सोमवार, 16 मार्च 2020

रोनाल्डो के होटल्स, अस्पताल में तब्दील

अर्जेंटीना। पुर्तगाल सहित अन्य देशों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल स्थित अपने सारे होटल को अस्पताल में बदलने का फैसला किया है। जहां इस संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति का इलाज फ्री में किया जायेगा। इसके साथ-साथ डॉक्टरों और नर्स को देने वाली सैलरी भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की ही संस्था देगी। विश्व स्वास्थ संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मां की तबीयत खराब है जिस वजह से वे पुर्तगाल में हैं। पुर्तगाल में भी कोरोना के सैकड़ों मरीज मिले हैं।


रोनाल्डो का एक साथी कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित


क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथी खिलाड़ी डिफेंडर डेनिएल रुगानी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं। डिफेंडर डेनिएल रुगानी की रोपोर्ट पॉजिटिव आयी है। रोनाल्डो और डेनियल दोनों जुवेंटस की तरफ से खेलते हैं। ऐसे में दिग्गज फुटबॉलर ने ऐसा कर यकीनन अपने फैन्स का दिल जीत लिया है।


पुर्तगाल सहित दुनियाभर में हैं रोनाल्डो के कई होटल


सीआर-7 ब्रांड के नाम से रोनाल्डो का पुर्तगाल सहित दुनिया में कई होटल हैं। जहां सारी आधुनिक सुविधाएं हैं। होटलों के एक कमरे का एक रात का किराया 20 हजार रुपये के आस-पास है। कोरोना की वजह से अस्पतालों में जगह की कमी के कारण रोनाल्डो चाहते हैं कि इन होटलों का इस्तेमाल कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए हो।


यह परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा समय- मैसी


अर्जेंटिना के फुटबॉलर लियोनल मैसी ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों का डर भगाते हुए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने लोगों से अपील की, यह जिम्मेदार होने और घर में रहने का समय है। हमारे लिए स्वास्थ्य ही प्राथमिकता होनी चाहिए। यह परिवार के साथ समय बिताने का बहुत अच्छा समय है। ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं। यह दिन सभी के लिए बहुत कठिन हैं। जो हो रहा है, हम बहुत चिंतित हैं। मैसी सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स से दूर अपने घर में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं।


18 को मिलेगा निर्वाचन प्रमाण पत्र

पटना। बिहार से राज्यसभा के लिए नामांकन करने वाले सभी पांच उम्मीदवारों का नामांकन पत्र सही पाया गया है। नामांकन पत्र की जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीठासीन पदाधिकारी की तरफ से इसकी विधिवत सूचना जारी कर दी गई है।आरजेडी की तरफ से और प्रेमचंद गुप्ता और अमरेन्द्र धारी सिंह और जेडीयू के हरिवंश और रामनाथ ठाकुर के अलावे बीजेपी से विवेक ठाकुर का नामांकन पत्र सही पाया गया है। पीठासीन पदाधिकारी ने सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की विधिवत जांच की इस दौरान चार उम्मीदवार मौजूद रहे। जबकि हरिवंश की तरफ से उनके प्रतिनिधि पीठासीन पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित रहे। अब 18 मार्च के दिन सभी पांच उम्मीदवारों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।


बता दें कि राज्यसभा की पांच सीटें बिहार से खाली हुई थीं। पहले ये पांचों सीटें एनडीए के पास थीं, लेकिन इस बार दो राजद के कोटे में गईं और एनडीए में तीन, जिसमें दो जदयू और एक भाजपा के खाते में। जदयू ने कोई दांव न खेलते हुए पिछली बार के तीन सदस्यों में से कहकशां परवीन को छोड़कर रामनाथ ठाकुर और हरिवंश को, जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री सीपी ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया। वहीं राजद ने एडी सिंह के अलावा प्रेमचंद गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है।


अनुराग गोयल


सेंसेक्स ने हिलाया वित्त, बढ़ाई टेंशन

मुंबई। अमेरिकी बाजारों की तेजी और फेडरल बैंक की ब्याज दरों में कटौती भी सेंसेक्स को तेजी देने में नाकाम साबित हो रही है। कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने के खौफ से भारतीय बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, यस बैंक के शेयर में 50 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। बाजार में हो रही लगातार गिरावट के चलते शाम 4 बजे आरबीआई की प्रेस-कॉन्फ्रेंस होगी।


