मंगलवार, 17 मार्च 2020

हापुड़ में रैली निकालकर किया सजग

हापुड़ न्यूज़
अतुल त्यागी जिला प्रभारी
रिंकू सैनी रिपोर्टर
कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया सजग 


हापुड़। ग्राम आटूटा में आज एक रैली निकालकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं। सफाई का विशेष ध्यान रखें। कोरोना वायरस को गंभीरता से लें लापरवाही किसी भी प्रकार प्रकार की ना करें। यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार और सूखी खांसी होती है तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें ग्राम प्रधान और प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पाल सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली गई प्रधानाध्यापक विजय पाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अच्छे से साबुन से हाथ साफ करने चाहिए। चेहरे को ढक कर रखें अनावश्यक घर से बाहर ना निकले जब जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले। सीधे हाथ से समय मुंह पर रुमाल का इस्तेमाल करें। क्योंकि इस वायरस से बचने का एकमात्र साधन सिर्फ और सिर्फ साफ सफाई है।


दहेज की मांग पूरी ना होने पर की हत्या

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


दहेज के अंदर कार की मांग ना पूरी होने पर युवती की हत्या आखिर कब रुकेगा ये दहेज पर हत्या का मामला


हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र गांव के अंदर कार की मांग पूरी ना होने पर नवविवाहिता की कर डाली हत्या, घर के छत में लगे पंखे से मिला नवविवाहित का शव लटका हुआ। गले में लगाता फंदा, गांव जैतोली थाना हसनपुर अमरोहा निवासी नूर मोहम्मद की बेटी गजाला की शादी छह माह पहले जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र गांव शेरपुर निवासी फैजान पुत्र साहित्य के साथ हुई थी। दहेज में कार की मांग पूरी ना होने पर ससुराल वालों ने रात बीती रात्रि उनकी बेटी गजला को गले में फंदा डालकर लटका डाला पंखे से कर डाली उसकी हत्या, मृतक युवती के पिता ने उसके पति फैजान, सास ,गुलबानों , ननंद आसमा पत्नी शशि, नंदोई शशि पुत्र मेहरबान,बुगरासी बुलंदशहर पर कार्रवाई करने की मांग की।


जनपद में बेखौफ चोरों का आतंक

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


हापुड़ में बेखौफ हुए चोर बेखौफ चोरों का जबरदस्त आतंक चोरों ने बनाया व्यापारी के गोदाम को अपना निशाना गोदाम की दीवार में कुमल कर घटना को दिया अंजाम।


हापुड़। के थाना धौलाना क्षेत्र का है। जहां चोरों ने व्यापारी के गोदाम को बनाया अपना निशाना ढाई लाख की नगदी एलईडी टीवी सहित लाखों का सामान चोरी कर ले गए। चोर और फिल्मी अंदाज में हुए फरार। इतना नहीं बेखौफ चोरों ने कुमल कर घटना को दिया अंजाम सूचना मिलते ही थाना धौलाना पुलिस पहुंची मौके पर और जांच पड़ताल में जुटी हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के ढ़ीकरी रोड का मामला।


एंटी-वायरस परीक्षण पर कार्य प्रारंभ

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के बीच अपने देश के नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा कि जहां तक संभव हो लोगों को घर में ही काम करना चाहिए। दस से अधिक लोगों के समूह में इकट्ठा होने से बचें। इसके साथ ही अगर बेहद जरूरी न हो, तो यात्रा न करें। इसके साथ ही बार, रेस्‍टोरेंट और सार्वजनिक जगहों पर खाने-पीने से बचें। कोरोना वायरस की वैक्‍सीन के बारे में बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति कहा, ‘मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि कोरोना वायरस से लड़ने की दिशा में काम शुरू हो गया है। एक शख्‍स को वैक्सीन दी गई है और इसका चरण-1 क्लिनिकल परीक्षण शुरू कर दिया गया है। यह इतिहास में सबसे तेज वैक्सीन तैयार करने की दिशा में एक कदम उठाया गया है। हम एंटी वायरल थेरेपी और अन्य उपचार विकसित करने के लिए भी तेजी से कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास कुछ आशाजनक शुरुआती परिणाम हैं।


