मंगलवार, 17 मार्च 2020

वायरस ने फेल किया 'सिस्टम-दावे'

फ्रांस ने भी अगले 15 दिनों के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकलाउन की घोषणा कर दी
है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने सोमवार को कोरोना वायरस के
मुद्दे पर राष्ट्र को संबोधित किया। मैक्रां ने आदेश दिया कि कोरोना का
संक्रमण न बढ़े इसलिए जरूरी है कि फ्रांस के नागरिक अगले कम से कम 15 दिनों
तक घर से बाहर न निकलें


नई दिल्ली। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 7000 पहुंच गई है। कोरोना की वजह से अमेरिका के दो राज्यों में कर्फ्यू। फ्रांस में 15 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा।
अबतक 7000 से ज्यादा मौतें, पौने दो लाख पीड़ित
कोरोना वायरस ने दुनिया के ताकतवर देशों को भी घुटनों के बल आने पर मजबूर कर दिया है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अमेरिका के दो बड़े राज्यों न्यू जर्सी और सैन फ्रांसिस्को में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। अमेरिकी नागरिकों को कहा गया है कि जब बेहद जरूरी हो तभी वे घर से बाहर निकले। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को देशवासियों से कहा कि लोग 10 से ज्यादा की संख्या में जमा न होएं।


इधर फ्रांस ने भी अगले 15 दिनों के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकलाउन की घोषणा कर दी है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने सोमवार को कोरोना वायरस के मुद्दे पर राष्ट्र को संबोधित किया। मैक्रां ने आदेश दिया कि कोरोना का संक्रमण न बढ़े इसलिए जरूरी है कि फ्रांस के नागरिक अगले कम से कम 15 दिनों तक घर से बाहर न निकलें और जहां तक संभव हो सके अपने सामाजिक संपर्क को कम से कम कर दें। उन्होंने कहा कि सिर्फ बेहद जरूरी ट्रिप की ही अनुमति दी जाएगी और जो इस आदेश का उल्लंघन करेगा उसे दंडित किया जाएगा।


जुलाई-अगस्त तक ठीक हो सकता है कोरोना


अमेरिका कोरोना वायरस के खात्मे के लिए भले ही वैक्सीन का परीक्षण कर चुका है, लेकिन अमेरिका को भी अब लगने लगा है कि इस बीमारी पर काबू पाने में जुलाई अगस्त तक लग सकता है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पहली बार स्वीकार किया कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था रिसेशन के दौर में जा सकती है।


न्यू जर्सी, सैन फ्रैंसिस्को में कर्फ्यू


समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए न्यू जर्सी में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। न्यू जर्सी के गवर्नर ने कहा कि आज रात से गैर जरूरी दुकानें, मनोरंजन के बिजनेस रात 8 बजे के बाद निश्चित रूप से बंद कर दिए जाएं। ये आदेश 8 बजे रात से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।


सैन फ्रैंसिस्को ने भी लोगों को घरों से बाहर न निकले को कहा है। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अभी पूरे देश को लॉक डाउन में डालने की योजना नहीं है। कभी न सोने वाला न्यूयॉर्क शहर खाली-खाली लग रहा है। नाइट क्लब, थियेटर, सिनेमा हॉल, कंर्सट बंद कर दिए गए हैं।


मैक्रां ने कोरोना संकट को दिया जंग का नाम


इधर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने कोरोना संकट को जंग का नाम दिया है। मंगलवार आधी रात से उन्होंने फ्रांस की जनता 15 दिनों तक घरों में रहने का आदेश दिया है। मैक्रां ने कहा कि लोग तभी बाहर निकल सकेंगे जब उन्हें राशन खरीदना हो, डॉक्टरों की जरूर हो या फिर वे ऐसा काम कर रहे हों, जो घर से कर पाना संभव नहीं हो। फ्रांस में पहले ही बार, रेस्तरां, सिनेमा बंद करने के आदेश दिया है। मैक्रां ने कहा कि अभी हालात युद्ध जैसे हैं, अभी पूरी सरकार और संसद का फोकस इस महामारी से लड़ने में होना चाहिए।


अबतक 7000 से ज्यादा लोगों की मौत


बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप अब 145 देशों में फैल चुका है। इस बीमारी से अबतक 7007 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब पौने दो लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।


इटली में सोमवार को 349 मौतें


इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। यहां सोमवार को भी 349 मौतें दर्ज की गई। इस तरह इटली में मरने वालों की संख्या 2158 हो गई है। जबकि यहां पर 27,980 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। 3213 की संख्या के साथ मरने वालों का आंकड़ा अभी भी चीन में सबसे ज्यादा है।


स्पेन, रूस, कनाडा ने सील किए बॉर्डर


इधर स्पेन, रूस ने अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं। जर्मनी ने भी अपने यहां प्रतिबंध लगा दिया है। कनाडा ने भी कनाडाई और अमेरिकियों को छोड़कर दुनिया भर के नागरिकों के लिए अपना बॉर्डर सील कर दिया है।


