सोमवार, 16 मार्च 2020

विधानसभा स्थगित, कमल को राहत

विधानसभा की कार्यवाही 26 तारीख तक स्थगित,कमलनाथ सरकार को मिली राहत।


शेख़ नसीम 


भोपाल। मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच आज मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 26 तारीख तक के लिए स्थगित कर दी गई है जहाँ सदन की कार्यवाही के स्थगन से कांग्रेस ने राहत की सांस ली वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी इस स्थगन से नाराज़ बताई जा रही हैं।


आज विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण से हुई तकरीबन 25 मिनट के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही को 26 तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को सदन में फ्लोर टेस्ट से गुजरना था लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से कहाकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने हमारे विधायको को कर्नाटक में बंधक बनाकर रखा हैं और उनको डरा-धमकाकर अपनी मर्ज़ी के बयान दिलवाए जा रहे हैं हमारे बहुत से विधायक इस समय यहां मौजूद नही हैं लिहाज़ा फ्लोर टेस्ट को स्थगित किया जाए। राज्यपाल ने 26 तारीख तक सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया हैं वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी ने इस स्थगन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया हैं।


गृह मंत्री का भतीजा बता, लगाया चूना

 फर्रुखाबाद। गुजरात प्रदेश के एक व्यक्ति खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भतीजा बताकर कई विधायकों को ठगने वाले कलई खुली तो जीआरपी भी सन्न रह गई। बता  दे कि पांंच दिन पहलेे विराज शाह नाम के युवक ने अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन से बैग चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराते हुए खुद को अमित शाह का भतीजा बताया था। मामला हाई प्रोफाइल मानते हुए जीआरपी जांच में चकरघिन्नी बनी रही और अहमदाबाद जाकर पड़ताल की। लेकिन, जब युवक की हकीकत सामने आई तो पुलिस भी सन्न रह गई। जब युवक की सच्चाई सदर विधायक को पता चली तो उनकी भी खुद पर हंसी छूट गई क्योंकि घटना के बाद वह उसे स्वयं दिल्ली तक छोडऩे गए थे।


मिली जानकारी के अनुसार करीब पांच दिन पहले फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के पास पहुंचे युवक ने अपना नाम विराज शाह और गृहमंत्री अमित शाह का भतीजा बताया था। उसने बताया था कि अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन से उसका बैग चोरी हो गया है। इसपर जीआरपी ने आनन फानन मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। स्टेशन के सीसी कैमरे की फुटेज में बैग ले जा रहे युवक को देखकर उसने पहचान भी की थी। उसने रिपोर्ट में पता अहमदाबाद की एक सोसायटी का लिखाया था और पिता का नाम अश्वनी भाई शाह बताया था।


जानकारी पर सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भी पहुंचे थे और उनके साथ युवक चला गया था। विधायक उसे दिल्ली तक छोडऩे गए थे। जाते समय उसने पुलिस को हिदायत दी थी कि मोबाइल पर उसे परेशान न करें, बैग मिले या फिर न मिले। बैग में उसने लैपटाप, मोबाइल और कुछ रुपये होने की जानकारी दी थी। सीसी फुटेज में उसने युवक को पहचानते हुए बताया था कि वह पास की सीट पर बैठा था और उसकी पीठ पर टंगे बैग को अपना बताया था। मामला हाईप्रोफाइल होने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखे युवक के रिजर्वेशन फार्म में लिखे पते की छानबीन की। इसके बाद पुलिस कोतवाली मोहम्मदाबाद के गांव गैङ्क्षसगपुर निवासी युवक तक पहुंची तो पता चला कि वह दूसरे कोच में यात्रा कर रहा था।


इसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर दूसरे युवक की जांच की तो वह थाना जहानगंज के गांव जहानाबाद का निवासी निकला और बैग उसका ही था। अहमदाबाद स्टेशन के कैमरे के फुटेज में भी बैग उसके कंधे पर ही दिखाई दिया। इसपर संदेह होने पर पुलिस ने जब विराज की कुंडली खंगाली तो चौंकाने वाला सच सामने आया। वह इसी तरह बैग चोरी के मामले पहले भी मध्य प्रदेश व राजस्थान में दर्ज करा चुका है।


