बुधवार, 18 मार्च 2020

विकास, विश्वास, सुशासन के तीन साल

तीन साल में हम प्रदेश में विकास, सुशासन और विश्वास का महौल बनाने में सफल रहे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से यह सब मुमकिन हो सका


कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए दिहाड़ी मजदूरों के भरण पोषण की व्यवस्था सरकार करेगी


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि तीन साल पहले, भाजपा नेतृत्व ने भरोसा कर मुझे सबसे बड़े प्रदेश की सत्ता की कमान सौंपी थी। उस समय के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। कानून-व्यवस्था नाम की चीज थी ही नहीं। विकास बेपटरी हो चुका था। संवैधानिक संस्थाओं से लोगों का भरोसा उठ चुका था। हालात चुनौतीपूर्ण थे। उन चुनौतियों को हमने अवसर में बदला। आज हम प्रदेश में विकास, विश्वास और सुशासन का माहौल कायम करने में कामयाब रहे। हर क्षेत्र में हमनें विकास के नये मानक बनाए हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर यहां लोकभवन में पत्रकारवार्ता की। इस दौरान योगी ने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से संभव हो पाया। इसमें केंद्रीय संसदीय टीम, प्रदेश भाजपा के संगठन, सहयोगी मंत्रीगण, अन्य जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सहयोग रहा।


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सबकी मदद से ही पिछले साल प्रयागराज में भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन किया गया। किसानों की ऋण माफी, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, उज्जवला, आयुष्मान भारत, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू और धान की रिकॉर्ड खरीद और भुगतान, गन्ना मूल्य का रिकॉर्ड भुगतान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, निवेश, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, सड़कों का संजाल और एयर कनेक्टिविटी आदि के क्षेत्रों में कीर्तिमान बनाया है।


संगठित अपराधों पर लगा प्रभावी अंकुश


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘’परित्राणाय साधूना विनाशाय च दुष्कृताम’’ को सूत्र बनाकर हमारी सरकार कार्य कर रही है। जिसका परिणाम है कि तीन वर्ष में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। 2016 के सापेक्ष 2019 में संगठित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगा है। डकैती के मामले में 59.70 प्रतिशत, लूट के मामले में 47.09 प्रतिशत, हत्या के मामले में 21.71 प्रतिशत, बलवा में 27.20 प्रतिशत, अपहरण के मामले में 37.74 प्रतिशत और बलात्कार के मामले में 17.90 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण की दिशा में हमारी सरकार ने काफी काम किया है। 1.37 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती की गई है। पुलिस व फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में कार्यवाही आगे बढ़ाई गई है। हम हर रेंज में साइबर थाना और फॉरेंसिक लैब बनाने जा रहे हैं।


सभी 75 जिलों को मिल रही है बिजली


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 30 लाख गरीबों को आवास दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन नारी गरिमा की रक्षा के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक के जीवन में व्यापक परिवर्रत लाने वाला है। इस योजना के तहत 2 करोड़ 61 लाख परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय दिया गया। 2017 के पहले प्रदेश के 4-5 जनपदों को बिजली मिलती थी। आज हमारी सरकार सभी 75 जनपदों को बिना भेदभाव के बिजली दे रही है। सौभाग्य योजना के तहत 1 करोड़ 24 लाख से ज्यादा परिवारों को नि:शुल्क कनेक्शन दिया गया है। 1 लाख 67 हजार गांवों तक बिजली पहुंचाई गई। सब स्टेशन बनाए गए, फीडर सप्रेशन की कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया। 


30 नये मेडिकल कॉलेज बनाने जा रहे हैं


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य के तहत प्रदेश में 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। प्रदेश के अंदर एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को हर जनपद तक पहुंचाया गया है। 1947 से 2016 तक प्रदेश में कुल 12 मेडिकल कॉलेज बने थे। हमारी सरकार 30 नये मेडिकल कॉलेज बनाने जा रही है। दो नये एम्स में ओपीडी शुरू हो गई है। प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के माध्यम से अंतिम पायदन पर बैठे हुए व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।


ओडीओपी अभिनव योजना


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) अभिनव योजना है। इसके माध्यम से 28 प्रतिशत निर्यात बढ़ा है। इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। इस बार के यूनियन बजट में इस बात का आह्वान किया गया है कि उत्तर प्रदेश की एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) देश के सभी राज्यों में लागू करना चाहिए।


