बुधवार, 25 मार्च 2020

नाराजगीः1 घंटे में भाजपा की सभा संपन्न

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए सकारात्मक माहौल होने के बावजूद पार्टी हाईकमान प्रत्याशी चयन में पूरी सतर्कता बरतना चाहता है। हरियाणा चुनाव समिति में तैयार किए गए पार्टी प्रत्याशियों के पैनल राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संतुष्‍ट नहीं हुए। यह पैनल उनकी कसौटी पर खरे नहीं उतरे और उन्होंने सीएम सहित प्रदेश पदाधिकारियों को होमवर्क देते हुए एक बार फिर बैठक करने का आदेश दिया।


नाराज शाह ने एक घंटे में खत्म की पहले चरण की बैठक, होमवर्क के साथ फिर हुई बैठक बुधवार को दिन में हुई बैठक महज दो घंटे में खत्म हो गई। इस बैठक से निकले पदाधिकारियों के चेहरे साफ बता रहे थे कि पार्टी हाईकमान प्रत्याशियों के चयन में अपनाई गई प्रक्रिया से ज्यादा खुश नहीं था। दोपहर की बैठक में शाह से मिले होमवर्क के आधार पर एक बार फिर पैनल तैयार करके प्रदेश पदाधिकारी सायं सात बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचे। यहां यह बैठक करीब 7.30 बजे शुरू हो गई। दोनों बैठकों में अमित शाह के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ.अनिल जैन, चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर, सहप्रभारी भूपेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे।सूत्र बताते हैं कि बैठक में शाह ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों के परिजनों से लेकर मेयर, जिला परिषद चेयरमैन और उनके परिजनों को भी टिकट नहीं दी जाएगी। हालांकि शाह ने यह भी साफ किया कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में टिकट चयन करते समय संबंधित सांसदों की संस्तुति का ध्यान भी प्रमुखता से रखा जाए। सांसदों की संस्तुति चुनाव समिति ने पहले भी ली हुई है मगर पार्टी हाईकमान के इस आदेश के बाद कि किसी नेता के परिजन को टिकट नहीं दी जाएगी, प्रत्याशियों के पैनलों के समीकरण बदल गए हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने दिन की बैठक खत्म होने पर यह भी बताया था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सभी 90 सीटों पर चर्चा पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद जब भी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, प्रत्याशियों की सूची का अनुमोदन किया जाएगा। इसके बाद संभवतया उसी दिन इसकी घोषणा कर दी जाएगी। सूत्र यह भी बताते हैं कि प्रदेश चुनाव समिति द्वारा तैयार किए गए पैनल में प्रत्याशियों के चयन पूर्व निर्धारित मापदंड के अनुपालन में हुई चूक पर भी प्रदेश के नेताओं को दोबारा मशक्कत करनी पड़ रही है। पार्टी के पूर्व कार्यकर्ताओं और पार्टी के प्रति उनके समर्पण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकट मिलने की संभावना बढ़ गई है। इसके अलावा दूसरे दलों से आए नेताओं की चुनाव जिताऊ क्षमता पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का ध्यान है। उन सीटों पर जिन पर दूसरे दलों से आए नेता टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, वहां पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता यदि पार्टी सर्वे में अव्वल हैं तो फिर उन्हें ही तरजीह दी जाएगी।


कई दिनों बाद सेंसेक्स ने दिखाई बढ़त

नई दिल्‍ली। जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती की घोषणा के बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी में एक दशक में एक दिन की सबसे बड़ी रैली देखी गई। सेंसेक्‍स 1950 अंक और निफ्टी 550 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। भारतीय शेयर बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों के धन में एक दिन में ही पांच लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। आइए, जानते हैं कि वित्‍त मंत्री की किन बातों का सकारात्‍मक असर शेयर बाजार पर हैं।


कार्वी स्‍टॉक ब्रोकिंग के रिसर्च हेड और वाइस प्रेसिडेंट डॉ. रवि सिंह के अनुसार, वित्‍त मंत्री द्वारा किए गए सभी ऐलान अर्थव्‍यवस्‍था की मजबूती की दिशा में हैं। उन्‍होंने कहा कि वित्‍त मंत्री ने कॉरपोरेट टैक्‍स घटा कर घरेलू मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों को बड़ी राहत दी है। बिना एग्‍जेम्‍पशन के कॉरपोरेट टैक्‍स की दर 22 फीसद तय की गई है वह भी सरचार्ज और सेस सहित। इसके अलावा ऐसी कंपनियों पर मिनिमम अल्‍टरनेट टैक्‍स भी लागू नहीं होगा। सरचार्ज के बाद प्रभावी कॉरपोरेट टैक्‍स 25.17 फीसद कर दिया गया है। सिंह ने बताया कि सरकार के इस कदम से कंपनियों की कर देनदारी कम होगी और बचे पैसों का इस्‍तेमाल वह अपने डेवलपमेंट के लिए कर सकेंगे। भारतीय शेयर बाजार पर इसका सकारात्‍मक असर लंबी अवधि में देखा जा सकता है। सिंह ने बताया कि इसके साथ ही हम उम्‍मीद करते हैं कि बाजार में आई यह तेजी आने वाले समय में बरकरार रहेगी। मैन्‍युफैक्‍चरिंग और इससे संबंधित सेक्‍टर्स शेयर बाजार में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे जिससे और तेजी आगे देखने को मिल सकती है। जहां तक सूचकांकों की बात है तो उम्‍मीद है कि निफ्टी एक बार फिर 12000 के स्‍तर को आजमाएगा। वहीं, सेंसेक्‍स भी 40000 का स्‍तर छू सकता है। बैंक निफ्टी भी 30000 के स्‍तर तक जा सकता है।