बाजार में आई गिरावट के 5 प्रमुख कारण
यूएस फेडरल ने ब्याज दरों में कटौती कर इसे शून्य के करीब ला दिया है। कोरोनावायरस फैलने के कारण बिजनेस और ट्रैवल ठप पड़ता जा रहा है। इससे लड़ने के लिए फेड ने यह कदम उठाया। इस कदम के बाद बॉन्ड बाजार में खरीदारी बढ़ गई। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी गिरावट आई। फेडरल बैंक के ब्याज दरों में कटौती के बाद यूएस स्टॉक फ्यूचर्स में 5% की गिरावट आई। डाउ फ्यूचर्स 4.5% नीचे 1,041 अंकों पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 4.8% और नैस्डैक फ्यूचर्स 4.5% नीचे है। इस गिरावट का असर देश के बाजारों पर भी देखने को मिला। देश में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने की खबरों से निवेशकों में घबराहट बढ़ गई है। महाराष्ट्र और केरल में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़ी है। इटली और ईरान से भी 450 भारतीयों को वापस लाया गया है। चीन के बाद ये दोनों देश कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा है कि दुनियाभर में कोरोना का संकट और गहराने से भारतीय कंपनियों के सामने क्रेडिट का दबाव बढ़ गया है। एजेंसी ने कहा है कि एयरलाइंस, होटल, मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। विदेशी संस्थागत निवेशकों के घरेलू बाजारों से पैसा निकालने के कारण भी बाजार के ऊपर दबाव है। मार्च में अब तक निवेशक 35,000 करोड़ रुपए निकाल चुके हैं। कोरोनावायरस फैलने के कारण निवेशक घबराए हुए हैं।


लखनऊ में हर घर कर रहे जागरूक

लखनऊ। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भय का माहोल बना हुआ इसी को लेकर भारत के हर प्रदेश में कोरोना की सुरक्षा को लेकर सरकार ने कड़े और पुख्ता इंतिजाम कर दिए हैं वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में जगह जगह लोगों को कोरोना की सही जानकारी से अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है, लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने कोरोना वायरस से बचाव संबंधी चिकित्सा विभाग के पर्चे का विमोचन कर जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है जो गोमतीनगर क्षेत्र में घर घर लोगों में पर्चे बांटकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है। सोमवार की सुबह को जब कोरोना जागरूकता अभियान वाले इलाके में पहुंचे और घर जाकर लोगों को कोरोना की जानकारी से जागरूक किया उन्हीं में से जब इलाके के लोगों से उनका नाम, पता और कितने सदस्य हैं संपर्क नम्बर व अन्य जानकारी लेकर अपने रजिस्टर में दर्ज करते हुए कोरोना के बारे में बताने का काम कर रहें है उसी पर लोगो को संदेह हुआ कि कहीं ये एनपीआर के रूप में जनगणना तो नहीं कर रहें है जो तमाम लोगो से उनकी निजी जानकारी ले रहें हैं, इसी के चलते लोगों में भ्रम पैदा होने के कारण सही जानकारी देने से इंकार किया । ऐसे में जब लखनऊ डीएम ने कोरोना वायरस से बचाव संबंधी चिकित्सा विभाग के पर्चे का विमोचन कर जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है


पब्लिक में कोरोना की सही जानकारी दी जाए..


लेकिन जो लोग इस अभियान के तहत कोरोना की सही जानकारी देने में लगाए गए है उन्हें भी सही जानकारी देने का काम करना होगा कि पब्लिक में लोगों को कैसे जागरूक करना है क्या पूछने की आवश्यकता है ज्यादा से ज्यादा कोरोना की सही जानकारी लोगो तक पहुंचाई जाए जिससे कि कोरोना अभियान के लोग घर घर जाए और उन्हें सही जानकारी मिल सके ना कि जनता से उनकी निजी जानकारी प्राप्त की जाए और वो लखनऊ के जिस क्षेत्र में भी पहुंचे उन सभी का स्वागत किया जाए ।


रिपोर्टः आफाक अहमद मंसूरी


लोकसभा में उठाया लोन डिफाल्टर मुद्दा

नई दिल्ली। बैंक डिफॉल्टर को लेकर लोकसभा में सोमवार को राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। लोकसभा में राहुल गांधी के लोन डिफॉल्टर्स मुद्दे को लेकर उठाए गए सवालों पर जमकर हंगामा हुआ। राहुल गांधी ने बैंकिंग और अर्थव्यवस्था के खराब हालत पर लोकसभा में सवाल पूछा कि सबसे बड़े पचास विलफुल डिफाल्टर कौन हैं? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 'मुझे लोकसभा में पूरक सवाल पूछने नहीं दिया गया,यह एक सांसद के तौर पर मेरे अधिकार का हनन है। मैं आहत हूं क्योंकि बोलने के मेरे अधिकार की रक्षा करना और मुझे पूरक सवाल पूछने की अनुमति देना लोकसभा अध्यक्ष का कर्तव्य है।' राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बैंकों से लिया गया कर्ज जानबूझकर ना चुकाने वाले लोगों के नाम उजागर करने से डर क्यों रही है?


