शनिवार, 28 मार्च 2020

हादसे में एसआई की मौत, ईटीओ गंभीर

दीपक सैनी


जालंधर। जालंधर-अमृतसर हाईवे पर स्थित लम्मा पिंड चौक और चौगिट्टी फ्लाईओवर पर 2 दर्दनाक हादसों का समाचार प्राप्त हुआ है। Curfew डयूटी पर अमृतसर से जालंधर GST भवन में तैनात ETO चेकिंग करने जा रहे रणधीर सिंह की हौंडा सिटी गाड़ी बिजली के खम्भे से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई और ETO गम्भीर घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। दूसरा हादसा चौगिट्टी फ्लाईओवर पर हुआ यहां बारिश के पानी की वजह से स्विफ्ट गाड़ी बेकाबू होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस हादसे में लुधियाना CURFEW डयूटी पर जा रहे ASI की मौत हो गई। मृतक की पहचान रिचर्ड मसीह निवासी अमृतसर के रूप में बताई जा रही है। घटनाओं की सूचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।


कोरोना की लड़ाई में आर्थिक मदद करें

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में करें आर्थिक सहयोग : नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 149 मामले सामने आने के साथ ही देश में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 873 हो गई है। लेकिन, देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ पहले ही जंग छेड़ दी है। पूरे देश में लॉक डाउन लागू है। ऐसे में पीएम मोदी ने देशवासियों से कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में आर्थिक सहयोग देने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "PM-CARES फंड सूक्ष्म दान को भी स्वीकार करता है। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगा। आइए हम अपनी भावी पीढ़ियों के लिए भारत को स्वस्थ और अधिक समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें।" इसके साथ ही इस ट्वीट में पीएम मोदी ने PM-CARES की बैंक डिटेल्ट भी जारी की, जिमें लोग अपनी ओर को आर्थिक योग दान दे सकते हैं


24 घंटे में 345 की मौत, 1 लाख संक्रमित

वाशिंगटन। दुनिया भर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 345 लोगों की मौत हो गई है, जबकि यहां 18000 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया में अब तक पांच लाख से अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका, इटली, स्पेन, फ्रांस, चीन आदि जैसे देश वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बता दें कि अमेरिका में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1,00,000 पार कर गई है।


अमेरिका ने कोरोना केस के मामले में चीन, इटली और स्पेन को पीछे छोड़ दिया है। मिली जानकारी के अऩुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 18,000 कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि यहां 345 लोगों की मौत 24 घंटे में हुई है। अमेरिका अब कोरोना से प्रभावित दुनिया का सबसे बड़ा देश है। अमेरिका में अब इटली से 15,000 और चीन से 20,000 हजार ज्यादा मामले हैं। हालांकि इटली के मुकाबले अमेरिका में मृत्यु दर कम है।


इटलीः 24 घंटे में 669 लोगों की मौत

रोम। इटली के डॉक्टर एसोसिएशन ने शुक्रवार शाम बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक 51 डॉक्टरों की भी मौत हुई है। सीएनएन के मुताबिक, गुरुवार से शुक्रवार के बीच यहां 969 लोगों की मौत हुई। कुल मौतों का आंकड़ा 9,134 हो चुका है। सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार को 4,401 नए मामले सामने आए।न्यूयॉर्क : 512 पुलिसकर्मी संक्रमित
वॉशिंगटन. दुनिया के सभी 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। 5 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 26 हजार 826 लोगों की मौत हो चुकी है। एक लाख 31 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शुक्रवार को कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए। कुछ देर बाद ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक ने भी खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। इससे पहले, गुरुवार को प्रिंस चार्ल्स में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इटली में गुरुवार से शुक्रवार के बीच 969 लोगों की मौत हुई। 51 डॉक्टर भी जान गंवा चुके हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 18 हजार नए मामले सामने आए हैं।


न्यूयॉर्क पुलिस के एक सीनियर अफसर ने सीएनएन को बताया कि 512 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर ये संख्या 161 ही बताई गई है। मोदी ने जॉनसन से कहा- आप योद्धा, इस चुनौती को भी मात देंगे
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट किया। ब्रिटिश पीएम को टैग करते हुए मोदी ने लिखा, “डियर पीएम जॉनसन, आप एक योद्धा हैं। आप इस चुनौती पर भी जीत दर्ज करेंगे। इस मुश्किल से बाहर निकलेंगे। ” प्रधानमंत्री ने जॉनसन के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। इसके लिए उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। ब्रिटेन के अलावा स्पेन में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां 64 हजार 59 लोग संक्रमित हैं और 4 हजार 900 मौतें हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण की वजह से 769 लोगों की मौत हुई है।


फल, साग-सब्जी मंडी तक पहुंचने दे

मंडी तक पहुंचने वाले किसानों को ना रोके पुलिस--सांसद


सांसद ने कहा कि जनसामान्य के आवश्यकताओं के समान की कमी न होने पाए और आम जनता को उनकी जरूरत का सामान बराबर आसानी से उपलब्ध कराया जाता रहे


