शनिवार, 28 मार्च 2020

वायरसः बेली सेतु का निर्माण युद्ध स्तर पर

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी के खतरे के बावजूद सीमा सड़क संगठन के कर्मचारी अरूणाचल के सुबांसीरी जिले में 450 गांवों के लिए जीवन रेखा माने जाने वाले बेली सेतु का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर कर रहे हैं और उसे तय समय सीमा में पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


सीमा सड़क संगठन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि कोरोना महामारी के खतरे के बावजूद कर्मचारी स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर दिन रात इसके काम में जुटे हैं क्योंकि मौजूदा ब्रिज की हालत बिल्कुल खस्ता हो चुकी है। इस ब्रिज को चीन की सीमा पर तैनात जवानों और क्षेत्र के 451 गांवों में संपर्क के लिए जीवन रेखा माना जाता है।संगठन ने कहा है कि कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर सभी एहतियात बरते जा रहे हैं और इस काम को तय समय सीमा में पूरा कर लिया जायेगा। इसके अलावा संगठन के कर्मचारी उत्तरी भारत के मनाली-लेह मार्ग पर भी दिन रात बर्फ हटाने के काम में लगे हैं। इस मार्ग पर बर्फ पड़ने से लाहौल और लद्दाख घाटी में कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए राहत सामग्री पहुंचाने में बाधा आ रही है। रोहतांग दर्रे और बारालाचा दर्रे पर भी बर्फ हटाने की मशीनों के साथ चार टीमें काम में जुटी हैं। इन लोगों को हवाई मार्ग से वहां पहुंचाया गया है।


31 मार्च से पहले जनता कर्फ्यू का आह्वान

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की चुनौतियों का सामना करने के लिए रविवार को यूपी के 15 सहित देश के जिन 75 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उन्हें भी 31 मार्च तक लॉकडाउन रखने का फैसला हुआ है। जरूरत पड़ने पर 31 मार्च से पहले फिर से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया जा सकता है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में राज्यों के कैबिनेट और मुख्य सचिवों की उच्चस्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में कोरोना के रूप में आई महामारी को हर हाल में तीसरे चरण में आने से रोकने पर गंभीर मंथन हुआ। इसमें विभिन्न राज्यों की स्थिति का आकलन किया गया और कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या बढने पर ऐसी स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया। बैठक में 75 जिलों में लॉकडाउन, एक से दूसरे राज्यों को जोड़ने वाली बस सेवाओं को 31 मार्च तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया। पीएमओ सूत्रों के मुताबिक पीएम ने जनता कर्फ्यू का दिन भर फीडबैक लिया। इसे मिली सफलता से पीएम खुश हैं। माना जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर 31 मार्च से पहले पीएम फिर जनता कर्फ्यू की अपील कर सकते हैं। पीएम के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हुई राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक में भी सभी राज्य सरकारों से अपने अपने राज्यों के स्थिति के अनुरूप लॉक डाउन, धारा 144 सहित अन्य जरूरी फैसले लेनो को कहा गया। **** अर्धसैनिक बलों की मूवमेंट 5 तक स्थगित **** इस बीच, अर्धसैनिक बलों ने अपने दस लाख जवानों की सभी मूवमेंट को तत्काल प्रभाव से पांच अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। जवानों को निर्देश दिया गया है कि वे जहां हैं, वहीं रहें। बलों ने सभी जवानों पर अधिकारियों को घोषणा पत्र भरकर यह बताने को कहा उनके परिवार में से किसी ने हाल में विदेश की यात्रा नहीं की है। अगर किसी ने विदेश यात्रा की है तो उनकी जांच कराई जाए और मामला दर मामला उन्हें आइसोलेशन में रखा जाए। सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और एनएसजी मुख्यालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके । **** थर्ड स्टेज न आने देने पर मशक्कत **** दरअसल, भारत में कोरोना वायरस का कहर फिलहाल दूसरे चरण में है। तीसरे चरण में आने पर स्थिति संभालना बेहद मुश्किल होगा। यही कारण है कि सरकार इस वायरस के कहर को किसी भी सूरत में तीसरे चरण में प्रवेश नहीं करने देना चाहती। खासतौर से रविवार को जिस प्रकार बिहार में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई और पहली बार दो ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए जो विदेश से आने वालों के संपर्क में नहीं थे, उससे सरकार का चिंतित होना स्वाभाविक है। गौरतलब है कि तीसरे चरण में यह वायरस सामुदायिक संपर्क से फैलता है जिसका शिकार चीन के बाद इटली और ईरान हुआ। एलआईसी ने प्रीमियम भुगतान की समयसीमा 15 तक बढ़ाई कोरोना वायरस के चलते प्रीमियम न भर पाने वाले बीमाधारकों को राहत देते हुए लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) ने प्रीमियम भरने की समयसीमा 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है। कंपनी की ओर से रविवार को कहा गया, देश में कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई अभूतपूर्व परिस्थितियों के मद्देनजर जहां ग्राहक ऑनलाइन या अन्य माध्यमों से प्रीमियम का भुगतान करने में असमर्थ हैं, वे अब 15 अप्रैल तक प्रीमियम भर सकते हैं। अब आगे क्या? आगे क्या होगा यह कोरोना वायरस की स्थिति पर निर्भर करता है। अगर इसका प्रभाव बढ़ा तो जिन राज्यों ने लॉकडाउन किया है, वहां इसकी अवधि बढ़ेगी जबकि दूसरे राज्य लॉकडाउन की घोषणा करेंगे। स्थिति नियंत्रण में रहने पर जनता कर्फ्यू, धारा 144 जैसे प्रयोग आजमाए जाएंगे। कोरोना के संदर्भ में इस महीने के बाकी बचे 9 दिन बेहद अहम हैं। ऐसे में सरकार इस अवधि के लिए कोई खतरा नहीं उठाना चाहती।


