पांच राज्यों में विधानसभा सत्र स्थगित, पूरे देश में उठाए गए कदम
राजेश
नई दिल्ली। देश में कोराना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर कई राज्यों बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा सत्र को स्थगित कर दिया गया है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकारें हर तरह के प्रभावी और फौरी कदम उठा रही हैं। राज्य की सीमाओं पर चौकसी बरतते हुए बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान कोरोना के संदिग्धों की न सिर्फ जांच की जा रही है बल्कि रिपोर्ट आने तक उन्हें आइसोलेशन में भी रखा जा रहा है। स्कूल, कॉलेज, मल्टीप्लेक्स पहले ही बंद किए जा चुके हैं।
राजस्थान में अफवाह फैलाने वाला चिकित्साकर्मी निलंबित, गिरफ्तार
राजस्थान हाई कोर्ट प्रशासन ने पत्र जारी कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बहुत जरूरी होने पर ही पक्षकारों व गवाहों को बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में दौसा जिले के महुआ अस्पताल में कार्यरत चिकित्साकर्मी अनिल टांक को निलंबित करने के साथ ही गिरफ्तार किया गया है।
नियंत्रण के लिए सड़कों पर योगी सरकार
कोरोना वायरस की घेराबंदी को उप्र की योगी सरकार पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है। हालात का जायजा लेने के लिए सोमवार को पूरी सरकार सड़क पर उतर आई। मंत्रियों को जिलों में व्यवस्था की समीक्षा के लिए भेजा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद स्वास्थ्य भवन स्थित राज्य संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष का जायजा लेने पहुंच गए। चिकित्सा प्रबंधों से संतुष्ट योगी ने भरोसा दिलाया है कि कोरोना यहां स्टेज-टू में है, जिसे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशा बहुओं को प्रशिक्षित किया है।
दिल्ली
-50 लोगों से अधिक भीड़ वाले किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं
-नाइट क्लब, जिम और स्पा भी 31 मार्च तक बंद
-विदेश से आए लोगों को 15 दिन बाद मिलेगा गुरुद्वारों में प्रवेश
-अगले आदेश तक नहीं लगेगा मुख्यमंत्री आवास पर जनता दरबार।
बिहार
-सीएम ने कुछ जिलों में धारा 144 लगाने पर नाराजगी, हटाने को कहा।
-बेवजह मॉस्क लगाने से भी किया मना
-मुजफ्फपुर में चीनी राष्ट्रपति व राजदूत के विरुद्ध कोर्ट में परिवाद
झारखंड
-राज्य में कोरोना वायरस महामारी घोषित
-स्कूल-कॉलेज, पार्क और सिनेमाघर एक माह के लिए बंद
-बंद व्यावसायिक प्रतिष्ठान और संस्थानों के कर्मियों का वेतन नहीं कटेगा
-उपायुक्त किसी भी संदिग्ध की जांच का दे सकते हैं आदेश
-बस यात्रियों को टिकट देने के बाद उनका नंबर रखना अनिवार्य
– स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण प्रतिष्ठानों में 15 अप्रैल तक छुट्टी
बंगाल
-राष्ट्रीय संग्रहालय, राष्ट्रीय पुस्तकालय सहित विभिन्न दर्शनीय स्थल भी बंद
-31 मार्च तक राजभवन में होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित
-सभी अदालतों में वकील 21 मार्च तक छुट्टी पर रहेंगे
-कोरोना महामारी घोषित, 13 राज्य पहले ही ऐसा कर चुके हैं
-राज्य चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव स्थगित किया।
– स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण प्रतिष्ठानों में 15 अप्रैल तक छुट्टी
मध्य प्रदेश
-उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्मारती दर्शन पर रोक
-मंदिर की परंपरानुसार पुजारी भगवान महाकाल की आरती करेंगे
-बेरिकेड्स से भगवान के दर्शन किए जा सकेंगे
-भोग, संध्या व शयन आरती में चलायमान दर्शन व्यवस्था रहेगी
-दतिया में पीतांबरा पीठ मंदिर 18 मार्च से पांच अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा
-प्रदेश की अदालतों में सिर्फ आवश्यक केस ही सुने जाएंगे
हिमाचल प्रदेश
-मॉस्क, सैनिटाइजर की जमाखोरी पर होगी सात साल कैद
-जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकथाम (संशोधन) आदेश 2020 की अधिसूचना जारी