शनिवार, 28 मार्च 2020

हापुड़ बना लोगों की पदयात्रा में संजीवनी

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, राजेन्द्र कुमार 


पैदल चल रहे लोगों को लगातार संजीवनी दे रहा हापुड़ प्रशासन


सभी को सेनीटाइज करके भोजन खिला कर उनके गंतव्य को रोडवेज बसों में कर रहे रवाना


हापुड़। भारतवर्ष में चल रहे लॉक डॉन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने पब्लिक व सरकारी ट्रांसपोर्ट के संचालन पर लगाई हुई है। जिसके चलते शहरों में काम करने वाले लोग वापस अपने गांव की तरफ सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय लखनऊ,रायबरेली,बिहार की रहने वाले लोग पैदल ही पलायन कर रहे हैं। लोगों को परेशानियों को देखते हुए हापुड़ एसडीएम,एएसपी, बाबूगढ़ थाना निरीक्षक ने ऐसे लोगों को सेनेटाइज करा कर उनके भोजन की व्यवस्था कराई तथा रोडवेज बसें मंगा कर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार समस्त जनपदों के जिलाधिकारी पैदल चलने वाले लोगों के लिए समुचित खाने की व्यवस्था व उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सभी उचित व्यवस्था करा रहे हैं। इन से लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े शासन प्रशासन के इस कार्य से लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।


कच्ची शराब का निर्माण, 3 गिरफ्तार

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, मुकेश सैनी रिपोर्टर, रिंकू सैनी रिपोर्टर 


थाना बहादुरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े कच्ची शराब बनाते तीन अभियुक्त 


हापुड़। बहादुरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता लॉक डाउन के चलते कुछ लोग कच्ची शराब बनाकर अपनी चांदी काट रहे हैं। लोगों की जान की परवाह ना करते हुए यह लोग सिर्फ अपने और अपने भले में लगे हैं। थाना बहादुरगढ़ पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ग्राम सदरपुर निवासी यह तीनों अभियुक्त कच्ची शराब बनाकर लोगों को सप्लाई कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक अजहर हसन, विकास कुमार व आस मोहम्मद के द्वारा इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 29 लीटर कच्ची शराब 88 लीटर लहन तथा शराब बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए। गिरफ्तार युवक वीरपाल पुत्र हरस्वरूप निवासी ग्राम सदरपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ तथा सुंदर पुत्र वीरपाल सिंह तथा कपिल पुत्र सतपाल तीनों अभियुक्त एक ही ग्राम के रहने वाले हैं। तीनों अभियुक्तों पर पहले भी अनेकों धाराओं में मुकदमे दर्ज है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।


दो किराना स्टोर पर ठोका जुर्माना

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


बांट माप अधिकारी की बडी कार्यवाही दो किराना स्टोर पर ठोका जुर्माना


हापुड। लाॅकडाउन के चलते अनियमितताओं को रोकने के लिए बाट माप विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार बाट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक जेपी द्विवेदी ने मोदीनीर  रोड तथा स्वर्ग आश्रम रोड में दो किराना स्टोर पर निरीक्षण करके कार्यवाही की। जहां आटे के पैकेट पर निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए में ग्राहक को बेच रहे थे। जबकि पैकेट पर मूल्य वजन तथा पैकिंग तिथि भी अंकित नहीं थी। इस पर अधिकारी ने तुरंत पैकेट को जप्त कर के पैकिंग करने वाली फर्म पर पैकेज्ड कमोडिटी नियम के तहत मौके पर ही चालान किया और भारी समन शुल्क भी लगाया। निरीक्षक अधिकारी ने बताया कि प्रशासन व विभाग द्वारा दुकानदारों को लगातार चेतावनी दी जा रही है। लेकिन फिर भी कुछ लोग कालाबाजारी व अधिक मुनाफाखोरी करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे समय में लोगों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए लेकिन कुछ लोग ऐसी स्थिति में लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन काफी सतर्क है। ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी।


उत्तराखंड रोडवेज बस हुई हादसा ग्रस्त

देहरादून। सहारनपुर की ओर आ रही उत्तराखंड रोडवेज की एक अनुबंधित बस संख्या Uk 07PA 4066 मोहण्ड के जंगल में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन से अधिक यात्रियों को गम्भीर चोट लगी है जिनमें तीन की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह के मुताबिक उत्तराखंड रोडवेज की अनुबंधित बस देहरादून से लगभग 20 सवारी लेकर सहारनपुर जा रही थी रास्ते में किसी वाहन को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित होकर बस पेड़ से जा टकराई जिससे काफी लोगों को गंभीर चोट लगी है सभी घायलों को तुरंत सीएचसी फतेहपुर भिजवा दिया गया पुलिस जांच एवं कार्रवाई में जुटी हुई है।


