शनिवार, 21 मार्च 2020

सरकार से की राहत पैकेज की मांग

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि कोरोना वायरस का लगातार बढ़ रहा संक्रमण बड़ी चिंता का सबब है। इससे देश के लोगों की जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। ऐसे में सरकार बड़े कदम इस महामारी से निपटने के लिए उठाए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कृषि,छोटे उद्योग धंधों और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए खासतौर से राहत पैकेज की मांग की है। सोनिया गांधी ने कहा, कोरोना वायरस से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है। सारे व्यवसाय, विशेष रूप से सूक्ष्म,लघु और मध्यम व्यवसाय इस बीमारी के कारण भारी तनाव में हैं। इस असाधारण समय में हमें असाधारण उपायों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि काम रुक गए हैं लोग परेशान हैं। ऐसे में लोगों के लोन के ब्याज, ईएमआई और दूसरी देनदारियों में सहूलियत दी जाए। खासतौर से कोरोना ने रोजगार देने वाले सबसे बड़े कृषि क्षेत्र को बुरी तरह से प्रभावित किया है। कृषि क्षेत्र के लिए सरकार को एक विशेष राहत पैकेज देना चाहिए। साथ ही सरकार को इन लोगों की सीधे आर्थिक मदद दे जो इस महामारी के चलते रोजगार खो रहे हैं।


सोनिया गांधी ने अपने बयान में कहा कि 130 करोड़ आबादी वाले इस देश में सिर्फ 15 हजार 700 सैंपल ही टेस्ट किए गए हैं। इस महामारी की पहली ही सूचना मिल गई थी और हमें पता है कि बचाव के लिए टेस्टिंग सबसे ज्यादा जरूरी है। इसे बढ़ा जाए, ऐसा लगता है कि अभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर की क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। सांसद सोनिया गांधी ने कहा, हम सभी इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी एहतियात करें। जो लोग इससे संक्रमित हैं, उन्हें निगरानी में रखा जाए। उनको दूसरे लोगों के बीच आने से रोका जाए। वहीं मास्क और दूसरी चीजों की कमी ना हो, इसका ध्यान सरकार रखे। हैंड सेनेटाइजर्स, फेस मास्क और लिक्विड सोप की कालाबाजारी की रिपोर्ट सामने आ रही हैं। सरकार की ये जिम्मेदारी बनती है कि ऐसी चीजों की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में हो और इसके लिए जरूरी कार्रवाई की जाए। चिकित्सा सुविधाओं के लिए विशेष बजट जारी किया जाए।
 


168 देशों में 11248 लोगों की मौत

बीजिंग/जेनेवा/नई दिल्ली। विश्व के 168 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 11,248 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 269,482 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 258 हो गयी है। पंजाब के नवांशहर में एक व्यक्ति की मौत से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल चार लोगों की मौत हो गयी है। कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक व्यक्ति की मौत हुयी थी।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना के 258 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 219 मरीज भारतीय हैं जबकि 39 विदेशी नागरिक हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित 23 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब भी इससे सबसे सर्वाधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं।


हालांकि राहत की बात यह है कि वुहान में पिछले तीन दिन से कोई मामला सामने नहीं आया है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। चीन में 81,008 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और करीब 3,255 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो गयी है।


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान चीन में कोरोना वायरस से सात और विश्व भर में 1008 लोगों की मौत हुई है। चीन में अब तक 3255 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है। कोरोना वायरस से अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3405, यूरोपीय क्षेत्र में 4899, दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में 31, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 1312, अमेरिका के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 178 और अफ़्रीकी क्षेत्र में आठ लोगों की मौत हुई है।


शाहीन बाग में धरना, 28 हुए संक्रमित

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ धरने में शामिल 2 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दोनों मरीज मां और बेटे हैं और जहांगीरपुरी के निवासी हैं। इन मामलों की पुष्टि के बाद अब दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 28 हो गई है। उधर, शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी महिलाएं भी प्रदर्शन बंद करने के बजाए जनता कर्फ्यू के बीच भी धरना देने की बात कह रही हैं। महिलाओं का कहना है कि वे जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घरों की बालकनियों, खिड़कियों व दरवाजों पर खड़े होकर तालियां और घंटियां बजाएंगे, इसके साथ ही लोग विरोध स्वरूप नारेबाजी भी करेंगे।