पुलिस को जांच के दौरान विराज का मोबाइल बंद मिल रहा था, इसपर शक गहराया और उसकी कुंडली खंगाली। इसपर सामने आया कि विराज शाह ने वर्ष 2016 में उज्जैन में भी बैग चोरी का मुकदमा लिखाया था और खुद को अमित शाह का भतीजा बताकर विधायक से नकद, मोबाइल लिया था। इसी तरह जयपुर में भी उसने झूठी कहानी बताकर  पुलिस व विधायक को ठगा था। उसने अपना पता भी गलत लिखाया था। जुलाई 2016 में मध्य प्रदेश पुलिस ने जांच के बाद उसका पर्दाफाश कर दिया था। युवक मूल रूप से गुजरात गांधी नगर से 15 किमी दूर गांव का रहने वाला है और उसका नाम यश अमीन है। जीआरपी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि जांच पूरी होने पर जानकारी दी जाएगी।


फर्रुखाबाद विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी उसे दिल्ली तक छोडऩे गए थे। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने जानकारी दी कि युवक के बारे ज्यादा नहीं पता है। घटना वाले दिन एक फोन आने के बाद वह जीआरपी थाने गए थे। उस दिन उन्हें भी दिल्ली जाना था और युवक के आग्रह पर उसे भी साथ ले गए थे।


डिजिटल लेनदेन में बरतें सतर्कता

इन दिनों हम सभी अपने फोन पर इतने डिपेंड हो गए हैं कि हर काम उसी से करते हैं। डिजिटल मनी ट्रांजक्शन जितना बढ़ रहा हैं उतने ही ऑनलाइन फ्रॉड (Online fraud) के मामले भी बढ़ रहे हैं। फ्रॉड लोगों के पैसे को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कई बार ये लोग पेटीएम या गूगल पे (Google Pay and Paytm) के जरिए पैसे की रिक्वेस्ट भेजते हैं। यूपीआई बेस्ड ये मोबाइल वॉलिट ठगी के लिए सबसे आसान तरीका है। कई लोगों को इन ऐप के जरिए अपनी मेहनत का पैसा खोना पड़ा है।


यूपीआई फ्रॉड की बात करें तो ये ठग किसी यूजर के मोबाइल डिवाइस का रिमोट एक्सिस पाने की कोशिश करते हैं ताकि वे बैंक ट्रांजक्शन भी रिमोटली कर पाएं। इस तरह की धोखाधड़ी से बचने का बस एक ही तरीका है आपको इसकी पूरी जानकारी हो। हम आपको बताते हैं कि इस तरह की धोखाधड़ी और ठगी को किस तरह अंजाम दिया जाता है। फ्रॉड किस तरह मोबाइल बैंकिंग और पेमेंट से जुड़े ऐप्स के जरिए ठगी कर सकते हैं। इनमें गूगल पे और पेटीएम जैसे यूपीआई और वॉलिट्स भी शामिल हैं। आपको बस इन बातों का ध्यान रखना है जो हम बताने जा रहे हैं :-


धोखाधड़ी करने वाले ये फ्रॉड लोगों को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से AnyDesk या TeamViewer जैसे ऐप डाउनलोड करने का लालच देते हैं। इन ऐप्स की मदद से किसी भी व्यक्ति के मोबाइल का रिमोट ऐक्सिस दूसरे यूजर को मिल जाता है।
एक बार जब यूजर अपने स्मार्टफोन पर इस तरह के ऐप्स डाउनलोड कर लेता है तो ग्राहक के मोबाइल या डिवाइस पर एक 9 डिजिट नंबर (ऐप कोड) जेनरेट होता है। इसके बाद ये ठग यूजर को अपने साथ ये कोड शेयर करने को कहते हैं।9 डिजिट के इस नंबर को फ्रॉड द्वारा अपने मोबाइल डिवाइस पर किसी ऐप के कोड के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद वह यूजर से कुछ परमिशन देने को कहता है जो किसी दूसरे ऐप के इस्तेमाल करने के लिए जरूरी होती हैं।
जैसे ही यूजर परमिशन ग्रांट करता है, इन ठगों को यूजर के डिवाइस का एक्सिस मिल जाता है और वह उसका मोबाइल फोन इस्तेमाल करना शुरू कर देता है।
यह वह तरीका है जिसके जरिए कोई फ्रॉड किसी यूजर के मोबाइल बैंकिंग ऐप के लॉगइन पासवर्ड ऐक्सिस कर लेता है और यूजर के डिवाइस में पहले से इंस्टॉल मोबाइल ऐप के जरिए बैंकिंग ट्रांजक्शन अंजाम देता है।


