शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

बागपतः लॉक डाउन उल्लंघन पर कार्रवाई

गोपीचंद


बागपत। कोरोना वायरस के मददेनजर लाॅकडाउन का उल्लंधन करने वालों के विरूद्व जनपद बागपत पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
कोरोनावायरस महामारी का दिन प्रतिदिन कहर बढ़ रहा है। साथ-साथ इसका भरपूर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग नासमझी और लापरवाही के प्रमाण दे रहे हैं। जिसके विरुद्ध प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ रही है। जिसके अंतर्गत जनपद बागपत पुलिस द्वारा लाॅकडाउन का उल्लंधन करने वालों के विरूद्व 01 अभियोग पंजीकृत कर 06 लोगों के विरूद्व थानावार विधिक कार्यवाही का विवरण। थाना बिनौली पर 01 अभियोग पंजीकृत कर 06 लोगों के विरूद्व, विधिक कार्यवाही की गयी है।


पोत पर सवार 114 नाविक संक्रमित

वाशिंगटन। अमेरिका के परमाणु ऊर्जा से लैस विमान वाहक पोत थियोडोर रूजवेल्ट पर 114 नाविक कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित पाये गये हैं और पीड़ितों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है।


कार्यवाहक नौसेना अधिकारी थॉमस मोडली ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “हमारे लगभग 114 नाविक कोरोना पॉजिटिव हैं। मैं पूरी निश्चितता के साथ आपको बता सकता हूं कि इनकी संख्या बढ़ेगी। यह संभवत: सैकड़ों में होगी।”


उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव नाविकों में से किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा है। संक्रमित नाविकों में केवल हल्के या मध्यम फ्लू जैसे लक्षण नजर आये हैं जबकि कुछ में कोई भी लक्षण नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ नाविक पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं। मोडली ने बताया कि उन्होंने रूजवेल्ट के कमांडिंग अधिकारी को ड्यूटी से हटा दिया है क्योंकि उन्होंने जहाज पर सवार कोरोना संक्रमितों के लिए सार्वजनिक तौर पर मदद मांगी थी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से मदद मांगने पर जहाज पर संक्रमण फैलने के बारे में जानकारी लीक हुई जिससे अनावश्यक दहशत पैदा हुई।


सेंसेक्स में फिर गिरावट की गई दर्ज

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को फिर बिकवाली के दबाव में आरंभिक कारोबार के दौरान 350 अंक से ज्यादा टूटकर 28,000 के नीचे आ गया। वहीं, निफ्ट में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। डॉलर के मुकाबले रुपये में भी कमजोरी आई।


हालांकि सकारात्मक विदेशी संकेतों से कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई, मगर डॉलर में आई गिरावट और बीते सत्र में कच्चे तेल के दाम में आई जोरदार तेजी के कारण भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर रहा। वहीं, बैंक और वित्तीय सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना हुआ था। सुबह 9.19 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 310.43 अंकों यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 27,954.88 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 105.35 अंकों यानी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 8,148.45 पर कारोबार कर रहा था।


हालांकि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 358.22 अंकों की तेजी के साथ 28,623.53 पर खुला और 28,639.12 तक की बढ़त बनाने के बाद लुढ़ककर 27,904.62 पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफटी पिछले सत्र से 102.75 अंकों की बढ़त के साथ 8,356.55 पर खुला, लेकिन बिकवाली के दबाव में जल्द ही फिसलकर 8,148 पर आ गया। भारतीय मुद्रा रुपये में कारोबार की शुरूआत शुक्रवार को डॉलर के कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र की क्लोजिंग से 39 पैसे फिसलकर 76.05 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।


900,306 संक्रमित, 45000 की मौत

जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार रात को कहा कि विश्वभर में घातक कोरोना वायरस के प्रकोप से अब तक 900,306 लोग संक्रमित हो चुके हैं। और करीब 45 हजार लोगों की मौत हो गई है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 5 हजार संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं जॉन्स हाँपकिंस विश्वविद्यालय का कहना है। कि विश्व में खतरनाक कोरोना वायरस अब तक 50 हजार से अधिक लोंगो की मौत हो चुकी है। और करीब 1 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।


मजदूरों के खाते में भेजेंगे 5 हजार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया राहत का ऐलान
लोगों के बैंक खातों में सीधे किया जाएगा फंड ट्रांसफर
पब्लिक सर्विस वाहन चलाने वालों को मिलेंगे 5 हजार रुपये


