राणा ओबराय
मुंबई में 5 वर्ष के बच्चे और उसकी माँ ने कोरोना को हराया
मुंबई। मुंबई से एक राहत देने वाली खबर आ रही है। कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित 5 वर्ष का बच्चा और उसकी मां का टेस्ट पॉजिटिव आया था। परंतु अब डॉक्टरों ने दो बार टेस्ट करने के बाद बच्चे और उसकी मां की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव बताई है। यह एक बहुत खुशी की बात है इन दोनो कोरोना वायरस को हराकर एक नई उम्मीद जगा दी है। डॉक्टरों के अनुसार एक और टेस्ट करने के बाद इन दोनों को छुट्टी दे दी जाएगी।
शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020
मां-बेटे ने करोना को चकमा दिया
राष्ट्रपति की राज्यपालों से वीसी बैठक
नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरफ देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा किया। वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राष्ट्रपति भवन से देशभर के तमाम राज्यपाल, उपराज्यपाल और प्रशासकों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है। बैठक में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी शामिल हुए।
बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना संक्रमण के संबंध में बचाव और अब तक किए गए कार्यों पर चर्चा की। उन्होनें कोरोना से पैदा हुए राज्यों के हालात की जानकारी ली। राष्ट्रपति की इस पहल से कोरोना संक्रमण से निपटने में केंद्र और राज्य के स्तर पर की जा रही कोशिशों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है। इससे पहले भी राष्ट्रपति ने राज्यपालों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बात की थी। इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के खेल जगत के लोगों से कोरोना वायरस के महासंकट पर संवाद किया है। इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत 40 खिलाड़ी अलग-अलग फील्ड से शामिल हुए। इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से इस मसले पर संवाद किया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस मसले पर जागरुकता फैलाई जा सके। वहीं इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उद्योगपतियों, मीडिया प्रमुखों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चर्चा की थी।
एसआई जरूरतमंदों के लिए मसीहा बने
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इस वक्त दुनियाभर के कई हिस्सों में कोरोना जैसी महामारी ने अपने पैर फैला रखे है। वहींं इस महामारी से देश वासियों को बचाए रखने के लिए केंद्र सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है और पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन भी कर दिया है। जिसके चलते गरीब लोग जो रोज कमाने खाने वाले हैं। राशन जुटा पाने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। देश की पुलिस इस वक्त पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ देशवासियों की सेवा में लगी हुई है। चाहे लॉक डाउन में लोगों को जागरूक करने की बात हो या गरीबों को राशन बाटने की बात हो। इसी कड़ी में प्रयागराज के थाना कीडगंज अंतर्गत नई बस्ती चौकी इंचार्ज रंजीत सिंह एवम उनके साथी राम बहादुर साहनी जी गरीबों को पक्का खाना और राशन प्रतिदिन बटवाने का कार्य कर रहें हैं। वाकई पुलिस द्वारा उनका ये काम सहरानीय है और लोगों के दिलों में भी प्रशाशन की एक अच्छी छवि भी बन रही है।
'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' कि कार्यरत टीम जनपद प्रयागराज में तल्लीनता से कार्य कर रही है। यह विशेष कवरेज पुलिस को प्रोत्साहन और ऊर्जा संवाहक है।
मस्जिद से हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल
कन्नौज की जामा मस्जिद से पुलिस पर हुआ हमला, दो पुलिस कर्मी घायल
