बुधवार, 18 मार्च 2020

महाराष्ट्र में वायरस का ज्यादा प्रकोप

नई दिल्ली। भारत में घातक कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अब तक देश में कोविड-19 पॉजिटिव के कुल मामले बढ़कर 147 हो गए हैं। बता दें कि इसके संक्रमण से देश में 3 मरीजों की मौत हुई है। वहीं कोरोना से संक्रमित मरीज सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां 42 मरीज कोरोना से पीड़ित बताए जा रहे है। मोदी सरकार ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर रखा है। कोरोना से मौत होने पर केंद्र ने 4 लाख का मुआवजा मृतक के परिजनों को देने का एलान किया है। पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बताया कि पुणे में एक और व्यक्ति में पॉजिटिव कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। व्यक्ति फ्रांस और नीदरलैंड से यात्रा कर के आया था। पुणे में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18 और महाराष्ट्र में 42 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 18 मार्च सुबह 9 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड 19 संक्रमण के कुल 147 मामले हैं। इनमें से 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं। अभी तक 14 मरीज संक्रमण से रिकवर हो गए हैं। मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 38 हैं। हालांकि, राज्य में स्थानीय प्रशासन ने बुधवार सुबह तक 42 मामलों की पुष्टि की है। 42वां केस पुणे से है। वहीं, मंत्रालय के अनुसार केरल में संक्रमित मरीजों की संख्या 25, यूपी में 15, कर्नाटक में 11 और दिल्ली में 9 मामले अभी तक सामने आए हैं।


सोने के दाम में उछाल, चांदी फिर लुढ़की

नई दिल्ली। शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ मंदी की ओर बढ़ती जा रही है। ऐसे में अर्थव्यवस्था का असर दिल्ली के सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशक सोने में काफी रूचि दिखा रहे है। इसके चलते बुधवार को बुलियन मार्केट में सोना 860 रुपये महंगा होकर 40746 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 6445 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई। आज चांदी का 310 रुपये/किलो रेट में बदलाव होकर भाव 35455 रुपये/किलो हो गया है।


जरूरत पड़ी तो खुद बेंगलुरु जाऊगां

रायपुर। मध्यप्रदेश की कांग्रेसी सरकार के स्थायित्व की चाभी बन चुके सिंधिया समर्थित 22 बाग़ी विधायकों ने कर्नाटक के डीजीपी को पत्र लिखकर किसी भी कांग्रेसी नेता या सदस्य को मिलने की अनुमति नहीं देने का आग्रह किया हैं। संयुक्त हस्ताक्षर वाले पत्र में लिखा गया है-
“किसी भी कांग्रेसी नेता/सदस्य को उनसे मिलने की अनुमति न दी जाए। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनके जीवन और सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है”इधर इन विधायकों से मिलने की क़वायद में बैंगलुरु पहुँचे मध्य प्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह और उनके साथियों को लेकर यह जानकारी आई है कि पुलिस ने मुचलके पर छोड़ दिया है। इस प्रतिनिधिमंडल ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की भी कोशिश की पर उन्हें समय नहीं दिया गया।


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में मीडिया से कहा है –
“पिछले 15 महीनों में हमने कई बार बहुमत साबित किया है। अगर कोई सड़क पर खड़ा होकर कहता है कि आपका बहुमत नहीं है तो भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाए।मुझे पता नहीं दिग्विजय सिंह क्या कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो मैं भी बेंगलुरू जाऊंगा”


वैष्णौ मंदिर बंद, काशी आरती पर रोक

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 10 और नए मामले सामने आने के बाद अब तक इससे 147 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है जिसमें अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं। उप्र के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा व केंद्र शासित लद्दाख में दो-दो लोग और कोरोना वायरस से संक्रमित (पॉजिटिव) पाए गए हैं। मंगलवार को बंगाल में भी कोरोना से संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया। वहीं कर्नाटक में भी एक 67 साल की महिला को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जिसके बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 11 हो गई है। इस संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सभी पर्यटक स्थलों, मंदिरों, दफ्तरों को बंद कर घर से काम करने के निर्देश जारी किए हैं वहीं मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में भी ऐसी हर जगह को बंद कर दिया गया है जहां भीड़ एकत्रित हो सकती है ।