गौर हो, पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च रविवार के दिन देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की है। महिलाओं का कहना है कि 22 मार्च को पीएम द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू का वह समर्थन करेंगे। प्रदर्शन में शामिल बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि वे शाम 5 बजे पतंग उड़ाकर कोरोना की लड़ाई में शामिल होकर डॉक्टर, पुलिस व अन्य अधिकारियों को धन्यवाद देंगे। उनका कहना है कि पंतग के ऊपर सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में नारे लिखे जाएंगे। उसके बाद पहले की तरह प्रदर्शनस्थल पर 22 मार्च के रात 9 बजे वापस लौट आएंगे।


गाजियाबाद कारागार में दी जरूरी सामग्री

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन लोहा विक्रेता मंडल के तत्वाधान में जिला कारागार में हजारों मास्क सैनिटाइजर 1 लीटर 51 बोतल, सैकड़ों तोलिए का वितरण किया गया। वितरण वस्तुएं जिला कारागार अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा को सोपे गए। संस्था के अध्यक्ष अजय गुप्ता, चेयरमैन वीके अग्रवाल, विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान आदि ने जिला कारागार में बंद कैदियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना जैसे भयानक महामारी रोकने के उद्देश्य से यह सराहनीय कार्य किया गया। तत्पश्चात सुपरिटेंडेंट विपिन मिश्रा व कारागार वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुनील त्यागी को डासना जेल के कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रभावी प्रयासों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने बताया कि देश सुरक्षित हो तो हम सुरक्षित रहेंगे। हम स्वास्थ्य तो देश स्वास्थ्य के आधार पर यह आयोजन किया गया। जिला कारागार अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि देश में विभिन्न संस्थाओं के समाजसेवी द्वारा अनेकानेक परिस्थितियों में ऐसे सहयोग करना बहुत ही सराहनीय कदम है। इस अवसर पर जेलर आनंद कुमार ने कहा कि परमार्थ  समिति के तत्वधान में हर साल अनेकों कार्यक्रम समाजसेवी द्वारा जेल में आयोजित होते हैं। जिससे जेल प्रशासनिक अधिकारियों का ही नहीं वहां पर सभी कर्मचारी गनों  का मनोबल बढ़ता है। इस अवसर पर जिला कारागार अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा जेलर आनंद कुमार ने सभी समाजसेवियों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।


आपः बंद के बाद भी मिलेगा वेतन

रवि चौहान


नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना वायरस के कारण बंद किए गए संविदा कर्मियों, अतिथि शिक्षकों और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। शुक्रवार को सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के मद्देनजर बंद किए गए स्थानों पर काम करने वाले संविदा कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और अतिथि शिक्षकों को वेतन देगी। मनीष सिसोदिया ने अपने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के कारण बंद किए गए स्थानों पर कार्यरत सभी संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और अतिथि शिक्षकों को वेतन का भुगतान करेगी।


इससे पहले कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के सभी मार्केट (थोक एवं खुदरा बाजार) को तीन दिनों तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। यह निर्णय कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की एक बैठक लिया गया। संगठन के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के सारे मार्केट शुक्रवार 21 मार्च से सोमवार 23 मार्च तक तक बंद रहेंगे। इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के कारण सभी माल को 31 मार्च 2020 तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया है। माल में स्थित ग्रोसरी, फार्मेसी और सब्जी की दुकानें खुली रह सकती हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट से शुक्रवार को ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है।