फिल्मी सितारों ने भी किया समर्थन

मुंबई। कोरोना के कारण पूरे देश में डर का माहौल दिख रहा है। परिस्थितियों को बिगड़ते देख पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। अभी तक के हालात देखकर लगता है कि लोग ना सिर्फ जनता कफर्यू का पालन कर रहे हैं बल्कि खुद को इस वायरस से बचाने की पूरी कोशिश भी कर रहे हैं।


बॉलीवुड के कई सितारों ने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में बड़ी भूमिका अदा की है। कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम किया है। इसी कड़ी में अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक वीडियो शेयर की है। ये वीडियो गोरेगांव का है। वीडियों में गोरेगांव की सड़के एकदम सूनी दिखाई दे रही हैं। ना कोई प्रदूषण और ना ही कोई वाहनों की आवाजाही।
अनुपम खेर भी शांति को खासा पसंद कर पीएम मोदी की मुहिम का समर्थन कर रहे है। अनुपम खेर ने टवीट किया जो शांति आज महसूस की जा सकती है वैसी शांति पहले कभी महसूस नहीं हुई। चिड़िया की चहचहाहट भी साफ सुनाई दे रही है। लगता है सभी के भले के लिए दुनिया बदल ही गई है। इसी कड़ी महानायक अमिताभ बच्चन ने भी जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है। उनके मुताबिक आज सभी भारतीयों ने जनता कर्फ्यू का पालन कर पूरी दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश किया है। अमिताभ का ये पोस्ट इस समय खूब वायरल हो रहा है। इस बात में कोई दो राय नहीं कि बॉलीवुड कई मायनों में समाज को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित कर सकता है। जनता कर्फ्यू की सफलता के पीछे एक बड़ा हाथ इन कलाकारों का भी है, जिन्होंने अपनी पॉपुलैरिटी के दम पर लोगों को सही राह दिखाई है।


