मंगलवार, 31 मार्च 2020

निजामुद्दीन मामले ने बढ़ाया संकट

नई दिल्ली। देश में आज लॉकडाउन का सातवां दिन है। अब तक देश भर में कोरोना वायरस के 1251 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 1117 एक्टिव केस हैं यानी उनका इलाज चल रहा है। वहीं तेलंगाना मे 6 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।


गौतम बुद्ध नगर के नवनियुक्त जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने मंगलवार सुबह 5 बजे लखनऊ से यहां पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कार्यभार संभालने के बाद सुबह 8 बजे उन्होंने जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।


आंध्र प्रदेश में सोमवार की रात 17 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी।


बिहार में कल तक कोरोना वायरस के 1051 संदिग्ध नमूनों की जांच की गयी थी जिसमें से अब तक 16 पाज़िटिव पाए गए हैं। कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक व्यक्ति की गत 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी।


बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 16 हो गयी है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट (RMRI) के निदेशक डा प्रदीप दास ने मंगलवार को बताया कि दुबई से लौटा गोपालगंज निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।


आंध्र प्रदेश सरकार ने पुष्टि की है कि आंध्र प्रदेश के कम से कम 369 लोग निजामुद्दीन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।तमिलनाडु में कोविड -19 के सात नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 74 हो गई है।


मरकज इमारत, निज़ामुद्दीन के लोगों को अस्पतालों और क्वारंटीन सेंटर्स में शिफ्ट किया जा रहा है। कम से कम 34 ट्रिप्स में लगभग 1,034 लोगों को अब तक स्थानांतरित कर दिया गया है।


महाराष्ट्र में कोविड-19 के पांच नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 225 मुम्बई, 31 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में मंगलवार को संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 225 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन नए मामलों में से दो मामले पुणे के, दो बुल्ढाना के और एक मामला मुम्बई का है।


इंदौर में 17 और टेस्ट पॉजिटिव पाये गये हैं. अकेले इंदौर में पॉजिटिव मामलों की संख्या 44 हो गई है। जिले में सोमवार से तीन दिनों तक पूरी तालाबंदी है।


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) प्रकोप जारी है। मंगलवार को लॉकडाउन का 7वां दिन है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में संक्रमितों की संख्या 1295 हो गई है। इनमें 1162 एक्टिव केस हैं, जबकि 35 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि, 102 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं।
देश मे कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में पाये गये हैं। सोमवार को राज्य में 216 लोग संक्रमित पाए गए और यहां अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 39 लोग रिकवर होकर घर जा चुके है। राज्य में सोमवार को दो लोगों की मौत हुई जिसमें से एक पुणे और दूसरे की मुंबई का मामला शामिल है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से 1000 तक पहुंचने में 12 दिन लगे, जबकि इस संकट से जूझ रहे विकसित देशों में इस अवधि में मरीजों की संख्या 3,500 से 8,000 थी।


 


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञान

सावधान रहें, सतर्कता बरतें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


अप्रैल 01, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-233 (साल-01)
2. बुधवार, अप्रैल 01, 2020
3. शक-1942,चैैत्र-शुक्ल पक्ष, तिथि-अष्टमी, 2077


4.सूर्योदय प्रातः 06:20,सूर्यास्त 06:40।
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-27+ डी.सै., बरसात की संभावना बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


सोमवार, 30 मार्च 2020

सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना

माँ दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती हैं। दुर्गा पूजा के सातवें दिन माँ कालरात्रि की उपासना का विधान है। इस दिन साधक का मन 'सहस्रार' चक्र में स्थित रहता है। इसके लिए ब्रह्मांड की समस्त सिद्धियों का द्वार खुलने लगता है। देवी कालात्रि को व्यापक रूप से माता देवी - काली, महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, मृित्यू, रुद्रानी, चामुंडा, चंडी और दुर्गा के कई विनाशकारी रूपों में से एक माना जाता है। रौद्री और धुमोरना देवी कालात्री के अन्य कम प्रसिद्ध नामों में हैं।


यह ध्यान रखना जरूरी है कि नाम, काली और कालरात्रि का उपयोग एक दूसरे के परिपूरक है, हालांकि इन दो देवीओं को कुछ लोगों द्वारा अलग-अलग सत्ताओं के रूप में माना गया है। डेविड किन्स्ले के मुताबिक, काली का उल्लेख हिंदू धर्म में लगभग ६०० ईसा के आसपास एक अलग देवी के रूप में किया गया है। कालानुक्रमिक रूप से, कालरात्रि महाभारत में वर्णित, ३०० ईसा पूर्व - ३०० ईसा के बीच वर्णित है जो कि वर्त्तमान काली का ही वर्णन है। माना जाता है कि देवी के इस रूप में सभी राक्षस,भूत, प्रेत, पिसाच और नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होता है, जो उनके आगमन से पलायन करते हैं | सिल्प प्रकाश में संदर्भित एक प्राचीन तांत्रिक पाठ, सौधिकागम, देवी कालरात्रि का वर्णन रात्रि के नियंत्रा रूप में किया गया है। सहस्रार चक्र में स्थित साधक का मन पूर्णतः माँ कालरात्रि के स्वरूप में अवस्थित रहता है। उनके साक्षात्कार से मिलने वाले पुण्य (सिद्धियों और निधियों विशेष रूप से ज्ञान, शक्ति और धन) का वह भागी हो जाता है। उसके समस्त पापों-विघ्नों का नाश हो जाता है और अक्षय पुण्य-लोकों की प्राप्ति होती है।


