मंगलवार, 24 मार्च 2020

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सतर्कता बरतें, सावधान रहें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 25, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-226 (साल-01)
2. बुधवार, मार्च 25, 2020
3. शक-1942,चैैत्र-शुक्ल पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:20,सूर्यास्त 06:38
5. न्‍यूनतम तापमान 17+ डी.सै.,अधिकतम-31+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


सोमवार, 23 मार्च 2020

वायरसः महामारी का बढ़ता प्रभाव

नई दिल्ली/लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट के बाद यूपी में सख्ती बरतीं जाएगी, विश्व में व्याप्त भयंकर रोग से ग्रस्त संपूर्ण पृथ्वी वासी भय से त्रस्त है। ऐसी स्थिति में सभी सरकार विवेक अनुरूप अपने राज्य अथवा क्षेत्रों के अनुसार नियंत्रण स्थिति बनाने के लिए अध्ययन कर रहे है। कई राज्यों में कई जन कल्याण कल्याण आर्थ कई योजनाएं नई लागू कर दी गई है कहीं राज्यों में अभी बैठक चल रही है।


कोरोना वायरस को लेकर यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। लॉक डाउन पर सरकार करेगी पूरी सख्ती और एडवाइजरी को कड़ाई से लागू करेगी।


'प्रोटोकॉल' के विरुद्ध घूमता पाया गया

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर


होम आइसोलेशन की अवधि व्यतीत किए बिना बाहर घूमता हुआ पाया गया सऊदी से आया युवक


हापुड। होम आइसोलेशन की अवधि व्यतीत किए बिना बाहर घूमता हुआ पाया गया सऊदी से आया युवक जिसकी शिकायत जिलाधिकारी हापुड को जनता ने की सतीश पुत्र देवीसरन निवासी ग्राम झडीना तहसील गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ 12 मार्च 2020 को सऊदी अरब से लौटा था, जिसे दिनांक 5-4-2020 तक सेल्फ होम आइसोलेशन में रहना था, परंतु इनके द्वारा आज सेल्फ होम आइसोलेशन का उल्लंघन करते हुए, ग्राम धनपुरा थाना सिंभावली जनपद हापुड़ में अपने रिश्तेदारों के यहां भ्रमण किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल जिला प्रशासन की टीम ने संबंधित परिवार से संपर्क किया गया तथा इनको फोन करके वापस बुलाया गया। उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर द्वारा इनके घर पर नोटिस चस्पा की गई एवं संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं एपीडेमिक डीजिज एक्ट 14-03-2020 की सुसंगत धारा के अंतर्गत कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिलाधिकारी हापुड द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि भविष्य में यदि कोई भी विदेश से लौटा हुआ व्यक्ति 14 दिन के होम आइसोलेशन की अवधि व्यतीत किए बिना बाहर घूमता हुआ पाया गया तो संबंधित उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा-188 एवं एपीडेमिक डीजिज एक्ट 14-03-2020 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ साथ संबंधित व्यक्ति के पासपोर्ट के निरस्तीकरण की कार्रवाई कराना सुनिश्चित करेंगे।


कालाबाजारीः नींद से जागा प्रशासन

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर


जनपद में ना हो कालाबाजारी अधिकारी सतर्क 



हापुड। जिलाधिकारी हापुड़ के निर्देशों के क्रम में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने एवं सुरक्षा हेतु जागरूक किया जा रहा है। अदिति सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने एवं सुरक्षा हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जागरूक करते हुए खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन  की टीम द्वारा किराना की दुकानों एवं गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं साथ ही किराना दुकानदारो किसी भी स्तर पर कालाबाजारी ना हो इसके लिए कठोर निर्देश भी दिए जा रहे हैं। उसके उपरांत टीम ने उप जिलाधिकारी हापुड़ के साथ जरोटी रोड हापुड पर स्थित आटा मिलों का  एवं  पक्के बाग मे स्थित दाल-चावलो  के गोदामों का तथा नवीन मंडी में सब्जियों का निरीक्षण किया। वायरस से बचाव के उपाय बताएं स्टॉक रजिस्टर चेक किए और कठोर निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कालाबाजारी न होने पाए। इसी क्रम में अभिहित अधिकारी द्वारा खाद्य तेल पैकेजिंग करने वाले एवं आटा मिलो के मालिकों के साथ अलग - अलग जगह पर वार्ता की गई। उनको करोना वायरस के प्रति सचेत एवं जागरूक रहने के लिए कहा गया साथ ही कठोर निर्देश भी दिए गए कि किसी भी स्तर पर कोई भी कालाबाजारी न करे।


पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा लाभ

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर


उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगी राहत


हापुड। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण आपदा राहत योजना उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों हेतु लागू किया जाना प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों के डाटा विवरण में बैंक विवरण खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड सहित सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर संकलित करते हुए पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपडेट करने की कार्रवाई कार्यालय सहायक  श्रमायुक्त हापुड में युद्ध स्तर पर की जा रही है। अतः इस संबंध में जनपद हापुड़ में सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से एवं सभी निर्माण कार्य में संलग्न प्रतिष्ठानों से (बिल्डरों एवं ठेकेदारों) आदि से अपील है कि उनके अधीन कार्यरत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के श्रमिक पहचान पत्र की प्रति एवं चालू बैंक खाते के विवरण खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड सहित तथा आधार कार्ड संकलित करते हुए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त हापुड की ईमेल आईडी alc11hapur@ gmail.com पर एवं व्हाट्सएप नंबर 9634475499 पर प्रेषित करें ताकि उसे संबंधित वेबसाइट पर अपडेट करते हुए आगे की कार्रवाई की जा सकें। कोरोना वायरस को देखते हुए जनपद में बंद शैक्षिक संस्थानों, मॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, तरणताल रेस्टोरेंट आदि के कारण प्रभावित श्रमिकों/ कार्मिकों के हित के दृष्टिगत  बंद  इकाइयों के स्वामियों/ नियोजको को निर्देशित किया जाता है कि प्रभावित श्रमिकों/ कार्मिकों को इकाइयों की बंदी अवधि में सभुगतान अवकाश प्रदान किया जाए। यह जानकारी सुभाष चंद्र यादव सहायक श्रम आयुक्त द्वारा दी गई है।


तीर्थ-स्थल पर बम मिलने से हड़कंप

राणा ओबराय, सुरेश राणा


पेहवा सरस्वती तीर्थ स्थल पर बम मिलने की खबर से हड़कंप

पेहवा। हरियाणा के मुख्य तीर्थ स्थल पेहवा में बम मिलने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार तीर्थ स्थल पर सफाई के दौरान मिट्टि के ढ़ेर में रखा बम मिला है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी है।इस बम को कुरूक्षेत्र रोड पर नगर पालिका के खाली जमीन पर रख दिया है। ये एक तोप का गोला है जो बहुत ही पुराना है और इसका वजन 10 से 12 किलो के करीब है। परन्तु अभी तक बम निरोधक दस्ता मोके पर नही पहुचा है।


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...