कन्नौज। लाकडाउन के बावजूद शहर के मोहल्ला मीरा टोला स्थित जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए लोग एकजुट हो रहे थे। मस्जिद में नमाजियों के जुटने की जानकारी होते ही एलआईयू कर्मी राजवीर सिंह पुत्र लालमन सिंह ने सदर कोतवाली क्षेत्र की हाजी शरीफ पुलिस चौकी पर सूचना दी। यहां से वह पुलिस कर्मी सौदान सिंह पुत्र विजय लाल को साथ लेकर मस्जिद पहुंच गए और नमाज के लिए जुटने वाली भीड़ को ऐसा करने से रोकने लगे। उन्होंने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की सम्भावना भी जताई। लेकिन मौके पर मौजूद लोग इस बात का विरोध करने लग गए। देखते ही देखते समुदाय विशेष के लोगों ने एकजुट होकर एलआईयू कर्मी और पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया। इस घटना में पुलिस कर्मी सौदान सिंह का सिर फट गया, जबकि राजवीर सिंह के हाथ मे चोट लग गई। जैसे-तैसे दोनों कर्मी जान बचाकर भागने का प्रयास करने लगे। हमले के दौरान उपद्रवियों ने बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। इस बीच सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फोर्स को आता देख कर उपद्रवी भाग निकले। उधर कुछ ही देर में डीएम राकेश चन्द्र मिश्रा, एसपी अमरेंद्र प्रसाद, एसडीएम सदर शैलेश कुमार और सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति फोर्स के साथ पहुंच गए। यहां हमले में घायल हुए पुलिस कर्मियों को बिनोद दीक्षित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर मस्जिद में फोर्स तैनात कर दिया गया है। मामले को लेकर एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि हमले के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
राशन वितरण प्रणाली और प्रशासन
रवि चौहान
गाजियाबाद। सरकारी राशन की दुकानों के मालिकों के सामने प्रशासन नतमस्तक नजर आ रहा है। कोरोनावायरस के चलते ऐसे हालात हो गए हैं कि राशन की कालाबाजारी की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है। यदि कोई कहीं स्टॉक भी करता है तो भी उसे खतरा बना रहता है। जिसके चलते कालाबाजारी करने वालों के सिर में काफी दर्द है। जिसका एक प्रमाण आपके सामने है।
आपको बता दें शालीमार गार्डन मे वार्ड 37 मैं कोमल सरकारी राशन की दुकान पर लोगों को राशन देने से मना कर दिया गया। जिससे लोगों में आक्रोश फूटा, लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। दुकानदार दुकान बंद कर चला गया। वही दुकानदार का कहना है कि डीएसओ से हमारी सेटिंग है। वही एआरओ और एरिया इंस्पेक्टर भी इस दुकानदार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिसका फायदा दुकानदार उठा रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन भी इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे साफ जाहिर है की उचित दर दुकान दार कोमल कालाबाजारी के फिराक में है।
बागपतः लॉक डाउन उल्लंघन पर कार्रवाई
गोपीचंद
बागपत। कोरोना वायरस के मददेनजर लाॅकडाउन का उल्लंधन करने वालों के विरूद्व जनपद बागपत पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
कोरोनावायरस महामारी का दिन प्रतिदिन कहर बढ़ रहा है। साथ-साथ इसका भरपूर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग नासमझी और लापरवाही के प्रमाण दे रहे हैं। जिसके विरुद्ध प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ रही है। जिसके अंतर्गत जनपद बागपत पुलिस द्वारा लाॅकडाउन का उल्लंधन करने वालों के विरूद्व 01 अभियोग पंजीकृत कर 06 लोगों के विरूद्व थानावार विधिक कार्यवाही का विवरण। थाना बिनौली पर 01 अभियोग पंजीकृत कर 06 लोगों के विरूद्व, विधिक कार्यवाही की गयी है।
पोत पर सवार 114 नाविक संक्रमित
वाशिंगटन। अमेरिका के परमाणु ऊर्जा से लैस विमान वाहक पोत थियोडोर रूजवेल्ट पर 114 नाविक कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित पाये गये हैं और पीड़ितों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है।
कार्यवाहक नौसेना अधिकारी थॉमस मोडली ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “हमारे लगभग 114 नाविक कोरोना पॉजिटिव हैं। मैं पूरी निश्चितता के साथ आपको बता सकता हूं कि इनकी संख्या बढ़ेगी। यह संभवत: सैकड़ों में होगी।”
उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव नाविकों में से किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा है। संक्रमित नाविकों में केवल हल्के या मध्यम फ्लू जैसे लक्षण नजर आये हैं जबकि कुछ में कोई भी लक्षण नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ नाविक पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं। मोडली ने बताया कि उन्होंने रूजवेल्ट के कमांडिंग अधिकारी को ड्यूटी से हटा दिया है क्योंकि उन्होंने जहाज पर सवार कोरोना संक्रमितों के लिए सार्वजनिक तौर पर मदद मांगी थी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से मदद मांगने पर जहाज पर संक्रमण फैलने के बारे में जानकारी लीक हुई जिससे अनावश्यक दहशत पैदा हुई।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...