शनिवार, 21 मार्च 2020

हापुड़ः तार चोर गैंग के तीन गिरफ्तार

अतुल त्यागी जिला प्रभारी
हापुर। विद्युत लाइन चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। 8 कुंतल विद्युत तार, एक छोटा हाथी एक अवैध तमंचा दो कारतूस बरामद किए। जनपद की थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने विद्युत लाइन के तार की चोरी करने वाले गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की तीन व्यक्ति चोरी के तार के साथ छोटा हाथी में माल लादकर बेचने की फिराक में ग्राम की तरफ जाने वाली सड़क पर बंद पड़े भट्टे के कमरे की आड़ में खड़े हैं। यदि पुलिस सतर्कता दिखाएं तो पकड़े जा सकते हैं। सूचना पाकर तुरंत थाना गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम राजपाल सिंह तोमर अपनी टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार उपनिरीक्षक मनीष चंद्र चौहान, प्रीतम सिंह भजनलाल, हेड कांस्टेबल स्वराज कांस्टेबल, विजय धामा, विक्रांत, विवेक कुमार, राजकुमार शर्मा के साथ बताए गए स्थान पर संदिग्ध वाहन व्यक्ति की चेकिंग करने लगे। बताए गए स्थान पर पहुंचने पर पुलिस को आता देख अभियुक्तों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने बचाव कर जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी करके तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की पहचान जितेंद्र पुत्र निरंजन विजय पाल पुत्र छत्रपाल भूपेंद्र पुत्र निरंजन सभी निवासी नयागांव इनायतपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुर के रूप में हुई है।


सपा ने निशुल्क मास्क-सैनिटाइजर बाटेंं

आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी। सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ने लखीमपुर सदर चौराहा मजदूरों और सदर कोतवाली और छाउछ चौराहे पर करीब दो हजार माक्स सैनिटाइजर बाटेंं। सपा नेता क्रांति कुमार सिंह संदेव समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर लेते हैं हिस्सा। सरकार पर हमला बोलते हुए कहा सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। तब वो अपने निजी खर्च से जनता को जागरूक भी कर रहे हैं और मास्क कालाबाजारी हो रही है। निशुल्क बांट रहे हैं मास्क और सैनिटाइजर। अभी मैगलगंज और बर्बर में भी बाटेंगे मास्क और सैनिटाइजर।सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ने कहा कल जनता कर्फ्यू के कारण मोहम्मदी नहीं बाट पाएंगे। इस लिए परसो मोहम्मदी में बाटेंगे मास्क और सैनिटाइजर।


शराब की दुकानों पर खुलती है बोतलें

सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह


कानपुर। थाना फजलगंज क्षेत्र में इस समय जगह-जगह शराब पिलाई जा रही है। जहां सरकार द्वारा अपराध रोकने को लेकर समय-समय पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाते हैं और सभी नियमों का सख्ती से पालन कराने को भी कहा जाता है पर लगता है। इसकी जमीनी हकीकत तो कुछ और ही बयां करती है । सरकारी नियमों की मानें तो किसी भी शराब या बियर की दुकान पर ना तो कोई कैंटीन चलनी चाहिए और ना ही किसी दुकान पर ग्राहकों को शराब पिलाने देना चाहिए। पर कुछ चंद पैसों की लालसा में आजकल शराब व्यापारी और बियर शॉप मालिक अपनी दुकानों में खुलेआम अवैध कैंटीन चलाते पाए जा रहे हैं । जिस पर ना तो क्षेत्र पुलिस की नजर जा रही है और ना ही अबकारी विभाग की सारी नैय्या डांवाडोल चल रही है ।
 
थाना फजलगंज क्षेत्र के चार खंभा कुए के पास गन हाउस के बगल में बनी बीयर शॉप में दिनदहाड़े शॉप संचालक कैंटीन चला रहे हैं हैरत की बात तो यह है कि इन बियर शॉप के संचालक को ना तो पुलिस का डर है और ना ही आबकारी विभाग का पूछे जाने पर बियर शॉप किसी राजेश की बताई जा रही है जो खुद को एक बड़ी राजनैतिक पार्टी से जिला कार्यसमिति सदस्य बताते हैं साथ ही बीयर शॉप के सेल्समैन की मानें तो इस अवैध कैंटीन की जानकारी क्षेत्रीय थानाध्यक्ष व संबंधित चौकी प्रभारी को भी है बात किसी एक बियर शॉप या किसी एक कैंटीन संचालक की नहीं है । दरअसल फजलगंज थाना क्षेत्र में कई जगह बियर शॉप पर शाम होते ही जाम से भरे गिलास आपस में टकराते हैं । इसके चलते इन शराब की दुकानों के बाहर आए दिन छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं जो किसी भी दिन एक बड़ी घटना का रूप ले सकते हैं ।


