अतुल त्यागी
ब्यूरो चीफ रिंकू सैनी/मुकेश सैनी
खाने की गुहार लगाने विधायक के निवास पहुंची घुमन्तु परिवार
हापुड़। जनपद हापुड़ से मेरठ रोड पर सैकड़ों की तादाद में रह रहे घुमन्तु परिवारों ने आज विधायक निवास की तरफ रुख किया। उनका कहना था कि परिवार में खाने के लिए कुछ भी नहीं है। ऐसे में थाना हापुड़ देहात प्रभारी राजेश भारती,उप निरीक्षक सुमित तोमर अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया कि आप लोग अपने निवास पर जाएं सरकार द्वारा खाने की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही आपके घरों तक खाने के पैकेट व अन्य सामग्री भेज दी जाएगी। अनावश्यक रूप से कोई भी अपने घर से बाहर ना निकले क्योंकि कोरोना वायरस एक घातक वायरस है जिसकी चपेट में आने पर जान माल का अत्यधिक नुकसान हो सकता है इसलिए सावधान रहें और उचित दूरी बनाकर रखें कोरोना वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से अत्याधिक फेलता है। इसलिए कहीं भी भीड ना करें वरना शासन प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ेगी। कुछ देर बाद ही भीमनगर की 25 से 30 महिलाएं भी विधायक निवास पर पहुंची और कहने लगी की हमारे बच्चे सुबह से भूखे उन्हें खाने की व्यवस्था कराई जाये और हमारा रासन कार्ड भी नही है हमने अनेकों बार अधिकारियों के चक्कर लगाये लेकिन हमारा आज तक रासन कार्ड भी नही बना है। हमारा रासन कार्ड बनबा दिया जाये ताकि जो सरकार की तरफ से खादय सामाग्रियों का वितरण होने वाला है वह सुविधा हमें मिल जाये और हमारे बच्चों को खाने की व्यवस्था हो सके विधायक अपने निवास स्थान पर नही मिले तो निराश होकर महिलाएं अपने घर वापस लोट गयी।