अतुल त्यागी जिला प्रभारी
आजाद समाज पार्टी की सभा में जुटे हजारों लोग
हापुड से भी पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ता
गाजियाबाद,मुरादनगर। दलित अल्पसंख्यक पिछड़ों गरीब मजदूरों की लड़ाई सिर्फ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण लड़ रहे हैं बाकी पार्टियों ने आज तक इन वर्गों का अपने वोटों के रूप में इस्तेमाल कर उनका शोषण किया है लेकिन राजनीति में चंद्रशेखर के आने के बाद से इन समुदायों की राजनीति करने वालों की असलियत लोगों के सामने आ गई है इसलिए एक बड़ा जनसमर्थन आजाद समाज पार्टी को मिल रहा है यह बातें आजाद पार्टी की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य निजाम चौधरी ने यहां नवगठित पार्टी के कार्यकर्ताओं की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं चंद्रशेखर रावण की राजनीतिक पार्टी की घोषणा के बाद मुरादनगर क्षेत्र में पार्टी की यह पहेली कार्यकर्ता मीटिंग थी रावली रोड पर खचाखच भरे मैदान में उमड़ी भीड़ को देखकर आयोजक भी गदगद दिखलाई दिए यहां आयोजित कार्यक्रम में मुरादनगर ग्रामीण शहरी व अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता जोशो खरोश के साथ एकत्र हुए और नई पार्टी को आगे ले जाकर समाज के आखिरी छोर तक के व्यक्ति की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया और इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए चंद्रशेखर वह निजाम चौधरी का तन मन धन से साथ देने का प्रण लिया श्री चौधरी ने कहा कि माननीय कांशीराम ने यह सपना देखा था कि हमारा समाज सत्ता में भागीदारी हिस्सेदारी के हिसाब से करेगा लेकिन बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ने बाबा साहब के सपने को धूल मैं मिला दिया इसी सपने को लेकर चंद्रशेखर आज राजनीतिक पार्टी लेकर जनता के बीच हैं कि वह काशीराम के अधूरे कार्यों को पूरे कर सकें उन्होंने कहा कि लोग सवाल कर रहे हैं की बहुजन समाज के लिए किसी दूसरी पार्टी के गठन की क्या आवश्यकता थी उन्होंने लोगों से ही सवाल किया की आप सफर पर जा रहे हैं और वाहन खराब हो जाए उसके लिए वाहन बदलना या मरम्मत करना जरूरी हो जाता है जो पार्टी कांशीराम ने इस वर्ग के उत्थान के लिए बनाई थी वह खराब हो चुकी है और उसमें पूर्व मुख्यमंत्री कोई मरम्मत करने के मूड में नहीं है इसलिए नई पार्टी के गठन की आवश्यकता महसूस हुई और चंद्रशेखर ने जनता की आवाज पर उनके दुख दर्द दूर करने के लिए नई पार्टी का गठन किया है उन्होंने कहा कि समाज हित पर दलित राजनीति के नाम पर दौलत बटोरने वालों को अब जनता को दुत्कार ना होगा उनकी औकात बतानी होगी और यह आने वाला चुनाव सिद्ध कर देगा उन्होंने कहा कि 85% बहुजन समाज आज पार्टी से जुड़ चुका है और अब केंद्र की सत्ता मैं भागीदारी का समय आ गया है जिसे चंद्रशेखर के नेतृत्व में ही पूरा किया जा सकता है उपस्थित जन समुदाय ने पार्टी के प्रचार प्रसार वह लोगों को जोड़ने का संकल्प लिया इस अवसर पर संस्थापक कमेटी के सदस्य संजय जाटव सुनील कोरी रमेश चंद्र शाक्य अनिल कोरी इंतखाब कुरेशी जमालुद्दीन मालू सभासद फारुख कुरैशी नवरत्न असलम नूरदीन रियाज वारसी जुनैद बाबू खान शकील अंसारी रईसुद्दीन सुशीला शिमला शकुंतला संजय रेवड़ी बिंदर प्रधान सत्येंद्र शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर कमाल मंसूरी, आज़ाद मेवाती, इन्तजार मलिक, वसीम मेवाती, नरेंद्र द्रविड़, शाहनवाज अल्वी, नवाब मंसूरी, दिलशाद अली, वेदप्रकाश चौधरी, बिट्टू राजपूत आदि उपस्थित रहे।
वही जनपद हापुड़ से समाजवादी पार्टी के नेता कमाल मंसूरी, इन्तजार मलिक, नरेन्द्र द्रविड़, राशिद सैफ़ी ने अपने दर्जनों साथियों के साथ आज नोयडा में हुए कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद की मौजूदगी में सपा छोड़कर एएसपी की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा वह तीन दिन पूर्व पहले से ही भीम आर्मी की सदस्यता हापुड़ में हुए एक कार्यक्रम में ग्रहण कर चुके है। जिसमें बिजनोर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी, गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रविंद्र भाटी, भीम आर्मी की कोर कमेटी के सदस्य निजाम चौधरी मौजूद रहे थे।