शुक्रवार, 27 मार्च 2020

हम हर स्थिति से लड़ने को तैयार

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिल्ली में करोना के केस बहुत ज़्यादा बढ़ते हैं तो हमें क्या करना है। हमारी डॉक्टर्स की टीम ने उसका पूरा प्लान बना लिया है। हम किसी भी स्थिति का मुक़ाबला करने के लिए तैयार हैं। उन्होनें कहा कि मैं भगवान से मनाता हूं कि भारत में कोरोना की भयावहता थम जाए लेकिन अगर स्थिति बिगड़ती भी है तो हम मजबूती के साथ इसका मुकाबला करेंगे।


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया अभी दिल्ली में रोजाना तीन-चार केस आ रहे हैं लेकिन अगर यह तेजी से बढ़ता है तो कैसे निपटना है इसके लिए दिल्ली सरकार ने पूरी प्लान तैयार कर लिया है। उन्होनें कहा कि  रोज अगर 100 केस आते या फिर 500 केस रोज या फिर 1000 केस सामने आते हैं तो हमें क्या-क्या करना है इसकी पूरी गाइडलाइन तैयार की गयी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कोरोना के 100 मरीजों के इलाज के लिए सरकार पूरी तरह तैयार। 500 मरीजों के इलाज तक की तैयारी हो रही है। जबकि संख्या अगर 1000 तक जाती है तो इससे भी निपटने का प्लान तैयार किया गया है। उन्होनें कहा कि सरकार रोज भूखें लोगों को खाना खिला रही है। 4 लाख लोगों को रोज खाना खिलाने की तैयारी हो रही है। रैन बसेरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज के हालात में हमारे पास कोरोना से निपटने की मुकम्मल व्यवस्था है। लेकिन  आगे आने वाले दिनों में हमें कितने आईसोलेशन की जरूरत पड़ेगी, कितने वेंटीलेटर, आईसीयू और कितने टेस्ट की जरूरत होगी।कितने एंबुलेंस की जरूरत पड़ेगी और कितने डॉक्टर-नर्स की जरूरत पड़ेगी ये सभी के लिए प्लानिंग की गयी है कि 100 केस आते हैं तो कैसे निपटना है 500 केस आते तो फिर क्या होगा और ये संख्या अगर तक होती है तो क्या करना है। कोरोना वायरस के चलते भारत में लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है। इस बीच कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 724 पर पहुंच गई है। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर देश में अब तक 17 लोगों ने दम तोड़ दिया है। हालांकि देश में 50 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। 


खौफ के बीच 'बर्ड फ्लू' की दस्तक

पटना। कोरोना के खौफ के बीच अब बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। पटना के कई इलाकों में मरे कौवों और पक्षियों की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि की खबर है। बर्ड फ्लू के प्रभावी क्षेत्र के 1 किलोमीटर के दायरे में सामूहिक कीलिंग की कार्रवाई भी की जाएगी। क्षेत्र में पोल्ट्री फॉर्म में मौजूद मुर्गियों को मारा जाएगा। वैसे सारे काम की गाइडलाइन केंद्र सरकार देगी।


आधिकारिक सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पहले जंगली पक्षी की श्रेणी में आने वाले कौवे में इस बीमारी का पता चला। इसके बाद शहर के अशोकनगर और पड़ोसी जिले नालंदा के कतरी सराय के सैदपुर गांव में एक पोल्ट्री फॉर्म में जांच के बाद बर्ड फ्लू का पता चला है। इसके बाद वेटनरी ऑफिसरों ने माना कि राजधानी में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है।खास बात यह कि देश में इस वर्ष कहीं भी बर्ड फ्लू के संक्रमण की बात सामने नहीं आई है। पटना इस मामले में पहला शहर है। इस जानकारी के बाद केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। बर्ड फ्लू का फैलाव दूसरे शहरों या अन्य क्षेत्रों में नहीं हो, इसके लिए सघन सैनेटाइजेशन का काम होगा। उसकी रणनीति बनाई गई है। सरकार की हिदायत के बाद ही दोनों स्थानों पर कार्यवाही की जाएगी। वेटनरी डॉक्टरों की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को सर्विलांस पर रखा है। दवाओं का छिड़काव भी हो चुका है। वेटनरी डॉक्टरों की तीन टीमें गुरुवार से तैयार हैं। उन्हें बस केंद्र सरकार के आदेश का इंतजार है।


