मंगलवार, 17 मार्च 2020

85 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग से दुष्कर्म

अम्बाला, ( गौरव शर्मा )। छावनी के लाल कुर्ती में दिल दहला देने वाला दुष्कर्म की एक घटना सामने आई है।


स्वर्ण जयंती पार्क मैं बने ट्यूबल के कमरे में रह रही 85 साल की दिव्यांग विधवा बुजुर्ग के साथ लालकुर्ती निवासी एक युवक ने रविवार की देर रात को दुष्कर्म किया घटना को अंजाम देते वक्त आरोपी नशे की हालात में था घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सोमवार देर शाम को बुजुर्ग पीड़ित का एक रिश्तेदारों से मिलने कमरे में पहुंचा पीड़ित ने जब आपबीती सुनाई तो पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई इसकी शिकायत लालकुर्ती चौकी मैं दे दी गई जिसके बाद लालकुर्ती पुलिस ने महिला पुलिस कर्मचारी एवं महिला वकील को पुलिस चौकी लालकुर्ती बुलाया गया और पीड़ित के के सामने उसके बयान दर्ज कर एफ आई आर न 100
धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया साथ ही पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया देर रात महिला महिला एसआई उमा देवी ने पीड़ित को अपने साथ ले जाकर नागरिक अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया।


जानकारी के मुताबिक पिछले काफी समय से 85 वर्षीय बुजुर्ग पार्क के अंदर ही बने टेबल के बरामदे में रहती है वह दिव्यांग है दिव्यांग होने के कारण वे ठीक से चल फिर उठ नहीं सकती कई वर्ष पहले उसके पति रस के दोनों बेटे की मृत्यु हो चुकी है लाल कुर्ती के रहने वाले आसपास के लोग ही इस बुजुर्ग महिला का ख्याल रखते हैं वह तीनों समय का भोजन देते हैं ताकि उसका समय पर पेट भर सके रविवार की देर रात बुजुर्ग महिला टेबल के कमरे के बाहर बरामदे में सो रही थी इसी दौरान लालकुर्ती निवासी आरोपी युवक वहां गया और 85 साल की बुजुर्ग दिव्यांग के साथ गलत काम किया बुजुर्ग महिला ने शोर मचाने का प्रयास तो बहुत किया पर रात ज्यादा होने के कारण वे किसी को कुछ पता नहीं चल पाया पीड़ित के मुताबिक युवक उस समय बहुत नशे की हालात में था।


बिहार मे 100 कत्ल रोज होते है

पटना। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बढ़ते क्राइम पर हमला बोला है। कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था बदहाल है। हर दिन 100 मर्डर हो रहा है।


सरकार नहीं कर रही स्वीकार
तेजस्वी ने कहा कि इसके बाद भी सरकार अपना जुर्म स्वीकार करने को तैयार नहीं है। रोज सरेआम कारोबारियों और आम लोगों की हत्या हो रही है। लेकिन फिर सरकार को इसका कोई अंतर नहीं पड़ रहा है।


पुलिस शराब तस्करी में मस्त
तेजस्वी ने बिहार के पुलिस पर भी सवाल उठाया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार पुलिस लोगों की सुरक्षा और अपराधियों को पकड़ने के बदले शराब माफियाओं के साथ शराब की तस्करी कर रही है। इस काम में इतना मस्त और व्यवस्त है कि उससे कानून व्यवस्था की कोई परवाह ही नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी आरजेडी बिहार में बढ़ते क्राइम की घटनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहा है।


