बुधवार, 18 मार्च 2020

भाजपा का दावा 36,70 पर है पेट्रोल

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में संपन्न जीएसटी कौंसिल की बैठक में पेट्रोल व डीजल के दाम पर एक झटके में 3 रूपए बड़ा दिए है। जिसका असर साफ़ तौर पर मध्यमवर्गीय परिवार पर पड़ेगा। देश में पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए यह बहुत हानिकारक साबित हो रहा है।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम घट चुके हैं मगर हिंदुस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है। कच्चे तेल के दाम में गिरावट का फायदा आम लोगों को क्यों नहीं मिल रहा है? क्यों आम लोगो को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है?’


प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को पुराने दिन याद दिलाते हुए कहा कि ‘दिल्ली-मुंबई में 36 रु में पेट्रोल बेचने का दावा करने वाले भाजपा नेताओं ने किस कम्पनी का टेप मुंह पर लगाया है जो पेट्रोल के दाम 70 पार होने पर भी चुप है।’


अमेरिका में 60 दिन निशुल्क इंटरनेट

नई दिल्ली। कोरोना से बचने के लिए दुनिया भर के देशों द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है। इस दौरान अमेरिका ने अपने नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए अनूठी स्कीम शुरू की है।


अमेरिका में लोगों को कोरोना के कहर से बचाने के लिए एक अनूठा कदम उठाया गया है। अमेरिका में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कॉमकास्ट ने 60 दिनों के लिए फ्री वाईफाई देने का ऐलान किया है। ये कदम कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उठाया गया है, जिससे कि लोगों को अपनों से जुड़े रहने में किसी तरह की परेशानी ना हो। साइबर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी कॉमकास्ट के मुताबिक फ्री वाईफाई को पूरे देश में वाई फाई हाटस्पाट के ज़रिये लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। दरअसल, सरकार लोगों को घर में रहने के लिए कह रही है। लोग घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में उनको मुफ्त इंटरनेट मिलने से अपना वक्त गुजारने में और भी आसानी रहेगी।


यूपी हाईकोर्ट-बेंच तीन दिन बंद रहेंगी

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखकर, प्रयागराज हाईकोर्ट ने 3 दिनों का अवकाश घोषित किया है। 19,20 और 21 मार्च को प्रयागराज हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच में कोई कार्य नहीं होगा। इन 3 दिनों में किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की जाएगी। हाईकोर्ट के प्रवक्ता के द्वारा न्यायालय परिसर में आवश्यक संसाधनों के अभाव को ध्यान में रखकर अवकाश घोषित किया गया है। साफ-सफाई और सैनिटाइजर के उपयोग लिए जनता से आग्रह किया है। न्यायालय परिसर में उचित व्यवस्थाओं का अभाव प्रतीत किया जा रहा था। जिसमें संसाधनों का अभाव भी सम्मिलित है। इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अवकाश के चलते  होने वाली कार्रवाई को 1, 2 जून और 4 अप्रैल में किया जाएगा।


हिंयुवा की प्रदेश, महानगर टीम गठित

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी की प्रदेश टीम एवं प्रयागराज महानगर की टीम द्वारा माननीय राजेश केसरवानी को भारतीय जनता पार्टी महानगर मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर प्रदेश मंत्री आयुष श्रीवास्तव के आवास पर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यांश श्रीवास्तव  प्रदेश उपाध्यक्ष विकास केसरवानी, प्रदेश मंत्री आयुष श्रीवास्तव, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सूरज मिश्रा, प्रदेश महानगर उपाध्यक्ष यश महाजन, महानगर उपाध्यक्ष  तरुण केसरवानी, महानगर मंत्री आकाश अग्रवाल, महानगर महामंत्री अर्पित शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी, रचित यादव, महानगर कार्यसमिति सदस्य, राहुल यादव उपस्थित रहे।


सीएम को ओलावृष्टि क्षति से अवगत कराया

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर, मुकेश सैनी रिपोर्टर


देहात ओलावृष्टि से जिले में हुए नुकसान के संदर्भ में मुख्यमंत्री को कराया अवगत 


हापुड़। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मुख्यमंत्री को जनपद हापुड़ में भारी वर्षा ओलावृष्टि की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि जनपद के किसानों को इस प्राकृतिक आपदा के कारण अत्यधिक नुकसान हुआ है जिससे किसानों में काफी निराशा है उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके द्वारा शीघ्र अति शीघ्र किसानों को मुआवजा राशि दिलाने हेतु उचित कार्रवाई की जाए ताकि किसानों का शासन प्रशासन पर विश्वास बना रहे। मुख्यमंत्री ने उनको आश्वासन दिया कि बहुत जल्द किसानों को मुआवजा दिला दिया जाएगा।


डीएमः सतर्क रहें, स्थिति पर नियंत्रण

अकाशुं उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना वायरस जिस तरीके से महामारी का रूप लेता जा रहा है गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया गाजियाबाद में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन अभी तक 36 सैंपल यह गए थे जिनको जांच के लिए भेजा गया 30 सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट आई है और 2 सैंपल पॉजिटिव आए हैं जिसमें एक मरीज का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है और एक मरीज का इलाज गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में चल रहा है बाकी के 4 लोग जो संदिग्ध हैं उनकी रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन उनको भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है इसके साथ ही जिला अधिकारी महोदय ने आज धर्मगुरुओं के साथ भी अपने कार्यालय में बैठक की ओर करोना वायरस के बचाव को लेकर उनको बताया और अपने ही सभी धर्म के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के तरीके में प्रोटोकॉल के बारे में बताएं कोरोना वायरस सन्दीप एक महिला मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल से चली गई थी उसको दोबारा से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।


एसएसपी की गाज से थर्राया जनपद

प्रयागराज। जिले के कप्‍तान सत्‍यार्थ अनिरुद़ध पंकज ने इंस्‍पेक्‍टर कैंट को सस्‍पेंड कर दिया है। इसके साथ ही दो दारोगाओं और तीन सिपाहियों को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि काम में लापरवाही पर कप्‍तान ने यह कार्रवाई की है। वहीं कप्‍तान की इस कार्रवाई से जिले भर के थानेदारों में खलबली मची है।


काम में लापरवाही पर कप्‍तान ने की कार्रवाईः एसएसपी सत्‍यार्थ अनिरुद़ध पंकज ने इंस्‍पेक्‍टर कैंट संजय द्विवेदी को काम में लापरवाही पर बुधवार को सस्‍पेंड कर दिया है। जबकि दो दारोगाओं और तीन सिपाहियों पर कप्‍तान का चाबुक चला है। कप्‍तान ने उनको लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं महकमें इस कार्रवाई को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। एक दिन पहले ही कैंट थाने के दो होमगार्डों को धन उगाही के मामले में गिरफ़तार किया गया था। इंस्‍पेक्‍टर कैंट की तहरीर पर दोनों होमगार्डों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही कैंट थाने में बडे पैमाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के कयास लगाए जा रहे थे।


बृजेश केशरवानी


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...