कौशाम्बी। कोरोनावायरस के संभावित प्रकोप को लेकर केंद्र सरकार द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया जाने के बाद आम जनता के बीच उपयोगी सामानों की कमी न होने पाए इसके लिए आज कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने मुंडेरा स्थित फल सब्जी मंडी समिति का निरीक्षण किया और मंडी समिति के सचिव से वार्ता की साथ ही साथ सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी से वार्ता करके उन्होंने कहा कि मंडी में सामान ले जाने वाले किसानों को ना रोका जाए जिससे जन सामान्य की उपयोगिता की वस्तुओं की कमी न होने पाए 


अधिकारियों से वार्ता करते हुए सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि नियम बनाकर किसानों को मंडी सामान ले जाने की अनुमति दी जाए साथ ही किसानों को समान ले जाने के संसाधनों को भी उन्हें उपलब्ध कराया जाए जिससे जनसामान्य के आवश्यकताओं के समान की कमी न होने पाए और आम जनता को उनकी जरूरत का सामान बराबर आसानी से उपलब्ध कराया जाता रहे।


सुशील केसरवानी


व्यापारी बंधुओं ने प्रशासन को सौंपी मदद

कलेक्ट्रेट पहुँच कर ब्यापारी बंधुओ ने सौंपी मदद की रकम


कोरोना सम्भावित पीड़ितों की मदद के लिए बाबा टीवीएस के मालिकानों ने निजी कोष से दिया दो लाख की चेक


कौशाम्बी। कोरोनावायरस से संभावित पीड़ितों की मदद के लिए दो लाख रुपये की रकम दिए जाने की घोषणा के बाद आज व्यापारी बंधु कलेक्ट्रेट पहुंचे और मदद की दो लाख रुपये की रकम प्रशासन को सौंप दी है। जिले के भरवारी कस्बे में बाबा टीवीएस बाइक के एकमात्र ऐसे व्यवसाई हैं जिन्होंने कोरोना वायरस के संभावित पीड़ितों की मदद लोगों को वायरस से बचाव के लिए अपनी निजी गाढ़ी कमाई से दो लाख की रकम देने की घोषणा की थी। 
बाबा टीवीएस के मालिकानों के इस पहल की लोगों ने खुले मन से सराहना की है। 


जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद भरवारी के बाबा चौराहे पर बाबा टीवीएस एजेंसी है और इस एजेंसी के मालिक परसरा गांव निवासी लाल जी केसरवानी के पुत्र अमित केसरवानी उर्फ गुड्डू और कपिल केसरवानी उर्फ पिंटू हैं। पूरे विश्व में कोरोनावायरस की महामारी को लेकर लोग परेशान चिंतित हैं और इस वैश्विक मुसीबत में बाबा टीवीएस के मालिकानो ने पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। दो दिन पूर्ब ही उन्होंने रकम देने की घोषणा की थी आज यह रकम कलेक्ट्रेट पहुँच कर उन्होंने प्रशासन को सौप दी है यह जिले के ऐसे पहले व्यापारी हैं जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई का निजी कोष से दो लाख रुपये की रकम कोरोना वायरस के संभावित पीड़ितों की मदद के लिए सौंप दिया है। दो लाख रुपये की सहायता राशि की रकम सौपते हुए बाबा टीवीएस के मालिकानों ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह और सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार है।


बाबा टीवीएस के मालिकानों की यह पहल दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी और बाबा टीवीएस द्वारा दी गयी दो लाख रुपये की सहायता राशि से कोरोना वायरस के संभावित पीड़ितों की मदद में प्रशासन को ताकत मिलेगी। बाबा टीवीएस के मालिकान अमित केसरवानी उर्फ गुड्डू और कपिल केसरवानी उर्फ पिंटू द्वारा प्रशासन को दो लाख की रकम कोरोना वायरस के संभावित पीड़ितों की मदद के लिए दिए जाने पर बैजनाथ केशरवानी सुभाष केशरवानी गुलाम हुसैन महेन्द्र केशरवानी मनीष जायसवाल संजीव सोनकर पंकज जायसवाल सहित जनपद के तमाम व्यापारियों ने खुले मन से इन ब्यापारी बंधुओं की प्रशंसा की है और कहा कि  इन व्यापारियों ने समाज हित में जो कार्य किया है। उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।


सुशील केसरवानी


आपत्ति काल में बड़ा अंधेरे का साम्राज्य

आपत्ति काल में अंधेरे से जूझ रहा है ग्राम सभा चक थांभा का मजरा सेवकूपुर


कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के ग्राम सेवकूपुर के ग्रामीण अधिशासी अभियंता बिधुत कौशांबी से ग्रामीणों ने बात करके पूरी जानकारी से अवगत हुए उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन भी दिए ग्राम सेवकूपुर आपत्ति काल में अंधेरे से जूझ रहा है


 गांव के कुछ विशेष लोगो के यहां 20 घंटे की सप्लाई जा रही है जो कि दूसरा फीडर है और गांव की सप्लाई 10 घंटे से है। बस गांव की जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है कोरोना से कैसे गांव के लोग बचेंगे पानी पीने के लिए तरस रहे हैं भोजन की बात छोड़िए बिजली विभाग से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। आज अभी तक गांव के लोगो को शाम 5:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक अंधेरे में ही रहना पड़ता है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।


शशि भूषण सिंह उर्फ बब्बू पटेल


27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...