जनपद हरिद्वार की सीमाएं की गई सील

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने घूमने आने वाले यात्रियों के लिए जिले की सीमाएं सील कर दी गई है। बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है। उत्तराखंड की आईडी पर ही प्रवेश मिल रहा है। हालांकि अभी तक रोडवेज और रेल के माध्यम से कुछ लोग हरिद्वार आ रहे हैं। मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर की सीमा हरिद्वार जिले से लगती है। सभी सीमाओं को हरिद्वार पुलिस ने सील कर दिया है। सुबह से ही पुलिस का पहरा सीमाओं पर लगा हुआ है। बैरेकेट लगाकर एक एक वाहन को रोककर पुलिस जांच कर रही है। हरिद्वार या प्रदेश में घूमने के इरादे से आ रहे यात्रियों को वापस लौटाया जा रहा है। जरूरी काम या फिर क्रियाकर्म करने हरिद्वार आने वाले लोगों को छूट दी गई है। बता दें कि पुलिस ने नारसन में मुजफरनगर, खानपुर में भी मुजफ्फरनगर और बिजनौर की सीमा सील की गई है। भगवानपुर में सहारनपुर से लगने वाली सीमा मंडावर और काली नदी और श्यामपुर चिड़ियापुर से लगने वाली बिजनौर की सीमा भी सील की गई है।एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि सीमाओं पर पुलिस तैनात कर दी गई है प्रदेश के बाहर के लोगों को वापस भेजा जा रहा है जरूरी काम या फिर कर्मकांड करने हरिद्वार आने वाले लोगों को राहत दी गई है।
रोडवेज और रेलवे से चल रही वार्ताः हरिद्वार पुलिस रोडवेज और रेलवे के अधिकारियों से वार्ता कर रही है हरिद्वार पुलिस ने दोनों विभागों को जानकारी दे दी है कि हरिद्वार समेत पूरे उत्तराखंड में यात्रियों की एंट्री बैन की गई है। इसी के चलते हरिद्वार पुलिस की अपील है कि जरूरी काम काज वाले लोग ही हरिद्वार का रुख करें।
हरिद्वार पुलिस की अपीलअपीलःएसपी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अनावश्यक काम के हरिद्वार में ना आया जाए। सोशल मीडिया समेत कई अन्य संसाधनों से हरिद्वार पुलिस यात्रियों से अपील कर रही है।


यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई

 जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने की प्रेस वार्ता
उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर गिनाई उपलब्धिया