लखनऊ चिड़ियाघर 23 मार्च तक बंद

लखनऊ। कोरोना वायरस से सुरक्षा के चलते नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान 23 मार्च तक दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है। चिडिय़ाघर में कर्मचारियों की आवाजाही रहेगी। निदेशक  आरके सिंह ने बताया कि वन्यजीवों की देखभाल करने वाले कर्मचारियों को मास्क लगाने और गेट पर लगे सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही प्रवेश के निर्देश दिए गए हैं।कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 31 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल/मल्टीप्लैक्स, जिम, क्लब और स्वीमिंग पूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद रविवार रात डीएम ने यह निर्णय लिया। सभी संचालकों को यह आदेश तत्काल प्रभाव से मानने के निर्देश जारी किए गए हैं।सोमवार को कोरोना की वजह से रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा रहा। वहीं रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों को सेनेटाइज किया जाने लगा। बोगी के अंदर सीट, पर्दे, बाथरूम सभी को सेनेटाइज किया जा रहा है। वहीं कैसरबाग, चारबाग और आलमबाग बस अड्डे पर भी सफाई और सैनिटाइजेेेेेशन का काम हुआ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक आदेशों का पालन नहीं करने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन की टीमें सोमवार को क्लबों व मॉल की चेकिंग भी करेगी। इससे पहले जिलाधिकारी ने रविवार शाम को 22 मार्च तक सभी कोचिंग संस्थान को बंद करने के निर्देश जारी किए थे।


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की होली

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह में पत्रकारों ने जमकर खेली फूलों की होली।


गोरखपुर। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय गाज़ी रौजा, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश सचिव पूर्वांचल अवनीश त्रिपाठी एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष गोरखपुर रफ़ी अहमद अंसारी ने किया। होली मिलन समारोह में उपस्थित सर्वधर्म के पत्रकारों ने एक दूसरे के ऊपर फूलों की होली खेल, अबीर - गुलाल लगा एंव गले मिलकर  त्यौहार की बधाई दी। 


समारोह में होली गीत और हास्य कविता ने माहौल को और रंगीन बना दिया। 


समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि होली के अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारे को बल मिलता है और समाज में अच्छा संदेश जाता है। होली का पर्व गले लगाकर पुरानी कहासुनी को भूलने और एक नई शुरुआत की पहल है। समाज में सर्वधर्म सद्भाव के साथ ही देश को विकसित किया जा सकता है आज नफरतों को खत्म करने के लिए आवश्यकता है कि सबको साथ लेकर ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन हो। "मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है हम वतन हिंदुस्तान हमारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।" 


इस अवसर पर सर्वश्री अवनीश त्रिपाठी प्रदेश सचिव पूर्वांचल,विवेक कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार सिंह जिला अध्यक्ष गोरखपुर, रफ़ी अहमद अंसारी जिला उपाध्यक्ष, श्रवण कुमार गुप्ता, मो. इरफ़ानुल्लाह खान, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, अंशुल वर्मा, जाकिर अली, रमाशंकर गुप्ता, नवेद आलम, मो. आज़म, परवेज़, अमरजीत साहनी, मेराज अहमद, डाॅ. वेद प्रकाश निषाद, मो. इस्माईल, मो. आजाद खान, राम कृष्ण शरण मणि त्रिपाठी, शुभम सोनकर, एहसानुल्लाह खान, सरफराज आलम आदि पत्रकार गण उपस्थित रहें।


लद्दाख में तीन, नोएडा में दो, 131 हुए

नई दिल्ली। लद्दाख में कोरोना वायरस के 3 और नए मामले सामने आने से भय का माहौल पनपता जा रहार है। लद्दाख में अब तक 6 पॉजिटिव केस मिले है। अब देश भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 131 हो गई है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबिक 13 लोग सही होकर घर जा चुके हैं।
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के दो केस सामने आए हैं। नोएडा के सेक्टर-100 में एक महिला और एक पुरुष कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले है। दोनों को उनकी फैमिली के साथ क्वारनटाइन किया गया है।
भारत सरकार ने कोरोना के मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज करने के लिए नई पॉलिसी जारी की है। इसके तहत 24 घंटे में दो बार सैंपल टेस्ट किए जाते हैं और दोनों नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जाता है, क्योंकि सवाल ये उठ रहा था कि आखिर कैसे पता चलता है कि कोई शख्स पूरी तरह ठीक है और उसे अस्पताल से घर भेजा जा सकता है। क्योंकि अगर मरीज पूरी तरह ठीक नहीं हुआ तो वायरस के फैलने की संभावना है।


