बुधवार, 18 मार्च 2020

गांधी मैदान में मांझी दिखाएंगे ताकत

पटना। महागठबंधन में मचे घमासान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं के साथ आज बैठक की। बैठक में आरजेडी को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेताओं का गुस्सा अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने फूट पड़ा। हम के नेताओं ने मांझी को दो टूक कह दिया कि अब आरजेडी नेताओं की तरफ से की जा रही बयानबाजी काबिले बर्दाश्त नहीं है।


अपनी पार्टी के नेताओं का गुस्सा देखकर भी मांझी ने धैर्य से काम लिया है। जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा है कि आगामी 10 मई को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर सभी अपना ध्यान लगाएं। पटना के गांधी मैदान में मार्च 10 मई को कार्यकर्ताओं का जुटान कर अपना शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं। आरजेडी की तरफ से की जा रही बयानबाजी को लेकर जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी के नेताओं के सामने यह साफ कर दिया है कि वाह स्वाभिमान से समझौता कर कोई गठबंधन नहीं चलाने वाले।


बिना परीक्षा आठवीं कक्षा तक होगें प्रमोट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस के कारण सभी शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही चल रही परीक्षाओं को बंद कर दिया है। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि कक्षा आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।


शिक्षा विभाग संभाल रहे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि यह निर्णय स्कूलों को बंद करने के मद्देनजर लिया गया है। शर्मा ने कहा, “छात्रों को उनके पूरे साल के प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।”


राज्य सरकार ने 2020 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का जांचकार्य भी दो अप्रैल तक रोक दिया है। यह फैसला कोरोना वायरस के डर से शिक्षकों के जांच केंद्रों से दूर रहने के बाद आया है। जाहिर है जांचकार्य में देरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे भी देरी से आएंगे।


चरण स्पर्श, गर्भगृह में प्रसाद पर रोक

चरण स्पर्श व गर्भगृह में प्रसाद चढ़ाने पर अनिश्चितकालीन पाबन्दी ।
विन्ध्याचल , मीरजापुर । कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी  ने विन्ध्य पण्डा समाज के पदाधिकारियों के  साथ बैठक की । विन्ध्याचल स्थित जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल  व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने  पण्डा समाज के पदाधिकारियों संग बैठक की । बैठक का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का था । माँ विन्ध्यवासिनी दरबार मे आने वाली दर्शनार्थियों की संभावित भीड़ को लेकर जिलाप्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से देखी जा रही थी । बैठक में निर्णय लिया गया कि अनिश्चित काल के लिए दर्शनार्थियों को चरण स्पर्श व प्रसाद चढ़ाने पर पूर्ण रूप से पाबन्दी रहेगी । ऐसा निर्णय लेने का प्रमुख कारण दर्शनार्थियों की भीड़ को इकट्ठा न होने देना है । बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के अलावा नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह पटेल , पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय , पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी , मंत्री भानू पाठक , राजन पाठक , धर्मेद्र पांडेय , कोषाध्यक्ष तेजन गिरी परिषद सदस्य राज मिश्रा व विभूति मिश्रा इत्यादि लोग मौजूद रहे ।


वायरस को लेकर चीन-अमेरिका में तनाव

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कहर से पूरी दुनियाभर के लोग परेशान हैं। उधर अमेरिका और चीन इसको लेकर आपस में भिड़ गए हैं। दोनों देशों में तनाव चरम पर है।
कोरोना वायरस से एक तरफ पूरी दुनिया जूझ रही है। दूूूसरी तरफ अमेरिका और चीन के बीच कोरोना पर जुबानी जंग छिड़ गई है। कोरोना की शुुुरूआत और फैलने को लेेेकर आरोप-प्रत्यारोप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कूद पड़े हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कोरोना को ‘चीनी वायरस’ बताया तो चीन ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और अपना विरोध जताया। उधर, चीन ने अमेरिका के बयान की प्रतिक्रिया में गुस्सा होकर तीन अमेरिकी पत्रकारों को देश से निकाल दिया। इसे चीन की जवाबी कार्रवाई माना जा रहा है। अमेरिका और चीन कोरोनावायरस को लेकर एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। चीन की ताजा कार्रवाई से दोनों देशों के बीच रिश्ते और खराब हो सकते हैं।


