अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन लोहा विक्रेता मंडल के तत्वाधान में जिला कारागार में हजारों मास्क सैनिटाइजर 1 लीटर 51 बोतल, सैकड़ों तोलिए का वितरण किया गया। वितरण वस्तुएं जिला कारागार अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा को सोपे गए। संस्था के अध्यक्ष अजय गुप्ता, चेयरमैन वीके अग्रवाल, विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान आदि ने जिला कारागार में बंद कैदियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना जैसे भयानक महामारी रोकने के उद्देश्य से यह सराहनीय कार्य किया गया। तत्पश्चात सुपरिटेंडेंट विपिन मिश्रा व कारागार वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुनील त्यागी को डासना जेल के कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रभावी प्रयासों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने बताया कि देश सुरक्षित हो तो हम सुरक्षित रहेंगे। हम स्वास्थ्य तो देश स्वास्थ्य के आधार पर यह आयोजन किया गया। जिला कारागार अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि देश में विभिन्न संस्थाओं के समाजसेवी द्वारा अनेकानेक परिस्थितियों में ऐसे सहयोग करना बहुत ही सराहनीय कदम है। इस अवसर पर जेलर आनंद कुमार ने कहा कि परमार्थ समिति के तत्वधान में हर साल अनेकों कार्यक्रम समाजसेवी द्वारा जेल में आयोजित होते हैं। जिससे जेल प्रशासनिक अधिकारियों का ही नहीं वहां पर सभी कर्मचारी गनों का मनोबल बढ़ता है। इस अवसर पर जिला कारागार अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा जेलर आनंद कुमार ने सभी समाजसेवियों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।