शुक्रवार, 27 मार्च 2020

भूखों को भोजन कराया, 3 शातिर अरेस्ट

अतुल त्यागी जिला प्रभारी
राजेन्द्र कुमार रिपोर्टर
बाबूगढ़ पुलिस का सराहनीय कार्य,गन्तव्य को जा रहे यात्रियों को भोजन खिलाकर किया रवाना



हापुड़। पूरे भारत वर्ष में चल रहे ललाॅकडाउन को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है। वही शुक्रवार को बाबूगढ़ पुलिस ने ऐसी स्थिति में जनमानस की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय कार्य किया है। दरअसल सरकार द्वारा  पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर  पाबंदी लगाने के बाद कुछ लोग जो शहरों से गांव की तरफ पलायन कर अपने गंतव्य को जा रहे हैं उन्हें बबाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर की टीम ने सभी लोगों को थाने में उचित दूरी पर बैठाकर सेनेटाइज करा कर भोजन की व्यवस्था कराई उसके बाद उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया पुलिस के इस कार्य से यात्रियों व क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की।


कोतवाली पिलखुआ पुलिस व स्वाट टीम-2 को संयुक्त रूप से मिली बड़ी सफ़लता। पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को दबोचा। लुटेरों से लुटे हुए 45000 रुपये, एक तमंचा, दो कारतूस व लूट में प्रयुक्त स्कूटी बरामद। बीते 20 मार्च को लुटेरों ने तमंचे के बल पर कलेक्शन एजेंट से लुटे थे 71000 रुपए। एक लुटेरा अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर। प्रभारी निरीक्षक महावीर चौहान व स्वाट टीम-2 प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने टीम के साथ की गिरफ़्तारी।


हापुड़ में बुखार से मौत, सैंपल भेजें

अतुल त्यागी जिला प्रभारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मृत व्यक्ति के बारे में अवगत कराया गया 



हापुड। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर निवासी निकट गंगा मंदिर के कपिल कुमार पुत्र सुभाष को एक सप्ताह पूर्व बुखार आया था, जिसके बाद वह सरकारी अस्पताल में दवाई ले रहा था। दिनांक 26 मार्च 2020 दिन गुरुवार की दोपहर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे दौरा पड़ने लगा। दौरे पड़ते देख घर वालों ने उसे सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर में भर्ती करा दिया जहां चिकित्सक द्वारा जांच करने पर उसके लक्षण दिमागी बुखार के प्रतीत हुए। हालत गंभीर देखते हुए कपिल कुमार को मेरठ मेडिकल मेरठ को रेफर कर दिया गया जहां गुरुवार की देर शाम उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बिजली विभाग में संविदा के तौर पर इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्य करता था और हाल ही में जयपुर से आया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मृत्यु के कारण की पुष्टि करने हेतु मृतक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।


आदेश का पालन, घर पढ़ी नवाज

अतुल त्यागी जिला प्रभारी,रिंकू सैनी ,मुकेश सैनी 
शासन के आदेश का किया पालन घर पर पढ़ी गई जुम्मे की नवाज 


हापुड़। जनपद हापुड़ में शासन का आदेश सभी मौलवियों व धर्मगुरूओ ने सिर माथे पर रखा सभी ने मस्जिदों को बंद रखा तथा सभी हजरात को अपने घर पर नमाज अदा करने की पेशकश की ताकि कोरोना वायरस से एक दूसरे को बचाया जा सके। देश के प्रति सबने इस घड़ी में साथ दिया कल जिला प्रशासन द्वारा पेशकश की गई थी कि किसी को भी नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में नहीं आना है अपने घर पर ही नमाज अदा करनी है ताकि प्रत्येक व्यक्ति बचा रहे इस कोरोना वायरस से सभी अपने-अपने घर पर रहकर अपनी स्वयं की रक्षा करें। आज हमारे आनंदी मेल समाचार पत्र के रिपोर्टर ने हापुड शहर की कवरेज के दौरान सबसे पहले हमनें रेलबे स्टेशन की मस्जिद के करीब पहुंचे तो वहां मस्जिद बंद पाई गई उसके बाद दिल्ली रोड स्थित सुनहरी मस्जिद मोती कालोनी और अन्य मस्जिदों पर गये तो बहां भी मस्जिद बंद पाई गई सभी मौलवियों व धर्मगुरूओं ने शाशन प्रशाशन के आदेशों का पालन किया