केंद्र की योजनाओं में उत्तर प्रदेश नं. 1 पर


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 के पहले देश के अंदर केंद्र की योजनाओं में उत्तर प्रदेश की गिनती कहीं नहीं होती थी, हमारी सरकार के टीम वर्क का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश देश में नंबर एक पर है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शामिल हैं।


किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में कर रहे हैं कार्य


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 1 करोड़ 87 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। 36 हजार करोड़ रुपये से 86 लाख किसानों की कर्ज माफी की गई। किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है। 2010 से गन्ना मूल्य बकाया था। हमारी सरकार ने 92 हजार करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किया है। पिछली सरकारों ने 29 चीनी मिलें बंद कर दी थीं। जब हम आए तो प्रदेश में 116 मिली थीं, आज हम 121 चीनी मिलें चल रहा रहे हैं। गन्ने से इथेनॉल बनाने की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश गन्ना व चीनी उत्पादन के साथ इथेनॉल में भी अग्रणी होगा। उन्होंने कहा कि 46 वर्षों से लंबित बाण सागर परियोजना को हमारी सरकार ने पूर्ण कराया है। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना, मध्य गंगा राष्ट्रीय परियोजना और अर्जुन सहायक परियोजना जैसी डेढ़ दर्जन से ज्यादा सिंचाई परियोजनाएं दशकों से लंबित पड़ी हुई थीं। हमारी सरकार ने इसमें कुछ परियोजनाओं को पूर्ण कर लिया है, बाकी बची परियोजनाओं को अगले वित्तीय वर्ष तक पूर्ण कर लेंगे, 25 लाख हेक्टयेर अतिरिक्त भूमि को सिंचन की क्षमता उपलब्ध कराएगी।


इस साल जनता के लिए खुल जाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा है। इस साल के आखिर तक उसे खोल देंगे। अगले वर्ष के अंत तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू हो जाएगा। गंगा एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है। यह तीनों एक्सप्रेस-वे यूपी की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगे।


अक्षम लोगों तक सरकारी कर्मी पहुंचाएंगे राशन


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार हुआ है। 80 हजार से अधिक दुकानों पर ई-पॉश मशीनें लगाई गई हैं। राशन पोर्टेबिलिटी की सुविधा दी जा रही है। अभी 14 करोड़ यूनिट लोगों तक खाद्यान्न पहुंच रहा है। अंत्योदय परिवारों में अक्षम लोगों तक सरकारी कर्मी राशन पहुंचाएंगे। 


शिक्षा के क्षेत्र में हुआ व्यापक बदलाव


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक बदलाव हुआ है। 50 लाख बच्चे बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बढ़े हैं। 92 हजार स्कूलों का कायाकल्प हुआ है। माध्यमिक शिक्षा में आजादी के बाद जितने शासकीय इंटर कॉलेज नहीं बने थे, 3 साल में 193 कॉलेज बने हैं। पूरे प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा हुई है। उच्च शिक्षा में भी प्रदेश ने नई छलांग लगाई है। प्रदेश में पहले 27 निजी विश्वविद्यालय थे। हमारी सरकार एक साथ 28 निजी विश्वविद्यालय बनाने के साथ ही 8 नए राज्य विश्वविद्यालय बना रही है। उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के सेंटर उद्योग से जुड़ेंगे। पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज के युवाओं को अनिवार्य रूप से उद्यम से जोड़ेंगे। मुख्यमंत्री अप्रेंटिस योजना के तहत युवाओं को 2500 रुपये प्रति माह देंगे। पहले साल में 1 लाख युवाओं का लक्ष्य रखा गया है। युवा हब के लिए 1200 करोड़ रुपये की धनराशि पहले ही जारी की जा चुकी है।


33 लाख लोगों को मिला रोजगार


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी व अन्य माध्यमों से लगभग तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश आने से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 33 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। इसके साथ ही तीन लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। जिनको लेकर कोई शिकायत सामने नहीं आई है।


1 लाख से अधिक गरीब कन्याओं का कराया विवाह


सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत इस बार के बजट में इसके लिए 1200 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके तहत प्रदेश की बेटियों को 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत निर्धन परिवारों की 1 लाख से अधिक गरीब कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है। महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा देने के लिए बनाए गए एंटी रोमियो स्क्वॉएड कार्य कर रही है।


