शनिवार, 4 अप्रैल 2020

जरूरी सेवाओं को गृह मंत्रालय की छूट

 अनामिका


नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते कहर को कम करने के लिए देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। जिसका आज 11वां दिन है। इसी बीच लॉकडाउन के दौरान हो रही परेशानियों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने बड़ा  फैसला लेते हुए कुछ जरूरी सेवाओं के लिए छूट देने का ऐलान किया है। खेती से जुड़ी मशीनों, रिपेयरिंग की दुकान, हाइवे पर ट्रकों की मरम्मत से जुड़ी दुकानों समेत कुछ अन्य सेवाओं पर छूट मिलेगी। गृह मंत्रालय के तरफ से जारी की गई नई एडवाइजरी में  लॉकडाउन में दी जाने वाली छूट की लिस्ट दी गई है।


बता दें कि किसानों को अपनी खड़ी फसल की कटाई के लिए मजदूरों की जरूरत है, लेकिन लॉकडाउन के चलते न तो उनके पास मजदूर हैं और न ही पर्याप्त मशीनें. जिसे देखते हुए गृह मंत्रालय ने खेती से जुड़ी मशीनें, उनके स्पेयर पार्ट्स और रिपेयरिंग से जुड़ी दुकानों को लॉकडाउन के दौरान खुलने की छूट दी है। वहीं इसके साथ ही चाय उद्योग और बगानों को भी लॉकडाउन में छूट दी गई है। नई एडवाइजरी के अनुसार 50 वर्कर्स के साथ चाय उद्योग अपना काम शुरू कर सकता है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर खेती और किसानों को लॉकडाउन के दौरान दी जाने वाली छूट को सुनिश्चित किया है। इसके पीछे का मकसद ये है कि लॉकडाउन को लेकर किसानों को फसलों  से जुड़ी परेशानी का सामना न करना पड़े।


दूसरे राज्यों से बिहार में पहुंचे 1.8 लाख

पटना। दूसरे राज्यों से बिहार आए बिहारियों की आज से फिर स्क्रीनिंग की जाएगी। बाहर से आने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 80 हजार है। यह फैसला सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लिया है। स्क्रीनिंग का काम 6 दिन में पुरा कर लिया जाएगा।
22 मार्च के बाद आने वाले लोगों का होगा स्क्रीनिंग
यह स्क्रीनिंग उनलोगों की होगी जो 22 मार्च के बाद बिहार आए है। सरकार ऐसी किसी भी गुंजाइश को पूरी तरह खत्म कर देना चाहती है जो कोरोनावायरस को कम्युनिटी इंफेक्शन तक विस्तारित करे। ऐसे की खतरे से पहले ही सरकार सतर्क हैं और ऐहतियातन यह जांच कराया जाएगा।
मुंबई से आने वालों की सबसे पहले होगी स्क्रीनिंग
स्क्रीनिंग की शुरूआत आज से होगी। सबसे पहले मुंबई से आने वाले लोगों की होगी। क्योंकि यह हाई रिस्क वाला एरिया है। उसके बाद केरल, तमिलनाडु तथा दिल्ली से आए लोगों की स्क्रीनिंग होगी। मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम के साथ दोबारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इसको लेकर निर्देश दिए हैं। बता दें कि लॉकडाइन के बाद दूसरे राज्यों में रहने वाले लाखों बिहार के लोग बिहार आए है। बाहर से आने वालों में दिल्ली, नोएड़ा और गाजियाबाद के लोगों की संख्या अधिक है। जो लॉकडाउन में गाड़ी नहीं मिलने पर पैदल ही चल दिए थे। बाहर से आने वाले लोगों की आने के दौरान ही स्क्रीनिंग हुई थी। लेकिन एक बार भी किया जाएगा।


मनीष कुमार


शर्तों पर खुल सकता है 'लॉक डाउन'

