भाजपा नेता ईश्वर मावी ने लोनी नगर पालिका क्षेत्र की दर्जनो कालोनियों व ग्रामीण क्षेत्र की भी कई कालोनियों में लोगों को खाने के पैकेट वितरित किये।
इस दौरान भाजपा नेता ईश्वर मावी ने लोनी के लोगों से कहा कि वह संकल्प लें कि लोनी में कोई भूखा ना रहे।
इकबाल अंसारी
गाजियाबाद। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने आज लोनी नगर पालिका क्षेत्र की सरल कुंज, आनंद विहार, सरस्वती विहार, नाईपुरा, पुष्पा गार्डन आदि दर्जनों कालोनियों में अपने समर्थकों के साथ हजारों लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए वही ग्रामीण क्षेत्र की श्रीराम कालोनी, इंद्र्प्रस्थ कालोनी व अम्बेडकरपुरम आदि कालोनियों में उनके सुपुत्र सूरज मावी व नीरज मावी ने अपने दोस्तों के साथ सैकड़ों लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए।
इस दौरान भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि कोरोना के कारण लोनी में हजारों लोगों के सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है लोनी में लाखों लोगों की आबादी है इनमें ज्यादातर लोग रोजाना की मजदूरी वाले हैं जिनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है उन्होंने लोनी के लोगों से अपील की कि वह संकल्प लें कि लोनी में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे उन्होंने कहा कि लोगों को इस संकल्प की शुरुआत अपनी गली मोहल्ले से करनी चाहिए गली के लोगों को ऐसे परिवार का पता लगाकर उसकी मदद करनी चाहिए।
इस दौरान पार्षद विनोद नागर, ज्ञानेंद्र नागर, अनिल जाटव, अशोक भाटी, अमित धामा, बिट्टू नागर, सोनू जाटव, बबलू गुर्जर, मुखिया गुर्जर, मनोज कुमार व नितिन शर्मा आदि लोगों ने अलग अलग रहकर लोगों को भोजन वितरित किया।