राहुल गांधी ने कहा, 'भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। हमारी बैंकिंग व्यवस्था काम नहीं कर रही है। बैंक फेल हो रहे हैं, और मौजूदा वैश्विक हालात में और भी बैंक डूब सकते हैं। इसका मुख्य कारण है, बैंकों से पैसों की चोरी। मैंने पूछा था कि टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टर्स हिंदुस्तान में कौन हैं? मुझे जवाब नहीं दिया गया, मुझे घुमा-फिराकर जवाब दिया है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि जिन लोगों ने हिंदुस्तान के बैंकों से चोरी की है उनको पकड़कर लाऊंगा, मैंने प्रधानमंत्री से पूछा कि वे 50 लोग कौन हैं?' राहुल गांधी ने कहा कि पीएम और वित्त मंत्री लोन डिफॉल्टरों के नाम बताएं।
राहुल गांधी के सवालों का केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार में बैंकों का एनपीए कम हुआ। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यस बैंक का खाताधारक सुरक्षित है। ठाकुर ने कहा कि सरकार ने आर्थिक भगोड़ा कानून बनाया और 25 लाख रुपये से अधिक का डिफॉल्ट करने वाले सभी लोगों के नाम वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस दौरान ठाकुर ने यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर और प्रियंका गांधी के बीच पेटिंग सौदे को लेकर भी तंज कसा। अनुराग ठाकुर ने यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर और प्रियंका गांधी के बीच 2 करोड़ रुपए में हुए पेटिंग सौदे का जिक्र करते हुए कहा, 'कुछ सदस्य कह रहे हैं कि मैं पेटिंग का बात करूं। मैं राजनीति नहीं करना चाहता। पेटिंग किसने बेची और किसके खाते में पैसा गया। पेटिंग का जिक्र आते ही कांग्रेस के सांसद हंगामा करने लगे, अधीर रंजन चौधरी ने भी सीट से खड़े होकर आपत्ति जाहिर की।


पाकिस्तान-बांग्लादेश के मैच स्थगित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण बांग्लादेश के साथ होने वाले वनडे और टेस्ट मैच को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्थगित करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश की टीम को 29 मार्च को कराची पहुंचना था, जहां पाकिस्तान के साथ एक अप्रैल को वनडे और फिर पांच से नौ अप्रैल तक टेस्ट मैच खेलना था। पीसीबी ने कहा कि दोनों बोर्ड अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को पूरा करने के लिए भविष्य में मिलकर काम करेगी। पाकिस्तान ने साथ ही 25 मार्च से शुरू होने वाले अपने घरेलू वनडे टूर्नामेंट पाकिस्तान कप को भी स्थगित करने का फैसला किया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड ने कराची में होने वाले आगामी वनडे और टेस्ट मैच को स्थगित करने का फैसला किया है।


मुंबई में ग्रुप टूर पर लगाई पाबंदी

मुंबई। महाराष्ट्र में एक के बाद एक कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आते जा रहे हैं। सोमवार को 5 ताजा मामले सामने आने के साथ ही राज्य में COVID19 के पीड़ितों की संख्या 38 पहुंच गई है। इनमें से 3 केस मुंबई, 1 नवी मुंबई और 1 यवतमाल का है। इसके साथ ही भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 116 हो गए हैं। यवतमाल के डीएम एमडी सिंह ने बताया कि जिले में एक और शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह हाल में ही दुबई से लौटा है। इस बीच राज्य सरकार पहले ही कोरोना से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर कदम उठा रही है। दरअसल, भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं। राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अब तक पुणे में आए हैं लेकिन धीरे-धीरे मुंबई में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती दिख रही है, जिससे सरकार और प्रशासन चिंतित है। मुंबई पुलिस ने पहले ही धारा 144 लागू करते हुए ग्रुप टूर करने पर पाबंदी लगा दी है। यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री ने भी शूटिंग बंद करने का फैसला किया है। महाराष्ट्र में अब तक पुणे में 16, मुंबई में 8, नागपुर में 4, रायगढ़, नवी मुंबई और यवतमाल में 3, कल्याण, औरंगाबाद, अहमदनगर, ठाणे में 1 मरीज पाया गया है।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...