अमेरिका में कोरोना वैक्सीन परीक्षण

वाशिंगटन। कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में अब तक करीब 2794 लोग संक्रमित हो चुके हैं। करीब 56 लोगों की मौत हो चुकी है। अब अमेरिका के वैज्ञानिक 16 मार्च 2020 यानी आज से इसकी वैक्सीन का एक इंसान पर ट्रायल करने जा रहे हैं। इसकी घोषणा खुद अमेरिका की सरकार ने की है। हालांकि, वैक्सीन का ट्रायल परीक्षण के तौर पर किया जा रहा है। अगर इससे सफलता मिलती है तो इसे पूरी दुनिया में बांटा जाएगा।


अमेरिका का द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ इस ट्रायल की फंडिंग कर रहा है। जिस इंसान ने इस परीक्षण के लिए हां कहा है, उसके ऊपर परीक्षण सिएटल स्थित कैसर पर्मानेंटे वॉशिंगटन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट में किया जा रहा है। अमेरिकी सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि कोरोना के सटीक वायरस को बाजार में लाने में एक साल से 18 महीने लग जाएंगे। इस वैक्सीन ट्रायल के लिए 45 युवा वॉलंटियर्स चुने गए है। इन लोगों के साथ ही परीक्षण की शुरुआत होगी। इन्हीं लोगों को पहले कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगा।


इस वैक्सीन को एनआईएच और मॉडर्ना इंक ने एकसाथ मिलकर बनाया है। इन 45 युवाओं को अलग-अलग मात्रा में वैक्सीन दिए जाएंगे। अच्छी बात ये है कि इस टीके में कोई वायरस नहीं हैं। इस ट्रायल का लक्ष्य सिर्फ यह पता करना है कि वैक्सीन से किसी को दुष्प्रभाव न हो और फिर बड़े पैमाने पर इसका परीक्षण किया जा सके। नतीजे सकारात्मक आते हैं तो फिर पूरी दुनिया में इस वैक्सीन को भेजा जाएगा। पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से 162,774 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 6460 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के बाद सबसे बुरी हालत इटली की है।


कोरोना के प्रकोप से ईएमआई में फायदा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप से निवेशकों में खौफ का माहौल है, जिसके कारण पूरी दुनिया के शेयर बाजारों (Share Market) में गिरावट का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में यूएस फेडरल रिजर्व बैंक (फेड) ने बेंचमार्क ब्याज दर जो एक फीसदी से 1.25 फीसदी था उसे घटाकर शून्य से 0.25 फीसदी कर दिया है।


आरबीआई (RBI) फेडरल रिजर्व के ग्लोबल स्वैप लाइन फैसिलिटी का हिस्सा नहीं है, लेकिन वित्तीय बाजार में फ्रीजिंग जैसी स्थिति से बचने के लिए उभरते देशों के केंद्रीय बैंक के साथ सहयोग करने के लिए वह दरों में कटौती कर सकता है। वित्तीय बाजार के संकट को टालने के लिए बाकी उभरते देश के केंद्रीय बैंक की तरह भारत का बैंकिंग नियामक रिजर्व बैंक भी दरें कम करने की रणनीति में शामिल हो सकता है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने की दिशा में अमेरिका के केंद्रीय बैंक यूएस फेडरल रिज़र्व ने बड़ा कदम उठाया है। फेडरल रिज़र्व ने प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की है। यूएस फेड ने ब्याज दरों को घटाकर लगभग जीरो कर दिया है।


कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को कम करने की दिशा में यूएस फेड का यह बेहद चौंकाने वाला और बड़ा फैसला है। इससे अमेरिका ने एसेट्स की खरीद में हजारों बिलियन डॉलर के सस्ते डॉलर फाइनेंशिंग ऑफर से विदेशी अथॉरिटी को पीछे छोड़ दिया है। विदेशी मुद्रा बाजार में तरलता बनाये रखने के लिए आरबीआई ने पिछले हफ्ते दो अरब डॉलर का स्वैप ऑप्शन कराया था। एक्सपर्ट्स की माने तो टूर ऑपरेटर, होटल और रेस्टोरेंट चेन का बिजनेस कोरोना की वजह से पटरी से उतर सकता है। अगर ग्राहक नहीं आते तो उनके पेमेंट में दिक्कत हो सकती है।