तुर्की-ईरान मे भूकंप, 8 मौत 21 घायल

इस्तांबुल। तुर्की-ईरान सीमा पर रविवार को आए भूकंप में कई इमारतें ध्वस्त हो गईं। इनमें दबने से आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में 21 लोग घायल हो गए हैं। तुर्की के गृह मंत्री ने कहा- बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। मंत्री सुलेमान सोयलू के अनुसार, मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल थे। आपदा में 1,066 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।


तुर्की का वान प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार, तुर्की-ईरान सीमा पर 5.7 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र दोनों देशों की सीमा पर पांच किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से 43 गांव प्रभावित हुए हैं। यहां पहले भी कई बार शक्तिशाली भूकंप आते रहे हैं। एक ईरानी अधिकारी ने बताया कि हमारी बचाव टीमों को प्रभावित क्षेत्र में भेज दिया गया है। अभी तक हमारे पास उस क्षेत्र में नुकसान या किसी के मरने की खबर नहीं मिली है। भूकंप ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत में महसूस किया गया, जहां की आबादी काफी कम है। हालांकि, अन्य सूत्रों ने नुकसान की आशंका जताई है। ईरान और तुर्की दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंप वाले देशों में से एक हैं। पिछले महीने तुर्की में आए भूकंप में 40 लोगो मारे गए थे।


रोहित के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क में टी-20 सीरीज का दूसर मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।


रोहित अगर इस मुकाबले में 56 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 10000 रन पूरे कर लेंगे। तीनों फॉर्मेट में अब तक ओपनिंग करते हुए वह 9946 रन बना चुके हैं। अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन ही ओपनिंग बल्लेबाज ही बतौर ओपनर 10000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। बता दें कि पहले टी-20 मुकाबले में 6 गेंदों में पर सिर्फ 7 रन की पारी ही खेल सके थे। इसके अलावा उनके पास 14000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का भी मौका होगा। इस आंकड़े को छूने के लिए उन्हें 104 रनों की दरकार है। इसके अलावा रोहित (355) दो छक्के मारते ही टी-20 क्रिकेट में छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर (356) को पछाड़कर नौंवे नंबर पर पहुंच जाएंगे ।


पाकिस्तान में 7 की मौत, 1000 पॉजिटिव

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भी कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है। कोरोना वायरस ने दुनिया के 195 देशों में कोहराम मचा रहा है। आतंकवाद का गढ़ बन चुका पाकिस्तान भी कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा हैं। पहले से भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान भी कोरोना से खौफ खाया हुआ है।


अब तक पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार हो गई है और इस वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान सरकार के मुताबिक पाकिस्तान में 7 मौतों सहित कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1000 हुई। पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक कोरोना संक्रमण के चार लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं वहीं, 18606 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 108312 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।


