मुंबई। शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी गिरावट रही। सेंसेक्स 2713.41 अंक की गिरावट के बाद 31,390.07 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 756.10 अंक की गिरावट आई और यह 9200 के नीचे लुढ़क गया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को झटका लगा है। एक ही दिन में उनके लाखों करोड़ डूब गए। निवेशकों को 7.50 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए।
इधर बाजार मेंं उथल पुथल के बीच यस बैंक के शेयर बढ़त पर बंद हुआ। यह 11.50 अंक यानी 45.01 फीसदी बढ़कर 37.05 के स्तर पर बंद हुआ। आज शुरुआती कारोबार में यह 26.70 के स्तर पर खुला था और पिछले कारोबारी दिन 25.55 के स्तर पर बंद हुआ था। यस बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 18 मार्च शाम 6 बजे के बाद ग्राहक अपने खाते से सामान्य लेन-देन कर सकेंगे।
सोमवार, 16 मार्च 2020
गिरावटः सेंसेक्स 9200 के नीचे लुढ़का
वायरस के बीच कश्मीर का राग अलापा
इस्लामाबाद। कोरोना वायरस को लेकर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन देशों की बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं आए। उनकी जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य मामलों पर विशेष सहायक जफर मिर्जा मौजूद रहे और उन्होंने भी कोरोना वायरस की जगह कश्मीर का राग अलाप दिया। इस पर पाकिस्तान के ही पूर्व सांसद ने इमरान खान को खरी खोटी सुनाई है। पाकिस्तान के पूर्व सांसद फरहतुल्ला बाबर ने लिखा है, सार्क की बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को छोड़ कर सभी सदस्य देशों के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री आए। ‘क्या इमरान खान ने यह दावा नहीं किया था अगर भारत के प्रधानमंत्री मोदी एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो वह दो कदम आगे बढ़ाएंगे?’ फरहातुल्ला ने लिखा, ‘वह (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) नासमझ, गैर जिम्मेदार और अपने दावों के उलट काम कर रहे हैं। बता दें दक्षेस देशों ने रविवार को कोरोना वायरस का मिलकर मुकाबला करने का निश्चय किया और इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 करोड़ डॉलर की प्रारंभिक पेशकश करते हुए Covid-19 आपात कोष सृजित करने का प्रस्ताव किया और कहा कि हम साथ मिलकर इससे बेहतर ढंग से निपट सकते हैं, दूर जाकर नहीं। इस वीडियो कांफ्रेंस का संदेश इस वायरस से एकजुट होकर मुकाबला करना रहा लेकिन पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए इस मौके का इस्तेमाल किया और उसने कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए जम्मू कश्मीर में सभी तरह की पाबंदी हटाने की मांग की। ‘तैयार रहें लेकिन घबराएं नहीं’ मोदी के अलावा श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य मामलों पर विशेष सहायक जफर मिर्जा ने इस वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। मोदी ने कहा, ‘दक्षेस क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के लगभग 150 मामले आए हैं, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है। तैयार रहें लेकिन घबराएं नहीं.. यही हमारा मंत्र है। उधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य मामलों पर विशेष सहायक जफर मिर्जा ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए कोई भी देश मुंह नहीं मोड़ सकता है। उन्होंने कहा कि हमारा सामूहिक प्रयास कोरोना वायरस से निपटने में दक्षेस क्षेत्र में ठोस रणनीति तैयार करने में मदद करेगा।
वायरस का 'विश्व बाजार' में त्राहिमाम
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से विश्व बाजार में त्राहिमाम है। शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद सोने-चांदी की कीमतें भी धड़ाम से गिरी हैं। बीते सप्ताह सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दिल्ली सराफा बाजार में सोना 45 दिनों के निचले स्तर 41,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वैश्विक स्तर पर चांदी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।