इन गलतियों से फैलता है संक्रमण

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोई तैयारी कर रहा है। आपने वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर और फेस मास्क खरीद लिया होगा। संक्रमण रोकने के लिए कुछ लोगों ने घर से भी काम करना शुरू कर कर दिया है। इसके बावजूद हम रोजाना ऐसी गलतियां कर रहे हैं जो वायरस को बड़ी आसानी से शरीर में घुसने दे रहा है। डॉक्टर कोरोना वायरस संक्रमण के इस घड़ी में आम लोगों को लगातार सलाह दे रहे हैं कि अपने हाथों को चेहरे से दूर रखें। इसके बावजूद हम इस गंभीर चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसी बड़ी गलतियां जो कभी आपने नोटिस तक नहीं किया होगा…


हम हर घंटे 23 बार छूते है चेहरा


अतंरराष्ट्रीय मेडिकल पत्रिका एनसीबाआई में छपे एक शोध में खुलासा हुआ है कि हम हर घंटे लगभग 23 बार अपना चेहरा छूते हैं। कुछ लोग हर घंटे इससे ज्यादा बार भी चेहरे पर जाने-अनजाने हाथ फेर लेते हैं। इसी पत्रिका में की दूसरी शोध में बताया गया है कि हम एक घंटे 15 बार अपनी उंगलियों को नाक के भीतर ले जाते हैं। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जाने-अनजाने 90 फीसदी लोग चेहरे, नाक, मुंह या आंखों को हर घंटे लगातार छूते हैं।


आपका हाथ कर रहा है मदद कोरोना वायरस फैलाने में मदद


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथों को अपने चेहरे से दूर रखना बहुत जरूरी है। दरअसल 80 फीसदी लोगों के हाथों में बैक्टिरिया या वायरस होता है। ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति अपने उंगलियों से चेहरे को छूता है तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। डॉ. स्वामीनाथन का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस घड़ी में बार-बार हाथों को धोते रहना ही बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।


बताते चलें कि अभी तक भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से लगभग 2.44 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 86,025 लोग ठीक भी हो चुके हैं। भारत में अब तक कुल 194 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में इसकी वजह से 4 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।


कविता गर्ग


बचावः बीएसएनएल देगा 5 जीबी डाटा

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने लैंडलाइन ग्राहकों को फ्री में इंटरनेट ऐक्सेस ऑफर करने के लिए नए ‘Work@Home’ प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी द्वारा ये प्लान भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को घर से काम करने के लिए बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाया गया है।


इस प्लान में सारे लैंडलाइन ग्राहकों को 10Mbps तक स्पीड के साथ रोज 5GB डेटा दिया जाएगा। ये प्रमोशनल ऑफर अंडमान और निकोबार समेत सारे सर्किलों में लागू होगा. BSNL के Work@Home में ग्राहकों को रोज 5GB डेटा का ऐक्सेस दिया जाएगा, हालांकि, ये लिमिट क्रॉस हो जान के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 1Mbps हो जाएगी। इस प्लान में कोई मंथली चार्ज शामिल नहीं है और ना ही कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा।


ध्यान रहे, चूंकि ये ऑफर बीएसएनल के लैंडलाइन यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर लाया गया है, ऐसे में अगर आपके पास कंपनी का लैंडलाइन कनेक्शन नहीं है तो आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा बीएसएनएल के इस कदम से कंपनी को अपने लैंडलाइन यूजर्स को ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स में बदलने में मदद मिलेगी और कंपनी एयरटेल और जियो जैसी प्राइवेट कंपनियों का बेहतर तरीके से मुकाबला कर पाएगी।


BSNL द्वारा Work@Home प्लान एक्टिवेशन के दिन से लेकर एक महीने तक के लिए ऑफर किया जा रहा है। ये प्लान मौजूदा लैंडलाइन ग्राहकों के लिए है, हालांकि नए ग्राहक इस ऑफर का फायदा कंपनी के किसी भी रेगुलर लैंडलाइन प्लान को ऐक्टिवेट कर उठा सकते हैं।


देश में नए 22 मामले, संक्रमित 258

नई दिल्ली। देश में आज कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 258 तक पहुंच गई है। रेलवे ने जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रविवार को 3,700 ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की है। गो एयर ने रविवार की अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं, वहीं इंडिगो महज 60 फीसदी घरेलू उड़ानों का संचालन करेगी। सेना भी वर्क फ्रॉम होम का फॉर्मूला अपनाने जा रही है। आज सामने आए 22 नए मामले, 258 हुई संक्रमितों की संख्याभारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 258 हो गई है। आज 22 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 219 भारतीय और 39 विदेशी शामिल हैं। वहीं चार लोगों की इस जानलेवा वायरस से चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 23 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। यह आंकड़े शनिवार सुबह नौ बजे तक के हैं।



जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रेलवे ने रविवार को देशभर में 3,700 ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की है। रेलवे की घोषणा के मुताबिक, रविवार को रद्द होने वाली ट्रोनों में पैसेंजर के साथ-साथ लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल होंगी। रेलवे के मुताबिक, 'शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात 10 बजे से देश के किसी भी स्टेशन से कोई पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेन नहीं खुलेंगी।'


'गो एयर' ने रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन स्वेच्छा से अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से कोरोना वायरस के बीच रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था, जिसके बाद गो एयर ने यह फैसला लिया। एयरलाइन ने शुक्रवार को कहा, 'गो एयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित जनता कर्फ्यू के समर्थन में रविवार 22 मार्च को स्वेच्छा से अपनी सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया है।'


इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ के मद्देनजर वह महज 60 प्रतिशत घरेलू उड़ानों का परिचालन करेगी। इसके अलावा, इस महामारी के चलते एयरलाइन की मांग में कमी आई है, उसके मद्देनजर वह अपनी घरेलू उड़ानों में फिलहाल 25 प्रतिशत कमी कर रही है।


सेना भी 23 मार्च से करेगी वर्क फ्रॉम होम
सैन्य मुख्यालय में तैनात 35 फीसदी अधिकारी और 50 प्रतिशत जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) 23 मार्च से एक सप्ताह तक घर से कमा करेंगे। अधिकारियों और जेसीओ का दूसरा समूह 30 मार्च से घर से काम शुरू करेगा। सेना ने कहा कि समूहों को एक दूसरे से मिलने से बचाया जाएगा।  यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे कार्य के समय हर वक्त फोन और इलेक्ट्रानिक माध्यमों पर उपलब्ध रहें। मुख्यालय के प्रवेश और निकास द्वारों पर भीड़ से बचने के लिए सैन्य कर्मियों को अलग-अलग ड्यूटी टाइम पर बुलाए जाने का भी फैसला किया गया है।
 


भोपाल पहुंचे कांग्रेस के बागी विधायक

बेंगलुरु। मध्यप्रदेश कांग्रेस के 20 पूर्व बागी विधायक शनिवार को एक चार्टर्ड एयरक्राफ्ट से बेंगलुरू से भोपाल पहुंचेंगे। सूत्र ने बताया कि 12 दिन रिसॉर्ट में रहने के बाद ये लोग आज भोपाल जाएंगे। एक पार्टी सूत्र ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया, “हमारे पूर्व बागी विधायकों ने आज (शनिवार) को भोपाल के लिए रवाना होने का फैसला किया है, क्योंकि कमलनाथ के इस्तीफा देने और शुक्रवार को उनकी सरकार गिरने के बाद अब उन्हें वहां रहने की आवश्यकता नहीं है।”


हालांकि सभी पूर्व बागियों को शुक्रवार दोपहर को इस्तीफा होने के बाद बेंगलुरु छोड़ना था, लेकिन शायद वे अपने ‘नेता’ (ज्योतिरादित्य सिंधिया) के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे थे। पूर्व कांग्रेस नेता और केन्द्रीय मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद 11 मार्च को दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ले ली थी। सिंधिया ने ये कदम शासन और अन्य मुद्दों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के साथ गंभीर मतभेदों के चलते उठाया था।


सूत्र ने बताया, “पूर्व बागियों में से एक (सुरेश धनखड़) अपने परिवार में हुई एक मृत्यू के बाद शुक्रवार को भोपाल के लिए रवाना हो गए थे। बाकी के सभी लोग शनिवार को एक साथ भोपाल जाने के लिए रिसॉर्ट में थे।”


विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने गुरुवार रात को 16 पूर्व बागियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद राज्य में 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार के गिरने का रास्ता तैयार हो गया था। स्पीकर ने 10 मार्च को ही कमलनाथ की सिफारिश पर इन बागियों में से 6 के इस्तीफे स्वीकार कर लिए थे। इन बागियों ने मीडिया के सामने नाथ सरकार को लेकर कई बयान भी दिए थे। सूत्र ने बताया, “पूर्व नेताओं को शनिवार शाम तक भोपाल लौटने की सलाह दी गई है, क्योंकि गुरुवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किया गया जनता कर्फ्यू सुबह 7 बजे से 9 बजे तक लागू रहेगा।”


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...