कोरोना वायरस के चलते श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा आज से बंद कर दी गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर से आने और जाने वाली सभी अंतर्राज्यीय बसों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले कल यानी कि मंगलवार को वैष्णो देवी धाम स्थित अर्द्धकुंवारी प्राकृतिक गुफा को बंद कर दिया गया था । वहीं श्रीनगर एनआईटी के बाद मंगलवार को जम्मू में आईआईटी और आईआईएम को बंद कर दिया गया ।  हॉस्टल खाली करवाकर छात्र-छात्राओं को घर भेजा जा रहा है । मुबारक मंडी डोगरा आर्ट-म्यूजियम और श्रीनगर एसपीएस म्यूजियम को 31 मार्च तक बंद किया गया है । इनकी शोध लाइब्रेरी भी बंद की गई है। सचिवालय में भी आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है । जम्मू और कठुआ में डीसी दफ्तर में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है । कार्यालय के बाहर बॉक्स लगाकर लोगों की शिकायतों को लिया जा रहा है ।


 साहू आशीष


'भारत-पाक' परमाणु युद्ध होगा विनाशक

नई दिल्ली। अमेरिका की रटजर्स यूनिवर्सिटी- न्यू ब्रून्सविक के शोधकर्ताओं के आकलन पर आधारित एक अध्ययन में दावा किया गया है कि दोनों देशों के पास मौजूद परमाणु हथियारों का महज एक फीसदी हिस्सा भी 10 करोड़ लोगों की तत्काल जान ले सकता है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर आधुनिक इतिहास के सबसे बड़े खाद्यान्न संकट का कारण बन सकता है। इससे लोगों के खाने के लाले पड़ जाएंगे और करोड़ों लोगों की जान भूख के कारण चली जाएगी। अध्ययन में कहा गया कि दोनों के बीच परमाणु युद्ध के चलते वैश्विक स्तर पर तापमान में गिरावट के अलावा बेहद कम बारिश और सूरज की धूमिल रोशनी जैसे बुरे प्रभाव होगा।


इसका बड़ा असर फसलों के उत्पादन पर पड़ेगा। पहले साल में ही खाद्यान्न उत्पादन 12 फीसदी गिर जाएगा, जो किसी भी ऐतिहासिक सूखे के चलते हुई खाने की कमी से चार गुना ज्यादा बड़ा आंकड़ा होगा। यह असर करीब एक दशक तक पूरे विश्व के खाद्यान्न उत्पादन और व्यापार को प्रभावित करता रहेगा। शोधकर्ताओं का कहना है कि इसका असर 21वीं सदी के आखिर तक मानवजनित जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से कहीं ज्यादा होगा। उनका मानना है कि वैसे तो कृषि उत्पादकता पर वैश्विक तापमान में वृद्धि का व्यापक रूप से अध्ययन किया गया है, लेकिन तापमान में अचानक गिरावट के वैश्विक फसल वृद्धि पर प्रभाव की जानकारी फिलहाल बेहद कम स्तर पर है। इस अध्ययन में अपना योगदान देने वाले प्रोफेसर एलेन रोबोक ने कहा कि हमारे नतीजे से इस वजह को बल मिलता है कि परमाणु हथियारों का अवश्य ही सफाया किया जाना चाहिए, क्योंकि यदि वे बने रहे तो उनका इस्तेमाल किया जा सकता है और दुनिया के लिए इसके परिणाम त्रासद हो सकते हैं।


सर्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 19, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-220 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, मार्च 19, 2020
3. शक-1942,चैैत्र - कृष्ण पक्ष, तिथि- एकादशी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:23,सूर्यास्त 06:35
5. न्‍यूनतम तापमान 15+ डी.सै.,अधिकतम-26+ डी.सै., भारी बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित



'मन की बात' कार्यक्रम का 116वां संस्करण सुना

'मन की बात' कार्यक्रम का 116वां संस्करण सुना  पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमं...