मुंबई। अक्षय कुमार की पत्नी और ऐक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर अपनी राय बेबाक तरीके से रखती हैं। वह कई रोजाना अपने पोस्ट्स से अपने फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। अब उनका रीसेंट पोस्ट चर्चा में है जिसमें उन्होंने कोरोना के बहाने अपनी फिल्म का मजाक उड़ाया है। ट्विंकल ऑथर और प्रड्यूसर बन चुकी हैं और वह अपनी ऐक्टिंग स्किल्स का कई बार मजाक उड़ा चुकी हैं। एक बार तो उन्होंने यह तक कह दिया था कि सारी फिल्मो पर बैन लगना चाहिए ताकि इन्हें कोई देख न सके। वह अपनी फिल्म मेला का कई बार पहले भी मजाक उड़ा चुकी हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
ट्विंकल का मानना है कि लोगों को यह फिल्म उनकी बेकार ऐक्टिंग की वजह से याद है। ट्विंकल ने रीसेंट ट्वीट में फिर से मेला का मजाक उड़ाया है। दरअसल हिस्टोरियन रामचंद्र गुहा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अयोध्या में रामनवमी पर होने वाले मेले को रोकने की बात लिखी है। उन्होंने कोरोना वायरस की वजह से चिंता जताई है।
इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा है, मेले कुल मिलाकर हेल्थ के लिए नुकसानदायक होते हैं। वर्क फ्रंट पर बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पैडमैन प्रड्यूस की थी। इस फिल्म में सोनम आहूजा और राधिका आप्टे थीं।