मंगलवार, 17 मार्च 2020

पात्रों को नहीं मिला योजनाओं का लाभ

रिपोर्ट-संजय सिंह राणा


चित्रकूट। कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायत रानीपुर खाकी में ग्राम प्रधान सचिव की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जहां पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से  गरीब ग्रामीणों को वंचित किया जा रहा है ।
 ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए आज धन का जमकर बंदरबांट किया है।
 ग्राम पंचायत के मजरे बरमपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव की मनमानी के चलते हम लोगों को आवास व शौचालय सहित अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है ।
 ग्रामीणों द्वारा बताया गया स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जहां सरकार गांव में शतप्रतिशत शौचालय बनवाने के निर्देश दिए हैं वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान व सचिव शौचालयों के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए सरकारी पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है व फर्जी फोटो अपलोडिंग कराकर शौचालयों का कोरम पूरा कर दिया गया है ।


 ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर दबंगई का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी ग्राम प्रधान से शौचालय व आवास के लिए कहा जाता है तो वह बहानेबाजी कर मामले को किनारे कर देता है।  ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व सचिव मिलीभगत से कई अपात्र लाभार्थियों को आवास दिए गए हैं वही किसी किसी को डबल आवास दिए गए हैं जो पहले भी आवास पा चुके थे लेकिन जिन पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाएं नहीं मिल पाई हैं उनको आज भी पात्रता से वंचित किया जा रहा है ।
 ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से  ग्राम पंचायत रानीपुर खाकी में विकास कार्यों के नाम पर हुए सरकारी पैसे के बंदरबांट का जांच कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है ।


15 अप्रैल तक टल गया आईपीएल

नई दिल्ली। पूरा सार इस वक्त कोरोना वायरस की मार झेल रही है। हिंदुस्तान में कोरोना वायरस की वजह से खेल के कई बड़े आयोजनों को रद्द किया जा चुका है। हिंदुस्तान में कोरोना का प्रभाव सबसे ज्यादा खेल के आयोजनों पर देखने को मिला है। कोरोना की दहशत इतनी है कि पूरी संसार में 60 से ज्यादा खेल के टूर्नामेंटों को रद्द किया जा चुका है। इनमें ज्यादातर वो टूर्नामेंट हैं, जिनका आयोजन मार्च-अप्रैल में होना था।


15 अप्रैल तक टल गया है आईपीएल


कोरोना की दहशत का आलम ये है कि क्रिकेट के 8 बड़े टूर्नामेंटों को रद्द या स्थगित किया जा चुका है। इसमें संसार की सबसे बड़ी टी20 लीग भारतीय प्रीमियर लीग का भी नाम है। आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना की दहशत की वजह से इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।


नाले में मिले गायब 'प्रेमी युगल' के शव

बाराबंकी। प्रेमी युगल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों के शव जंगल में पेड़ के नीचे पड़े मिले और दोनों के गले में फंदा कसा हुआ था। पुलिस इसे फांसी लगाने और फंदे का मोफलर टूट जाने के कारण नीचे गिरना बता रही है। परिवारजन ने कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है।कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर निवासी विशंभर के पुत्र देवेंद्र कुमार वर्मा (18) और लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर निवासी राम किशोर वर्मा की पुत्री चांदनी देवी (17) का शव रविवार सुबह कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवा में स्थित जंगल में जमीन पर पड़े मिले। दोनों करीब चार दिन से लापता थे। गांव से करीब एक किमी बाहर जंगल में कोटवा गांव के नाले में लगे एक पेड़ के नीचे दोनों के शव पड़े पाए गए। चांदनी के गले में दुपट्टे का और देवेंद्र के गले में मफलर का फंदा कसा हुआ था।रविवार सुबह खेत जा रहे ग्रामीणों ने शव देख परिवारजन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम पहुंची। टीम ने मिट्टी के सैंपल लिए और फोटो लिए व अन्य साक्ष्य एकत्र किए। एसओ संतोष स‍िंह ने परिवारजन के बयान दर्ज कर शवों को पीएम के लिए भेजा है। एसओ ने बताया प्रेम प्रसंग में जान देने का मामला है। दोनों पक्षों से कोई शिकायत नहीं मिली है। आशंका है कि दोनों ने फंदा कसकर पेड़ की डाल की दोनों तरफ लटके, जिससे मोफलर टूट गया और दोनों जमीन पर गिर गए, लेकिन दोनों का गला कस गया। पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।देेवेंद्र की बड़ी बहन रजनी की नंद चांदनी का उससे प्रेम प्रसंग चल रहा था। देवेंद्र के पिता ने बताया कि आपस में रिश्तेदारी होने के कारण वह लोग इस संबंध के विरोध में थे। कुछ दिन पूर्व ही देवेंद्र कई दिन तक रजनीं के घर रहकर आया था।प्रेमी युगल की संदिग्ध मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। मौके पर लड़की के परिवारजन भी नहीं पहुंचे। लापता होने के बाद भी पुलिस को सूचना न देना आदि कारणों से गांव में हत्या की चर्चा भी हो रही है।