घुमंतु परिवार की विधायक से गुहार


अतुल त्यागी
ब्यूरो चीफ रिंकू सैनी/मुकेश सैनी            


खाने की गुहार लगाने विधायक के निवास पहुंची घुमन्तु परिवार 


हापुड़। जनपद हापुड़ से मेरठ रोड पर सैकड़ों की तादाद में रह रहे घुमन्तु परिवारों ने आज विधायक निवास की तरफ रुख किया। उनका कहना था कि परिवार में खाने के लिए कुछ भी नहीं है। ऐसे में थाना हापुड़ देहात प्रभारी राजेश भारती,उप निरीक्षक सुमित तोमर अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया कि आप लोग अपने निवास पर जाएं सरकार द्वारा खाने की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही आपके घरों तक खाने के पैकेट व अन्य सामग्री भेज दी जाएगी। अनावश्यक रूप से कोई भी अपने घर से बाहर ना निकले क्योंकि कोरोना वायरस एक घातक वायरस है जिसकी चपेट में आने पर जान माल का अत्यधिक नुकसान हो सकता है इसलिए सावधान रहें और उचित दूरी बनाकर रखें कोरोना वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से अत्याधिक फेलता है। इसलिए कहीं भी भीड ना करें वरना शासन प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ेगी। कुछ देर बाद ही भीमनगर की 25 से 30 महिलाएं भी विधायक निवास पर पहुंची और कहने लगी की हमारे बच्चे सुबह से भूखे उन्हें खाने की व्यवस्था कराई जाये और हमारा रासन कार्ड भी नही है हमने अनेकों बार अधिकारियों के चक्कर लगाये लेकिन हमारा आज तक रासन कार्ड भी नही बना है। हमारा रासन कार्ड बनबा दिया जाये ताकि जो सरकार की तरफ से खादय सामाग्रियों का वितरण होने वाला है वह सुविधा हमें मिल जाये और हमारे बच्चों को खाने की व्यवस्था हो सके विधायक अपने निवास स्थान पर नही मिले तो निराश होकर महिलाएं अपने घर वापस लोट गयी।


ब्रेन हेमरेज से जवान की मौत, कोहराम


अतुल त्यागी (जिला प्रभारी)
39 वर्षिय एक जवान की ब्रैन हैमरेज से मौत अति दुर्गम इलाका लद्दाक में बर्फ बारी से हुआ ब्रैन हैमरेज।


गांव में सन्नाटा तो परिवार में कोहराम 


हापुड। जनपद के गढमुक्तेश्वर के सेहल गांव निवासी भूपेंद्र चौधरी 39 इंडियन तिब्बत बौर्डर फोर्श में 2002 में भर्ती हुये थे। जो वर्तमान में लद्दाख में तैनात थे दो दिन पहले ड्युटि के दौरान अति दुर्गम क्षेत्र में ज्यादा बर्फबारी के चलते ब्लडप्रेशर डाउन हुआ और ब्रेन हैमरैज हो गया।आनन फानन में भूपेंद्र को एअर इंडि विमान से चंडीगढ लाया गया और पी जी आई अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों का अथक प्रयाश भी उन्हें बचा न सका और अंतिम सांस ली।
सेना ने जहां एक जवान खोया वहीं सैनिक की पत्नि बीना के पति की मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गयी। 


सैनिक गार्द की एक बडी टीम सैनिक भूपेन्द्र चौधरी के शव  को बुद्धवार को उनके पैत्रक गांव सेहल लेकर पहुंची और सैनिक सम्मान के साथ शहीद को देर शाम अंतिम विदाई देकर  अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया।भूपेन्द्र चौधरी अपने पीछे पत्नि बीना के दो बेटी तनु,दीपांशी और एक बेटा वंश छोड गये हैं।सैनिक भूपेंद्र चौदरी को  उनके बडे भाई चौधरी गजेंद्र  सिंह नम आंखौं से मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। वहीं परिवार के बडे और पू्र्व सैनिक जो आई टी बी पी में ही डिप्टी कमांडेंट से सेवानिवृत हुये  चौधरी जोगिन्द्र सिंह का कहना है कि सैनिक भूपेंद्र सिंह.की पत्नी की हालत बोल पाने की स्थिति में नहीं है।  भाई की मौत से परिवार को बडा दुख है पर हमने अपना भाई देश सेवा में खोया है इसका हमें फक्र है।


भूपैंन्द चौधरी की मौत की खबर सुनने के बाद पूर्व सैनिक और भाकियू के राष्ट्रीय सचिव चौधरी सतबीर सिंह,  भाकियू के मंडल प्रवक्ता चौधरी दिनेश खेडा, पूर्व सैनिक और भाजपा के बहादुर मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर शोक व्यक्त किया।


या देवी सर्वभूतेषु मां कूष्मांडा रुपेण

जब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था, तब इन्हीं देवी ने ब्रह्मांड की रचना की थी। अतः ये ही सृष्टि की आदि-स्वरूपा, आदिशक्ति हैं। इनका निवास सूर्यमंडल के भीतर के लोक में है। वहाँ निवास कर सकने की क्षमता और शक्ति केवल इन्हीं में है। इनके शरीर की कांति और प्रभा भी सूर्य के समान ही दैदीप्यमान हैं।


इनके तेज और प्रकाश से दसों दिशाएँ प्रकाशित हो रही हैं। ब्रह्मांड की सभी वस्तुओं और प्राणियों में अवस्थित तेज इन्हीं की छाया है। माँ की आठ भुजाएँ हैं। अतः ये अष्टभुजा देवी के नाम से भी विख्यात हैं। इनके सात हाथों में क्रमशः कमंडल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा है। आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जपमाला है। इनका वाहन सिंह है।


सुरासंपूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे ॥
महिमाः माँ कूष्माण्डा की उपासना से भक्तों के समस्त रोग-शोक मिट जाते हैं। इनकी भक्ति से आयु, यश, बल और आरोग्य की वृद्धि होती है। माँ कूष्माण्डा अत्यल्प सेवा और भक्ति से प्रसन्न होने वाली हैं। यदि मनुष्य सच्चे हृदय से इनका शरणागत बन जाए तो फिर उसे अत्यन्त सुगमता से परम पद की प्राप्ति हो सकती है।


विधि-विधान से माँ के भक्ति-मार्ग पर कुछ ही कदम आगे बढ़ने पर भक्त साधक को उनकी कृपा का सूक्ष्म अनुभव होने लगता है। यह दुःख स्वरूप संसार उसके लिए अत्यंत सुखद और सुगम बन जाता है। माँ की उपासना मनुष्य को सहज भाव से भवसागर से पार उतारने के लिए सर्वाधिक सुगम और श्रेयस्कर मार्ग है।


माँ कूष्माण्डा की उपासना मनुष्य को आधियों-व्याधियों से सर्वथा विमुक्त करके उसे सुख, समृद्धि और उन्नति की ओर ले जाने वाली है। अतः अपनी लौकिक, पारलौकिक उन्नति चाहने वालों को इनकी उपासना में सदैव तत्पर रहना चाहिए।


उपासनाः चतुर्थी के दिन माँ कूष्मांडा की आराधना की जाती है। इनकी उपासना से सिद्धियों में निधियों को प्राप्त कर समस्त रोग-शोक दूर होकर आयु-यश में वृद्धि होती है। प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य यह श्लोक सरल और स्पष्ट है। माँ जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में चतुर्थ दिन इसका जाप करना चाहिए।


या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।'
अर्थ : हे माँ! सर्वत्र विराजमान और कूष्माण्डा के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ। हे माँ, मुझे सब पापों से मुक्ति प्रदान करें।


अपनी मंद, हल्की हँसी द्वारा अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्माण्डा देवी के रूप में पूजा जाता है। संस्कृत भाषा में कूष्माण्डा को कुम्हड़ कहते हैं। बलियों में कुम्हड़े की बलि इन्हें सर्वाधिक प्रिय है। इस कारण से भी माँ कूष्माण्डा कहलाती हैं।


अपीलः शार्प शूटर हूं, टपका दूंगा

उज्जैन। दो दिन में कोरोनावायरस के 6 मामले सामने आने के बाद हालात चिंताजनक हो गए हैं। इसके बावजूद लोग टोटल लॉक-डाउन के दौरान डिस्टेंस मेंटेन नहीं कर रहे हैं। नाराज महिदपुर टीआई संजय वर्मा ने व्हाट्सएप पर एक मैसेज दे दिया, कहा कि यदि लोगों ने डिस्टेंस मेंटेन नहीं किया तो मैं एक शार्प शूटर हूं। सात सेकेंड में टपका दूँगा। खबर एसपी सचिन अतुलकर पहुँची उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।


क्या है पूरा मामला..................


प्राप्त जानकारी के अनुसार,कोरोना वायरस से बचाव के लिए उज्जैन में एक टीआई ने सोशल मीडिया पर लोगों को खुली धमकी दे दी। बात सिर्फ इतनी थी कि कहीं भी भीड़ इकट्टा ना करें लेकिन पोस्ट में टीआई ने जिस भाषा और धमकी का इस्तेमाल किया उसके कारण एसपी ने उन्हें फौरन सस्पेंड कर दिया।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपील के साथ सख्ती बरती जा रही है। लेकिन उज्जैन के महिदपुर टीआई संजय वर्मा ने सोशल मीडिया पर लोगों को धमकी दे डाली। टीआई वर्मा ने अपने मोबाइल फोन से बीती रात एक मीडिया चैनल के व्हाट्सएप ग्रुप पर तीन पोस्ट डाले। पोस्ट में टीआई ने लिखा कि आप डिस्टेंस नहीं रखेंगे तो हम इलाज करेंगे। आप लोग मान जाओ नहीं तो मैं एक स्नैप शूटर हूं। इसके बाद टीआई संजय वर्मा ने यह भी लिखा कि मैं सिल्वर मैडिलिस्ट हूं। सात सेकेंड में टपका दूंगा, आप लोग मुझे याद रखोगे। सोशल मीडिया पर तीन पोस्ट के बाद टीआई संजय वर्मा ने इन्हें दूसरे ग्रुप में पोस्ट करने की अपील की। लोगों ने ये पोस्ट टीआई के नाम से दूसरे ग्रुप में फॉरवर्ड भी कर दीं। इस पर लोगों ने कमेंट भी किए।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...