रविवार, 29 मार्च 2020

अर्थव्यवस्था संकट से दुखी, खुदकुशी

नीलमणि पाल


जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाफर ने कोरोना वायरस से देश की अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान से चिंतित होकर खुदकुशी कर ली। वह इस बात से अंदर ही अंदर घुट रहे थे कि कोरोना से देश की अर्थव्यवस्था को जो नुकसान हो रहा है, उससे कैसे निपटा जाएगा। राज्य के प्रीमियर वोल्कर ने रविवार को उनकी मौत की सूचना दी।


यूरोपीय सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में मौजूद है। प्रीमियर वोल्कर जब यह संदेश जारी कर रहे थे तो उनके चेहरे पर दुख साफ झलक रहा था। शाफर वोल्कर के 10 साल से वित्तीय सहयोगी थे। वह कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान से लड़ने के लिए दिनरात काम कर रहे थे और कंपनियों और कामगारों की मदद कर रहे थे।


वोल्कर ने कहा, ‘हमें आज यह मानना पड़ेगा कि वह बेहद दुखी थे। यह निश्चित रूप से बेहद कठिन वक्त है जब हमें उनकी बेहद जरूरत थी।’ माना जा रहा था कि वोल्कर के बाद शाफर ही अगले प्रीमियर होते। वोल्कर की तरह शाफर भी चांसलर ऐंगला मर्केल की सेंटर राइट सीडीयू पार्टी के सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं।


लॉक डाउन को फेल करने की साजिश

नवादा। भारत में कोरोना लोगों को तेजी से अपने जद में लेने लगा है. इंडिया में अबतक कोरोना वायरस से 24 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1000 से ज्यादा लोग कोराना संक्रमित हैं. वहीं बिहार में भी कोरोना लगातार तेजी से पैर पसारता जा रहा है. बिहार में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूरे देश को कोरोना को लेकर 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. लेकिन बिहार में लॉकडाउन का क्या आलम है आप इन तस्वीरों में साफ दे सकते हैं. 


लॉकडाउन की उड़ रही हैं धज्जियां
नवादा के रजौली चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आए लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. रजौली चेक पोस्ट पर भारी संख्या में लोग पहुंचकर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं. प्रतिदिन हजारों की संख्या में बंगाल, यूपी, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड और गुजरात व अन्य कई राज्यों से लोग बिहार में प्रवेश कर रहे हैं.हालांकि जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के द्वारा लगातार चेक पोस्ट पर बाहर से आ रहे लोगों को जांच कराई जा रही है लेकिनजांच डॉक्टर बल्कि एनएम कर रही हैं. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इतनी बड़ी संख्या में आए लोगों के लिए जांच की कैसी व्यवस्था होगी.



कौन कर रहा इतनी बड़ी साजिश?
हालांकि प्रशासन भीड़ को रोकने को लेकर बाहर से आने वाले वाहनों पर फाइन भी कर रही है लेकिन यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है.बिहार में लॉकडाउन के दौरान इतनी भीड़ कोरोना के जंग में बड़ी रुकावट साबित हो सकती है. इस भीड़ को देखकर स्थानीय प्रशासन भी सकते में है.दूसरे राज्य से लोग ट्रक पिकअप एंबुलेंस में जानवरों की तरह भर भर कर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं.लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब पूरे देश में लॉकडाउन है तो फिर इतनी संख्या में लोग कैसे बिहार पहुंच रहे हैं. आखिर लॉकडाउन के दौरान इतनी गाड़ियां कैसे बिहार के बॉर्डर तक पहुंच रही हैं?


