मंगलवार, 17 मार्च 2020

गाजियाबाद पुलिस का 'ऑपरेशन-क्लीन'

गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन क्लीन


सचिन विशौरिया


गाजियाबाद। पुलिस दिशा-निर्देश एवं नियमों का कर्तव्यनिष्ठा से संचालन नहीं कर रही है। कर्तव्य में शिथिलता व लापरवाही से जुड़ा मामला है। विभिन्न प्रकार की घटनाओं की वारदात बढ़ती जा रही हैं। जिस पर स्थानीय पुलिस पूरी तरह असफल साबित हो रही है। पुलिसिंग का स्तर इतना गिर चुका है कि चौकी पर खड़े वाहनों से पार्ट्स निकालकर अपनी गाड़ी में डलवाने के आरोप में सिपाही को लाइन हाजिर किया गया।


जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा पुलिसकर्मियों के क्रियाकलापो में पारदर्शिता लाने के क्रम में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले और चौकी पर खड़े वाहनों से पार्टस निकलवाकर स्वयं की गाड़ी में डलवाने के आरोप में थाना लोनी पर तैनात, आरक्षी धर्मराज सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।


1 अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। थाना झिंझाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिडौली चेक पोस्ट से चैकिंग के दौरान एक 10 टायरा ट्रक नंबर PB-10DC-2446 में मुरमुरों के कट्टों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही 900 पेटी (कीमत करीब 41 लाख) अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक अभियुक्त जो पंजाब के रोपड़ से कानपुर में तस्करी को ले जा रहा था । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संम्बन्ध में संबंधित थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा।


पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 15 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिए जाने  की घोषणा की है ।


पात्रों को नहीं मिला योजनाओं का लाभ

रिपोर्ट-संजय सिंह राणा


चित्रकूट। कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायत रानीपुर खाकी में ग्राम प्रधान सचिव की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जहां पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से  गरीब ग्रामीणों को वंचित किया जा रहा है ।
 ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए आज धन का जमकर बंदरबांट किया है।
 ग्राम पंचायत के मजरे बरमपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव की मनमानी के चलते हम लोगों को आवास व शौचालय सहित अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है ।
 ग्रामीणों द्वारा बताया गया स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जहां सरकार गांव में शतप्रतिशत शौचालय बनवाने के निर्देश दिए हैं वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान व सचिव शौचालयों के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए सरकारी पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है व फर्जी फोटो अपलोडिंग कराकर शौचालयों का कोरम पूरा कर दिया गया है ।


 ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर दबंगई का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी ग्राम प्रधान से शौचालय व आवास के लिए कहा जाता है तो वह बहानेबाजी कर मामले को किनारे कर देता है।  ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व सचिव मिलीभगत से कई अपात्र लाभार्थियों को आवास दिए गए हैं वही किसी किसी को डबल आवास दिए गए हैं जो पहले भी आवास पा चुके थे लेकिन जिन पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाएं नहीं मिल पाई हैं उनको आज भी पात्रता से वंचित किया जा रहा है ।
 ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से  ग्राम पंचायत रानीपुर खाकी में विकास कार्यों के नाम पर हुए सरकारी पैसे के बंदरबांट का जांच कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है ।


15 अप्रैल तक टल गया आईपीएल

नई दिल्ली। पूरा सार इस वक्त कोरोना वायरस की मार झेल रही है। हिंदुस्तान में कोरोना वायरस की वजह से खेल के कई बड़े आयोजनों को रद्द किया जा चुका है। हिंदुस्तान में कोरोना का प्रभाव सबसे ज्यादा खेल के आयोजनों पर देखने को मिला है। कोरोना की दहशत इतनी है कि पूरी संसार में 60 से ज्यादा खेल के टूर्नामेंटों को रद्द किया जा चुका है। इनमें ज्यादातर वो टूर्नामेंट हैं, जिनका आयोजन मार्च-अप्रैल में होना था।


15 अप्रैल तक टल गया है आईपीएल


कोरोना की दहशत का आलम ये है कि क्रिकेट के 8 बड़े टूर्नामेंटों को रद्द या स्थगित किया जा चुका है। इसमें संसार की सबसे बड़ी टी20 लीग भारतीय प्रीमियर लीग का भी नाम है। आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना की दहशत की वजह से इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।