तमिलनाडु में बच्चे सहित 3 की मौत

कन्याकुमारी। देशभर में मौतों की संख्या में इजाफा हो रहा है। तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तीन लोगों की मौत हो गई। यह वार्ड कन्याकुमारी में है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव आईएएस डॉ. बीला राजेश ने कहा, ‘सभी तीन रोगियों की और भी मेडिकल हिस्ट्री थी।


हम उनके कोविड -19 के टेस्ट्स के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में 2 वयस्कों समेत एक 2 साल का बच्चा भी था। जानकारी के अनुसार 66 वर्षीय मृतक की मेडिकल हिस्ट्री में पाया गया कि वह किडनी और लिम्फोमा की बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं 24 वर्षीय शख्स निमोनिया से पीड़ित था, जबकि 2 वर्षीय बच्चा ओस्टियोपेट्रोसिस से पीड़ित था। तमिलनाडु में शनिवार को दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित इस बीच राज्य में शनिवार को दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 40 हो गई है। दोनों व्यक्ति हाल ही में विदेश से लौटे थे. कुंभकोणम निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति वेस्टइंडीज से यहां लौटा था, जबकि 49 वर्षीय दूसरा शख्स ब्रिटेन से लौटा था। कुंभकोणम निवासी का तंजावुर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है और दूसरे शख्स का वेल्लोर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, तमिलनाडु ने अपने टि्वटर हैंडल पर कहा कि दोनों व्यक्ति पश्चिम एशिया से गुजरे थे।


पूर्वी तट से टकराया बुलबुल चक्रवात

कोलकाता। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात बुलबुल के पश्चिम बंगाल के तट से टकरा गया हैं। तूफान के चलते कोलकाता हवाई अड्डे को अगले 12 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इस चक्रवाती तूफान को बहुत खतरनाक माना जा रहा है। इससे पहले ही राज्य में भारी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया है।


मौसम विभाग की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार रविवार रात 00.30 बजे बुलबुल तूफान का दबाव, सुंदरबन नेशनल पार्क से 30 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम की ओर राज्य के तटीय इलाकों के ऊपर है। माना जा रहा है कि रविवार सुबह तक यह तूफान दक्षिण 24 परगना जिले के आगे बांग्लादेश के उत्तर पूर्व में मुड़ जाएगा। यहां तूफान कमजोर पड़ सकता है। रविवार रात 12 बजे के बाद तूफान के कट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हुई जिसके उत्तर पूर्वी क्षेत्र की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है। तूफान शनिवार की रात 11 बजे के बाद पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और पड़ोसी देश बांग्लादेश के खेपूपारा से टकराने की संभावना है। इन सबके बीच राज्य की सीएम ममता बनर्जी कंट्रोल रूम पहुंचीं जहां से हालात पर नजर रखी जा रही है।


किर्गिस्तान में 500 छात्र, पीएम को पत्र

पंकज


रायपुर। छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर किर्गिस्तान में फँसे छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल छात्रंो को भारत वापस लाने का अनुरोध किया है /भगत ने प्रधानमंत्री को भेजे गए अपने पत्र में लिखा है कि किग्रिस्तान मेडिकल कालेज में छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 500 छात्र-छात्राएं मेडिकल कालेज में अध्ययनरत हैं । दुनियाभर में लगातार कोरोना वायरस कोविड-19 कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वहां पर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के लगभग 500 छात्र-छात्राएं वापस आना चाहते हैं । अत किग्रिस्तान मेडिकल कालेज में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ राज्य के सभी छात्रों को भारत वापस लाने के लिए समुचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है । पत्र के साथ छात्रों की सूची भी संलग्न भेजा गया है ।


भगत ने बताया कि किर्गिस्तान मेडिकल कालेज में छत्तीसगढ़ के अध्ययनरत छात्रों में बलरामपुर विधायक बृहस्पत सिंह का पुत्र भी शामिल है। भगत ने वीडियो कॉल के माध्यम से छात्रों से बात करके उनका हाल जाना, उन्हें ढांढस बँधाया और उन्हें बताया कि वे छात्रों को वापस लाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में मंत्री अमरजीत भगत ने पीएमओ और विदेश मंत्रालय में भी बात की ।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...