पर्यटन क्षेत्र का हुआ विकास


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि डिफेंस एक्सपो व नेशनल यूथ फेस्टिवल जैसे आयोजन से प्रदेश को नई पहचान मिली है। हमारी सरकार ने दीपोत्सव, देव दीपावली, बरसाना की होली और नवरात्रि के कार्यक्रमों को नई ऊंचाई दी है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में विकास हुआ है और अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने में सफलता मिली है।


कोरोना वायरस को लेकर चलाए जा रहे हैं जागरुकता कार्यक्रम


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता, उपाय व बचाव के दृष्टिगत युद्ध स्तर पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके कारण सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। स्थगित कार्यक्रमों को अप्रैल के प्रथम सप्ताह में लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए दिहाड़ी मजदूरों और रोज कामने-खाने वाले लोगों के भरण पोषण की व्यवस्था सरकार करेगी।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कराई थर्मल स्क्रीनिंग


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने से पहले कोरोना वायरस के ऐहतियातन थर्मल स्क्रीनिंग कराई। इसके साथ ही दोनों डिप्टी सीएम, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी थर्मल स्क्रीनिंग कराई। योगी सरकार ने इस मौके पर 'सुशासन के 3 वर्ष' नाम की पुस्तक का विमोचन भी किया। 


पत्रकार वार्ता में दोनों डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, निदेशक सूचना शिशिर, तीनों सूचना सलाहकार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


पीड़ित किसानों को डीएम का आश्वासन

अकाशुं उपाध्याय


गाजियाबाद। हाल ही में हुई बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गाजियाबाद में किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है। किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिससे किसानों के घर में चूल्हा तक नहीं चल पा रहा है। ऐसे में किसानों ने जिला प्रशासन से मदद मांगी है। किसानों का कहना है कि मदद नहीं मिलने पर किसान भुखमरी की कगार पर आ जाएगा। वहीं गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा है कि किसानों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। और किसानों को बीमा और अन्य सहायता देने की तैयारी की जा रही है।


किसानों ने की डीएम से मुलाकातः बिन मौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से परेशान किसानों ने गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे से मुलाकात की और अपना दर्द बताया।किसानों ने कहा कि कुछ किसान तो ऐसे हैं, जिनका पूरा वर्ष फसल पर ही टिका होता है। लेकिन फसल खराब होने से उनके लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है। हाल यह है की परिवार की रोजी-रोटी चलाना काफी मुश्किल हो जाएगा।



डीएम ने दिया आश्वासनः गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने किसानों को आश्वासन दिया है। और कहा है कि किसानों की तकलीफ को जल्द दूर कर दिया जाएगा। सरकार तक उनकी बात भी पहुंचाई गई है। और हर संभव प्रयास किया जा रहा है। तहसील स्तर पर फसलों का आकलन किया जा रहा है। साथ ही किसानों से भी कहा गया है कि ऐसी कोई खराब फसल की जानकारी उनके पास है,तो तुरंत जिला प्रशासन को बताएं। जिससे कोई भी किसान आर्थिक सहायता से दूर ना रहे।


किसानों में जागी नई उम्मीदः डीएम के आश्वासन के बाद किसानों में नई उम्मीद जागी है। और किसानों ने थोड़ी बहुत राहत की सांस ली है।हालांकि किसान अभी भी इस बात से डरे हुए हैं कि कहीं बिन मौसम ओले दोबारा ना पड़ जाए। जिससे बची कुची फसल भी खराब ना हो जाए। इससे आम लोगों को भी नुकसान होगा। क्योंकि फसल खराब होने से गेहूं और अन्य फसलों से पैदा होने वाला अनाज संकट के इस दौर में आम लोगों तक भी महंगा पहुंचेगा।


भाजपा का दावा 36,70 पर है पेट्रोल

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में संपन्न जीएसटी कौंसिल की बैठक में पेट्रोल व डीजल के दाम पर एक झटके में 3 रूपए बड़ा दिए है। जिसका असर साफ़ तौर पर मध्यमवर्गीय परिवार पर पड़ेगा। देश में पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए यह बहुत हानिकारक साबित हो रहा है।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम घट चुके हैं मगर हिंदुस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है। कच्चे तेल के दाम में गिरावट का फायदा आम लोगों को क्यों नहीं मिल रहा है? क्यों आम लोगो को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है?’