मशरूम उत्पादन से पोषण एवं आय

नरेश गुप्ता/योगेंद्र पांडे की रिपोर्ट


मशरूम उत्पादन उत्तम पोषण एवं आय का उचित साधन: निदेशक अटरिया
अटरिया सीतापुर। कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारीया), कानपुर के निदेशक डॉक्टर अतर सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र अम्बरपुर, सीतापुर का भ्रमण किया तथा वैज्ञानिकों एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष से केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों पर गहन विचार - विमर्श किया तथा और अधिक प्रभावी तरीके से संचालन हेतु अपने सुझाव भी दिये। इस अवसर पर केन्द्र पर मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में किसानों एवं युवाओं के कौशल में वृद्धि कर स्वरोजगार विकास एवं आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से भारतीय कृषि कौशल परिषद, नई दिल्ली द्वारा मशरूम उत्पादक विषय पर विगत माह से प्रारम्भ प्रायोजित प्रशिक्षण जिसमें मशरूम के विभिन्न पहलुओं जैसे मशरूम का महत्व, संभावनाएं, प्रकार, उत्पादन तकनीक, समस्याएं एवं उनका निदान, मूल्य संवर्धन, विपणन आदि विषयों पर सैद्धांतिक जानकारी दी जा रही है साथ ही साथ प्रायोगिक अध्धयन भी कराया जा रहा है में भी भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में केन्द्र के वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षक डॉ0 विनोद कुमार सिंह ने निदेशक महोदय का स्वागत करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को पूर्व में दी गई जानकारी तथा भविष्य दी जाने वाली जानकारी पर प्रकाश डाला तथा प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि चूंकि मशरूम पौष्टिकता एवं औषधीय गुणों से भरपूर है साथ ही साथ आय अर्जित करने का एक उत्तम साधन भी है अतः आशा है कि सभी प्रतिभागी भविष्य में मशरूम उत्पादन को व्यवसाय के रूप मे अपनाएंगे। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ0 सुरेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सभी लोग यहां बताई जा रही जानकारी प्राप्त करके इस तकनीक का प्रयोग करके मशरूम उत्पादन अवश्य करें जिससे रोजगार का सृजन भी होगा साथ ही साथ आय दोगुनी करने में सहायक भी होगा।
कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, कानपुर के निदेशक डॉक्टर अतर सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद किया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि मशरूम उचित पोषण एवं आय सृजन का उचित साधन है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसे अपनाना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान अपने घर पर भी ढींगरी मशरूम उगाकर सीखने के उद्देश्य से निदेशक महोदय द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्पान, फार्मेल्डिहाइड एवं पॉलीथीन बैग वितरित किया गया तथा साथ ही साथ पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रशिक्षणार्थियों को भारतीय कृषि कौशल परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। केन्द्र पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा  प्रयोगात्मक अध्ययन के दौरान स्पॉनिंग किये गये ढींगरी एवं गुलाबी ढींगरी मशरूम उत्पादन का भी अवलोकन किया तथा सराहना भी की।


स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं स्थगित

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। अब तक कोविड-19  से देश में तीसरी मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने यूपी में सभी परीक्षाएं, प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।  इसके साथ ही सभी स्कूल-कॉलेजों और मल्टीप्लेक्स 2 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। कैबिनेट बैठक के दौरान कोरोना के कारण यूपी के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश भी जारी हुआ है। इस दौरान कहा गया कि पर्यटक स्थल सिर्फ साफ सफाई के लिए खुलेंगे। तहसील दिवस व जनता दर्शन भी 2 अप्रैल तक नहीं होंगे। ताजमहल सहित देशभर के सभी स्मारक और संग्रहालय 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के पीड़ित मरीजों की संख्या 13 है, जिसमें से 12 भारतीय और 1 विदेशी नागरिक हैं। हालांकि इसमें से चार लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।


देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पर मंगलवार को केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार से सवाल पूछने नहीं दिया जाता है। राहुल ने कहा कि देश को आर्थिक तबाही के लिए  तैयार रहना चाहिए। राहुल गांधी ने सोमवार को संसद में प्रशनकाल के दौरान सदन में विलफुल डिफॉल्टर का मुद्दा उठाया। इसके बाद वह दूसरा पूरक प्रश्न पूछना चाहते थे जिसकी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें इजाजत नहीं दी। इसे लेकर मंगलवार को उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे चोट पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है। संसद में सरकार का वनवे ट्रैफिक है। 


संसद में सवाल पूछने के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने विलफुल डिफॉल्टर्स को लेकर कुछ आसान सवाल पूछे थे। लेकिन मुझे स्पष्ट जवाब नहीं मिला। मुझे इस बात का दुख हुआ कि स्पीकर ने मुझे पूरक सवाल पूछने नहीं दिया, जोकि मेरा सांसद के रूप में अधिकार है।' सरकार की तरफ से वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि 2010 से 2014 तक ग्रोस एडवांस दिए गए थे। हमारी सरकार ने इसे कम किया है। उन्होंने कहा, 50 डिफॉल्टर्स की लिस्ट वेबसाइट पर है और 25 लाख से ज्यादा वाले डिफॉल्टरों के नाम वेबसाइट पर डाले जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये अपना पाप दूसरों के सिर पर डालना चाहते हैं। सभी डिफॉल्टरों के नाम पढ़कर सुनाने को तैयार हूं और सदन के पटल पर रखने को तैयार हूं। ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकार में लोग पैसा लेकर विदेश भाग गए। हमारी सरकार ने चार लाख 31 हजार करोड़ वसूले है। फूजिटिव इकोनॉमी बिल हमारी सरकार लेकर आई, लेकिन एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूरे बैंकिंग सिस्टम पर सवाल उठाना बताता है कि वह कितने संजीदा हैं।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...