मनीष कुमार


सीएजी की रिपोर्ट ने किया खुलासा

पटना। सीएजी ने विधानसभा में जब रिपोर्ट पेश की तो कई चौकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार 5 भू अर्जन पदाधिकारियों ने 299.65 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा करना था, लेकिन इन अधिकारियों ने सरकार के पैसे को अपने बैंक खातों में जमा कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार खान विभाग के अधिकारियों ने सरकार को 1042 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। इसकी जांच विजिलेंस से कराने की अनुशंसा की गई है। 
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 755 करोड़ की गड़बड़ी
सीएजी ने राजस्व राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भी बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार 755.25 करोड़ की गड़बड़ी की चर्चा है। यह अतिरिक्त मुआवजा, राजस्व राशि को खजाने में जमा नहीं करने से लेकर सरकारी भूमि के हस्तांतरण में गड़बड़ी हुई है। इस विभाग के मंत्री रामनारायण मंडल खुद ही अपने अधिकारियों पर गड़बड़ी करने का पहले ही आरोप लगा चुके हैं। उनका आरोप इस रिपोर्ट से मिल भी रहा है।
बालू घाट और पत्थर खदानों में बंदोबस्ती में गड़बड़ी
रिपोर्ट के अनुसार बिहार के बालू घाट और पत्थर खदानों की निलामी में भी बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। रोहतास में अधिकारियों ने 196.27 करोड़ रुपए वसूल नहीं हो सके। गया में ही यही हाल रहा और यहां पर 488.23 करोड़ रुपए सरकार का डूब गया। जमुई, लखीसराय में 164.39 करोड़, गोपालगंज, सीवान में 166.89 करोड़ और सहरसा में 99.58 लाख रुपए बालू घाटों की निलामी में गड़बड़ी के कारण सरकार का डूब गया। इन विभागों के समेत कई विभागों की खामियों को रिपोर्ट ने उजागर किया है। 


मनीष कुमार


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 18, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-219 (साल-01)
2. बुधवार, मार्च 18, 2020
3. शक-1942,चैैत्र - कृष्ण पक्ष, तिथि- दशमी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:30,सूर्यास्त 06:32
5. न्‍यूनतम तापमान 15+ डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., भारी बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


सोमवार, 16 मार्च 2020

केंद्र सरकार ने अवकाश किया घोषित

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश सोमवार को जारी किए हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए, एहतियाती कदम के तौर पर लोगों को बड़ी संख्या में किसी स्थान पर जमा होने से बचने की हिदायत दी गई है।


देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार लगातार कोशिश में जुटी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस जानलेवा वायरस पर लगाम को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के सभी स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल्स आदि 31 मार्च तक बंद किए जाएं। कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट हो, इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल भी कम हो।


यूएसएः वैक्सीन परीक्षण का दोहरा-सत्र

न्यूयॉर्क। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत, ब्रिटेन और अमरीका समेत कोरोना वायरस कोविड-19 अब दुनिया के 151 देशों में फैल गया है। इसके कारण पांच हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। वहीं दुनिया भर में इसके संक्रमण के 136,895 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसी बीच अमेरिका में कोरोना वायरस के टीके का परीक्षण सोमवार से शुरू होने जा रहा है।


अमेरिकी सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से बचाने के लिए बनाए गए टीके का परीक्षण सोमवार से शुरू होने जा रहा है। अधिकारी ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि परीक्षण के पहले प्रतिभागी को सोमवार को प्रायोगिक टीका दिया जाएगा। परीक्षण के बारे में सार्वजनिक तौर पर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) इस परीक्षण के लिए धन मुहैया करा रहा है और यह सिएटल में ‘कैसर परमानेंट वाशिंगटन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट’ में हो रहा है। जन स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि किसी भी संभावित टीके की पुष्टि में एक साल से 18 महीने तक का वक्त लगेगा। यह परीक्षण 45 युवा एवं स्वस्थ स्वेच्छाकर्मियों के साथ शुरू होगा जिन्हें एनआईएच और मॉर्डर्ना इंक के संयुक्त प्रयासों से विकसित टीके लगाए जाएंगे हालांकि प्रत्येक प्रतिभागी को अलग-अलग मात्रा में सुई लगाई जाएगी। इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कोई भी प्रतिभागी इससे संक्रमित होगा क्योंकि इस टीके में वायरस नहीं है। इस परीक्षण का लक्ष्य सिर्फ यह जांचना है कि टीकों को कोई चिंताजनक दुष्प्रभाव न हो और फिर इस आधार पर बड़े पैमाने पर परीक्षण किया जा सके। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच विश्व भर के दर्जनों शोध संगठन टीका विकसित करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।


कोल्ड कॉफी बनाई, ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं ?

कोल्ड कॉफी बनाई, ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं ?  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। आइसक्रीम शॉप पर पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने वहां कोल्ड कॉफी बनाई और...