहीं है, जो केवल महिलाओं का उद्धार करने में विश्वास रखते हैं। उनकी इज्जत और आबरू से खेलते हैं। लेकिन जिस बाबा के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो बाबा शादियों का शौकीन है। वो दूसरों की नहीं बल्कि खुद की शादियां करने में यकीन करता है। पर शादी के बाद बाबा अपनी पत्नियों को जिस्मफरोशी के लिए मजबूर करता है।


Must Read: इस ग्राम सभा मे प्रारंभ हुआ सेनेटाइजेशन का कार्य, ग्राम प्रधान ने की क्वारंटाइन सेंटर पर भोजन की व्यवस्था


बाबाओं के बाजार में इस नए साधु का नाम है स्वामी अनुज चेतन सरस्वती। इस पर आरोप है कि बाबा ने एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच-पांच शादियां की हैं। पहले ये बाबा महिलाओं को सत्संग के नाम पर भक्त बनाकर अपने जाल में फंसाता है। फिर प्रेम लीला करता है। अंत में उस महिला भक्त से शादी करके उसका उद्धार करने का दावा करता है। लेकिन उद्दार के नाम पर ये ढोंगी बाबा अपनी पत्नी को नशे का इंजेक्शन लगाता है और फिर उसे देह व्यापार में काले धन्धे मे झोंक देता है। इस अय्याश बाबा की करतूत खुद इसका शिकार बनी महिलाओं ने बताई. साधु के नाम पर शैतान बने इस बाबा की करतूत सुनकर पुलिस भी हैरान है। ढोंगी साधु का श‍िकार बनी मह‍िलाओं ने अब पुल‍िस से इंसाफ की गुहार लगाई है।


पीड़ित महिलाओं ने डीआईजी राजेश कुमार पांडेय से मुलाकात की और फिर बाबा का काला चिठ्ठा उनके सामने खोलकर रख दिया। महिलाओं ने ढोंगी साधु की एक एक करतूत डीआईजी साहब को बताई। डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित इलाका पुलिस को आरोपी साधु के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। डीआईजी से शिकायत करते हुए महिलाओं ने स्वामी अनुज चेतन सरस्वती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिलाओं का आरोप है क‍ि अनुज चेतन सरस्वती, साधु के रूप में बाबा नहीं बल्कि वहशी दरिंदा है। वह सत्संग करता है और तंत्र विद्या कर महिलाओं को अपने मायाजाल में फंसा लेता है।


महिलाओं का आरोप है कि इस साधु ने अब तक 5 शादियां की हैं। महिलाओं का आरोप है कि वह महिलाओं को नशीला इंजेक्शन देता है और देह व्यापार करने के लिए मजबूर भी करता है। जो भी महिला उसकी बात नहीं मानती उसको बुरी तरह से मारता-पीटता है और बंधक बनाकर रखता है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उसकी एक पत्नी आत्महत्या कर चुकी है जबकि बाकी की पत्नियां भी उसे छोड़कर जा चुकी हैं। वहीं, इस मामले में डीआईजी राजेश कुमार पांडेय का कहना है क‍ि शाहजहांपुर की कुछ महिलाएं उनके पास आई थीं। उन्होंने अनुज चेतन सरस्वती नाम के शख्स पर आरोप लगाया है कि उसने 5 शादियां की हैं।


महिलाओं ने कुछ फोटोग्राफ भी दिखाए हैं। जिनके आधार पर लगता है कि आरोपी साधु महिलाओं की अस्मत के साथ खिलवाड़ करता है। डीआईजी का कहना है क‍ि शाहजहांपुर पुलिस को 3 दिन के अंदर इस मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। आरोपी स्वामी अनुज चेतन सरस्वती, शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के संगम इंटर कालेज के पास रहता है। अब पुलिस उसका इतिहास खंगालने में जुटी है। जल्द ही शादियों का शौकीन ये बाबा सलाखों के पीछे से सत्संग करेगा।


 (परवेज सागर)


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...