डोनाल्‍ड ट्रंप के इस बयान से कोरोना वायरस से जूझ रहे लाखों लोगों की उम्‍मीद जरूर जागी होगी। तो क्‍या अमेरिका ने कोरोना वायरस का टीका इजाद कर लिया है?  बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के टीके का परीक्षण शुरू हुआ। इस परीक्षण में  45 लोगों को शामिल किया गया है। वैक्‍सीन की इसकी पहली डोज परीक्षण में शामिल लोगों को दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ रही है? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा, ‘ऐसा हो सकता है। हालांकि, हम कोरोना वायरस के प्रकोप से जोड़कर इसे नहीं देख रहे हैं। मुझे लगता है कि शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था के मामले में जबरदस्त मांग है। एक बार जब हम इसके साथ हो जाते हैं, तो आप एक जबरदस्त उछाल देखने वाले हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीन के पहले मानव ट्रायल की शुरुआत अमेरिका के सिएटल में की गई। अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है, साथ ही उम्‍मीद भी जताई कि अच्‍छे परिणाम जल्‍द सामने आएंगे। अमेरिका के नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट (एनआइएच) के एक बयान में कहा गया है कि इस ट्रायल को 18 से 55 वर्ष के 45 स्वस्थ वालंटियरों पर अंजाम दिया जाएगा। सोमवार को पहले प्रतिभागी को परीक्षण वाली वैक्सीन दी गई। हालांकि, अभी वैक्सीन का परीक्षण पूरा होने में महीनों का समय लगेगा। यहां, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के महामारी एवं संचारी रोग-1(ईसीडी-1) विभाग के अध्यक्ष रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया था कि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआइवी) वायरस को पृथक करने में सफल हुआ है। हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत को कोरोना वायरस का टीका विकसित करने में डेढ़ से दो साल का समय लगेगा।


पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने लगाई गुहार

इस्‍लामाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना वायरस को लेकर आयोजित सार्क देशों की अहम बैठक में कश्‍मीर राग अलापने वाले पाकिस्‍तान में हालात खराब होते जा रहे हैं। पाकिस्‍तान में सोमवार को कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्‍या बढ़कर 184 हो गई। भारत समेत दक्षिण एशिया में यह सबसे ज्‍यादा है। कोरोना के कहर से बचने के लिए पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी मदद की गुहार लेकर चीन पहुंच गए हैं।


पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के तमाम दावों के विपरीत वहां पर हालात खराब होते जा रहे हैं। सिंध प्रांत तो कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है। यहां पर सबसे ज्‍यादा 150 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा खैबर पख्‍तूनख्‍वा में 15, बलूचिस्‍तान में 10, पंजाब में 2, राजधानी इस्‍लामाबाद में 2, गिलगिट बाल्टिस्‍तान में 5 मामले सामने आए हैं। पाकिस्‍तान में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्‍या पिछले 24 घंटे में तीन गुना हो गई। सिंध प्रांत में ही कोरोना के 115 नए मामले सामने आए हैं। सिंध प्रांत के मुख्‍यमंत्री मुराद अली ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पाकिस्‍तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची शहर में ही कोरोना के 30 मामले सामने आए हैं। हालत यह है कि पाकिस्तान में संक्रमित लोगों को बचाने में जुटे डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं हैं। यहां के एक बड़े नामी अस्पताल में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के इलाज में जुटे दो डॉक्टरों को संसाधनों की कमी के कारण कोरोना के संदिग्ध के तौर पर आइसोलेशन (एकांतवास) में भर्ती करना पड़ा है। द नेशन की खबर के अनुसार, पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) में बचाव के बुनियादी संसाधन तक उपलब्ध नहीं हैं, जिस वजह से यहां डॉक्टर भी सुरक्षित नहीं हैं। रविवार को कोरोना संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति को वेंटिलेटर पर लेकर जाने वाले दो डॉक्टरों को ही एकांतवास में रखना पड़ा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉक्टरों की सुरक्षा के साथ समझौता किया जा रहा है, क्योंकि अस्पताल में सेवारत लगभग 800 मेडिकल स्टाफ के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) भी पर्याप्त तौर पर उपलब्ध नहीं हैं। टिड्डियों की मार से जूझ रहे पाकिस्‍तान में कोरोना ने हालात और ज्‍यादा खराब कर दिए हैं। इस दोहरे संकट से जूझ रहे इमरान खान ने राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी को अपने ‘सदाबहार मित्र’ चीन से मदद मांगने भेजा है। चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस संकट की शुरुआत के बाद किसी विदेशी राष्‍ट्राध्‍यक्ष की पहली चीन यात्रा है। यही नहीं राष्‍ट्रपति अल्‍वी की भी यह पहली चीन यात्रा है। कोरोना से निपटने के लिए अब पाकिस्‍तान को चीन से मदद लेनी पड़ी है। इससे पहले पाकिस्‍तानी प्रशासन ने भारत के विपरीत अपने छात्रों को चीन से निकालने से इनकार कर दिया था। उसे डर था कि कहीं यह महामारी उसके दरवाजे तक न आ जाए। अपने नागरिकों के के साथ इमरान खान की यह बेरुखी काम नहीं आई और अब कोरोना महामारी की चपेट में पाकिस्‍तान के कई सूबे आ गए हैं।