प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को पुराने दिन याद दिलाते हुए कहा कि ‘दिल्ली-मुंबई में 36 रु में पेट्रोल बेचने का दावा करने वाले भाजपा नेताओं ने किस कम्पनी का टेप मुंह पर लगाया है जो पेट्रोल के दाम 70 पार होने पर भी चुप है।’


अमेरिका में 60 दिन निशुल्क इंटरनेट

नई दिल्ली। कोरोना से बचने के लिए दुनिया भर के देशों द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है। इस दौरान अमेरिका ने अपने नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए अनूठी स्कीम शुरू की है।


अमेरिका में लोगों को कोरोना के कहर से बचाने के लिए एक अनूठा कदम उठाया गया है। अमेरिका में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कॉमकास्ट ने 60 दिनों के लिए फ्री वाईफाई देने का ऐलान किया है। ये कदम कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उठाया गया है, जिससे कि लोगों को अपनों से जुड़े रहने में किसी तरह की परेशानी ना हो। साइबर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी कॉमकास्ट के मुताबिक फ्री वाईफाई को पूरे देश में वाई फाई हाटस्पाट के ज़रिये लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। दरअसल, सरकार लोगों को घर में रहने के लिए कह रही है। लोग घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में उनको मुफ्त इंटरनेट मिलने से अपना वक्त गुजारने में और भी आसानी रहेगी।


यूपी हाईकोर्ट-बेंच तीन दिन बंद रहेंगी

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखकर, प्रयागराज हाईकोर्ट ने 3 दिनों का अवकाश घोषित किया है। 19,20 और 21 मार्च को प्रयागराज हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच में कोई कार्य नहीं होगा। इन 3 दिनों में किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की जाएगी। हाईकोर्ट के प्रवक्ता के द्वारा न्यायालय परिसर में आवश्यक संसाधनों के अभाव को ध्यान में रखकर अवकाश घोषित किया गया है। साफ-सफाई और सैनिटाइजर के उपयोग लिए जनता से आग्रह किया है। न्यायालय परिसर में उचित व्यवस्थाओं का अभाव प्रतीत किया जा रहा था। जिसमें संसाधनों का अभाव भी सम्मिलित है। इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अवकाश के चलते  होने वाली कार्रवाई को 1, 2 जून और 4 अप्रैल में किया जाएगा।


हिंयुवा की प्रदेश, महानगर टीम गठित

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी की प्रदेश टीम एवं प्रयागराज महानगर की टीम द्वारा माननीय राजेश केसरवानी को भारतीय जनता पार्टी महानगर मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर प्रदेश मंत्री आयुष श्रीवास्तव के आवास पर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यांश श्रीवास्तव  प्रदेश उपाध्यक्ष विकास केसरवानी, प्रदेश मंत्री आयुष श्रीवास्तव, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सूरज मिश्रा, प्रदेश महानगर उपाध्यक्ष यश महाजन, महानगर उपाध्यक्ष  तरुण केसरवानी, महानगर मंत्री आकाश अग्रवाल, महानगर महामंत्री अर्पित शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी, रचित यादव, महानगर कार्यसमिति सदस्य, राहुल यादव उपस्थित रहे।


सीएम को ओलावृष्टि क्षति से अवगत कराया

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर, मुकेश सैनी रिपोर्टर


देहात ओलावृष्टि से जिले में हुए नुकसान के संदर्भ में मुख्यमंत्री को कराया अवगत 


हापुड़। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मुख्यमंत्री को जनपद हापुड़ में भारी वर्षा ओलावृष्टि की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि जनपद के किसानों को इस प्राकृतिक आपदा के कारण अत्यधिक नुकसान हुआ है जिससे किसानों में काफी निराशा है उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके द्वारा शीघ्र अति शीघ्र किसानों को मुआवजा राशि दिलाने हेतु उचित कार्रवाई की जाए ताकि किसानों का शासन प्रशासन पर विश्वास बना रहे। मुख्यमंत्री ने उनको आश्वासन दिया कि बहुत जल्द किसानों को मुआवजा दिला दिया जाएगा।


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...