नई दिल्ली/लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन है। बाजार बंद हैं। ट्रेनें, बसें, हवाई जहाज, टैक्सियां कुछ भी नहीं चल रहा। ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन खोलने की तैयारियों पर चर्चा शुरू कर दी  है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कहा गया लॉकडाउन खुलने का मतलब पूरी छूट नहीं होगा। यूपी सरकार 14 अप्रैल के बाद लोकडाउन हटने की सूरत में कई बन्दिशें बरकरार रखेगी। इसका मकसद अफ़रातफ़री को रोकना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का है।
स्कूल कालेज बंद रहेंगे, फंसे लोगों को मिलेगी तरजीह
सूत्रों के मुताबिक, सरकार बेसिक  व माध्यमिक स्कूल व कॉलेज आगे भी एक निश्चित अवधि तक बंद रखेगी लेकिन टेक्निकल व व्यवसायिक कॉलेज खोलने की तैयारी है। लॉकडाउन जब खुलेगा तब पहले उन लोगों को आने जाने में तवज्जों दी जाएगी, जो कई दिनों से इधर उधर फंसे हुए हैं। और घर नहीं जा पा रहे हैं। इसके लिए सीमित दायरे में परिवहन सेवा शुरू होगी।
बाजार व मंडियां खुल सकती हैं, माल रह सकते हैं बंद
बाजार व मंडियों को खोला जाएगा। माल में मल्टीपलेक्स को इस दायरे से बाहर रखने की योजना बन रही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि डीएम व एसपी पहले लॉक डाउन हटाने के बाद के हालात का आकलन अभी कर लें, जिससे बाद की आने वाली मुश्किलों से निपटा जा सके। सरकार का जोर 15 के बाद भी कही भी किसी रूप में भीड़ न लगने देने का है। मौजूदा वक्त की सारी ऐहतियात बाद में भी सख्ती से बरती जाएगी। इसमें समूह में न निकलने से लेकर सैनिटाइजेशन तक शामिल हैं।
कम संक्रमण वाले जिलों में पहले हटेगा लाकडाउन
सरकार पहले उन जिलों से लॉकडाउन हटाएगी, जहाँ कोरोना वायरस संक्रमण अपेक्षा काफी  कम है। इसमे भी वायरस संक्रमण वाले हॉट स्पॉट चिन्हित किए जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि तब्लीगी जमात के संक्रिम त लोग कई जिलों में पहुँच चुके हैं और कोरोना वैरियर बन हुए हैं। ऐसे लोगो के कारण खास जिलों या उनके खास इलाको में जांच पूरी होने तक बंदिश रहेगी।
सीएम ने पहले 15 जिलो में व बाद में पूरे यूपी में लॉकडाउन का एलान किया। 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में इसका ऐलान करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा था। पीएम ने हाल में 14 अप्रैल के बाद लॉक डाउन हटाने का संकेत दिया है।
लॉकडाउन खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल  करें 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर 15 अप्रैल से लॉकडाउन खुलता है तो हालात बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे। सभी को इसका पूरा ख्याल रखना जरूरी है। ऐसे में जो जहां फंसा होगा, वहां से आने का प्रयास करेगा। इन हालातों में सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल  कराना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। इसके लिए अभी से कार्ययोजना तैयार करें। स्कूल, कॉलेज, अलग-अलग तरह के बाजार और मॉल कब और कैसे खुलेंगे इसकी कार्ययोजना तैयार करें।


10 बांग्लादेशियों के खिलाफ मामला

सीतापुर। 10 बांग्लादेशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि धर्म प्रचार के लिए निकले इन 10 बांग्लादेशी मौलानाओं का वीजा टूरिस्ट से संबंधित था। मामला खैराबाद थानाक्षेत्र का है। पिछले दिनों कस्बे में मिले 10 बांग्लादेशियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह लोग 6 मार्च को जिले में आए थे। इनके साथ में दो व्यक्ति महाराष्ट्र राज्य के भी मौजूद थे। यह सभी लोग 31मार्च को खैराबाद कस्बे के अर्जुनपुर मोहल्ले में एक मकान में मौजूद मिले थे। इन लोगों की खबर मिलते ही एसडीएम सदर अमित भट्ट ने डाक्टरों की टीम के साथ इनके स्वास्थ्य की प्रारंभिक जांच कराई थी। इसके बाद इन सभी को गुरुवार को कस्बे के जेएलएमडीजे कॉलेज के क्वारंटाइन केंद्र में शिफ्ट किया गया था। गुरुवार देर रात जिला प्रशासन के निर्देश पर इनके विरुद्ध वीजा उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।बताया जा रहा है कि यह लोग सीतापुर शहर में किसी मस्जिद में होने वाली जमात में शामिल होने के लिए आए थे। यह सभी बांग्लादेशी खैराबाद कस्बे के मसवासी टोला स्थित मस्जिद में ठहरे हुए थे। इन लोगों को 2 अप्रैल को वापस दिल्ली जाना था, लेकिन लाकडाउन होने के चलते ये लोग अभी तक स्वदेश नहीं लौट सके थे।मतिउर्रहमान, अब्दुल मालिक, मोहम्मद जहीरुल आलम, हारून रशीद, मोहम्मद दिलवाड़ शरीफ, हाजी मोहम्मद अयूब, मोहम्मद मोहसिन, जानी हुसैन, मोहम्मद शाह आलम हुसैन, मोहम्मद अबू सईद खान।


स्वास्थ्य कर्मियों से दुर्व्यवहार निंदनीय

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संकट के समय सेवा भावना से जुटे डाक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुई दुर्व्यवहार की घटनाओं को निंदनीय बताया है। उन्होंने सरकार से इनकी सुरक्षा के समुचित प्रबंध की मांग की है।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मरीजों की सेवा में लगे 50 से भी अधिक डाक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोनाग्रस्त होने की सूचना पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के सुरक्षा उपकरणों का भी समुचित प्रबंध करे। उन्होंने जनता से अफवाहों से बचने और स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करने की अपील की है।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए सरकार से कुछ अपेक्षाएं भी हैं, जिनका समय से निराकरण होना चाहिए। क्या संकट में अभाव के समय में भी मेडिकल उपकरणों का निर्यात हुआ है? क्या केवल मनरेगा या राशनकार्ड धारकों को ही राशन मिल रहा है? लॉकडाउन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का सर्वर डाउन होने के कारण जनता पूरे-पूरे दिन भूखी प्यासी लाइनों में खड़ी रही।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार पांच अप्रैल की रात नौ बजे देश की जनता से सभी लाइटें बंद कर नौ मिनट मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि 'बाहर भी कम न होगी रोशनी, दिलों में उजाले बनाए रखिए।'


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सावधानी बरतें, सतर्क रहें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


अप्रैल 05, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-237 (साल-01)
2. रविवार, अप्रैल 05, 2020
3. शक-1942,चैैत्र-शुक्ल पक्ष, तिथि- द्वादशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:15,सूर्यास्त 06:40।


5. न्‍यूनतम तापमान 18+ डी.सै.,अधिकतम-31+ डी.सै., बरसात की संभावना बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...