ठंडे खाद्य पदार्थों से करें परहेज

नई दिल्ली। कोरोना के वायरस से बचने के लिए फिलहाल ठंडे खाद्य पदार्थों से परहेज करना फायदेमंद साबित हो सकता है। डॉक्टरों के अनुसार ठंडे खाद्य पदार्थों पर वायरस तेजी से पनपते और बढ़ते हैं। इसके अलावा इम्युनिटी पावर भी कमजोर होती है। डॉक्टरों के अनुसार इन दिनों गर्म पानी पीना ज्यादा फायदेमंद रहता है। आइसक्रीम जैसे ठंडे खाद्य पदार्थ नुकसान पहुंचा सकते हैं। दरअसल इनसे सीधा नुकसान तो नहीं है, लेकिन ये शरीर को कमजोर कर सकते हैं। इम्युनिटी कम होने से वायरस बहुत तेजी से हमला करते हैं, जिससे रोग तेजी से फैलता है। ठंडा और बासी खाना तेजी से वायरस को बढ़ाता है। कोरोना के खतरे को देखते हुए बैंक कैशियर भी चिंता में हैं। दरअसल उन्हें नोट गिनने होते हैं, जो अनगिनत हाथों से होकर गुजरे होते हैं। ऐसे में उन्हें डर सता रहा है कि इससे वायरस का अटैक न हो जाए। डॉक्टरों के अनुसार नोट गिनते वक्त थूक लगाना नुकसान कर सकता है। नोट गिनने के बाद हाथों को लगातार सैनेटाइज करते रहे और हाथों को चेहरे पर लगाने से बचें। कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें, लेकिन अनावश्यक घबराएं नहीं। हल्की सर्दी-जुकाम होते ही कोरोना फोबिया से परेशान न हों। डॉक्टर से मिलें और उनकी सलाह के अनुसार दवा लें। खुद को तनावमुक्त रखकर कोरोना फोबिया से बचा जा सकता है। कोरोना से ज्यादा इन दिनों लोगों में कोरोना फोबिया का असर है। कोरोना के डर से लोग खौफ में हैं। हल्की सर्दी-जुकाम होते ही लोग अस्पतालों की तरफ दौड़ रहे हैं। इसमें मरीज किसी भी तरह की दिक्कत को कोरोना से जोड़कर खुद ही घबराने लगता है। मनोवैज्ञानिक डॉ. वीना कृष्णन के अनुसार लोग सुबह से शाम तक कोरोना के बारे में सुन रहे हैं। टीवी, अखबार से लेकर दफ्तरों में और दोस्तों के बीच तक इसकी चर्चा हो रही है। ऐसे में हल्के-फुल्के लक्षण पर भी लोग घबरा रहे हैं। सतर्क रहकर बचाव अच्छी बात है, लेकिन इसे दबाव के रूप में महसूस करना ठीक नहीं। डॉ. वीना कृष्णन के अनुसार कोरोना फोबिया से बचाव के लिए आवश्यक है कि दिमाग को दूसरे कामों में व्यस्त रखें। स्वास्थ्य में किसी तरह की दिक्कत हो तो डॉक्टर से मिलें। खुद को सामान्य बनाए रखने का प्रयास करें। सुबह-शाम व्यायाम कर खुद को तनावमुक्त रखने का प्रयास करें।


टीचर ने 11 छात्राओं से रेप किया

वानापार्थी। तेलंगाना से एक घ‍िनौनी वारदात सामने आई है, जिसमें टीचर पर 11 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्‍कर्म का आरोप है। ये लड़कियां उसकी स्‍टूडेंट्स थीं, जिन्‍हें वह घर में ट्यूशन देता था। आरोपी एक प्राइवेट स्‍कूल का टीचर बताया जा रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर दिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जिसका खुलासा एक लड़की को ब्‍लीडिंग होने के बाद हुआ।


10 साल की लड़की की हालत से हुआ खुलासा 


घटना वानापार्थी जिले की बताई जाती है। बताया जाता है कि आरोपी टीचर ने साल 2018 से लेकर मासूम लड़कियों के साथ कई बार यह घिनौनी हरकत की। ये लड़कियां चौथी की स्‍टूडेंट बताई जा रही हैं। मामला का खुलासा तब हुआ, जब 10 साल की एक बच्‍ची को जब ब्‍लीडिंग शुरू हुआ तो उसने यह बात अपनी मां को बताई। बाद में जब उसे चिकित्‍सक के पास ले जाय गया और उससे पूछताछ हुई तो इसका खुलासा हुआ कि ट्यूशन टीचर ने किस तरह उसके साथ शर्मनाक हरकत की। उसकी उम्र 27 साल बताई जाती है।


कैदियों से भी नहीं होगी मुलाकात

कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के चलते लिया फैसला


प्रमोद राही


लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जेल प्रशासन नें बंदियों की मुलाकात 31 मार्च तक बंद कर दी है। हालांकि जरूरत पड़ने पर जेल प्रशासन और बंदी की सहमति पर एक व्यक्ति मिल सकता है।वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रेमनाथ पाण्डेय बताते हैं कि मौजूदा समय में करीब 3500 बंदी हैं। जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल समेत देश के विभिन्न राज्यों के हैं। मुलाकात घर में चार से पांच शिफ्ट में होने वाली मुलाकात में करीब 600 से अधिक लोग मिलते हैं। इस दौरान करीब आधा घंटे तक यह लोग एक साथ रहते हैं। जेल प्रशासन नें मुलाकात घर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आंशका के चलते 31 मार्च तक मुलाकात बंद करने का फैसला लिया है।श्री पाण्डेय बताते हैं कि बंदियों से विचार विमर्श और आम सहमति के बाद मंगलवार को मुलाकात रोके जाने पर फैसला लिया है। जेल में मास्क, हैंडवॉश, सेनेटाइजर और साबुन समेत अन्य जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जेल आने वाले नए बंदियों को 31 मार्च तक हफ्ते में परिवार के किसी एक सदस्य को सिर्फ एक बार मिलने की छूट दी जाएगी। ताकि वह अपने बंदी को कपड़ा और कुछ खानपान का सामान आदि दे सके।


 


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...