पांच प्रस्तावों को योगी की हरी झंडी

पवन श्रीवास्तव


लखनऊ। राजधानी मे आज यानी मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई।इस दौरान कुल पांच प्रस्तावों पर लगी मुहर लगी है । 


1- जनपद फतेहपुर में नए केंद्रीय विद्यालय बनाये जाने के के संबंध में निशुल्क जमीन हस्तांतरित किए जाने का प्रस्ताव हुआ पास। 


2- जनपद गोरखपुर में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला बनाई जा रही है उसके अंदर क्लास बी को  क्लास ए किये जाने का प्रस्ताव पास। 


3- तानाजी sgst से मुक्त करने का प्रस्ताव हुआ पास। 


 4- उत्तर प्रदेश जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के नियमावली में प्रथम संशोधन का प्रस्ताव हुआ पास


 5- खनिज नियमावली 2020 में हुआ संशोधन इसके अंतर्गत भवन निर्माण मैं खुदाई के दौरान निकलने वाले खनिज आदि के लिए डीएम को रॉयल्टी लेने का अधिकार मिलेगा 1 महीने में राइट स्वीकृत करनी होगी आवेदन करना होगा।


20 मार्च को थमेगी दोषियों की सांसे

नई दिल्ली। 20 मार्च की सुबह दिल्ली के निर्भया गैंगरेप मामले के चारों दोषियों अक्षय, पवन, विनय और मुकेश को फांसी दी जानी है।. निर्भया के दोषियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए मेरठ जेल से खास तौर पर पवन जल्लाद को तिहाड़ बुलाया गया है। पवन जल्लाद आज  यानी  मंगलवार को शाम ही तिहाड़ पहुंच जाएंगे। 


आपको बता दें 20 तारीख को चारों दोषियों को फांसी देने से पहले 18 और 19 मार्च को डमी फांसी होगी। तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं इसके पहले निर्भया के चारों दोषियों की फांसी तीन बार टल चुकी है। दोषियों के खिलाफ सबसे पहले 22 जनवरी को फांसी की तारीख तया हुई थी. फिर दूसरी बार 1 फरवरी और तीसरी बार 3 मार्च की तारीख तय की गई थी।


मानक के विरुद्ध, घटिया सड़क निर्माण

जैतपुर जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहे घटिया सीसी निर्माण ।
महोबा। जनपद महोबा में इस समय जिला पंचायत विभाग द्वारा हर जगह घटिया गुणवत्ता विहीन कार्य कराए जा रहे हैं ऐसा ही एक कार्य ग्राम पंचायत जैतपुर में मां अंजनी इंडेन ग्रामीण गैस गोदाम से लेकर डिग्री कॉलेज जैतपुर तक 180 मीटर घटिया सीसी निर्माण चल रहा है जिसमें बालू की जगह केवल राखी डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है अभी तक लगभग 70 मीटर सीसी का निर्माण हो चुका है जिसमें बिल्कुल भी बालू का प्रयोग नहीं किया गया है और जो साइड में ईंट की चुनाई की गई है वह बेहद घटिया की गई है । ईटा बिछाकर ऊपर से केवल मसाला डाला गया है एक भी  ईंट का स्पेस नहीं भरा गया है जिससे लगभग 10 मीटर सीसी चटक चुकी है और जहां जहां तलाई के लिए टेंकर निकाला जा रहा है वहां साइड में सीसी दराज़ खा रही है इसके अलावा मोरंग फिलिंग पास की पहाड़ियों से अवैध रूप से किया गया है स्पष्ट दिखाई दे रहा है इस संबंध में आसपास के मोहल्लों के निवासी यहां से निकलते हैं जिनमें देशराज अहिरवार नेता स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि इस पर बेहद घटिया काम चल रहा है और कुछ ही दिनों में नेस्तनाबूद हो जाएगी क्योंकि पूरी सीसी में कमीशन बाजी का खेल चल रहा है तीन नंबर से भी घटिया ईंटा का प्रयोग हो रहा है और डस्ट का प्रयोग हो रहा है इस सीसी निर्माण में सूखे ईंटे लगाए जा रहे हैं किसी भी ईंटे की तलाई नहीं की जा रही है और सीमेंट भी बहुत ही कम मात्रा में प्रयोग में लाई जा रही है इस कार्य में स्टीमेट के अनुसार कहीं भी कार्य नहीं किया गया है इस संबंध में जिला पंचायत महोबा के नियुक्त जेई से बात की गई तो उन्होंने टालमटोल किया और कहा कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है । मैं मालूम करता हूं कि यह कार्य कहां चल रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कल साइड पर आऊंगा और कार्य की गुणवत्ता को देखूंगा ।
इस संबंध में मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन 1076 पर भी कंप्लेंट की गई है इस गांव के ही निवासी गुलाब सिंह कुशवाहा द्वारा भी इस मामले की शिकायत 1076 पर की गई है जिसमें शिकायत अपर मुख्य अधिकारी एएमए को प्रेषित की जा चुकी है अब देखना यह है कि इस प्रकार से हो रहे भ्रष्टाचार के मामले में कब संज्ञान लिया जाता है और इस प्रकार के घटिया निर्माण पर कब रोक लगती है क्योंकि इन सारे कामों में केवल धन का दुरुपयोग किया जा रहा है और यह सीसी निर्माण कार्य कुछ ही दिनों में ध्वस्त हो जाएंगे ।


