शनिवार, 21 मार्च 2020

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्ति जनक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल करने वाले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल के नेतृत्त्व में कार्यकर्ताओं ने एक आवेदन दिया, सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी का विरोध किया और पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।



इस मामले में सिविल लाइन सीएसपी नासर सिद्दीकी का कहना है कि कांग्रेसियों द्वारा सोशल मीडिया पर सांसद राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर तत्काल एफआईआर की मांग की है। वही कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने कहा कि इस तरह का पोस्ट सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति के लिए करना गलत है। हम इसका विरोध करते हैं और थाने आकर इस पोस्ट के खिलाफ तत्काल एफआईआर की मांग की गई. सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल एफआईआर कर मामले को विवेचना में लिया गया है।


2 राज्यों से चाइल्ड पोर्नोग्राफी की शिकायतेंं

नई दिल्ली। चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामलों में सबसे अधिक शिकायतें यूपी और दिल्ली में आई हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते चार वर्षों में राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के पास चाइल्ड पॉर्नोग्राफी की कुल 56 शिकायतें आई हैं जिनमें 17 यूपी और 10 दिल्ली से थीं। ईरानी द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 2016-17 और 2017-18 में सात मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 2018-19 में 23 और 2019-20 में 19 मामले दर्ज हुए थे। स्मृति ने बताया, आयोग ने इसके अलावा 31 वेबसाइट्स चिह्नित की जिन पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री परोसी जा रही थी। आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए गृहमंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल में 31 मामले भी दर्ज कराए।


2018 में हुए 501 बाल विवाह


स्मृति ईरानी ने एक दूसरे सवाल के जवाब में सदन को बताया कि 2018 में देशभर में 501 बाल विवाह के मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 20-24 वर्ष आयुवर्ग की ऐसी महिलाएं जिनका विवाह 18 की आयु से पहले हुआ था की संख्या में गिरावट आई है। 2005-06 में जहां इनकी संख्या 47.4 फीसदी थी 2015-16 में यह घटकर 26.8 फीसदी हो गई।


युवा ज्यादा सतर्कता बरतेंः डब्ल्यूएचओ

नई दिल्ली। कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के युवाओं के लिए संदेश जारी किया है। डब्ल्यूएचओ ने युवाओं को सतर्क करते हुए कहा कि कोरोना ने युवाओं को भी अपनी चपेट में लिया है। युवाओं को खासकर बुजुर्गों और कमजोर लोगों से दूर रहना चाहिए। डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल ने कोरोना से संक्रमित लोगों की ताजा जानकारी देते हुए कहा कि अब तक दुनिया भर में 2 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोरोना से अब तक 9,000 लोगों की जानें जा चुकी है। डब्ल्यूएचओ कहना है कि हर दिन एक नई कठिनाई और चुनौती भरा है। कोरोना सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन रहा है। दुनिया के कई देशों से कोरोना से ग्रसित लोगों का डाटा लिया जा रहा है। लगभग सभी डाटा में 50 साल से कम उम्र वाले लोग अस्पतालों में भर्ती किए जा रहे है।


कर्फ्यू से थम जाएगा आज का दिन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी। सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी रविवार तड़के थम जाएंगी। सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी जाएंगी। बता दें कि दिल्ली मेट्रो भी 22 मार्च को पूरे दिन बंद रहेंगी।


22 मार्च से आइआरसीटीसी मेल, एक्सप्रेस और टीएसबी ट्रेनों में कैटरिंग की सेवा को बंद कर देगा, साथ ही स्टेशनों पर फूड प्लाजा रेस्टोरेंट और जन आहार फूड पैकेट की सेवा बंद रहेगी। ऑनबोर्डिंग सर्विसेज पर खाने की सेवा भी यात्रियों को नहीं मिलेगी। संभावना जताई जा रही है कि कम से कम 12 दिनों तक यह सेवा प्रभावित रह सकती है। इस व्यवस्था को पूरे देश के साथ-साथ रांची रेल मंडल में भी लागू कर दिया गया। यानी रांची और हटिया स्टेशन से जाने वाले यात्रियों को इस की सेवा नहीं मिलेगी। वहीं आईआरसीटीसी ने कोविड-19 के मद्देनजर मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा के दौरान खान-पान सेवाएं अगली नोटिस तक बंद रखने का आदेश दिया है। फुड प्लाजा, विश्रामालयों, जन आहार केंद्रों और छोटे रसोईघरों को अगली नोटिस तक बंद करने का आदेश दिया गया है।


भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से अबतक 245 ट्रेनें रद्द कर चुका है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कल राष्ट्र को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस से निपटने के लिये रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का अनुपालन करने की अपील की थी। पीएम मोदी ने कहा था, ”मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं। ये है जनता-कर्फ्यू। जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू। इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ्यू का पालन करना है।”


90 ट्रेनें रद्द
वही, रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 20 से 31 मार्च के बीच चलने वाली 90 ट्रेनें शुक्रवार (20 मार्च) को रद्द कर दी हैं. इसके साथ ही रद्द की गईं ट्रेनों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है। इससे पहले बृहस्पतिवार (19 मार्च) को रेलवे ने 84 ट्रेंने रद्द करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के चलते 155 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं।


देशभर में कोरोना वायरस का मामला तेजी से बढ़ रहा है और देश में अब तक 223 मामले सामने आए हैं। 223 में से 4 लोगों की मौत हुई है और 23 लोग ठीक हो चुके हैं। COVID-19 के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए तमाम ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।


सर्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

जीवन में उद्देश्य से अधिक महत्वपूर्ण, उद्देश्य पूर्ति के लिए मार्ग प्रशस्त करना है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 22, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-223 (साल-01)
2. रविवार, मार्च 22, 2020
3. शक-1942,चैैत्र- कृष्ण पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:20,सूर्यास्त 06:38
5. न्‍यूनतम तापमान 17+ डी.सै.,अधिकतम-28+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


शुक्रवार, 20 मार्च 2020

खनन का सच, पत्रकार पर मामला दर्ज

सच्चाई को दबाना हो गया है आसान , आखिर जिम्मेदारों के द्वारा कब तक किया जाएगा पत्रकारों का शोषण 


कलम के सिपाही पर दर्ज किया गया फर्जी मुकदमा


कौशाम्बी। लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने पत्रकारों को अब सच्चाई लिखना लोहे के चने चबाने के बराबर हो गया है। जिस सच्चाई को दबाने के लिए ज्ञातव्य हुआ कि प्रशासन के द्वारा उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, जो सरासर सच्चाई को एक तमाचा मारने के बराबर साबित हो रहा है। जनपद में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है, जिससे सभी पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो इसके लिए शासन से लिखित शिकायत करने को सभी पत्रकारों ने हुंकार भर लिया है।


सियाराम सिंह 


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...