रामायण यादव
कुशीनगर। जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट के सभागार में एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपरांत उसके उपलब्धियों को गिनवाया श्री वर्मा ने बताया की उत्तर-प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास के अंतर्गत कुल 30 लाख आवास निर्माण पूरे देश में प्रथम स्थान बनाया है। जबकि शौचालय निर्माण के अंतर्गत प्रदेश में दो करोड़ 61 लाख शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है और प्रदेश का पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा। बिजली के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में एक करोड़ 24 लाख घरों को सौभाग्य योजना के अंतर्गत कनेक्शन दिया गया है। इस योजना में भी उत्तर प्रदेश पूरे देश में प्रथम रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार ने 46 लाख किसानों का ₹36000 करोड़ का अल्पकालीन ऋण माफ कर दिया। उन्होंने बताया कि यूरिया की प्रदेश में पर्याप्त  मात्रा में उपलब्ध ता है 36 लाख मैट्रिक टन यूरिया की सप्लाई की जा रही है उन्होंने फास्फेटिक खाद के बारे में भी बताया कि पूर्व के 21 लाख टन के सापेक्ष वर्तमान सरकार 22 लाख टन फास्फेटिक खादकी रिकॉर्ड आपूर्ति कर रही है साथ ही श्री वर्मा ने बताया की खाद के दाम लगातार घटे हैं किसानों के अनाज की खरीदारी के संदर्भ में उन्होंने बताया कि पूर्व में हो रही खरीदारी के अपेक्षा वर्तमान सरकार ने 7 गुना अधिक अनाज किसानों से खरीदा है उन्होंने बताया कि धान की 46 लाख टन की रिकॉर्ड खरीद सरकार के द्वारा की गई है श्री वर्मा ने बताया पूर्व के एक लाख 92 हजार किसानों के सापेक्ष वर्तमान सरकार ने 16 लाख 26 हजार किसानों से अनाज खरीदा है 3 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाते हुए श्री वर्मा ने बताया कि जब सरकार बनी थी तो किसानों का पूरे प्रदेश में 27 हजार करोड़ रुपए गन्ना का भुगतान शेष था जिसका वर्तमान सरकार ने भुगतान तो करवाया ही अभी तक की स्थिति में कुल 10,000 करोड़ भुगतान ही किसानों का शेष है पूर्व के अपेक्षा गन्ने का उत्पादन बढ़ा है तथा इथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश पूरे देश में प्रथम स्थान पर है उन्होंने पूरे प्रदेश के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सरकार आने के बाद एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई है बल्कि हमने उसे चलाने का ही काम किया है 
श्री वर्मा ने बताया ईपास मशीन से खाद्यान्न का वितरण करने से उसमें पारदर्शिता आई है और भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है बिजली के क्षेत्र में उन्होंने बताया कुल एक लाख 436 गांव का विद्युतीकरण किया गया है साथ ही शहरों में 24 घंटे एवम् सुदूर के गांव में भी औसतन 20 घंटे बिजली की सप्लाई की जा रही है उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों की स्थिति सुधरने की बात बताई उन्होंने बताया कि विद्यालयों में बैठने की व्यवस्था, पानी बच्चों के ड्रेस ,बैग जूता, मोजा सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं सभी विद्यालयों में टाइल्स लगाए जा रहे हैं जबकि अनिवार्य रूप से  स्वच्छ शौचालयों की भी व्यवस्था की गई है प्रभारी मंत्री ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कॉपी किताब और बिल्डिंग सभी में परिवर्तन आने से छात्र-छात्राओं के भीतर स्वयं को लेकर एक मानसिक परिवर्तन हुआ है एवं उनके प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास अनवरत जारी है और इसमें हम काफी सफल रहे हैं चिकित्सा क्षेत्र में श्री वर्मा ने आयुष्मान योजना को दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण योजना बताया और उन्होंने कहा कि पांच लाख तक के उपचार सरकार की तरफ से मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही मुख्यमंत्री आरोग्य योजना में आम आदमी को स्वास्थ्य लाभ  दिया  जा रहा है साथ ही कन्याओं के सामूहिक विवाह की अद्भुत योजना का संचालन प्रदेश सरकार कर रही है प्रत्येक जोड़े पर सरकार के द्वारा 51000 का खर्च वहन किया जाता है जिसमें 35 हजार सीधे लाभार्थी के खाते में दी जाती है उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की जा रही है जिसके अंतर्गत हम दुनिया में हथियारों की सप्लाई करके आर्थिक लाभ तो कम आएंगे ही अपने लोगों को अधिक से अधिक रोजगार भी मुहैया करा सकेंगे उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद को प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा इस योजना का दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा और प्रदेश के विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई है साथ ही पूर्व की सरकारों ने कमिश्नर प्रणाली लागू नहीं की जबकि वर्तमान सरकार ने उसे लागू किया है और उत्तर प्रदेश पूरे देश में कानून व्यवस्था को लेकर एक उदाहरण बनने की स्थिति में है उन्होंने जनपद कुशीनगर में 524.65 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण होने की बात बताएं तथा 20345 शहरी तथा 10980 ग्रामीण आवासों का निर्माण कर गरीबों की स्थिति में सुधार लाने के महत्वपूर्ण प्रयास को सरकार की उपलब्धि बताया उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में 27464 मुसहरों को आवास दिया गया है जिसमें 3600 कुशीनगर जनपद के मुसहरों को दिया गया है श्री वर्मा ने बताया कि उज्जवला योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 1.47 करोड़ लाभार्थियों को गैस कनेक्शन देकर प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है साथ ही इतने बड़े बजट का सबसे अधिक अधिकांश हिस्सा किसानों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है कोरोना को लेकर श्री वर्मा ने बताया कि हम इस महामारी से मजबूती से मुकाबला करते हुए उबर कर बाहर आ जाएंगे हम अपने दैनिक दिनचर्या को अपनी पारंपरिक व्यवस्थाओं से जोड़कर रहे तो काफी सारी समस्याएं अपने आप दूर हो जाएंगे और बताया कि हर घर में तुलसी अदरक हल्दी काली मिर्च जैसी महत्वपूर्ण चीजें हमें काफी लाभ दे सकती हैं और हमें इसका इस्तेमाल भी करना चाहिए  एक प्रश्न के उत्तर में श्री वर्मा ने बताया की 2011 की आर्थिक जनगणना के आधार पर विभिन्न योजनाओं में कुछ ऐसे भी लाभार्थी हैं जिन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा था इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने कई समानांतर योजनाएं चलाई हैं जिससे उनको लाभ दिया जा रहा है उन्होंने बताया कि कोरोना जैसे महामारी में जो मजदूर काम नहीं कर सकेंगे उनके विषय में भी सरकार गंभीर है और हम सीधे मजदूरों को भुगतान करेंगे जिससे उनके सामने रोटी का संकट खड़ा ना हो इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रेमचंद्र मिश्रा विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी हाटा पवन केडिया कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा जिला पंचायत अध्यक्ष विनय प्रकाश गौड़ जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेंद्र एस चौधरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र  मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय  पूर्व जिला अध्यक्ष जेपी शाही कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन लल्लन मिश्र पूर्व महामंत्री मार्कंडेय शाही परियोजना निदेशक संजय पांडे डीसी मनरेगा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...