नाले में मिले गायब 'प्रेमी युगल' के शव

बाराबंकी। प्रेमी युगल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों के शव जंगल में पेड़ के नीचे पड़े मिले और दोनों के गले में फंदा कसा हुआ था। पुलिस इसे फांसी लगाने और फंदे का मोफलर टूट जाने के कारण नीचे गिरना बता रही है। परिवारजन ने कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है।कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर निवासी विशंभर के पुत्र देवेंद्र कुमार वर्मा (18) और लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर निवासी राम किशोर वर्मा की पुत्री चांदनी देवी (17) का शव रविवार सुबह कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवा में स्थित जंगल में जमीन पर पड़े मिले। दोनों करीब चार दिन से लापता थे। गांव से करीब एक किमी बाहर जंगल में कोटवा गांव के नाले में लगे एक पेड़ के नीचे दोनों के शव पड़े पाए गए। चांदनी के गले में दुपट्टे का और देवेंद्र के गले में मफलर का फंदा कसा हुआ था।रविवार सुबह खेत जा रहे ग्रामीणों ने शव देख परिवारजन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम पहुंची। टीम ने मिट्टी के सैंपल लिए और फोटो लिए व अन्य साक्ष्य एकत्र किए। एसओ संतोष स‍िंह ने परिवारजन के बयान दर्ज कर शवों को पीएम के लिए भेजा है। एसओ ने बताया प्रेम प्रसंग में जान देने का मामला है। दोनों पक्षों से कोई शिकायत नहीं मिली है। आशंका है कि दोनों ने फंदा कसकर पेड़ की डाल की दोनों तरफ लटके, जिससे मोफलर टूट गया और दोनों जमीन पर गिर गए, लेकिन दोनों का गला कस गया। पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।देेवेंद्र की बड़ी बहन रजनी की नंद चांदनी का उससे प्रेम प्रसंग चल रहा था। देवेंद्र के पिता ने बताया कि आपस में रिश्तेदारी होने के कारण वह लोग इस संबंध के विरोध में थे। कुछ दिन पूर्व ही देवेंद्र कई दिन तक रजनीं के घर रहकर आया था।प्रेमी युगल की संदिग्ध मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। मौके पर लड़की के परिवारजन भी नहीं पहुंचे। लापता होने के बाद भी पुलिस को सूचना न देना आदि कारणों से गांव में हत्या की चर्चा भी हो रही है।


पांच प्रस्तावों को योगी की हरी झंडी

पवन श्रीवास्तव


लखनऊ। राजधानी मे आज यानी मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई।इस दौरान कुल पांच प्रस्तावों पर लगी मुहर लगी है । 


1- जनपद फतेहपुर में नए केंद्रीय विद्यालय बनाये जाने के के संबंध में निशुल्क जमीन हस्तांतरित किए जाने का प्रस्ताव हुआ पास। 


2- जनपद गोरखपुर में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला बनाई जा रही है उसके अंदर क्लास बी को  क्लास ए किये जाने का प्रस्ताव पास। 


3- तानाजी sgst से मुक्त करने का प्रस्ताव हुआ पास। 


 4- उत्तर प्रदेश जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के नियमावली में प्रथम संशोधन का प्रस्ताव हुआ पास


 5- खनिज नियमावली 2020 में हुआ संशोधन इसके अंतर्गत भवन निर्माण मैं खुदाई के दौरान निकलने वाले खनिज आदि के लिए डीएम को रॉयल्टी लेने का अधिकार मिलेगा 1 महीने में राइट स्वीकृत करनी होगी आवेदन करना होगा।


20 मार्च को थमेगी दोषियों की सांसे

नई दिल्ली। 20 मार्च की सुबह दिल्ली के निर्भया गैंगरेप मामले के चारों दोषियों अक्षय, पवन, विनय और मुकेश को फांसी दी जानी है।. निर्भया के दोषियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए मेरठ जेल से खास तौर पर पवन जल्लाद को तिहाड़ बुलाया गया है। पवन जल्लाद आज  यानी  मंगलवार को शाम ही तिहाड़ पहुंच जाएंगे। 


आपको बता दें 20 तारीख को चारों दोषियों को फांसी देने से पहले 18 और 19 मार्च को डमी फांसी होगी। तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं इसके पहले निर्भया के चारों दोषियों की फांसी तीन बार टल चुकी है। दोषियों के खिलाफ सबसे पहले 22 जनवरी को फांसी की तारीख तया हुई थी. फिर दूसरी बार 1 फरवरी और तीसरी बार 3 मार्च की तारीख तय की गई थी।


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...