10 लोगों की मौत, 562 संक्रमित

तेहरान। 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी।
फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा
पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन
कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए
वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।
सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश
उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों घंटे और 24 दिन चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।
तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था।
लॉकडाउन का पालन करें वरना लागू होगा देखते ही गोली मारने का आदेश : चंद्रशेखर राव
लॉकडाउन के प्रति लोगों के रवैये को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि अगर लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करेंगे को राज्य में कर्फ्यू लगाने और देखते ही गोली मारने के आदेश जारी करने पड़ेंगे। उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा, ‘अमेरिका में लॉकडाउन लागू कराने के लिए सेना को बुलाना पड़ा। अगर लोग कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तो हमें 24 घंटे कर्फ्यू लगाना पड़ेगा और देखते ही गोली मारने का आदेश जारी करने पड़ेगा। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि ऐसे हालात न आने दें।’
गुजरात : पहली से 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थी बिना परीक्षा होंगे पास
देश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए गुजरात सरकार ने कक्षा एक से 9वीं तक और 11वीं के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के पास करने का फैसला किया है। राज्य सूचना एवं प्रसारण विभाग के सचिव अश्वनी कुमार ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि स्कूल बंद हैं।
केरल में लॉकडाउन के पहले दिन 402 मामले दर्ज
केरल में लॉकडाउन के पहले दिन यानी 24 मार्च को पुलिस ने दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने में पूरे राज्य में 402 मामले दर्ज किए।
आज से सुप्रीम कोर्ट में भी लॉकडाउन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी बुधवार को होने वाली सुनवाई स्थगित कर दी है। शीर्ष अदालत की ओर से देर रात जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया है कि देश में पूर्ण लॉकडाउन के सरकार के फैसले को देखते हुए न्यायालय में बुधवार को दो पीठों के समक्ष प्रस्तावित सुनवाई नहीं होगी।
चंडीगढ़ : आज कर्फ्यू में ढील दी जाएगी
चंडीगढ़ प्रशासन ने बुधवार से कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है। केंद्र शासित प्रदेश के सलाहकार मनोज परीदा ने कहा, दैनिक जरूरतों की चीजों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। प्रशासन सेक्टर दर सेक्टर कर्फ्यू में ढील देने की योजना बना रहा है। बुधवार से इसमें ढील देने के साथ ही जरूरी वस्तुओं की घर-घर आपूर्ति की जाएगी। इस बीच, प्रशासन ने सेक्टर 16 के क्रिकेट स्टेडियम व स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को अस्थायी जेल में तब्दील कर दिया है।
मध्य प्रदेश : भोपाल, जबलपुर में कर्फ्यू , दो नए मरीज
राज्य में मंगलवार को ग्वालियर व शिवपुरी में कोरोना के एक-एक मरीज की पुष्टि हुई। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 9 हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, लोगों को 36 जिलों में लागू लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना होगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे घर में ही रहें। आपातकालीन व जरूरी सेवाएं उन्हें मिलती रहेंगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार से भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया था।
बिहार : कोई नया केस नहीं, लॉकडाउन का सख्ती से पालन
बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस का कोई नया मरीज नहीं मिला है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में अब तक सिर्फ तीन मरीज मिले हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 194 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से सिर्फ तीन की जांच पॉजिटिव आई है। वहीं 14 की रिपोर्ट मिलनी बाकी है। इस बीच, राजधानी पटना समेत ज्यादातर जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया गया। सोमवार की तुलना में सड़कों पर बेहद कम वाहन दिखे, वहीं जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर ज्यादातर दुकानें बंद रहीं।
जम्मू-कश्मीर : दो और पॉजिटिव, पुंछ में कर्फ्यू
श्रीनगर में कोरोना वायरस के दो और मामले पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही श्रीनगर में तीन और जम्मू कश्मीर में अब तक छह पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। लद्दाख में अभी तक यह आंकड़ा 13 तक है। इस बीच पुंछ में कर्फ्यू लगा दिया गया। जम्मू-कश्मीर के साथ ही रियासी में सीमाएं सील रहीं। मंगलवार दूसरे दिन लखनपुर से लद्दाख तक लॉकडाउन रहा। सड़कों पर लोगों की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई।
लद्दाख : दो मरीज ठीक हुए, अब 11 मामले
कोरोना वायरस की दहशत के बीच राहत की खबरें भी मिल रही हैं। लद्दाख में कुल 13 पाजिटिव मामलों में से दो मरीज ठीक हुए है, जिससे अब 11 मामले रह गए हैं। जीएमसी जम्मू में भर्ती एक 16 वर्षीय किशोरी को पहले ही छुट्टी दी जा चुकी है।
महाराष्ट्र : एक और ने तोड़ा दम, अब तक 107 मरीज
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में मंगलवार को एक और मरीज ने दम तोड़ दिया। मुंबई में 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। यह राज्य में तीसरी मौत है। बीएमसी ने बताया, यह व्यक्ति हाल ही में यूएई से लौटा था और उसे 20 मार्च को बुखार, खांसी की शिकायत के बाद कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। साथ ही मुंबई में पांच, पुणे में तीन, अहमदनगर और सतारा में एक-एक नया मरीज मिलने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 107 पहुंच गई है।
मणिपुर : 23 वर्षीय युवती पॉजिटिव, लगा कर्फ्यू, पूर्वोत्तर का पहला मामला
मणिपुर में 23 वर्षीय युवती को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पूर्वोत्तर में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है। युवती के संक्रमित मिलने के बाद पूरे राज्य में मंगलवार रात से 31 मार्च तक कर्फ्यू लगाने घोषणा कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, युवती इंफाल पश्चिम जिले के थांगमेईबंद लोऊरंग पुरेल इलाके की रहने वाली है। वह 18 मार्च को लंदन से दिल्ली लौटी थी।
केरल : पांच जिलों में धारा 144 लागू, अब तक 105 पॉजिटिव
तिरुवनंतपुरम। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने पांच जिलों में धारा-144 लगाने का फैसला किया है। राज्य में मंगलवार को 14 नए मरीज मिले, जिसके बाद संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 105 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार को कासरगोड, कोझिकोड, वायनाड, मालाप्पुरम और एर्नाकुलम में धारा-144 लगा दी गई है, वहीं पथनमथिट्टा जिले में जल्द इसे लागू किया जाएगा। सरकार ने लोगों को चेताया है कि वे बिना वजह बाहर न निकलें।


जरूरी सामान की पूर्ति का दावा

मुंबई। देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन के पहले दिन देश के सभी राज्यों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन की स्थितियों के बीच प्रदेश सरकार ने आम लोगों को हर जरूरी सामान की पूरी उपलब्धता का दावा किया है। लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए सीएम उद्धव ने बुधवार को एक खास टिप्पणी करते हुए कहा है कि विवाहित लोग घर में रहें और अपनी पत्नी की बात सुनें।