बीते सप्ताह के दौरान सोना 3,740 रुपये यानी 8.24 % सस्ता हुआ और शुक्रवार को 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। यह 6 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी भी 5,890 रुपये यानी 12.18 % की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 42,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई जो 3 अगस्त 2019 के बाद का निचला स्तर है। विदेशों में 7 साल के बाद ये सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट के कारण स्थानीय बाजार में भी सोने-चांदी पर दबाव रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से बाजारों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 147.85 डॉलर यानी 8.82 प्रतिशत लुढ़ककर 1,529.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रेल का अमेरिकी सोना वायदा भी 144.10 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1,528.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। सिक्का लिवाली और बिकवाली 60-60 रुपये की नरमी के साथ क्रमश: 900 और 910 रुपये प्रति इकाई पर रहे।््
डीएम ने खनन पर की बड़ी कार्रवाई
अतुल त्यागी जिला प्रभारी
जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए खनन विभाग द्वारा दूसरे राज्य से मिनरल खनन लाने वालों पर की गई बड़ी कार्रवाई, आई. एस. टी. पी. परमिट ना होने पर रेत और बजरी ला रहे 04 वाहनो को थाने में किया सुपुर्द।
हापुड़। जिलाअधिकारी अदिति सिंह के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए खनन विभाग लगातार अवैध खनन करने वालो पर कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में आज तहसील धौलाना में जांच की गई। जांच के दौरान दूसरे राज्यों से रेत और बजरी ला रहे 04 वाहन रोके गए, जिनसे परिवहन से संबंधित पेपर मांगे गए, जिस पर उनके द्वारा दूसरे राज्य से मिनरल लाने वाला आई. एस. टी. पी. परमिट नहीं दिखाया गया। पेपर न होने पर सभी 4 वाहनों को थाने की सुपुर्दगी में दिया गया। आगे भी इसी तरह कार्यवाही जारी रहेगी और दूसरे राज्यों से आ रहे मिनरल को बिना आई. एस. टी. पी. के परिवहन करने नही दिया जाएगा। आगे की कार्यवाही खनन अधिनियम के तहत की जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्य से आने वाले खनन मिनरल एवं जनपद में कहीं पर भी अवैध खनन होता हुआ पाया गया तो इसी प्रकार की कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह जानकारी सुरेंद्र कुमार जिला खनन अधिकारी द्वारा दी गई है।
पुलिस ने चलाया 'वाहन चेकिंग अभियान'
अतुल त्यागी जिला प्रभारी
हापुड़ देहात पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
हापुड। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश अनुसार हापुड़ देहात कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
देहात कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने अपनी टीम उपनिरीक्षक आर एस राणा, मनोज शेरावत,सुमित कुमार तोमर लाखन सिंह,अयोध्या प्रसाद के साथ हाईवे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की। यातायात के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर कई वाहनों के चालान किये एवं 29800 रुपए नगद समन शुल्क भी वसूला। यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे कई वाहन स्वामियों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया एवं बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चला रहे वाहन स्वामियों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दी ,और कहा की भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन
अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर
कांग्रेसियों ने अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव जी को ज्ञापन दिया
हापुड़। दिल्ली रोड स्थित नई कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियो ने देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था,ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद फसलों का मुआवजा एवं मरे गए। लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रु की आर्थिक सहायता देने और पेट्रोल व डीजल के दामों में बेहताशा वृद्धि के विरोध में जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
