रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट। कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायत रानीपुर खाकी में ग्राम प्रधान सचिव की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जहां पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब ग्रामीणों को वंचित किया जा रहा है ।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए आज धन का जमकर बंदरबांट किया है।
ग्राम पंचायत के मजरे बरमपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव की मनमानी के चलते हम लोगों को आवास व शौचालय सहित अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है ।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जहां सरकार गांव में शतप्रतिशत शौचालय बनवाने के निर्देश दिए हैं वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान व सचिव शौचालयों के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए सरकारी पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है व फर्जी फोटो अपलोडिंग कराकर शौचालयों का कोरम पूरा कर दिया गया है ।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर दबंगई का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी ग्राम प्रधान से शौचालय व आवास के लिए कहा जाता है तो वह बहानेबाजी कर मामले को किनारे कर देता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व सचिव मिलीभगत से कई अपात्र लाभार्थियों को आवास दिए गए हैं वही किसी किसी को डबल आवास दिए गए हैं जो पहले भी आवास पा चुके थे लेकिन जिन पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाएं नहीं मिल पाई हैं उनको आज भी पात्रता से वंचित किया जा रहा है ।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से ग्राम पंचायत रानीपुर खाकी में विकास कार्यों के नाम पर हुए सरकारी पैसे के बंदरबांट का जांच कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है ।