शेयर मार्केट, इकोनामी में ठहरावः ट्रंप

डोनाल्ड ट्रम्प ने यह भी कहा- एक बार हमने अर्थव्यवस्था को बेहतर किया था, आप फिर इसमें जबर्दस्त उछाल देखेंगे
अखबार द हिल के मुताबिक- अचानक शटडाउन से बेरोजगारी बढ़ेगी और लोगों की खर्च की प्रवृत्ति कम हो सकती है
वॉशिंगटन। कोरोनावायरस के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर खतरा मंडरा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि बीमारी के खतरे के चलते देश की अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ सकती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के मंदी पर किए सवाल के जवाब में ट्रम्प ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि स्टॉक मार्केट और इकोनॉमी में एक तरह की जड़ता आ गई है। एक बार हमने इसे बेहतर किया था। परिस्थितियां ठीक होने के बाद एक बार फिर आप इसमें जबर्दस्त उछाल देखने वाले हैं।’’


ट्रम्प का बयान उस वक्त आया है जब अफसरों ने कई शहरों में रेस्तरांओं समेत कई स्थानों को बंद करा दिया है। इसका खासा असर बिजनेस पर भी देखने को मिला है। अखबार द हिल के मुताबिक, अचानक हुए शटडाउन से बेरोजगारी बढ़ सकती है और लोगों की खर्च की प्रवृत्ति कम हो सकती है। विशेषज्ञों की राय में, ऐसा होना मंदी की वजह हो सकता है।  
अमेरिकी बाजारों में लगातार गिरावट
अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को वॉल स्ट्रीट का सूचकांक डाउ जोंस 3 हजार पॉइंट गिरकर बंद हुआ। हाल ही में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने यूएस फेडरल रिजर्व बैंक (फेड) ने बेंचमार्क ब्याज दर 0 से 0.25% कर दी है। यह पहले 1% से 1.25% थी। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में 1% की कटौती की है। इससे पहले तीन मार्च को फेड ने ब्याज दर में 0.5% की कटौती की थी। फेड ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 700 अरब डॉलर डालने का भी फैसला किया है। उसने 500 अरब डॉलर और 200 अरब डॉलर के सरकारी बांड खरीदने की घोषणा की है।


अमेरिकी शेयर मार्केट डाउ जोंस सोमवार को खुलते ही 2748.64 अंक गिरा था। इस कारण बाजार पर लोअर सर्किट लगा और कारोबार को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया। इसमें 7% की गिरावट दर्ज की गई। 12 मार्च को डाउ जोंस में लोअर सर्किट लगाया गया था। इसका असर अगले ही दिन भारतीय शेयर मार्केट पर दिखाई दिया था। 13 मार्च को सेंसेक्स खुलते ही 3600 पॉइंट तक गिर गया था और यहां भी लोअर सर्किट की वजह से ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी।


बाजार में गिरावट का देश पर असर
यूएस फेड के ब्याज दरों में कटौती के बाद यूएस स्टॉक फ्यूचर्स में 5% की गिरावट आई। डाउ फ्यूचर्स 4.5% गिरकर 1,041 अंकों पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 4.8% और नैस्डैक फ्यूचर्स 4.5% नीचे आया। इस गिरावट का असर अमेरिकी बाजारों पर भी देखने को मिला।


कोरोनावायरस फैलने के कारण दुनियाभर में बिजनेस और ट्रैवल ठप पड़ता जा रहा है। वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि दुनियाभर में कोरोना का संकट और गहराने से भारतीय कंपनियों के सामने क्रेडिट का दबाव बढ़ गया है। एजेंसी ने कहा है कि एयरलाइंस, होटल, मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। 


अमेरिका में कोरोना
देश में वायरस के अब तक 4706 मामले सामने आए हैं और 91 मौत हो चुकी हैं। कोरोनावायरस दुनिया के 162 देशों में फैल चुका है और 7 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...