घर पर रहे,मदद के लिए संपर्क करें

विजय भाटी


गाजियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लोगों से अनावश्यक ही आवागमन न करने के लिए अपील की है। एसएसपी ने कहा है कि जो लोग अभी परेशानी में है उनको राहत पहुंचाने के लिए पुलिस तत्पर है। उनको हर सम्भव मदद पहुंचाई जा रही है सभी आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं में व्यक्तियों एवं वाहनों को लाॅकडाउन के दौरान आवागमन में राहत दी गई है। एसएसपी ने जनता से अपील की है कि राहत कार्य सिर्फ सड़क पर मजबूरीबस विपदा में फंसे जरूरतमंद के लिए है, अनावश्यक सड़क पर घुमने वालों के लिए नहीं हैं, पासेस को स्टेटस सिंबल ना बनाएं जनता। बिना आवश्यकता के पास की मांग ना करें।  ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।


साथ ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिल्ली उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से सटे स्थानों, आनंद विहार, कौशांबी बस स्टैंड, यूपी गेट एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों आदि का भी जायजा लिया है। जनपद वासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एसएसपी नैथानी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की सहायता, सेवा या आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए "डायल-112" पर कॉल करें या हेल्पलाइन नंबर "0120-2965757, 0120- 2965758" पर भी कॉल कर सकते हैं, गाजियाबाद पुलिस सहायता के लिए हर समय तैयार है।


महामारी से निपटने को हुए चाक-चौबंद

लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज यहां योजना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 24 राजकीय तथा 27 निजी मेडिकल कॉलेजों के चीफ एग्जीक्यूटिव एवं प्रधानाचार्यो को कोरोनावायरस से निपटने तथा उनकी तैयारियों के संबंध में निर्देश दिया। सुरेश कुमार खन्ना ने निर्देश दिया कि आइसोलेशन एवं क्वारेन्टाइन के संबंध में जो भी लक्ष्य दिया गया है उसको हर हाल में पूरा किया जाए। श्री खन्ना ने कहा कि किसी भी प्रकार की कमी कोरोना वायरस से निपटने में हमारे लिए बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को दूसरे की सेवा करनी चाहिए। उन्होने कहा कि हमे आप सभी डाक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तथा स्वास्थ्य से जुडे़ हुए कर्मचारियों पर गर्व है आप सभी पूर्ण मनोयोग से आपने दायित्वों का निर्वह्रन करते हुए करते हुए इस संकट की घड़ी में अपना पूरा योगदान दे। उन्होने कहा कि ऐसी परिस्थिति बार बार नहीं आती है इस महामारी से निजात दिलाना हमारी और आपकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाए, यही हमारी आप लोगों से अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो हमारे सामने मरीजों की स्थिति के अनुसार 49 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट डिक्लियर किए गए हैं उनमें से 14 मरीज ठीक होकर घर भी चले गए। हम निश्चित रूप से यह बात कह सकते हैं कि आवश्यकता से ज्यादा हमारी तैयारी है। समय रहते हुए इसके लिए और अधिक तैयारी कर लें ताकि मरीजों की यदि संख्या बढ़ती है तो हम हर प्रकार से उनको सुविधा दे सकें। निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में इस बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए अभी तक हम कामयाब हुए हैं और आगे भी हम कामयाब होंगे और प्रदेश में हर स्तर से सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेजों से निरंतर संपर्क स्थापित किया जा रहा है जहां भी कोई मरीज आता है उसके समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कुल आठ डायग्नोसिस सेंटर काम कर रहे हैं और तीन अन्य डायग्नोसिस सेंटर स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में स्थापित 8 प्रयोगशालाओं में से बीएचयू और अलीगढ़ भारत सरकार की हैं बाकी पांच राज्य सरकार की जिसमें से केजीएमयू, पीजीआई, सैफई मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और मेरठ मेडिकल कॉलेज में डायग्नोसिस सेंटर बनाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में आर्मी की भी एक प्रयोगशाला है। इसके साथ ही प्रदेश में डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ, झांसी मेडिकल कॉलेज और प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में भी शीघ्र ही डायग्नोसिस सेंटर के रूप में स्थापित हो जाएंगे। इस प्रकार हमारी टेस्टिंग फैसिलिटी कुल मिलाकर 11 हो जाएगी। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे ने कहा कि इस समय हम सब पूरे स्टाफ के लिए कर्म योगी बनने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस परमात्मा से संपूर्ण प्राणियों की प्रवृत्ति और उत्पत्ति होती है, जिसमें सारा संसार व्याप्त है उस परमात्मा का अपने मानव सेवा के द्वारा पूजन करके मनुष्य सिद्धि को प्राप्त करता है। सेवा भाव एवं मानव मात्र कि सेवा से ही परमपिता परमात्मा की सिद्धि प्राप्त हो होती है। मानव सेवा ही असली सेवा है और पूजा भी है ।


27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...