अनुराग गोयल


एक ही परिवार के 12 लोग संक्रमित

मुंबई। देश में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या के बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर आई है, जहां एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरिजों की संख्या बढ़कर 130 के पार हो गई हैं।


मुताबिक सांगली के इस्लामपुर के रहने वाले इस परिवार के 4 लोग हाल ही में हज की यात्रा करके लौटे थे। सबसे पहले 23 मार्च को परिवार के उन्हींं सदस्यों को टेस्ट हुआ जो यात्रा से लौटे थे।  23 मार्च को इन सबकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद 25 मार्च को परिवार के 5 और सदस्यों का टेस्ट कराया गया। ये पांचों भी पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद मेडिकल टीम ने परिवार के 3 और लोगों को टेस्ट के लिए बुलाया। ये तीनों भी पॉजिटिव निकले. इसी तरह से परिवार ते 12 लोग कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं।
ये मामला सामने आते ही अब इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का सैंपल लिया गया है। इन सबकी रोपर्ट आज आने वाली है। वहीं 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों को इस बात का डर है कि कोरोना का ये चेन काफी लंबा हो सकता है। गांव के लोग भी इसके चपेट में आ सकते हैं। वहीं परिवार के सबी करीबी रिश्तेदारों को आइसोलेट कर दिया गया है।


मात्र 5 घंटे में 10 हजार नए मामले

नई दिल्ली /वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 82,404 पहुंच गई है। यह आंकड़ा अमेरिकी समय के मुताबिक गुरुवार शाम छह बजे तक का है। आंकड़ा जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंट एंड इंजीनियरिंग ने जारी है। रिपोर्ट् के मुताबिक अमेरिका ने कोरोनावायरस के मालमों में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है और अब सबसे ज्यादा मरीज अमेरिका में हैं।


विश्वभर में हर पांच घंटे से भी कम समय में 10 हजार केस सामने आ रहे हैं। न्यूयार्क में 37,802 केस सामने आए हैं, इसके बाद यह शहर कोरोना वायरस का केंद्र बिंदू बन गया है। न्यू जर्सी में 6,876 और कैलिफोर्निया में 3,802 केस दर्ज किए गए हैं। बता दें, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 526,044 के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इससे 23,709 मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 1178 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि न्यूयार्क में 281 और किंग काउंटी में 100 लोगों का उपचार हो चुका है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक चीन में गुरुवार शाम 6 बजे तक 82,034 मामले सामने आए थे। चीन ने गुरुवार को 54 नए आयातित संक्रमणों के साथ तीन दिनों के बाद एक स्थानीय कोरोना वायरस केस की सूचना दी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि बीजिंग विदेशियों के लिए वीजा रद् करने और देश में घातक सीओवीआईडी ​​-19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए उड़ानों को प्रतिबंधित कर रहा है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सावधान रहें, सतर्कता बरतें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 28, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-229 (साल-01)
2. शनिवार, मार्च 28, 2020
3. शक-1942,चैैत्र-शुक्ल पक्ष, तिथि- चतुर्थी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:20,सूर्यास्त 06:38
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-27+ डी.सै., बरसात की संभावना बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


गुरुवार, 26 मार्च 2020

गरीब के अकाउंट में जाएगा पैसा

नई दिल्‍ली। कोरोना संकट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की नजर है। सरकार गरीबों के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी है। बहरहाल, सरकार गरीबों के लिए सरकार 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए का पैकेज देने जा रही है। ये पैसा गरीबों के सीधे अकाउंट में भेजा जाएगा। किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने देंगे। हर गरीब को अगले तीन महीनों तक 5 किलो अतिरिक्‍त अनाज मुफ्त से मिलेगा। यानी प्रधानमंत्री अन्‍न योजना के तहत 80 करोड़ लाभार्थियों को ये लाभ मिलेगा। ये पीडीएस के तहत मिलने वाले राशन से अतिरिक्‍त सुविधा होगी। इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्‍टरों जैसे योद्धाओं का बीमा 50 लाख का होगा। इस तरह 20 लाख स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को ये बीमा कवर दिया जाएगा।


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...