अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। मंडोला के प्राचीन शिव मंदिर(छिप्पी मंदिर) में नाक, आँख, कान, गला का निःशुल्क चेकअप डॉ ऐ डी के हॉस्पिटल खेकड़ा बागपत व डॉ श्रॉफ हॉस्पिटल दरियागंज दिल्ली के ENT डॉ जय प्रकाश चौबे, डॉ प्रियंका जैन, आँखों के डॉ संजय शर्मा, डॉ रामअवतार, डॉ सुमन्त, डॉ सोमपाल के द्वारा किया गया।
शिविर का उद्घाटन सुबह 10 बजे बुजुर्ग राजेराम त्यागी द्वारा रिबन काटकर किया गया। उद्घाटन के समय क्षेत्र के वरिष्ठ सम्भ्रांत बुजुर्ग राजीव त्यागी, जय प्रकाश त्यागी, लिखीराम त्यागी व युवा मदन त्यागी, श्याम त्यागी, नवीन गुप्ता, बॉबी त्यागी, प्रवेश शर्मा ,आयोजनकर्ता सुंदर काण्ड प्रेम मण्डल के सदस्य सोनू त्यागी, अंकुर त्यागी, संजय त्यागी, संदीप त्यागी, जुगेंद्र त्यागी, नरेश शर्मा आदि उपस्थित थे। निःशुल्क शिविर में 450 मरीजों का चेकअप किया गया। जिसमें 325 मरीज आँख रोग, 110 मरीज नाक, कान, गले से पीड़ित थे । 15 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए। जिनको शिविर में डॉ की टीम के साथ आई एम्बुलेंस में बैठाकर ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया। जिनके कुछ प्रमुख मरीजों के नाम रमेश चंद्र शुक्ला, राधेश्याम, मुन्नीदेवी, किशनलाल आदि हैं । शिविर सुबह 10बजे शुरू होकर 4बजे सम्पन्न हुआ।