सोमवार, 16 मार्च 2020

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 17, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-218 (साल-01)
2. मंगलवार, मार्च 17, 2020
3. शक-1942,चैैत्र - कृष्ण पक्ष, तिथि-अष्टमी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:30,सूर्यास्त 06:32
5. न्‍यूनतम तापमान 13+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., भारी बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


रविवार, 15 मार्च 2020

ओलावृष्टि से रानीखेत के किसान हुए बर्बाद

रानीखेत। विकासखंड ताड़ीखेत में गत दिनों हुई बेमौसमी ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। बीडीसी सदस्य जैनोली त्रिभुवन फर्तयाल ने मुख्य कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी व उप जिलाधिकारी रानीखेत को इस आशय का ज्ञापन सौंपकर प्रभावित काश्तकारों को मुआवजा देने की मांग की है।


ज्ञापन में कहा गया है कि विगत डेढ़ माह से नियमित अंतराल में ताड़ीखेत विकासखंड में बे मौसम ओलावृष्टि हुई है। उससे कृषि भूमि पर खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। गेहूं, सरसों और मटर की फसलें बुरी तरल प्रभावित हुई हैं। आलू, खुमानी और पुलम के बौर झड़ गये हैं। टमाटर, आलू, धनिया, पालक आदि सब्जियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं खेतों में पानी रूकने से फलों में डिफानिया रोग के साथ ही मटर और आलू की फसल में फंगस की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने ताड़ीखेत विकासखंड के सीमांत काश्तकारों की कमर तोड़कर रख दी है। जिससे काश्तकार बेहद मायूस और हतोत्साहित हैं। उन्होंने प्रशासन इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए वास्तविक आर्थिक क्षति का आकलन कर सीमांत काश्तकारों को मुआवजा देने तथा शेष बची हुई फसलों के संरक्षण को लेकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।


मानव अधिकार संरक्षण की मासिक बैठक

अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण की मासिक बैठक हुई संपन्न, कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव पर हुई चर्चा


वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण की वाराणसी इकाई की मासिक बैठक- जवाहर नगर, सोनिया(सिगरा), वाराणसी स्थित जिला कार्यालय में आज संपन्न हुई। जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण उपस्थित हुए और मीटिंग में कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है। एवं क्या लक्षण है, करुणा वायरस का मनुष्य के शरीर में प्रवेश होने पर ।इस विषय पर आपस में मंत्रणा हुई एवं आम आदमी के मन से कोरोना वायरस के डर को कैसे दूर किया जा सकता है। एवं बचाव के क्या उपाय हैं। एवं रक्तदान करने के बारे में भी जागरूक किया गया रक्तदान करने से मनुष्यों को कोई हानि नहीं पहुंचती बल्कि समाज का भला ही होता है। इन दोनों विषयों पर कार्यालय में आपस में चर्चाएं हुई। इस मीटिंग में राज कुमार सोनकर( मंडल अध्यक्ष), गुलअफशा बानो(प्रभारी जिलाअध्यक्ष), राजेश सोनकर (उपाध्यक्ष ),भोनू सोनकर (जांच प्रभारी), आलोक कुमार, मोहम्मद आरिफ (प्रदेश अध्यक्ष), साबिर अंसारी, बनारसी,कलाम,शमशाद,शालीनी ,कमलेश कुमार, मोहम्मद सलीम इत्यादि लोग मौजूद थे।


भ्रमण से लिया फसल नुकसान का जायजा

प्रयागराज। प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण करते हुए। फसलों के नुकसान का लिया जायजा। किसानों को ढ़ाढंस बधाते हुए मा0 मंत्री जी ने हरसम्भव सहायता का दिया आश्वासन।


ओलावृष्टि, आंधी-तूफान से हुए नुकसानों का सर्वे कर प्रभावित लोगो को मुआवजा राशि प्रदान करने के मा0 मंत्री जी ने दिए निर्देश। क्षतिग्रस्त बिजली के खम्भों, ट्रांसफार्मरों व तारों को दो दिन में ठीक कर बिजली आपूर्ति करें बहाल-मा0 मंत्री दैवीय आपदा के कारण सिटकी ग्राम निवासी श्रीमती शांति देवी की आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवारजनों से भेंट कर सांत्वना देते हुए प्रदान की सहायता राशि है।


मलेशिया से आ रहे व्यक्ति की विमान में मौत

कोरोना: मलेशिया से आ रहे व्यक्ति की विमान में मौत


अमित शर्मा


चंडीगढ़। एयर एशिया फ्लाइट से मलेशिया से अमृतसर आ रहे एक व्यक्ति की विमान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरदासपुर केे बटाला स्थित गांव गंडेके के हुकम सिंह पुत्र शिव सिंह के शव अमृतसर में उतारने के बाद सिविल अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया।


