नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से दो हजार के नोट के बंद होने की अफवाहें तैर रही हैं। इनको लेकर लोग काफी परेशान रहे हैं लेकिन अब वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन पर लगाम लगा दी है।
सरकार ने लोकसभा में सदन को बताया कि सरकार ने 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने का कोई निर्णय नहीं लिया है। सरकार ने बैैंकोंं से साफ कहा है कि वे एटीएम मशीनों में दो हजार के नोट की प्लेट्स को हटाएं नहीं और सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है।
वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार की फिलहाल ऐसी कोई मंशा नहीं है। वित्त राज्य मंत्री के इस बयान के बाद अब ऐसी अफवाहों पर लगाम लग सकेगी।