एचआईवी-स्वाइन फ्लू की दवा से ठीक

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने कहा चौथे मरीज की तबीयत में भी काफी सुधार है और अगले दो-तीन दिन में इसकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएगी। डॉक्टरों ने रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद तीनों को कोरोनो वायरस से फ्री घोषित कर दिया है। अब अस्पताल में इस समय स्पेन का युवक ही कोरोना पॉजिटिव है।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार ने रविवार को कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों में से तीन की रिपोर्ट अब निगेटिव आई है। इन मरीजों में एक जयपुर निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरा 69 वर्षीय इटली का नागरिक है और तीसरा इटली नागरिक की पत्नी शामिल है।
कोरोना के मरीजों को एड्स,स्वाइन फ्लू की दी जा रही दवा।
कोरोना वायरस के इलाज के लिए अभी कोई दवा सामने नहीं आई। लेकिन जयपुर के डॉक्टरों ने स्वाइन फ्लू ,मलेरिया और एचआईवी की दवाओं से इन मरीजों को ठीक कर दिखाया । डॉक्टरों ने बताया कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वाइन फ्लू ,मलेरिया और एचआईवी में दी जाने वाली चार तरह की दवाओं दी जा रही थी । उन्होने बताया इन मरीजों को स्वाइन फ्लू में काम में आने वाली टेमी फ्लू, मलेरिया में क्लोरीक्वीन,और एचआईवी के लिए दी जाने वाली दो तरह दवाओं को काम में ले रहे थे।
24 घंटे पॉजिटिव मरीजों के साथ रहे
एसएमएस अस्पताल में कोरोना मरीजों को ठीक करने में अस्पताल के डॉक्टरों के साथ उन नर्सिंग स्टॉफ की भी मेहनत है जो पिछले 2 माह से आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी पर तैनात है। बता दे जह हमने आइसोलेशन वार्ड में पिछले दो माह से अपनी सेवाएं दे रहे नर्सिंग स्टॉफ से बात की तो उनका कहना था आज हमारी मेहनत सफल रहीं। अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ कैलाश चन्द शर्मा, संतोष शर्मा राममूर्ती मीणा और भरत लाल जो पिछले 20 दिन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ रहे । उन्होंने बताया जब हम इन मरीजों को इलाज कर रहे थे तो मन में थोड़ा डर तो था लेकिन हम लगातार इन मरीजों को ठीक करने में जुटे रहे । आज हमे बड़ी खुशी हो रही है इन पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई । उन्होने कहा अस्पताल में भर्ती एक पॉजिटिव मरीज को भी हम जल्द ठीक कर देंगे।
मरीजों को अन्य जगह किया जाएगा शिफ्ट
पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जयपुर निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग और 69 वर्षीय इटली नागरिक को आज एसएमएस अस्पताल से अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा । जबकि इटली महिला की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आने के बाद उसे प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था बताया जा रहा इन दिनों मरीजों को भी आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है।


जैविक खेती प्रोत्साहन, दिया प्रशिक्षण

कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के तमकुही तहसील अन्तर्गत बभनौली अजय नगर में स्थापित गेदां सिंह गन्ना अनुसंधान केन्द्र पर आयोजित किसान मेला में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि अनुसंधान शिक्षा मंत्री माननीय सूर्य प्रताप शाही ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किसानों को संबोधित किया। इस अवसर पर गुड़ उत्पादन एवं प्रशिक्षण इकाई एवं विदेशी भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी फाजिलनगर के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा जे सिह निर्देशक गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा किसान मोर्चा के अध्यक्ष हरि राय भाजपा के तरिया सुजान मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा तमकुही मंडल अध्यक्ष विनोद सिंह विजय गौड़ जितेंद्र मिश्र दीनानाथ मिश्रा संजय राय किसान पीजी कॉलेज के प्रबंधक अनूप राय सुरेंद्र राय अध्यक्ष गन्ना विकास परिषद शाहीन नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...