कोरोना वायरस के भय के कारण विदेश से आए व्यक्ति की मौत की सूचना के बाद डॉक्टर व लोग दहशत में आ गए। डॉक्टर शव का पोस्टमार्टम करने से घबराते नजर आए। डॉक्टरों को डर है कि कहीं यह कोरोना पॉजीटिव तो नहीं था। मृतक हुकुम सिंह चार माह पहले ही मलेशिया गया था। डॉ़क्टर व पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटे हैं। मृतक का पोस्टमार्टम कर विसरा जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि इसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।


चंडीगढ़ः महामारी घोषित, स्कूल-कॉलेज बंद

चंडीगढ़ में कोरोना महामारी घोषित, 31 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज


कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना को महामारी रोग घोषित कर दिया है।


अमित शर्मा


चंडीगढ़। कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना को महामारी रोग घोषित कर दिया है। साथ ही सभी सरकारी व गैर सरकारी (एडेड और अन-एडेड) स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ स्कूल की वार्षिक और मूल्यांकन परीक्षाओं पर इसका कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने की छूट रहेगी। चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह फैसला लिया है। आदेश में कहा गया है कि स्कूल के शिक्षण या प्रबंधन के कर्मचारी किसी भी अग्रिम आदेश तक स्कूल नहीं आएंगे। साथ ही अभिभावकों को हिदायत दी गई है कि वे किसी भी सार्वजनिक सभा या भीड़भाड़ वाले आयोजन से स्कूली बच्चों को बचाएं। स्कूल प्रबंधन को निर्देश हैं कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों का समय-समय पर पालन करते रहें। प्रशासक ने की अपील: पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने शहर के लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने स्वस्थ व्यक्तियों को मास्क पहनने की भी सलाह दी है। संदिग्धों पर प्रशासन की कड़ी नजर: चंडीगढ़ प्रशासन कोरोना के संदिग्ध मरीजों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। आपको बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक कोरोना वायरस के 142 संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिन पर प्रशासन नजर बनाए हुए है। 24 घंटे एंबुलेंस सुविधा: कोरोना रोगियों के परीक्षण और लाने ले जाने के लिए 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शहर के तीनों सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड की भी व्यवस्था की गई है। किसी भी जानकारी के लिए यहां करें फोन: चंडीगढ़ के लोगों के लिए कोरोना से संबंधित प्रश्नों के जवाब के लिए 24 घंटे एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। 9779558282 पर फोन करके लोग अपनी जिज्ञासा शांत कर सकते हैं। जमाखोरी रोकने के लिए किया टीम का गठन
कोरोना से संबंधित किसी प्रकार की दवा, मास्क, सेनेटाइजर आदि की जमाखोरी न हो सके इसको लेकर टीम का गठन भी किया गया है। टीम में डीएसपी, ड्रग इंस्पेक्टर के साथ ही उपजिलाधिकारी को भी शामिल किया गया है। इन्फोसिस सराय में भी रह सकेंगे रोगी: प्रभावित देशों से आने वाले रोगियों के लिए भी विशेष इंतजाम यूटी प्रशासन की ओर से किए गए हैं। ऐसे रोगियों को रखने के लिए इन्फोसिस सराय को भी चिन्हित किया गया है।


वुहान में डर-मातम लेकर आया वायरस

वुहान (एजेंसी)। कोरोना वायरस दुनिया के लिए डर और मातम लेकर आया है। चीन के वुहान शहर की सुनसान सड़कों को देखकर डर सा लगता है मानों वुहान इन्सानों का नहीं बल्कि भूतों का शहर है। सड़कों पर गाड़ियां नहीं, बाजार बंद,  हर तरफ डर, भय, मातम का माहौल और एक अजीब सी मायूसी और चारों तरफ सन्नाटा। वुहान मे लोग लगातार जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। वहीं चीन के वाइस प्रीमियर सुन चुनलान के वुहान दौरे के दौरान एक व्यक्ति अपार्टमेंट से चिल्ला कर बता रहा है कि वुहान के अधिकारी फर्जी काम कर रहे हैं। वीडियो चर्चा का केंद्र बनने के साथ बता रहा है कि वुहान में जहां-तहां फंसे लोग किस कदर असहाय और मजबूर थे।


कोरोना संक्रमण के केंद्र के रहे चीन के शहर वुहान शहर से लौटे लातूर के एमबीबीएस छात्र आशीष कुर्मे 20 वर्ष वहां का भयावह मंजर बताते बताते ही सिहर उठते हैं। आशीष बताते हैं कि वह वुहान के पास स्थित एक यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। कोरोना का पहला केस 8 दिसंबर को ही मिल गया था, लेकिन इसकी जानकारी जनवरी के पहले हफ्ते में मिली। शुरुआत में लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं थी। मरीजों के मिलने और मौतों का आंकड़ा बढ़ा तो पूरे शहर में किलेबंदी कर दी गई। हमें नियमित मास्क उपलब्ध कराया जाता था और स्वास्थ्य जांच भी लगातार होती रहती थी।


सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...