सीएम उद्धव ने बुधवार को एक खास मेसेज शेयर करते हुए कहा, मैं अपने घर में हूं और मिसेज सीएम की बात सुन रहा हूं। आप लोग भी घर में रहें और अपनी होम मिनिस्टर (पत्नी) की सुनें और किसी भी तरह से पैनिक ना करें। महाराष्ट्र में आम लोगों की जरूरत का सभी सामान उपलब्ध है। उद्धव ने यह बात ट्विटर पर महाराष्ट्र के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल 116 मामले सामने आए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के 9 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सांगली जिले में 5 और मुंबई में मिले चार केस शामिल हैं।


उद्धव ने अपने संबोधन के दौरान महाराष्ट्र के लोगों को गुड़ी पड़वा की शुभकामना दी। संबोधन के दौरान सीएम उद्धव ने लोगों से कहा कि महाराष्ट्र में आम लोगों के जरूरत के सामान की पूरी उपलब्धता है और लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उद्धव ने आम लोगों से घर में रहने की अपील की और कहा कि लॉकडाउन का फैसला उनके स्वास्थ्य को देखते हुए किया गया है।


राम जन्मभूमि में अस्थाई मंदिर शिफ्ट

नई दिल्ली। श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला अस्थाई मंदिर में शिफ्ट हो गए। नवरात्रि के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्री राम लला को टेंट से लेकर अस्थायी फाइबर मंदिर में विराजमान कराया। बीते 28 सालों से टेंट में विराजमान रामलला की शिफ्टिंग से पहले अस्थायी मंदिर का शुद्धिकरण किया गया। नए मंदिर में शिफ्टिंग के बाद अब मूल गर्भगृह पर राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा। भगवान श्री रामलला को जिस सिंहासन पर विराजमान कराया गया है, वह चांदी का है, और उसका वजन 9.5 किलोग्राम है। रामलला तीनों भाइयों भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और हनुमान जी के साथ अस्थायी मंदिर में विराजमान हुए। वैदिक मंत्रोउच्चरण के साथ रामलला अस्थाई भवन में विराजमान हुए। श्री रामलला की भव्य आरती हुई। योगी आदित्यनाथ ने रामलला को 11 लाख रुपए का चेक सौंपा।


हर जिले में कंट्रोल रूम, 24 घंटे काम

कंट्रोल रुम सातों दिन 24 घंटे करेंगे काम


स्वास्थ्य एवं दैनिक जरुरतों संबंधित समस्याओं के लिए कर सकेंगे संपर्क


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी 28 जिलों में कंट्रोल रुम स्थापित किए गए हैं। इनके हेल्प लाइन नंबर आम जनता के लिए जारी किए गये हैं। ये सभी कंट्रोल रुम सातों दिन 24 घंटे काम करेंगे। आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर इन कंट्रोल रुमों के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅक डाउन लागू किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी नागरिकों से लाॅक डाउन की बंदिशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों पर ही रहें। सिर्फ अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकले। जरुरत होने पर कंट्रोल रुम के फोन नंबर पर संपर्क करें। कोरोना संक्रमण के लिये राज्य स्तर पर हेल्प लाइन नंबर 104 है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों के कंट्रोल रुम के हेल्प लाइन नंबर इस प्रकार हैं-


 रायपुर – 100, 07714287199, 9479191099, पुलिस कंट्रोल रुम-101, फायर सर्विस- 112
 कोण्डागांव – 07786242180
 जशपुर – 07763223281
 कबीरधाम – 07741-232609
 कंाकेर – 07868-224610, 09165050224
 दंतेवाड़ा – 07856-252412, 9479150879
 कोरिया – 07836232330, 9406045758
 कोरबा – 07759-228548
 मुंगेली – 09111420188
 बालोद – 07749223950, 07828200007
 बिलासपुर – 07752-251000
 बीजापुर – 07853220023
 धमतरी – 07722-238479, 07722-237779
 बेमेतरा – 07824222150
 दुर्ग – 0788-2210773
 जांजगीर – 07817222123
 नारायणपुर – 07781252245, 07587399311
 सूरजपुर – 09111033446, 09301250252
 बलौदाबाजार- भाटापारा – 07727-223697
 सरगुजा – 093402-67340, 089899-36378
 गरियाबंद – 07706-241288, 062671-88110
 सुकमा – 07864284012
 राजनांदगांव – 7000210932
 बस्तर – 07782-223122
 रायगढ़ – 07762-223750
 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही-9479190097
 बलरामपुर-रामानुजगंज-07831-273012, 07831-273177
 महासमुंद-6267770531


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...