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट में लॉकडाउन के दौरान कामधंधा छोड़कर घर बैठे पब्लिक सर्विस वाहन चलाने वालों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। रिक्शा, ऑटो रिक्शा और बैटरी रिक्शा, आरटीवी, फटफट सेवा चलाने वालों के साथ ही दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पांच हजार रूपये देगी। लॉकडान का सबसे ज्यादा नुकसान दिहाड़ी मजदूर, ऑटो, ई-रिक्शा चलाने वालों को ही हो रहा है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों से ऑटो, रिक्शा, आरटीवी वालों के मैसेज और फोन आए कि उनकी रोजी-रोटी बंद हो गई है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप सब मेरे भाई जैसे हैं। मैं किसी भी व्यक्ति को भुखमरी में नहीं रहने दे सकता। सभी पब्लिक सर्विस वाहन चलाने वालों के खाते में 5 हजार रुपये सीधे डाले जाएंगे।
बता दें कि गुरूवार तक दिल्ली में कोरोना के 219 केस आए थे। इनमें 51 केस विदेश से आए हुए लोगों के हैं। 108 केस मरकज के हैं, इनमें भी 29 केस मरकज में विदेश से आने वालों के हैं। दिल्ली में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है, इनमें मरकज से संबंधित 2 लो शामिल हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मरकज से लाए गए 2046 लोगों में से 1810 लोगों को क्वारनटीन किया गया है। मरकज के 536 लोगों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी 2046 व्यक्तियों के टेस्ट किए जा रहे हैं।
भारत में 2 हजार 69 तक पहुंचा आंकड़ा, 53 की मौत
भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2 हजार 69 पार गया है। खास बात है कि कोरोना के 156 लोग भारत में ठीक हो चुके है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की शाम को ये आंकड़े जारी किए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है जो कि 14 अप्रैल तक चलेगा।


जो भी सुनता है हैरान हुआ जाता है..

मयंक दीक्षित


जो भी सुनता है हैरान हुआ जाता है
कोरोना भी अब मुसलमान हुआ जाता है


इन्ही पंक्तियों के साथ शायर मुनव्वर राणा जमातियों के समर्थन में खड़े नजर आए। ये स्थिति तब है जब मरकज में शामिल 400 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए है और करीब 9000 लोगों को क़वारन्टीन किया गया है ,गाज़ियाबाद स्थित अस्पताल में जमात वालों ने नर्सों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अश्लील हरकतें व भद्दे कमेंट किये। देश के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित जमात के लोगों द्वारा इलाज़ में सहयोग न करने व थूकने की खबरें सामने आ रहीं है।
हैदराबाद के गांधी अस्पताल में निज़ामुद्दीन मरकज़ से आये क्वारन्टीन किये गए लोगों ने पास में खड़े होकर नमाज़ पढ़ी और अस्पताल में ही सामाजिक दूरी की अपील की खुलकर धज्जियाँ उड़ाई।
नोएडा के सेक्टर 16 की जे.जे. कॉलोनी में सादिक नाम के शख्स ने लोग जुटाए और घर की छत पर ही सामूहिक रूप से नमाज़ पढ़ी। इंदौर में जांच के लिए गए स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले किये गए। हालांकि प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए इंदौर वाले घटनाक्रम में 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की है। नोएडा के सादिक पर भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।प्रशासन की इसी सख्ती के चलते निज़ामुद्दीन मरकज में लोगों को गुमराह करने वाला फरार मौलाना साद भी अब ऑडियो जारी कर घरों में ही नमाज पढ़ने व क्वारन्टीन में रहने की अपील करता सुनाई दे रहा है।


हालांकि AIMIM चीफ ओवैसी व मशहूर शायर राहत इंदौरी ने लोगों से सरकार का सहयोग करने की अपील की है। सबसे महत्त्वपूर्ण आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो संदेश जारी कर 5 अप्रैल की रात को 9 बजे 9 मिनट तक देश के सभी 130 करोड़ लोगों से अपने अपने घरों की लाइट बंद करके सामाजिक दूरी रखते हुए घरों की बालकनी से दिया, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर कोरोना नामक अंधकार को दूर करने व कुछ देर अकेले बैठकर माँ भारती का स्मरण करने की अपील की है।


अपीलः सामूहिक नमाज अदा नही करें

सत्येंद्र राणा


शामली।जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद में सीओ थाना भवन अमित सक्सेना वह जलालाबाद चौकी प्रभारी पवन कुमार सैनी ने अपनी टीम के साथ कस्बे की जामा मस्जिद,  मनिहारो वाली मस्जिद , दरबार वाली मस्जिद व मुन्ने वाली मस्जिद व अरबी मदरसा की मस्जिद आदि में गस्त कर एलाउंसमेंट द्वारा नगर वासियों से जुमे की नमाज घर में ही अदा करने की अपील की। नगर वासियों ने भी जलालाबाद पुलिस का सहयोग करते हुए घरों में ही रहकर जुमे की नमाज अदा की। कस्बे की सभी मस्जिदों में ताले लटके मिले, जलालाबाद चौकी प्रभारी पवन कुमार सैनी बड़ी ही मुस्तैदी के साथ कस्बे में लॉक डाउन का बड़े ही संयम के साथ नगर वासियों से सरकार के आदेशों का पालन करने की हिदायत दे रहे हैं।


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...