इससे पहले कांग्रेसियो ने हापुड़ के नेहरू चौक से लेकर अम्बेडकर प्रतिमा तक बुग्गी में बाइक और गैस सिलिंडर रखकर केंद्र सरकार का जोरदार विरोध किया।उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह जी के नेतृत्व में ये धरना प्रदर्शन हापुड़ में किया गया। पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह व प्रदेश महासचिव बदरूद्दीन कुरैशी ने संयुक्त रूप से कहा कि देश मे दिन प्रतिदिन भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा रही हैं। भारत बेहद ही मंदी के दौर से गुजर रहा हैं। केंद्र में आसीन भाजपा सरकार जनमानस की समस्याओं के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नही हैं। देश मे कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी आयी है। पेट्रोल डीजल की घटती कीमतों का केंद्र सरकार आम जनता को कोई फायदा नही पहुंचा रही हैं। ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार देश की जनता से 3 रु प्रति लीटर exise ड्यूटी के नाम पर वसूल कर लूट मचा रही हैं। जब देश मे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें गिरती हैं तो केंद्र में बैठी सरकार के लिए जरूरी हो जाता हैं कि वे कच्चे तेल की गिरती कीमतों का फायदा देश की जनता को दें। लेकिन केंद्र सरकार ऐसा न करके देश की जनता को लूटने का काम कर रही हैं।
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने संयुक्त रूप से कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृध्दि होने से आम जनता पर गहरा प्रभाव तो पड़ेगा ही साथ मे व्यापारी वर्ग का माल लाने ले जाने में ट्रांसपोर्ट का खर्च भी बढ़ जाएगा,जिससे माल की लागत में काफी वृद्धि हो जाएगी और इसका प्रभाव सीधा सीधा आम जनता व उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चन्द शर्मा जी ने कहा कि ओलावृष्टि से किसानो की फसलों को भारी नुकसान पहुँचा हैं। कोंग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार से मांग करती हैं कि उत्तर प्रदेश के किसानों को ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के लिए उचित मुआवजा व मरे गए लोगो के परिजनों को 10-10 लाख रु की आर्थिक सहायता प्रदेश सरकार जल्द से जल्द प्रदान करें। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ देश की चरमराई अर्थव्यवस्था और पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र व प्रदेश में आसीन भाजपा सरकार आम जनता का शोषण करने में निरंतर लगी हुई हैं। देश की आम जनता के मन मे भाजपा सरकार के खिलाफ काफी रोष हैं। इस अवसर पर पिलखुआ नगर अध्यक्ष मदनसिंह चौहान,पूर्व शहर अध्यक्ष हाजी सगीर कुरैशी, अनुसूचित जाति विभाग कोंग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह एडवोकेट,पूर्व पीसीसी सत्यनारायण अग्रवाल,सभासद इरफान अहमद,सेवादल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित शर्मा,शहर कोंग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा,मीडिया प्रवक्ता गौरव गर्ग,शहजादा चौधरी,राकेश खन्ना,यशपाल सिंह ढिलोर, निसार खान,जलालुद्दीन सैफ़ी,कुसुमलता,किशन बाठला, राजेश पारचा, रतनलाल पारचा, जितेंद्र सिंह,मोहम्मद परवेज,नूर मोहम्मद,भरतलाल शर्मा,मेहराज अब्बासी,मनमोहन शर्मा,मनोज कौशिक, अनूप कुमार कर्दम,देवेंद्र कुमार,एहतेशाम कुरैशी, आकाश कुमार,डॉ. जकारिया मनसबी,बृजेश शर्मा,तरेश्वर त्यागी,रियाज सैफ़ी,आदि लोग उपस्थित रहे।
मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचाव के प्रति दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव ने इस संबंध में एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए कहा है।
उन्होंने अफसरों को इनका इंतजाम करने के लिए कहा है। पुलिस आयुक्त के स्टाफ अफसर डीसीपी विक्रम के. पोरवाल द्वारा जारी एडवाइजरी की प्रतिलिपि तमाम जिला व अन्य यूनिट्स में तैनात डीसीपी (उपायुक्तों) के नाम संबोधित है। एडवाइजरी के बारे में दिल्ली पुलिस के सभी विशेष आयुक्त, संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त कार्यालय से जारी इस विशेष एडवाइजरी में कहा गया है, “दिल्ली पुलिस आम नागरिकों के बीच हर वक्त मौजूद रहती है। लिहाजा ऐसे में पुलिस और पब्लिक का हर वक्त आसपास का साथ है। लिहाजा कोरोना से बचाव के प्रयास भी जरूरी हैं।”
एडवाइजरी के जरिए सभी जिला पुलिस उपायुक्त (डिस्ट्रिक्ट डीसीपी), डीसीपी मेट्रो, रेलवे, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, पुलिस कंट्रोल रूम और ट्रैफिक पुलिस को भी सजग किया गया है। सभी से कहा गया है कि वे खुद के साथ पुलिस अफसरान/कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इसके लिए बेहद जरूरी है कि हर पुलिस अफसर कर्मचारी को सेनेटाइजर और मास्क मुहैया कराए जाएं।
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...