मंगलवार, 17 मार्च 2020

देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पर मंगलवार को केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार से सवाल पूछने नहीं दिया जाता है। राहुल ने कहा कि देश को आर्थिक तबाही के लिए  तैयार रहना चाहिए। राहुल गांधी ने सोमवार को संसद में प्रशनकाल के दौरान सदन में विलफुल डिफॉल्टर का मुद्दा उठाया। इसके बाद वह दूसरा पूरक प्रश्न पूछना चाहते थे जिसकी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें इजाजत नहीं दी। इसे लेकर मंगलवार को उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे चोट पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है। संसद में सरकार का वनवे ट्रैफिक है। 


संसद में सवाल पूछने के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने विलफुल डिफॉल्टर्स को लेकर कुछ आसान सवाल पूछे थे। लेकिन मुझे स्पष्ट जवाब नहीं मिला। मुझे इस बात का दुख हुआ कि स्पीकर ने मुझे पूरक सवाल पूछने नहीं दिया, जोकि मेरा सांसद के रूप में अधिकार है।' सरकार की तरफ से वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि 2010 से 2014 तक ग्रोस एडवांस दिए गए थे। हमारी सरकार ने इसे कम किया है। उन्होंने कहा, 50 डिफॉल्टर्स की लिस्ट वेबसाइट पर है और 25 लाख से ज्यादा वाले डिफॉल्टरों के नाम वेबसाइट पर डाले जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये अपना पाप दूसरों के सिर पर डालना चाहते हैं। सभी डिफॉल्टरों के नाम पढ़कर सुनाने को तैयार हूं और सदन के पटल पर रखने को तैयार हूं। ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकार में लोग पैसा लेकर विदेश भाग गए। हमारी सरकार ने चार लाख 31 हजार करोड़ वसूले है। फूजिटिव इकोनॉमी बिल हमारी सरकार लेकर आई, लेकिन एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूरे बैंकिंग सिस्टम पर सवाल उठाना बताता है कि वह कितने संजीदा हैं।


पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा क्षुद्र ग्रह

आखिर 29 अप्रैल को क्या होने वाला है ? गूगल और सोशल मीडिया पर ये सर्च कुछ दिनों से तेजी से किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर तो लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि 29 अप्रैल 2020 को दुनिया में भारी तबाही होगी और दुनिया खत्म हो जाएगी। लेकिन हम आपको बता दें कि आप इन अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। नासा (NASA) ने 29 अप्रैल को लेकर एक सूचना जारी की है। जिसके अनुसार, 52768 (1998 OR2)”नाम का एक क्षुद्रग्रह 29 अप्रैल, 2020 को पृथ्वी से गुजरेगा।


इस दौरान पृथ्वी से इसकी दूरी करीब 4 मिलियन मील होगी। नासा ने यह भी बताया है कि इससे पृथ्वी पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ने वाला है। न्यूज – क्षुद्रग्रह 1998 OR2(नाम) 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे से पहले पृथ्वी के पास से 3.9 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा। यह दूर की आवाज हो सकती है, लेकिन यह काफी करीब है जिसे नासा द्वारा “अर्थ ऑब्जेक्ट के पास” (NEO) माना जा सकता है। अंतरिक्ष एजेंसी पृथ्वी के 120 मिलियन मील एनईओ के भीतर गुजरने वाली किसी भी चीज पर विचार करती है।नासा हर सप्ताह करीब  30 एनईओ को पता चलता है। अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया, विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2013 में चेल्याबिंस्क, रूस में एक वस्तु के आकार का एक प्रभाव – लगभग 55 फीट (17 मीटर) आकार में- एक सदी में एक या दो बार होता है।


‘CNEOS’ के आधिकारिक अकाउंट से ​ट्वीट कर बताया गया है, ”29 अप्रैल को क्षुद्रग्रह 1998 OR2 पृथ्वी से 3.9 मिलियन माइल/6.2 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर गुजरेगा। यह पूरी तरह सुरक्षित है। एक अंग्रेजी वेबसाइट ”डेली एक्सप्रेस” ने इसको लेकर एक चेतावनी भरी खबर चला दी थी, जिसपर ‘CNEOS’ ने ट्वीट कर कहा था दुनिया के विनाश की खबर पूरी तरह से भ्रमक है। बताया जा रहा है कि इस क्षुद्रग्रह का आकार बहुत ही बड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार इसका साइज हिमालय पर्वत से आधे साइज का है।


कोरोना का खौफ, बर्ड फ्लू की दस्तक

बिहार में कोरोना के खौफ के बीच बर्ड फ्लू की दस्तक,मरे कौओं में हुई पुष्टि


राजेश पांडेय


पटना। राज्य में बर्ड फ्लू व स्वाइन फ्लू की रोकथाम के मद्ददेनजर सर्तकता बढ़ा दी गई है। ऐसा निरंतर बदल रहे मौसम और हाल में एक नमूने की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद किया गया है। पशुपालन विभाग हालांकि अभी स्वाइन फ्लू के मामलों से इंकार कर रहा है पर उसकी एनीमल हेल्थ एंड प्रोडक्शन इंस्टीच्यूट स्वाइन फीवर से सुअरों की मौत होने के बात स्वीकार कर रहा है।


आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले दो माह में पटना समेत राज्य के कुछ हिस्सों में कौओं और सुअरों की अचानक मौत के बाद उनके सैम्पल जांच के लिए कोलकाता भेजे गए थे। राजधानी के लोहियानगर मोहल्ले में गत 15 फरवरी को कौए की मौत की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू बीमारी की पुष्टि हुई है। बी-26 बीडी सिंह के घर के निकट अचानक कौओं की मौत के बाद वहां से दो बार सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। दोनों बार ही इस बीमारी यानी एवियन्स इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई।


इसी प्रकार पटना सिटी और भागलपुर के कुछ क्षेत्रों में सुअरों की मौत के पीछे स्वाइन फीवर बीमारी की बात कही जा रही है। संस्थान के वेटनरी डॉक्टरों के मुताबिक स्वाइन फीवर भी स्वाइन फ्लू की भांति नुकसानदेह होता है। सूचना मिलने के बाद भागलपुर वेटनरी डॉक्टरों की टीम भेजी गई और वहां के सैम्पल जांच के लिए कोलकाता भेजा गया। अब तक कोई जांच रिपोर्ट नहीं आई है।


घबराने की बात नहीं : निदेशक 
संस्थान के निदेशक डॉ. उमेश कुमार के अनुसार मामले की पुष्टि के बाद सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं। उस इलाके का सैनिटाइजेशन कराया गया। वैसे पूरे प्रभावित इलाके को सर्विलांस में रखा गया है। क्षेत्र में चलने वाली मीट-मुर्गे की दुकानों से सभी सैम्पल लिए गए हैं। कहा कि पैनिक जैसी कोई बात नहीं है। हम लोग सतर्क हैं। निरंतर बदलते मौसम के कारण किसी बीमारी की आशंका के मद्देनजर पूरे राज्य में सर्विलांस बढ़ा दी गई है। कहा कि यही बीमारी यदि किसी पॉल्ट्री फार्म में निकलती तो वहां और आसपास के क्षेत्रों में मुर्गे-मुर्गियों की सामूहिक किलिंग होती। लेकिन कौओं के मामले में ऐसा किया जाना संभव नहीं है। यह बीमारी किसी ‘जू’ या वन्य उद्यान में नहीं फैले, इसके लिए सर्तकता बरती जा रही है।


पांच राज्यों की विधानसभा की स्थगित

पांच राज्‍यों में विधानसभा सत्र स्‍थगित, पूरे देश में उठाए गए कदम


राजेश


नई दिल्ली। देश में कोराना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर कई राज्यों बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा सत्र को स्थगित कर दिया गया है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकारें हर तरह के प्रभावी और फौरी कदम उठा रही हैं। राज्य की सीमाओं पर चौकसी बरतते हुए बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान कोरोना के संदिग्धों की न सिर्फ जांच की जा रही है बल्कि रिपोर्ट आने तक उन्हें आइसोलेशन में भी रखा जा रहा है। स्कूल, कॉलेज, मल्टीप्लेक्स पहले ही बंद किए जा चुके हैं।


राजस्थान में अफवाह फैलाने वाला चिकित्साकर्मी निलंबित, गिरफ्तार


राजस्थान हाई कोर्ट प्रशासन ने पत्र जारी कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बहुत जरूरी होने पर ही पक्षकारों व गवाहों को बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में दौसा जिले के महुआ अस्पताल में कार्यरत चिकित्साकर्मी अनिल टांक को निलंबित करने के साथ ही गिरफ्तार किया गया है।


नियंत्रण के लिए सड़कों पर योगी सरकार


कोरोना वायरस की घेराबंदी को उप्र की योगी सरकार पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है। हालात का जायजा लेने के लिए सोमवार को पूरी सरकार सड़क पर उतर आई। मंत्रियों को जिलों में व्यवस्था की समीक्षा के लिए भेजा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद स्वास्थ्य भवन स्थित राज्य संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष का जायजा लेने पहुंच गए। चिकित्सा प्रबंधों से संतुष्ट योगी ने भरोसा दिलाया है कि कोरोना यहां स्टेज-टू में है, जिसे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशा बहुओं को प्रशिक्षित किया है।


दिल्ली 


-50 लोगों से अधिक भीड़ वाले किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं


-नाइट क्लब, जिम और स्पा भी 31 मार्च तक बंद


-विदेश से आए लोगों को 15 दिन बाद मिलेगा गुरुद्वारों में प्रवेश


-अगले आदेश तक नहीं लगेगा मुख्यमंत्री आवास पर जनता दरबार।


बिहार


-सीएम ने कुछ जिलों में धारा 144 लगाने पर नाराजगी, हटाने को कहा।


-बेवजह मॉस्क लगाने से भी किया मना


-मुजफ्फपुर में चीनी राष्ट्रपति व राजदूत के विरुद्ध कोर्ट में परिवाद


झारखंड


-राज्य में कोरोना वायरस महामारी घोषित


-स्कूल-कॉलेज, पार्क और सिनेमाघर एक माह के लिए बंद


-बंद व्यावसायिक प्रतिष्ठान और संस्थानों के कर्मियों का वेतन नहीं कटेगा


-उपायुक्त किसी भी संदिग्ध की जांच का दे सकते हैं आदेश


-बस यात्रियों को टिकट देने के बाद उनका नंबर रखना अनिवार्य


– स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण प्रतिष्ठानों में 15 अप्रैल तक छुट्टी


बंगाल


-राष्ट्रीय संग्रहालय, राष्ट्रीय पुस्तकालय सहित विभिन्न दर्शनीय स्थल भी बंद


-31 मार्च तक राजभवन में होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित


-सभी अदालतों में वकील 21 मार्च तक छुट्टी पर रहेंगे


-कोरोना महामारी घोषित, 13 राज्य पहले ही ऐसा कर चुके हैं


-राज्य चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव स्थगित किया।


– स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण प्रतिष्ठानों में 15 अप्रैल तक छुट्टी


मध्य प्रदेश


-उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्मारती दर्शन पर रोक


-मंदिर की परंपरानुसार पुजारी भगवान महाकाल की आरती करेंगे


-बेरिकेड्स से भगवान के दर्शन किए जा सकेंगे


-भोग, संध्या व शयन आरती में चलायमान दर्शन व्यवस्था रहेगी


-दतिया में पीतांबरा पीठ मंदिर 18 मार्च से पांच अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा


-प्रदेश की अदालतों में सिर्फ आवश्यक केस ही सुने जाएंगे


हिमाचल प्रदेश 


-मॉस्क, सैनिटाइजर की जमाखोरी पर होगी सात साल कैद


-जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकथाम (संशोधन) आदेश 2020 की अधिसूचना जारी


पूर्व चीफ जज राज्यसभा को 'ना कहे'

पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत करने पर कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने किया ये बड़ा दावा…


नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने को लेकर मंगलवार को दावा किया कि गोगोई न्यायपालिका और खुद की ईमानदारी से समझौता करने के लिए याद किए जाएंगे।


कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘न्यायमूर्ति एच आर खन्ना अपनी ईमानदारी, सरकार के सामने खड़े होने और कानून का शासन बरकरार रखने के लिए याद किए जाते हैं।’ उन्होंने दावा किया कि न्यायमूर्ति गोगोई राज्यसभा जाने की खातिर सरकार के साथ खड़े होने और सरकार एवं खुद की ईमानदारी के साथ समझौता करने के लिए याद किए जाएंगे।


दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को गोगोई का नाम राज्यसभा के लिए मनोनीत किया। गोगोई 17 नवंबर 2019 को उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके सेवानिवृत्त होने से पहले उन्हीं की अध्यक्षता में बनी पीठ ने अयोध्या मामले तथा कुछ अन्य महत्वपूर्ण मामलों में फैसला सुनाया था।


पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी ट्वीट कर गोगोई से राज्यसभा सीट के प्रस्ताव को अस्वीकार करने की बात की है।


मैं आशा करता हूं कि पूर्व प्रधान न्यायाधीश गोगोई में राज्य सभा सीट के प्रस्ताव को ‘ना’ कह देना चाहिए। अन्यथा वे न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को अपूरणीय क्षति पहुंचाने की वजह बनेंगे।
-यशवंत सिन्हा, पूर्व वित्त मंत्री


किशोरी से दो भाइयों ने किया दुष्कर्म

सहारनपुर। बडगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ उसी गांव के रहने वाले दो भाइयों ने दुष्‍कर्म कि‍या। एक आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दि‍या।रविवार रात करीब साढ़े ग्‍यारह बजे 14 वर्षीय कि‍शोरी कि‍सी काम से बाहर नि‍कली थी। इसी दौरान गांव के ही दो सगे भाई बिल्लू व प्रदुमन ने कि‍शोरी को खेत में खींच लि‍या और दुष्‍कर्म कि‍या। रोती-बिलखती किशोरी घर पहुंची और स्‍वजनों को जानकारी दी। शोर मचने पर ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने उसे जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के पिता ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दि‍या है। दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।


दो हजार का नोट नहीं होगा बंद

नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से दो हजार के नोट के बंद होने की अफवाहें तैर रही हैं। इनको लेकर लोग काफी परेशान रहे हैं लेकिन अब वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन पर लगाम लगा दी है।
सरकार ने लोकसभा में सदन को बताया कि सरकार ने 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने का कोई निर्णय नहीं लिया है। सरकार ने बैैंकोंं से साफ कहा है कि वे एटीएम मशीनों में दो हजार के नोट की प्लेट्स को हटाएं नहीं और सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है।


वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार की फिलहाल ऐसी कोई मंशा नहीं है। वित्त राज्य मंत्री के इस बयान के बाद अब ऐसी अफवाहों पर लगाम लग सकेगी।


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...