उत्तर-पुस्तिकाएं जांचने से इनकार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जुबली कॉलेज में राजकीय शिक्षकों ने कोरोना के खौफ से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने से इनकार कर दिया। शिक्षकों ने बाहर प्रदर्शन कर कहा कि अभी 10 दिन बाद मूल्यांकन करेंगे।


दरसअल, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की उत्तरपुस्तिकाएं सोमवार से जांची जानी थी। इसके लिए राजधानी लखनऊ में चार केन्द्र बनाए गए। यहां करीब 3500 शिक्षक कॉपी जांचेंगे। उधर, कोरोना को मद्देनजर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने रविवार को सभी केन्द्रों का दौरा किया था। दावा है कि शिक्षकों के बैठने की जगह से लेकर अन्य स्थानों को सेनेटाइज्ड कराया गया है। डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी केन्द्रों की सीसी कैमरा सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। हर केंद्र में सेनेटाइजर, साबुन और सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। रविवार शाम को नगर निगम की ओर से सभी केंद्रों पर फागिंग भी की गई। इसके अलावा किसी भी तरह की इमरजेंसी से निपटने के लिए स्वास्‍थ्य विभाग की ओर से हर मूल्यांकन केंद्र पर एक एम्बुुलेंस लगाई गई है। जुबली में सर्वाधिक कॉपियां : राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में करीब एक लाख 60 हजार 24 कॉपीयां जांची जानी हैं। यहां  691 शिक्षक लगाए गए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद में 65 डीएचई, 566 शिक्षकों की देखरेख में  एक लाख 41 हजार 136 कॉपियों जांची जाएंगी। राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में  एक लाख 17 हजार 525 कॉपियां जांचने के लिए 764 शिक्षक लगाए गए हैं। अमीनाबाद इंटर कॉलेज में कुल दो लाख 47 हजार 129 कॉपियां जांची जाएंगी।


सरकारी दफ्तर बंद, निकाय-चुनाव टला

मुंबई। कोरोना वायरस से बचने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 7 दिनों के लिए सभी सरकारी दफ्तरों को बंद करने का ऐलान किया है। मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में सात दिनों के लिए सरकारी कार्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया।


हालांकि, जरूरी सेवाओं को जारी रखा गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 39 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 1 की मौत भी हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में नेहरू विज्ञान केंद्र 16 से 31 मार्च तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा। कोरोना वायरस से संक्रमित मुम्बई के 64 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौत का यह पहला मामला है। बीएमसी प्रमुख प्रवीण परदेशी ने बताया कि मृतक का मुम्बई के सरकारी कस्तूरबा अस्पताल में इलाज चल रहा था। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के अलावा उसको स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं भी थीं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई। भारत में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को राज्य में निकाय चुनाव की तारीख को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला लिया। राज्य निर्वाचन आयुक्त यूपीएस मदन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए चुनाव स्थगित किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने चुनाव से संबंधित प्रक्रिया को भी स्थगित कर दिया है।


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...