शनिवार, 28 मार्च 2020

रोहित के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क में टी-20 सीरीज का दूसर मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।


रोहित अगर इस मुकाबले में 56 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 10000 रन पूरे कर लेंगे। तीनों फॉर्मेट में अब तक ओपनिंग करते हुए वह 9946 रन बना चुके हैं। अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन ही ओपनिंग बल्लेबाज ही बतौर ओपनर 10000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। बता दें कि पहले टी-20 मुकाबले में 6 गेंदों में पर सिर्फ 7 रन की पारी ही खेल सके थे। इसके अलावा उनके पास 14000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का भी मौका होगा। इस आंकड़े को छूने के लिए उन्हें 104 रनों की दरकार है। इसके अलावा रोहित (355) दो छक्के मारते ही टी-20 क्रिकेट में छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर (356) को पछाड़कर नौंवे नंबर पर पहुंच जाएंगे ।


पाकिस्तान में 7 की मौत, 1000 पॉजिटिव

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भी कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है। कोरोना वायरस ने दुनिया के 195 देशों में कोहराम मचा रहा है। आतंकवाद का गढ़ बन चुका पाकिस्तान भी कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा हैं। पहले से भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान भी कोरोना से खौफ खाया हुआ है।


अब तक पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार हो गई है और इस वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान सरकार के मुताबिक पाकिस्तान में 7 मौतों सहित कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1000 हुई। पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक कोरोना संक्रमण के चार लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं वहीं, 18606 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 108312 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।


घर पर रहे,मदद के लिए संपर्क करें

विजय भाटी


गाजियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लोगों से अनावश्यक ही आवागमन न करने के लिए अपील की है। एसएसपी ने कहा है कि जो लोग अभी परेशानी में है उनको राहत पहुंचाने के लिए पुलिस तत्पर है। उनको हर सम्भव मदद पहुंचाई जा रही है सभी आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं में व्यक्तियों एवं वाहनों को लाॅकडाउन के दौरान आवागमन में राहत दी गई है। एसएसपी ने जनता से अपील की है कि राहत कार्य सिर्फ सड़क पर मजबूरीबस विपदा में फंसे जरूरतमंद के लिए है, अनावश्यक सड़क पर घुमने वालों के लिए नहीं हैं, पासेस को स्टेटस सिंबल ना बनाएं जनता। बिना आवश्यकता के पास की मांग ना करें।  ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।


साथ ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिल्ली उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से सटे स्थानों, आनंद विहार, कौशांबी बस स्टैंड, यूपी गेट एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों आदि का भी जायजा लिया है। जनपद वासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एसएसपी नैथानी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की सहायता, सेवा या आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए "डायल-112" पर कॉल करें या हेल्पलाइन नंबर "0120-2965757, 0120- 2965758" पर भी कॉल कर सकते हैं, गाजियाबाद पुलिस सहायता के लिए हर समय तैयार है।


महामारी से निपटने को हुए चाक-चौबंद

लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज यहां योजना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 24 राजकीय तथा 27 निजी मेडिकल कॉलेजों के चीफ एग्जीक्यूटिव एवं प्रधानाचार्यो को कोरोनावायरस से निपटने तथा उनकी तैयारियों के संबंध में निर्देश दिया। सुरेश कुमार खन्ना ने निर्देश दिया कि आइसोलेशन एवं क्वारेन्टाइन के संबंध में जो भी लक्ष्य दिया गया है उसको हर हाल में पूरा किया जाए। श्री खन्ना ने कहा कि किसी भी प्रकार की कमी कोरोना वायरस से निपटने में हमारे लिए बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को दूसरे की सेवा करनी चाहिए। उन्होने कहा कि हमे आप सभी डाक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तथा स्वास्थ्य से जुडे़ हुए कर्मचारियों पर गर्व है आप सभी पूर्ण मनोयोग से आपने दायित्वों का निर्वह्रन करते हुए करते हुए इस संकट की घड़ी में अपना पूरा योगदान दे। उन्होने कहा कि ऐसी परिस्थिति बार बार नहीं आती है इस महामारी से निजात दिलाना हमारी और आपकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाए, यही हमारी आप लोगों से अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो हमारे सामने मरीजों की स्थिति के अनुसार 49 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट डिक्लियर किए गए हैं उनमें से 14 मरीज ठीक होकर घर भी चले गए। हम निश्चित रूप से यह बात कह सकते हैं कि आवश्यकता से ज्यादा हमारी तैयारी है। समय रहते हुए इसके लिए और अधिक तैयारी कर लें ताकि मरीजों की यदि संख्या बढ़ती है तो हम हर प्रकार से उनको सुविधा दे सकें। निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में इस बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए अभी तक हम कामयाब हुए हैं और आगे भी हम कामयाब होंगे और प्रदेश में हर स्तर से सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेजों से निरंतर संपर्क स्थापित किया जा रहा है जहां भी कोई मरीज आता है उसके समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कुल आठ डायग्नोसिस सेंटर काम कर रहे हैं और तीन अन्य डायग्नोसिस सेंटर स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में स्थापित 8 प्रयोगशालाओं में से बीएचयू और अलीगढ़ भारत सरकार की हैं बाकी पांच राज्य सरकार की जिसमें से केजीएमयू, पीजीआई, सैफई मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और मेरठ मेडिकल कॉलेज में डायग्नोसिस सेंटर बनाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में आर्मी की भी एक प्रयोगशाला है। इसके साथ ही प्रदेश में डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ, झांसी मेडिकल कॉलेज और प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में भी शीघ्र ही डायग्नोसिस सेंटर के रूप में स्थापित हो जाएंगे। इस प्रकार हमारी टेस्टिंग फैसिलिटी कुल मिलाकर 11 हो जाएगी। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे ने कहा कि इस समय हम सब पूरे स्टाफ के लिए कर्म योगी बनने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस परमात्मा से संपूर्ण प्राणियों की प्रवृत्ति और उत्पत्ति होती है, जिसमें सारा संसार व्याप्त है उस परमात्मा का अपने मानव सेवा के द्वारा पूजन करके मनुष्य सिद्धि को प्राप्त करता है। सेवा भाव एवं मानव मात्र कि सेवा से ही परमपिता परमात्मा की सिद्धि प्राप्त हो होती है। मानव सेवा ही असली सेवा है और पूजा भी है ।