श्लोक संपादित करें
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता | लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी || वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा | वर्धन्मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयन्करि ||


वर्णन,महिमाः माँ कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है, लेकिन ये सदैव शुभ फल ही देने वाली हैं। इसी कारण इनका एक नाम 'शुभंकारी' भी है। अतः इनसे भक्तों को किसी प्रकार भी भयभीत अथवा आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है।


माँ कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने वाली हैं। दानव, दैत्य, राक्षस, भूत, प्रेत आदि इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं। ये ग्रह-बाधाओं को भी दूर करने वाली हैं। इनके उपासकों को अग्नि-भय, जल-भय, जंतु-भय, शत्रु-भय, रात्रि-भय आदि कभी नहीं होते। इनकी कृपा से वह सर्वथा भय-मुक्त हो जाता है।


माँ कालरात्रि के स्वरूप-विग्रह को अपने हृदय में अवस्थित करके मनुष्य को एकनिष्ठ भाव से उपासना करनी चाहिए। यम, नियम, संयम का उसे पूर्ण पालन करना चाहिए। मन, वचन, काया की पवित्रता रखनी चाहिए। वे शुभंकारी देवी हैं। उनकी उपासना से होने वाले शुभों की गणना नहीं की जा सकती। हमें निरंतर उनका स्मरण, ध्यान और पूजा करना चाहिए। 


सैकड़ों परिवारों को राशन वितरित

इकबाल अंसारी 
गाजियाबाद/लोनी। संपूर्ण देश में लॉक डाउन के कारण प्रतिदिन की आवश्यक आपूर्ति संकट के दौर से गुजर रही है। पूरी तरह बंद के कारण खाद सामग्रियों की प्रतिपूर्ति पर खासा प्रभाव पड़ा है। जिसके कारण गरीब, मजदूर और बेसहारों को खाने-पीने की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में बेटा नहर स्थित गुरु गोरखनाथ जी के मंदिर पर सिद्ध पीठ गुरु गोरखनाथ मठ के संरक्षक चंद्रपाल भगत जी के द्वारा सैकड़ों लोगों को पका हुआ भोजन वितरित किया गया। जिससे भूखे लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रतिपूर्ति प्रभावित होते देख चंद्रपाल भगत जी के द्वारा आटा, तेल और आलू आदि सामग्री की व्यवस्था कराई। सैकड़ों परिवारों को राशन वितरण कर राहत प्रदान की। इस प्रकार की कार्य विधि से एक तरफ जरूरतमंद लोगों की आवश्यक पूर्ति भी हुई है। ताकि कुछ समय उन्हें राहत मिल सके साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठनों को यह प्रेरणा भी है कि ऐसी संकट की घड़ी में सभी एक दूसरे की खाने-पीने की जरूरी सामानों का ध्यान रखें। इस अवसर पर उनके सहयोगी रविंद्र मावी, सौरव मावी, वेदप्रकाश, रामदास, रविंदर आदि के द्वारा व्यवस्था बनाई गई।


दिल्ली निजामुद्दीन में 300 संदिग्ध मिले

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर इस वक़्त की एक बड़ी ख़बर सामने आई है। ख़बर के मुताबिक निजामुद्दीन इलाके में एक साथ 300 लोगों में कोविद-19 के लक्षण मिले हैं। एक साथ कोरोना के 300 संदिग्ध लोग मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा हा जाँच के लिए डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुँच गई है। वहीं डॉक्टरों की टीम के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) की टीम भी मौजूद है।


जानकारी के मुताबिक निजामुद्दीन इलाके में जिन लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं वे सभी एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आएं थे। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं सामने नहीं आ पाई है।आपको बता दें कि भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ही 92 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कुल मरीजों की संख्या 1199 पहुँच चुकी है। जबकि दुनिया में मरीजों की संख्या 7 लाख से पार हो चुकी है।


हमारे लोगों का ध्यान रखेंगेः योगी

लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आश्वासन देते हुए पत्र लिखा कि उनकी सरकार यूपी में रहने वाले दिल्ली के सभी निवासियों की देखभाल करेगी। उनके पत्र में यह भी लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली में रहने वाले यूपी के निवासियों की स्वास्थ्य, सुरक्षा और अन्य आवश्यकताओं की देखभाल की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1071 हो गई है। वहीं, इनमें से 99 लोग ठीक हो गए हैं। अभी तक 29 मरीजों की मौत हो गई है।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...