देशवासियों से सहयोग की अपील

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों से कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए योगदान देने की अपील की है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना संकट से उबरने के राष्ट्रीय प्रयासों में सहायता प्रदान करने के लिए रविवार को कोष में अपना एक माह का वेतन दान करने का संकल्प लिया। उन्होंने सभी देशवासियों से भी अपील की है कि कोष में उदारता से योगदान के लिए आगे आएं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनका अनुसरण करते हुए राष्ट्रपति भवन के अधिकारी और कर्मचारी भी कोष में स्वैच्छिक योगदान के लिए आगे आए हैं।


चौकी प्रभारी ने की गरीबों की मदद

जावेद अली


ललितपुर। जनपद ललितपुर में कोरोनावायरस के कारण ग्राम जुगपुरा के वार्ड नम्बर 8 में असहाय गरीब परिवार वालो के बीच लाक डाउन होने की वजह से असहाय गरीब लोगो के बीच रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। रोजी रोटी के संकट को देखते हुये नेहरू नगर चौकी इंचार्ज सन्दीप सिंह सेंगर ने एक बार फिर असहाय गरीब परिवार की मदद के लिये अपने हाथ बढ़ाते हुये ग्राम जुगपुरा प्रधान प्रतिनिधि भज्जू , गौ पुत्र सेना प्रशान्त शुक्ला की मौजूदगी में मुलायम, तुलसीराम , जस्सू माते , फुन्दे , छिदामी , भैयालाल , गुड्डी , प्रमोद , हरी , सुनीता , हातिमा बेगम , मिथुन ,गौरा , प्रकाश , गोवर्धन , ललता आदि को देवगढ़ रेल्वे क्रासिंग के पास नेहरू नगर पुलिस चौकी पर बुलाकर नेहरू नगर चौकी इंचार्ज सन्दीप सिंह सेंगर , ग्राम जुगपुरा प्रधान प्रतिनिधि भज्जू व गौपुत्र सेना प्रशान्त शुक्ला ने संयुक्त रूप से अपने हाथो से गरीब असहाय लोगों को 5 किलो आटा , 2 किलो चावल , 1 किलो दाल , 1 किलो तेल , नमक का पेकेट , हल्दी, धनिया, देकर मदद की और कहा कि गरीब असहाय लोगों की आगे भी भरपूर मदद की जायेगी इस मौके पर नेहरू नगर पुलिस चौकी इंचार्ज सन्दीप सिंह सेंगर , उप निरीक्षक त्रिपुरेश पाण्डेय , हैंड कांस्टेबल जावेद आलम , गौ पुत्र सेना प्रशान्त शुक्ला , कांस्टेबल स्वदेश , गोलू , धीरेन्द्र , रोहित चौरसिया , उपस्थित रहे।


क्वॉरेंटाइन तोड़ने पर होगा एक्शन

 गुजरात में कोरोना के 58 मामले, अब तक 5 लोगों की मौत
 कोरोना पॉजिटिव 50% मामलों की वजह लोकल ट्रांसमिशन
गांधीनगर। कोरोना के कहर के बीच गुजरात में मरने वालों की तादाद पांच हो गई है। गुजरात के अहमदाबाद के एक अस्पताल में रविवार सुबह एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। 45 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया। शख्स डायबिटीज से पीड़ित था। वहीं अब गुजरात में अब तक कोरोना के 58 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में अब तक पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें से अहमदाबाद में 3, सूरत और भावनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है. वहीं, गुजरात में अब तक कोरोना के 58 मामले सामने आ चुके हैं।


कहां-क्या है आंकड़ा


अहमदाबाद- 21,गांधीनगर- 9,राजकोट -8,वडोदरा- 9,सूरत में – 7,भावनगर और कच्छ 1-1,महसाणा-1,गीर सोमनाथ- 1


गुजरात में कोरोना संक्रमित अब तक जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 50% पॉजिटिव केस लोकल ट्रांसमिशन की वजह से हुए हैं, जिनका किसी भी तरह का कोई विदेश टूर का रिकॉर्ड नहीं है।