योगी सरकार ने जारी की कई छूट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी प्रदेश के किसानों को राहत
कंबाइन, हार्वेस्टर और कृषि कार्य में लगे श्रमिकों को भी मिलेगी छूट
कृषि निवेश उपलब्ध कराने वाली कंपनियों और आपूर्ति करने वाले वाहनों को भी मिलेगी छूट
फाईज़ अली सैफी | 


नई दिल्ली/गाज़ियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी है। लाॅकडाउन के दौरान भी बीज-खाद कृषि रक्षा रसायनों की थोक और फुटकर दुकाने पहले की तरह खुली रहेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन द्वारा इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों, डीएम, एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं कि सुचारू रूप से इनकी आपूर्ति जारी रहे।वहीं, इसके लिए इनको बनाने वाली कंपनियों, लोडिंग एवं अनलोडिंग में लगे श्रमिको और इनके परिवहन में लगे वाहन भी छूट के दायरे में आएंगे। इसी तरह की छूट कटाई में प्रयुक्त कंबाइन, हार्वेस्टर और इस दौरान जरूरी श्रमिकों पर भी होगी। मालूम हो कि इस साल फरवरी-मार्च को अप्रत्याशित मौसम की मार से यूं ही किसान परेशान है और मौजूदा समय में उनकी सरसों, आलू, मटर और चना की फसले या तो खेत में है, या फिर खलियान में है।


वहीं, गेहूं की फसल भी तैयार होने को है तो ऐसे में किसानों को यह चिंता थी कि लाॅकडाउन की स्थिति में हम अपनी उपज को कैसे घर सुरक्षित पहुंचाएं। दरअसल, चिंता उन किसानों को भी थी जो इस समय खाली हुए या होने वाले खेतों में खरीफ के पूर्व कम समय में होने वाली उड़द, मूंग और पशुओं के लिए हरे चारे की बुवाई करते हैं, सरकार के इस फैसले से परंपरागत किसानों के साथ सब्जी बोने वाले किसानों को भी राहत मिली है।


संकट में फंसे लोग, गंतव्य तक पहुंचाएंगे

दिल्ली-NCR में यहां किराएदारों को नहीं देना होगा 1 महीने का किराया



नोएडा। कोरोना वायरस से फैल रही महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इससे सबसे अधिक परेशानी रोज कमाने खाने वालों को हो रही है। इसी बीच नोएडा के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने किराए के मकान में रह रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए किसी भी मकान मालिक को एक महीने तक किराया ना लेने को कहा है। डीएम की ओर से जारी आदेश में  कहा गया है कि कोई मजदूर या कर्मचरी जो किसी भी कंपनी या कार्यालय में काम करते हैं। उनसे किसी भी दशा में एक महीने तक किराया नहीं मांगा जाए। अगर कोई ऐसा करता हुआ मिला तो उस पर कार्रवाई होगी। 


यूपी गेट पर आकर फंसे हजारों हजार लोगों को जिला प्रशासन गाजियाबाद ने बसों में भर कर कौशांबी डिपो भेजना शुरू कर दिया है। कौशांबी डिपो से इन लोगों को दूसरी बसों में बैठाकर यूपी के विभिन्न शहरों में भेजा जाएगा। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कौशांबी डिपो में उत्तर प्रदेश के दर्जनों शहरों के लिए बसें आकर लग गई है। बस भरते ही उन्हें रवाना करने का काम शुरू कर दिया है। इधर, यूपी गेट से भी लोगों को बसों में बैठाकर कौशांबी डिपो भेजा जा रहा है। इससे यूपी गेट पर धीरे धीरे भीड़ कम होने लगी है। उधर, यूपी गेट पर भीड़ की सूचना पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया समेत कई अधिकारी पहुंचे।


घरों में रहने वाले ही असली हीरो

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का कहना है कि कोरोनावायरस की कड़ी को तोडऩे के लिए पूरे देश में किए गए लॉकडाउन की इस घड़ी में जो अपने घर में रहेगा, वही सुपरस्टार होगा। अक्षय ने व्यापार विशेषज्ञ जोगिंदर टुटेजा के एक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। दरअसल, जोगिंदर ने किसी एक वीडियो को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इस बारे में बात की कि किस तरह से टाइगर श्रॉफ रैंबो, हीरोपंती 2 और बागी 4 जैसी अपनी आने वाली फिल्मों से सुपरस्टार बनने के लिए तैयार हैं।
इस पर अक्षय ने कहा, जोगिंदर तुम्हारी इस बात से मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि टाइगर श्रॉफ आने वाले समय में धमाल मचाने वाले हैं, लेकिन इस वक्त एकमात्र वही व्यक्ति सुपरस्टार होगा, जो अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए घर में रहेगा। मैं हर एक से सुपरस्टार बनने की अपील करता हूं।
अक्षय लगातार सोशल मीडिया पर 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान अपने सभी देशवासियों से घर में रहने और सरकार संग सहयोग करने का आग्रह करते नजर आ रहे हैं, ताकि कोरोनावायरस को जड़ से उखाड़कर इससे जंग को जीता जा सकें।


 


विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...