वहीं, गुजरात पुलिस लॉकडाउन के बीच काफी सख्ती बरत रही है। गुजरात डीजीपी शिवानंद झा का कहना है कि जो लोग लॉकडाउन के बीच टहलने के लिए निकल रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, विदेश से आए जो लोग क्वारनटीन में होने के बावजूद घर से बाहर निकल रहे हैं उनका पुलिस पासपोर्ट तक रद्द कर सकती है। गौरतलब है कि गुजरात में 20,103 लोगों को क्वारनटीन में रखा गया है। साथ ही क्वारनटीन नियमों का उल्लंघन करने वाले 236 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किए हैं।


जापान सागर में दागी दो मिसाइल

उत्तर कोरिया ने रविवार को पू्र्वी शहर वोनसान से कम दूरी की दो मिसाइलें जापान सागर में दागीं। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने वोनसान शहर से जापान सागर में कम दूरी की दो मिसाइलें दागी हैं। 


ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि ये मिसाइलें स्थानीय समयानुसार तड़के करीब 06:10 बजे दागी गयीं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा विश्व कोरोना (कोविड-19) जैसी महामारी से जूझ रहा है, उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण पूरी तरह अनुचित है और वह इसे तत्काल रोकने की मांग करते हैं। दक्षिण कोरिया और अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इस मिसाइल परीक्षण का विश्लेषण कर रही हैं। उत्तर कोरिया ने इस माह चौथी बार मिसाइलें दागी हैं। उत्तर कोरिया ने इस महीने की शुरुआत में भी कई मिसाइलें दागी थीं।


यूपी में वायरस संक्रमितो की संख्या 65

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। अब यूपी के 13 शहरों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा नोएडा में मरीजों की संख्या है। शनिवार को अेकेले नोएडा के नौ लोगों में इस बीमारी के वायरस होने की पुष्टि हुई है। वहीं मेरठ में चार और वाराणसी में एक-एक मरीज मिले।अब तक यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। इनमें सबसे अधिक 27 मरीज नोएडा के हैं। उनके अलावा आगरा के 10, लखनऊ के आठ, गाजियाबाद के पांच, मेरठ के पांच, पीलीभीत के दो, वाराणसी के दो और लखीमपुर खीरी, बागपत, मुरादाबाद, मेरठ, कानपुर ,जौनपुर व शामली के एक-एक मरीज शामिल हैं । इस तरह अभी तक 13 जिलों में कोरोना वायरस अपने पांव पसार चुका है। 


133 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया : 
शनिवार को 133 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। नोएडा में जो 27  मरीज कोरोना वायरस संक्रमित हैं, उनमें से 19 एक निजी कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी हैं। इस कंपनी का एक अधिकारी  बीते दिनों  यूनाइटेड किंगडम की यात्रा कर लौटा था और उसमें कोरोना वायरस  के लक्षण पाए गए। उसके संपर्क में आने के कारण धीरे-धीरे दूसरे अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए।  दूसरी ओर कोरोना संक्रमित अब तक कुल 14 मरीजों को स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जो मरीज स्वस्थ घोषित हुए हैं उनमें आगरा के सात, नोएडा के चार, गाजियाबाद के दो व लखनऊ का  एक मरीज शामिल है। यूपी के अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में  15 हज़ार आइसोलेशन बेड व 20 हज़ार  क्वारंटाइन बेड की व्यवस्था की जा रही है।   
                   
2127 मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव, 52 की आनी बाकी              
यूपी में अभी तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 2284 मरीजों की जांच करवाई जा चुकी है। इसमें से 2171 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी उनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वहीं 52 मरीजों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।   


आरआरटी ने एक दिन में 10 हजार संदिग्ध किए चिह्नित
 स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी ) व डब्ल्यूएचओ  की टीम ने शनिवार को 10 हजार से अधिक ऐसे लोगों को चिह्नित किया जो चीन सहित कोरोना वायरस प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे हैं। उन्हें कम से कम 28 दिन के होम क्वारंटाइन में रखने को कहा गया है। अभी तक करीब 50040 ऐसे लोग चिह्नित किए जा चुके हैं जो चीन या कोरोना प्रभावित दूसरे देशों की यात्रा कर वापस लौटे हैं।


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...